ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

सोमवार, 20 नवंबर 2023

Blessed and Successful Life / आशीषित एवं सफल जीवन – 86 – Stewards of Holy Spirit / पवित्र आत्मा के भण्डारी – 15


पवित्र आत्मा – सत्य का आत्मा – 4

 

    हम मसीही विश्वासियों के परमेश्वर पवित्र आत्मा, जो परमेश्वर के द्वारा उन्हें उसी पल दे दिया जाता है जब वे पापों से पश्चाताप करते हैं, प्रभु यीशु को उद्धारकर्ता स्वीकार करते हैं, और अपना जीवन उसे समर्पित कर देते हैं, का भण्डारी होने के बारे में अध्ययन कर रहे हैं। अभी हम यूहन्ना 14:17 में, पवित्र आत्मा के ‘सत्य का आत्मा’ कहे जाने और इस बात के तात्पर्यों को देख रहे हैं। हम देख चुके हैं कि सत्य का आत्मा होने के नाते, वह कभी किसी भी ऐसी बात के साथ जो किसी भी रीति से, चाहे तात्पर्य में ही हो, गलत या झूठ है, कभी सम्मिलित नहीं होगा। पिछले लेख में हमने देखा और समझा था कि बाइबल के अनुसार उस ‘सत्य’ का क्या अर्थ है जिसके साथ पवित्र आत्मा सम्मिलित होगा, और जिसके आगे वह कभी नहीं जाएगा – वह है परमेश्वर का वचन। हमने पिछले लेख में 2 पतरस 1:3 से यह भी देखा था कि जीवन और भक्ति से सम्बन्धित प्रत्येक बात जो मसीही विश्वासी के लिए आवश्यक है, उसे पहले ही परमेश्वर के वचन में प्रभु यीशु की पहचान के द्वारा दे दी गई है। जो परमेश्वर के वचन में दे दिया गया है, मसीही विश्वासी को उस से अधिक न तो किसी बात की आवश्यकता है, और न ही उसे परमेश्वर की ओर से दिया जाएगा। इसलिए विश्वासी के जीवन और भक्ति से संबंधित ऐसी कोई भी बात जो पहले से ही वचन में लिखी हुई नहीं है, वह सत्य नहीं है, परमेश्वर से नहीं है। आज हम इसी तथ्य के अभिप्राय और व्यवहारिक उपयोग के बारे में और आगे देखेंगे।


    परमेश्वर पवित्र आत्मा कभी भी किसी भी असत्य – अर्थात वह जो परमेश्वर के वचन बाइबल में पहले से ही दिया नहीं गया है, के साथ कभी भी सम्मिलित नहीं होगा – न तो उसे दिए जाने में, न ही उसे सिखाए जाने में, और न ही उसका किसी भी रीति से किसी के जीवन या सेवकाई में उपयोग किए जाने में। पवित्र आत्मा ही, अपनी प्रेरणा और मार्गदर्शन देने के द्वारा, परमेश्वर के वचन का मूल लेखक है। बाइबल की पुस्तक लिखने वाले प्रत्येक व्यक्ति ने यह कार्य उसे उपलब्ध करवाई गई परमेश्वर पवित्र आत्मा की सामर्थ्य के द्वारा ही किया है (2 तीमुथियुस 3:16)। इसीलिए वह जो सत्य नहीं है, अर्थात बाइबल का तथ्य नहीं है, उसके साथ पवित्र आत्मा की सामर्थ्य और मार्गदर्शन कभी भी सम्मिलित नहीं हो सकता है, चाहे उसे प्रस्तुत करने वाला उस बात को जाने अथवा अनजाने में बाइबल की ही बात क्यों न कहे।


    इसका यह अर्थ हुआ कि वह पवित्र आत्मा था जिसने मानवीय लेखकों से सुसमाचारों में तथा बाइबल की अन्य पुस्तकों में वह लिखवाया जो हमारे हाथों में उपलब्ध है। सुसमाचारों के सन्दर्भ में, उसी ने, इन मानवीय लेखकों के द्वारा प्रभु यीशु मसीह की पृथ्वी की सेवकाई के समय उसने जो कहा और सिखाया उन शब्दों में से लेकर लिखवा दिए, कि हमारे लिए परमेश्वर के वचन में ‘प्रभु यीशु द्वारा कहे गए शब्द’ के रूप में उपलब्ध हों। पवित्र आत्मा का एक गुण और कार्य है कि यद्यपि वह विश्वासियों को आने वाली बातों के बारे में बताता है, लेकिन जो उसने पहले ही बाइबल की पुस्तकों में लिखवा दिया है उसमें वह अपनी ओर से कुछ अतिरिक्त कभी नहीं जोड़ता है। इसी प्रकार से, यद्यपि वह मसीही विश्वासियों को वह स्मरण करवाता है जो प्रभु यीशु ने अपनी पृथ्वी की सेवकाई के दौरान कहा और सिखाया है, जिसे उसने वचन में लिखवा दिया है, लेकिन यह करते हुए वह कभी भी प्रभु की पहले से लिखित बातों में कुछ नहीं जोड़ता है (यूहन्ना 16:13-15)। इस तथ्य को हमेशा ही ध्यान में बनाए रखना, किसी भी गलत शिक्षा या झूठी बात को पहचानने और समझने के लिए, जिसे परमेश्वर से मिले प्रकाशन के रूप में प्रस्तुत किया जाता है, अत्यंत अनिवार्य है; चाहे यह दावा करने वाला विश्वासी हो या कोई अन्य।


    इसीलिए हमारे पास प्रेरितों 17:11 और 1 थिस्सलुनीकियों 5:21 के निर्देश हैं, जो हम से आग्रह करते हैं – कभी किसी बात को यूं ही नहीं मान लो; कभी भी प्रचारक या शिक्षक के भक्त चरित्र, नाम, प्रसिद्धि, लोकप्रियता आदि से प्रभावित होकर उसकी हर बात को यूं ही स्वीकार मत करो। मसीही विश्वासियों को हमेशा ही परमेश्वर के वचन का उपयोग करना है प्रत्येक बात को जाँचने, परखने, और यदि उस बात की पुष्टि हो जाए, वह खरी हो तभी उसे स्वीकार करने के लिए। यह कथन आवश्यकता से अधिक प्रतीत हो सकता है, लेकिन हमें यह याद रखने की आवश्यकता है कि शैतान ‘ज्योतिर्मय स्वर्गदूत’ के रूप में अपने आप को प्रस्तुत करता है, और उसके सेवक झूठे प्रेरित, छल के काम करने वाले, मसीह के प्रेरितों का रूप धरने वाले, और धर्म के सेवक बनकर आते हैं कि मसीही विश्वासियों को बहका और भरमा सकें (2 कुरिन्थियों 11:3, 13-15)।


    परमेश्वर का वचन हमें दिखाता और सिखाता है कि परमेश्वर के जाने-पहचाने लोगों ने भी ऐसी बातें कहीं और की हैं जो गलत थीं, झूठी थीं, तथा उन बातों से औरों को भी अपनी गलतियों में फँसा लिया है। इस के कुछ उदाहरण हम अगले लेख में देखेंगे।


    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

***********************************************************************

Holy Spirit – The Spirit of Truth – 4

 

    We are studying Christian Believer’s being stewards of God the Holy Spirit, given to them by God at the moment of their repenting of their sins, accepting the Lord Jesus as their savior, and surrendering their lives to Him. We are presently considering God the Holy Spirit being called the ‘Spirit of Truth’ in John 14:17, and its implications. We have seen that as the Spirit of Truth, He will never, in any manner, even in implications, be associated with anything that is false or wrong. In the last article we have seen and understood from the Bible what Biblically is the ‘Truth’ that with which the Holy Spirit will be associated with, and will never go beyond that – the Word of God. In the last article, on the basis of 2 Peter 1:3, we have seen that everything that pertains to life and godliness has already been given to the Christian Believers in God’s Word through the knowledge of Christ Jesus. There is nothing more that is required or will be given to him from God, over and beyond what has already been given in God’s Word. Therefore, anything pertaining to the Believer’s life and godliness, that is not already mentioned in God’s Word, is not true, is not from God. Today we will consider further the implications and practical applications of this fact.


    God the Holy Spirit will never be associated in any way with the untruth, i.e., that which has not already been given in God’s Word the Bible - neither in giving it, nor in teaching it, nor in putting it to use in any manner in anyone’s life and ministry. The Holy Spirit, through His inspiration and guidance, is the actual author of God’s Word. Every person who wrote the books of the Bible, did so through the power of the Holy Spirit of God made available to him for writing it down (2 Timothy 3:16). That is why we cannot have the guidance and power of the Holy Spirit, in anything that is not the truth, i.e., is not a Biblical fact, though it may be presented as a Biblical fact, knowingly or unknowingly.


    This means that it was the Holy Spirit who had the human authors of the Gospels record all that is recorded for us in the Gospels and all the other books of the Bible. In context of the Gospels, it was He, who had these human authors write down from the words that the Lord Jesus spoke during His ministry on earth, to be made available to us as ‘words spoken by the Lord Jesus’ in the Word of God. One of the functions and characteristics of the Holy Spirit is that though He does tell the Believers about the things to come, but He never adds anything extra from His own side to what He has already got recorded in the books of the Bible. Similarly, though He reminds the Christian Believers of what the Lord Jesus has taught and said during His earthly ministry, as He got it written in the Word, but in doing so He does not ever add to the already written words of the Lord (John 16:13-15). Always bearing this fact in mind is of paramount importance to be able to recognize and discern the various wrong teachings and false statements claimed to be received as revelations from God by anyone, Believers or, otherwise.


    That is why we have the instructions of Acts 17:11 and 1 Thessalonians 5:21, exhorting us - do not ever assume anything; never ever get carried away by the godly character, name, fame, popularity of the preacher or the teacher. The Christian Believers are to always use the Word of God to first check and confirm each and everything being preached and taught to them; and only accept and believe if it could be verified from God’s Word. While this may seem to be an excessive statement, but we need to remember that Satan transforms himself into an ‘angel of light’, and his angels masquerade as false apostles, deceitful workers, apostles of Christ, and ministers of righteousness, to deceive and mislead the Christian Believers (2 Corinthians 11:3, 13-15).


    God’s Word shows and teaches us that even the known people of God, knowingly or unknowingly said and did things that were wrong, were false, and misled others into following their error. We will consider some examples of this in the next article.


    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

रविवार, 19 नवंबर 2023

Blessed and Successful Life / आशीषित एवं सफल जीवन – 85 – Stewards of Holy Spirit / पवित्र आत्मा के भण्डारी – 14


पवित्र आत्मा – सत्य का आत्मा – 3

 

    हम मसीही विश्वासियों के परमेश्वर द्वारा उन्हें दिए गए संसाधनों के योग्य और भले भण्डारी होने की आवश्यकता के बारे में अध्ययन करते आ रहे हैं। उन संसाधनों में से एक है परमेश्वर पवित्र आत्मा, जो परमेश्वर द्वारा विश्वासियों में निवास करने के लिए दिया गया है, ताकि उनके मसीही जीवन और सेवकाई में उनका सहायक और मार्गदर्शक हो। पवित्र आत्मा और उसकी सामर्थ्य के उपलब्ध होने का सही उपयोग कर पाने के लिए मसीही विश्वासी को उसका योग्य और भला भण्डारी होना आवश्यक है। इस सन्दर्भ में हम अब यूहन्ना 14:17 को देख रहे हैं, जहाँ पर पवित्र आत्मा के मसीही विश्वासियों का सहायक और साथी होने के बारे में तीन बातें कही गई हैं। इन तीन में से पहली है कि वह सत्य का आत्मा है; और पिछले दो लेखों से हम इस बात के अर्थ को समझ रहे हैं। आज हम समझेंगे और सीखेंगे कि परमेश्वर के वचन बाइबल के अनुसार, सत्य क्या है।


   बाइबल दो बातों को, वास्तव में एक बात के ही दो स्वरूपों को, सत्य कहती है – पहला तो स्वयं प्रभु यीशु मसीह है – जैसा कि उन्होंने अपने ही शब्दों में कहा है, “यीशु ने उस से कहा, मार्ग और सच्चाई और जीवन मैं ही हूं; बिना मेरे द्वारा कोई पिता के पास नहीं पहुंच सकता” (यूहन्ना 14:6); वही जीवित वचन भी है, यूहन्ना 1:1-2, 14। दूसरा, सम्पूर्ण बाइबल सत्य है, “तेरा सारा वचन सत्य ही है; और तेरा एक एक धर्ममय नियम सदा काल तक अटल है” (भजन 119:160)। यह अनन्तकालीन, अटल, त्रुटि रहित, अपरिवर्तनीय वचन, हमेशा के लिए स्वर्ग में स्थिर है (भजन 119:89)। इसलिए, इसमें कोई अचम्भे की बात नहीं है कि परमेश्वर के वचन, वचन में कुछ भी जोड़ने, अथवा उस में से कुछ भी घटाने या हटाने को बहुत गंभीरता से वर्जित करता है, ऐसा करने वाले के लिए कठोर दण्ड की भी चेतावनी देता है (व्यवस्थाविवरण 4:2; नीतिवचन 30:6; प्रकाशितवाक्य 22:18-19)। ऐसा इसलिए क्योंकि परमेश्वर के वचन में कुछ जोड़ना अथवा उस से कुछ हटाना, जीवित देहधारी वचन प्रभु यीशु में ही कुछ जोड़ने या उस में से कुछ हटाने के तुल्य होगा। इसका यह भी तात्पर्य होगा कि, परमेश्वर के गुणों के विपरीत, मनुष्य अपनी बुद्धि, समझ, और योग्यता के द्वारा परमेश्वर के सिद्ध और अनन्तकालीन सत्य को संपादित कर सकता है, निर्णय कर सकता है कि किस भाग को परिवर्तित करना है, किसे थोड़ा और सुधारना है! यह असंभव है, यह एक शैतानी छलावा है, यह कहने का एक तरीका है कि परमेश्वर का वचन सिद्ध और त्रुटि रहित नहीं है; उसे मनुष्य द्वारा और बेहतर किया जा सकता है।


    इस बात का व्यवहारिक उपयोग यह है कि आत्मिक बातों के लिए, मसीही विश्वासियों के द्वारा परमेश्वर के वचन के उपयोग और लागू किए जाने के लिए, ऐसी कोई भी बात जिसे प्रभु यीशु मसीह ने नहीं कहा या सिखाया है, ऐसा कुछ भी जो बाइबल में पवित्र आत्मा की अगुवाई और मार्गदर्शन में प्रेरितों और नबियों के द्वारा दिया और कहा नहीं गया है (2 तीमुथियुस 3:16; 1 कुरिन्थियों 3:11; इफिसियों 2:20), वह कदापि सत्य नहीं हो सकता है – उस बात को कहने और सिखाने वाला चाहे कोई भी हो, वह बात कितनी भी तर्कसंगत, आकर्षक, और भक्तिपूर्ण क्यों न प्रतीत हो। जैसा कि हम पहले देख चुके हैं, जीवन और भक्ति से सम्बन्धित सभी बातें हमें प्रभु यीशु मसीह की पहचान के द्वारा दे दी गई हैं (2 पतरस 1:3)। इसका अर्थ है कि मसीही जीवन जीने के लिए जो भी शिक्षाएं, नमूने, और उदाहरण आवश्यक हैं, विश्वासी के जीवन में और उसके सामने आने वाली परिस्थितियों का सामना करने के लिए जो भी उसे चाहिए, उसे कैसे प्रार्थना और आराधना करनी है, शैतानी युक्तियों और छल की बातों को कैसे पहचानना और उन पर कैसे जयवंत होना है, परमेश्वर को कैसे प्रसन्न करना है, आदि, सब कुछ पहले से ही परमेश्वर द्वारा हमें दे दी गई हैं। इसलिए, विश्वासी को भक्ति का जीवन जीने और अपनी सेवकाई में प्रभु के लिए प्रभावी होने के लिए और किसी बात की कोई आवश्यकता नहीं है, और न ही इस वचन के अतिरिक्त उसे कुछ और कभी दिया जाएगा।


    इसीलिए, पौलुस ने कहा है कि वह कभी भी लिखित वचन के आगे नहीं बढ़ा (1 कुरिन्थियों 4:6), अर्थात, प्रभु के लिए अपनी सेवकाई में, जो परमेश्वर ने दे रखा है, उस में उसने कभी कुछ नहीं जोड़ा। साथ ही पौलुस 1 कुरिन्थियों 11:1 और 1 थिस्सलुनीकियों 4:1 में मसीही विश्वासियों से यह आग्रह भी करता है कि किसी मनुष्य का नहीं बल्कि प्रभु यीशु का अनुसरण करने वाले बनें, उसी तरह से जैसे कि वह स्वयं प्रभु का अनुसरण करता है। हम अगले लेख में परमेश्वर पवित्र आत्मा के सत्य का आत्मा होने के बारे में और आगे देखेंगे।


    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

***********************************************************************

Holy Spirit – The Spirit of Truth – 3

 


    We have been studying about the necessity of Christian Believers to be worthy stewards of God’s provisions to them. One these provisions is God the Holy Spirit, given by God to reside in them, to help and guide them in their Christian life and ministry. The Believer needs to be a worthy steward of the Holy Spirit, to be able to properly utilize His availability and power in his life. In this context, we are now looking at John 14:17, where three things related to the Holy Spirit being the Helper and Companion of the Believers are mentioned. The first of these three is that He is the Spirit of Truth; and in the last two articles we have seen the implications of this statement. Today we will understand and learn, what is the truth, as per God's Word the Bible.


    The Bible calls two, actually two forms of one, as the Truth - first is the Lord Jesus Christ Himself – as He has said in His own words, “Jesus said to him, "I am the way, the truth, and the life. No one comes to the Father except through Me” (John 14:6); He is the Living Word John 1:1-2, 14. The second is, the whole of the Bible the is truth, “The entirety of Your word is truth, And every one of Your righteous judgments endures forever” (Psalms 119:160). This eternal, inerrant, infallible, unalterable Word is forever settled in heaven (Psalm 119:89). Therefore, it is not at all surprising that God’s Word strictly forbids and severely penalizes adding anything to it or taking away anything from it, the written Word (Deuteronomy 4:2; Proverbs 30:6; Revelation 22:18-19). This is because adding to, or taking away from God’s Word would be adding to or taking away from the Lord Jesus, the incarnate Living Word. It would also imply that, contrary to the characteristics of God’s Word, man through his wisdom and ability can edit and decide which part of God’s eternal, perfect truth should be modified or improved upon! This is an impossibility, it is a satanic deception, another way of saying that God’s Word is not perfect and inerrant; it can be improved upon by man.


    The practical application of this fact is that for spiritual matters, for the utilization and application of God’s Word by the Christian Believers, anything that has not been said or taught by the Lord Jesus, anything that has not already been given or said in the Bible, through the Apostles and Prophets under the inspiration and guidance of the Holy Spirit (2 Timothy 3:16; 1 Corinthians 3:11; Ephesians 2:20), cannot be the truth - no matter who teaches it, or how logical, appealing, and pious it may seem. As we have seen earlier, all things pertaining to life and godliness have already been given to us through the knowledge of the Lord Jesus (2 Peter 1:3). This means that all teachings, patterns, and examples of living the Christian life, the ways of handling various situations that will come in the Believer’s way, how to worship and pray, how to recognize and overcome the satanic deceptions and ploys, how to please God, etc. have all already been given to us by God. Hence, there is nothing more or else that the Believer needs, or will be given to him besides this Word, to live a godly life and be effective for the Lord in his ministry.


    That is why Paul has said that he never went beyond the written Word (1 Corinthians 4:6); i.e., in his ministry for the Lord, he never added anything to what God had given. Paul also exhorts the Christian Believers in 1 Corinthians 11:1 and 1 Thessalonians 4:1, to follow not any person, but the Lord Jesus Christ, in just the same manner as he follows Him. We will learn further about God the Holy Spirit being the Spirit of Truth in the next article.


    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

शनिवार, 18 नवंबर 2023

Blessed and Successful Life / आशीषित एवं सफल जीवन – 84 – Stewards of Holy Spirit / पवित्र आत्मा के भण्डारी – 13


पवित्र आत्मा – सत्य का आत्मा – 2

 

    पिछले लेख में, मसीही विश्वासी के परमेश्वर के द्वारा उसे दिए गए परमेश्वर पवित्र आत्मा का योग्य और भला भण्डारी होने के सन्दर्भ में, हमने यूहन्ना 14:17 से मसीही विश्वासी के जीवन में पवित्र आत्मा के एक अन्य पक्ष को सीखना आरम्भ किया था, जिस से कि मसीही विश्वासी इस संसाधन का उपयुक्त और सफल उपयोग कर सके, और मसीही विश्वास के अपने जीवन और सेवकाई में ठीक से उस की सहायता प्राप्त कर सके। हमने इस पद में प्रभु यीशु द्वारा पवित्र आत्मा के बारे में शिष्यों से कही गई तीन बातों को देखा था। फिर हमने उन में से पहली बात, अर्थात पवित्र आत्मा सत्य का आत्मा है को देखना आरम्भ किया था। पिछले लेख के अन्त, यह इस बात के साथ किया गया था कि पवित्र आत्मा के सत्य का आत्मा होने के बारे में कही गई इस बात से ज़रा सा भी हटना, उसके साथ हल्का सा भी समझौता, मसीहियत की बुनियाद को झकझोर कर रख देगा। आज हम इस बात को कुछ गहराई से देखते और समझते हैं।


    बाइबल के इस तथ्य का कि पवित्र आत्मा सत्य का आत्मा है, अर्थ है कि परमेश्वर पवित्र आत्मा केवल उसी के साथ जुड़ा हुआ होगा जो बाइबल के अनुसार सही और सत्य है; और कभी भी किसी भी ऐसी बात के साथ नहीं होगा जो बाइबल के अनुसार सही और सत्य नहीं है। यह बात हमेशा ही और हर हाल में लागू रहेगी, चाहे प्रचार करने और शिक्षा देने वाला और उसकी बातें कितनी भी तर्कसंगत, आकर्षक, और भक्त क्यों न प्रतीत हो। क्योंकि, उसकी परिभाषा के अनुसार, सत्य का आत्मा किसी भी असत्य के साथ कभी भी, किसी भी रीति से, हो ही नहीं सकता है – किसी भी असत्य के साथ नहीं, तात्पर्य में भी नहीं, किसी ऐसी बात के लिए भी नहीं जो बहुत महत्वपूर्ण अथवा अनिवार्य प्रतीत होती है। यदि यह नहीं होगा, तो फिर किसी ज़रा सी बात के लिए, उसका सत्य का आत्मा होने का दावा गलत हो जाएगा, और इससे उसके बारे में प्रभु यीशु का दावा झूठा हो जाएगा, और परमेश्वर का वचन बाइबल त्रुटिपूर्ण हो जाएगी। यदि परमेश्वर का लिखित वचन झूठा तथा त्रुटिपूर्ण है, तो फिर वह जीवित वचन जो देहधारी हुआ और जिसने हमारे बीच में डेरा किया (यूहन्ना 1:1-2, 14), वह भी गलत और त्रुटिपूर्ण है; और फिर इस कारण मसीही विश्वास का, हमारे उद्धार का, परमेश्वर के सिद्ध, अटल, और बिना किसी त्रुटि के होने, इत्यादि का सम्पूर्ण आधार और कारण, ये सभी बातें संदेह की छाया में आ जाएँगी, और अविश्वसनीय, इसलिए अस्वीकार्य हो जाएँगी।


    इसलिए यह सर्वोपरि महत्व की बात है कि परमेश्वर पवित्र आत्मा से संबंधित किसी भी प्रचार अथवा शिक्षा को स्वीकार करने से पहले, प्रत्येक मसीही विश्वासी को उसे बाइबल से जाँच-परख कर, उसकी सत्यता और यथार्थ की पुष्टि कर लेनी चाहिए। किसी भी मसीही विश्वासी को केवल प्रचारक या शिक्षक के नाम और प्रतिष्ठा के आधार पर उसके द्वारा कही जा रही किसी भी बात को यूँ ही स्वीकार कभी नहीं करना चाहिए। न ही कभी किसी को भी किसी नाटकीय शारीरिक हाव-भाव को या भावनात्मक व्यवहार को पवित्र आत्मा के होने के ‘प्रमाण’ के रूप में स्वीकार नहीं करना चाहिए। इसके विपरीत, इस प्रकार के सभी प्रदर्शन इस बात का प्रमाण हैं कि उनके साथ पवित्र आत्मा किसी भी रीति से जुड़ा हुआ नहीं है। इस प्रकार का सभी प्रचार और शिक्षा यह दिखाता और सिखाता है कि यह झूठ है, गलत है; क्योंकि प्रभु यीशु के शिष्यों के मध्य पवित्र आत्मा द्वारा ऐसा कोई भी कार्य परमेश्वर के वचन में, आरंभिक कलीसिया में, कहीं नहीं कहा या किया गया है।


    पवित्र आत्मा ही सभी विश्वासियों को उनकी सेवकाई में, और उसके लिए सामर्थ्य प्रदान करता है। यद्यपि प्रभु यीशु की पृथ्वी की सेवकाई के दिनों में शिष्यों ने जा कर प्रचार किया और आश्चर्यकर्म भी किए, लेकिन अब, प्रभु ने उन्हें प्रेरितों 1:8 में, पवित्र आत्मा प्राप्त करने तक की प्रतीक्षा करने के लिए कहा, और उसके बाद ही वे सेवकाई के लिए जाएं, क्योंकि तब पवित्र आत्मा उनकी सामर्थ्य होगा, और तब ही वे प्रभु के लिए प्रभावी होंगे।


    क्योंकि पवित्र आत्मा केवल सत्य ही के साथ रहेगा, इसलिए उसकी सामर्थ्य भी केवल उसी के साथ होगी जो वास्तव में सत्य है, और कभी भी किसी भी असत्य के साथ नहीं। इसलिए, चाहे कोई भी कुछ भी कहे, प्रचार करे, और सिखाए कि परमेश्वर की सामर्थ्य को कैसे उपयोग करना है, यदि वह बाइबल के अनुसार सत्य नहीं है, तो वह प्रभु के लिए कदापि प्रभावी भी नहीं होगा। लेकिन हो सकता है कि वह उस प्रचारक और शिक्षक के लिए, लोगों को प्रभावित करने, नाम और ख्याति प्राप्त करने, या साँसारिक लाभ और वस्तुएँ प्राप्त करने के लिए प्रभावी हो जाए। अगले लेख में हम ‘सत्य’ के बारे में समझेंगे।


    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

***********************************************************************

Holy Spirit – The Spirit of Truth – 2

 

    In the previous article, in context of the Christian Believer being a steward of the God given God the Holy Spirit to every Born-Again Christian Believer, we had started to learn from John 14:17, another aspect of the ministry of the Holy Spirt in the life of a disciple of Christ, so that the Believer can effectively and successfully utilize this resource, and take His help in his ministry and life of Christian faith. We had seen the three things that the Lord had stated about God the Holy Spirit to the disciples in this verse, and then had started to learn about the first of these three, i.e., the Holy Spirit is the Spirit of Truth. In the last article, we had stopped by saying that the least bit of deviation, the slightest compromise with this aspect of the Holy Spirit being the Spirit of Truth will severely shake the very foundations of Christianity. Today we will delve into and understand it.


    This Biblical fact, that the Holy Spirit is the Spirit of Truth, means that God the Holy Spirit will only be associated with that which Biblically is the truth; and never ever with anything that Biblically is not the truth. This holds true, no matter how logical, appealing, and pious anyone’s preaching and teaching may seem. Because by definition, the Spirit of Truth can never have anything to do with any untruth – none whatsoever, not even in the implications, not for anything that seemingly is very important or necessary. If this was not so, then, because of even one slightest thing, the claim of His being the Spirit of Truth will become false, and therefore Lord Jesus’s claim about Him will become a lie, and God’s Word the Bible will become erroneous. If God’s written Word is false and erroneous, then the Living Word that became flesh and dwelt amongst us (John 1:1-2, 14), is also false and erroneous, and therefore the whole basis and reason of the Christian Faith, of our salvation, of God being inerrant, infallible and absolute, etc., all come under a shadow of suspicion and become unreliable, therefore, unacceptable.


    Hence, it is of paramount importance that before accepting any preaching or teaching about God the Holy Spirit, whoever the preacher or teacher may be, every Christian Believer should verify from the Bible the absolute genuineness of what is being stated. No Christian Believer should ever take for granted and fall for the name or reputation of the preacher or teacher. Neither should anyone ever accept any dramatic physical and emotional actions and expressions as ‘proof’ of the Holy Spirit being involved. On the contrary, all such displays are a proof that the Holy Spirit is absolutely not involved in it. All such preaching and teaching that shows and promotes this is false, since nothing of this sort is ever recorded anywhere about the work and ministry of the Holy Spirit amongst the disciples of the Lord Jesus and in the life of the first Church in the Word of God.


    It is the Holy Spirit that gives the power to all Believers, in and for all their Christian ministries. Although earlier too, during the earthly ministry of the Lord Jesus, the disciples had gone for preaching and done miracles, but now the Lord Jesus had asked the disciples in Acts 1:8 to wait till they had received the Holy Spirit, and only then go for ministry, since the Holy Spirit would be their power, and only then will they be effective for the Lord.


    Since the Holy Spirit will only be with the truth, therefore His power will also be available only with that which actually is the truth, and never with anything that is not the truth. Hence despite all that anybody may preach or teach about how to effectively use God's power, if it is not the Biblical truth, then it will not be effective for the Lord either. Although it may be very beneficial for the preacher and teacher to impress people and acquire worldly name, fame, and gains. In the next article we will learn about understanding ‘the truth.’


    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

शुक्रवार, 17 नवंबर 2023

Blessed and Successful Life / आशीषित एवं सफल जीवन – 83 – Stewards of Holy Spirit / पवित्र आत्मा के भण्डारी – 12


पवित्र आत्मा – सत्य का आत्मा – 1

 

    इस श्रृंखला में हम मसीही विश्वासी के परमेश्वर द्वारा उसे दिए हुए के योग्य एवं भले भण्डारी होने के बारे में अध्ययन कर रहे हैं; हमारा वर्तमान विषय है विश्वासी का परमेश्वर पवित्र आत्मा का भण्डारी होना। परमेश्वर द्वारा पवित्र आत्मा उसके प्रत्येक विश्वासी, प्रत्येक नया-जन्म पाए हुए संतान को उसी समय दे दिया जाता है जब वह अपने पापों से पश्चाताप करता है, प्रभु यीशु को अपना उद्धारकर्ता स्वीकार करता है, और अपना जीवन उसे समर्पित कर देता है। पवित्र आत्मा विश्वासी का सहायक और साथी है, मसीही विश्वास के उसके जीवन में उसकी सहायता और मार्गदर्शन करने के लिए, ताकि वह परमेश्वर द्वारा उसे सौंपी गई सेवकाई का ठीक से निर्वाह कर सके, और उस सेवकाई के लिए परमेश्वर द्वारा उसे दिए गए संसाधनों का सही उपयोग कर सके। इसलिए प्रत्येक मसीही विश्वासी को यह पता होना चाहिए कि परमेश्वर पवित्र आत्मा की सहायता और मार्गदर्शन सही रीति से किस प्रकार ली जाए; बजाए उसके बारे में अनजाने रहने, लापरवाह होने, या उसके नाम में मनमानी रीति से कुछ भी कहने और करने के।


    प्रभु यीशु ने, उनके क्रूस पर चढ़ाने के लिए पकड़वाए जाने से पहले, शिष्यों के साथ अपने अंतिम वार्तालाप में, शिष्यों के जीवनों में पवित्र आत्मा की सेवकाई के बारे में उन्हें सिखाया था। प्रभु की ये शिक्षाएँ हमारे लिए यूहन्ना 14 से 16 अध्याय में लिखी गई हैं। इस खंड में से, पिछले कुछ लेखों में हम यूहन्ना 14:16 में से पवित्र आत्मा के विश्वासी का सहायक और साथी होने, न कि उसके स्थान पर उसका विकल्प होकर काम करने वाला होने के बारे में; और पवित्र आत्मा के सर्वदा विश्वासी में निवास करने – विश्वासी का पवित्र आत्मा का मन्दिर होने के बारे में, और इन बातों के परिणामस्वरूप जो ज़िम्मेदारियाँ मसीही विश्वासी पर आती हैं, उनके बारे में देखते आ रहे हैं। आज से हम यूहन्ना 14:17 से परमेश्वर पवित्र आत्मा के कुछ अन्य पक्ष देखना आरम्भ करेंगे, जिस से कि हम सीख सकें कि वह कब और कहाँ पर विश्वासी का सहायक और साथी होगा, और किन बातों के बारे में विश्वासी को यह आशा नहीं रखनी चाहिए, यूँ ही नहीं मान लेना चाहिए कि वह जो सोच रहा है, जो योजना बना रहा है, जो कर रहा है, उसमें पवित्र आत्मा उसके साथ सम्मिलित होगा।


    प्रभु ने यूहन्ना 14:17 में पवित्र आत्मा के बारे में कहा, “अर्थात सत्य का आत्मा, जिसे संसार ग्रहण नहीं कर सकता, क्योंकि वह न उसे देखता है और न उसे जानता है: तुम उसे जानते हो, क्योंकि वह तुम्हारे साथ रहता है, और वह तुम में होगा।” यहाँ पर हम प्रभु द्वारा तीन बातें कही गई देखते हैं:

1.   वह सत्य का आत्मा है

2.   संसार उसे ग्रहण नहीं कर सकता है, क्योंकि वह न उसे देखता है और न उसे जानता है

3.   प्रभु के शिष्य उसे जानते हैं, क्योंकि वह उनके साथ रहता है और उनमें निवास करेगा

हम इन में से अंतिम बात को देख चुके हैं, इसलिए हम अब प्रभु द्वारा कही गई पहली दो बातों को देखेंगे; और आज से पहली बात से आरम्भ करेंगे।


    1. वह सत्य का आत्मा है। तीन बार, यूहन्ना 14, 15, और 16 अध्यायों में, जहाँ प्रभु यीशु ने पवित्र आत्मा के बारे में शिक्षा दी है, पवित्र आत्मा को “सत्य का आत्मा” कहा गया है, यूहन्ना 14:17; यूहन्ना 15:26; और यूहन्ना 16:13 में। प्रभु यीशु द्वारा एक विशिष्ट बात के लिए बल देकर और दोहरा कर यह कहना, अभिप्राय देता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण बात है; ऐसी, जिसे पवित्र आत्मा से संबंधित किसी भी बात के सन्दर्भ में, न तो हलके में लिया जा सकता है और न ही जिस की अनदेखी की जा सकती है। इस बात को स्पष्ट समझ लेना, उसे अच्छे से याद कर लेना, और नया-जन्म पाए हुए मसीही विश्वासी के द्वारा मसीही जीवन के हर पक्ष में इस का हमेशा पालन करना अति आवश्यक है। यह करना अनिवार्य है, क्योंकि जैसा ऊपर कहा गया है, मसीही विश्वासी के जीवन और सेवकाई का प्रभावी एवं सफल होना उसे उपलब्ध पवित्र आत्मा की सामर्थ्य पर ही निर्भर करता है। साथ ही, जैसा कि अगले लेख में समझाया और स्पष्ट किया गया है, इस बात से हल्का सा भी हटना या उसके साथ ज़रा सा भी समझौता करना, मसीहियत की बुनियाद को ही झकझोर कर रख देगा।


    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

***********************************************************************

Holy Spirit – The Spirit of Truth – 1

 

    In this series we are studying the Christian Believer being a worthy steward of all that God has given to him; presently our topic is the Believer being steward of God the Holy Spirit. The Holy Spirit is given by God to each and every Believer, His Born-Again child, from the moment of his repenting of sins, accepting the Lord Jesus as his savior, and surrendering his life to Him. The Holy Spirit is the Believer’s Helper and Companion, to help and guide him in his life of Christian faith, in carrying out his God assigned ministry, and in utilizing his God-given resources to carry out that ministry. Therefore, the Believer ought to know how to worthily utilize the help and guidance of God the Holy Spirit; instead of being ignorant, or presumptive and casual about saying or doing anything about Him.


    The Lord Jesus, before His being caught and taken for crucifixion taught about the ministry of the Holy Spirit in their lives to the disciples in His final discourse with them. Lord’s teachings about this are recorded for us in John’s gospel, chapters 14 to 16. From this section, in the previous few articles we have seen from John 14:16 about the Holy Spirit being the Believer’s Helper and Companion, and not his substitute; about the Holy Spirit residing in the Believers always – the Believer being the Temple of the Holy Spirit, and consequently what responsibilities these Biblical facts place upon the Believer. From today we will start learning from John 14:17, some other aspects of God the Holy Spirit, so we know where and how He will be of help and be a companion for the Believer, and for what the Believer cannot assume or expect Him to be associated with what he is thinking, planning, or doing.


    The Lord, in John 14:17, says about God the Holy Spirit that, “the Spirit of truth, whom the world cannot receive, because it neither sees Him nor knows Him; but you know Him, for He dwells with you and will be in you.” We see three things stated here by the Lord Jesus about the Holy Spirit:

1.   He is the Spirit of truth.

2.   The world cannot receive Him, because it neither sees Him nor knows Him.

3.   The disciples of the Lord know Him, for He dwells with them and will reside in them.

Of these, the last one we have already considered, so now we will be looking at the first two aspects stated by the Lord Jesus about Him; and we will start with the first aspect today.


    1. He is the Spirit of Truth. Three times in John chapters 14, 15, 16, wherein the Lord Jesus taught the disciples about the Holy Spirit, the Holy Spirit has been called "the Spirit of Truth", in John 14:17; John 15:26; and John 16:13. This repetitive emphasis by the Lord Jesus upon a particular aspect, implies its being of great significance, one that cannot be taken lightly or ignored in anything to do with the Holy Spirit. This needs to be very clearly understood, committed to memory, and always adhered to in all aspects of Christian living of every Born-Again Christian Believer. This is mandatory, because as stated above, the Christian Believer’s life and ministry being effective and successful depends upon the power of the Holy Spirit made available to him. Moreover, as will be explained in the next article, even a slight deviation or compromise on this count will severely shake the very foundation of Christianity.


    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well