ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

रविवार, 30 मार्च 2025

The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 51 - Prophesying Meanings (1) / मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 51 - भविष्यद्वाणी के अर्थ (1)

 

मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 51 

Click Here for the English Translation

बाइबल के अनुसार भविष्यद्वाणी के अर्थ (1)


इफिसियों 4:11 में कलीसिया की उन्नति के लिए प्रभु द्वारा नियुक्त किए गए पाँच प्रकार के सेवकों या कार्यकर्ताओं और उनकी सेवकाई या कार्यों के विषय में सूची दी गई है, बताया गया है। मूल यूनानी भाषा में इनके लिए प्रयोग किए गए शब्दों के आधार पर, ये पाँचों कार्यकर्ता और उनके कार्य, वचन की सेवकाई से संबंधित हैं। इनमें से पहले, प्रेरितों, के बारे में हम पहले विस्तार से देख चुके हैं कि वर्तमान में जो लोग अपने आप को प्रेरित घोषित करते हैं, और इसे उपाधि के अनुसार प्रयोग करके ईसाई या मसीही समाज में आदर, सम्मान, और उच्च स्थान प्राप्त करने या दिखाने का यत्न करते हैं, वह “प्रेरित” शब्द के परमेश्वर के वचन बाइबल में किए गए प्रयोग और अभिप्राय के अनुरूप नहीं है। सूची के दूसरे कार्यकर्ता या सेवक हैं भविष्यद्वक्ता, जिनके बारे में हमने पिछले लेखों से देखना आरंभ किया है। हमने देखा है कि परमेश्वर के वचन बाइबल में परमेश्वर के लोगों के मध्य भावी कहने या भविष्य की बातें बताने वाले परमेश्वर की ओर से नियुक्त किए गए भविष्यद्वक्ता, अन्य सेवकाइयों की तुलना में बहुत कम रहे हैं। परमेश्वर ने अपने लोगों के मध्य जब भी इन भविष्यद्वक्ताओं को खड़ा किया, तब ऐसा परमेश्वर और उसके वचन से विमुख हो चुके उसके लोगों पर, उनके किए के कारण उन पर आने वाले परमेश्वर के प्रकोप और दण्ड के विषय सचेत करने और उन लोगों को अवसर एवं समय रहते परमेश्वर की ओर लौट आने के लिए उकसाने के लिए किया। बाइबल में बताए गए परमेश्वर के ये भविष्यद्वक्ता लोगों के मनोरंजन के लिए, उनकी मन-पसंद बातें सुनाने, उनके कानों की खुजली मिटाने (2 तीमुथियुस 4:3) के लिए कार्य नहीं करते थे। बाइबल में उल्लेखित सभी भविष्यद्वक्ता परमेश्वर द्वारा खड़े और नियुक्त किए गए थे, और उनमें से अधिकांशतः इस कार्य को करना ही नहीं चाहते थे, उन्होंने भरसक प्रयास किया कि परमेश्वर उन्हें यह ज़िम्मेदारी न दे। उन्होंने परमेश्वर के सामने बहाने बनाए, उसे अपनी दुर्बलताएं बताईं, कि किसी प्रकार परमेश्वर यह समझ जाए कि वे कितने अयोग्य हैं और उन्हें इस दायित्व से मुक्त कर दे। बाइबल के परमेश्वर के भविष्यद्वक्ताओं में से कोई भी ऐसा नहीं था, जिसने स्वयं ही इस सेवकाई को अपना लिया हो, या फिर अपनी या कुछ अन्य मनुष्यों, अथवा किसी मत या समुदाय के कहने पर भविष्यद्वक्ता बन बैठा हो। परमेश्वर के इन सभी भविष्यद्वक्ताओं को, उनके सन्देश के कारण, सामान्यतः अपने समय के लोगों के विरोध और तिरस्कार का सामना करना पड़ा; उन्हें अपनी सेवकाई के दौरान निरंतर दुःख उठाने पड़े, ताड़नाएँ सहनी पडीं, किन्तु फिर भी परमेश्वर के कहे के अनुसार सेवकाई को करना पड़ा। आज के इन तथाकथित “भविष्यद्वक्ताओं” के विपरीत, परमेश्वर के भविष्यद्वक्ताओं को अपने समय के समाज और परमेश्वर के लोगों से जिनके मध्य उन्हें सेवकाई के लिए भेजा गया था नाम, संपत्ति, और प्रसिद्धि नहीं, वरन बदनामी, विरोध और परेशानी ही मिले।


पुराने और नए नियम की मूल इब्रानी और यूनानी भाषाओं के जिन शब्दों का अनुवाद भविष्यद्वक्ता या Prophet और भविष्यवाणी या Prophesy किया गया है, आम धारणा के विपरीत उनका शब्दार्थ हमेशा ही भावी कहना या भविष्य के बातें बताना ही नहीं होता है। मोटे तौर पर इन शब्दों का अभिप्राय होता है “सामने बोलना”, जहाँ “सामने” से “आने वाले समय के बारे में” नहीं वरन अभिप्राय “समक्ष” का रहता है; अर्थात किसी व्यक्ति या समूह के सामने, या समक्ष, या सम्मुख खड़े होकर उन्हें संबोधित करना, उनसे कुछ कहना। साथ ही आवश्यक नहीं कि जो बोला जाए वह लेख के समान गद्य ही हो, वह गीत या कविता/पद्य भी हो सकता है। और बाइबल में ये शब्द केवल यहोवा परमेश्वर के सेवकों और उनकी सेवकाइयों के लिए ही प्रयोग नहीं किए गए हैं; वरन अन्य देवी-देवताओं के उपासकों और उनके कार्य के लिए भी प्रयोग किए गए हैं।


साथ ही ध्यान कीजिए कि बाइबल में भविष्यद्वक्ताओं और उनकी बातों के उदाहरणों के आधार पर यह भी प्रकट और स्पष्ट है कि परमेश्वर द्वारा नियुक्त भविष्यद्वक्ता की कही हर बात भी “भविष्यवाणी” नहीं होती थी। बाइबल में “भविष्यवाणी” केवल उसे ही कहा गया है जो परमेश्वर के उस भविष्यद्वक्ता ने परमेश्वर के कहे पर और उसकी ओर से मिले सन्देश में कहा है। कई बार भविष्यद्वक्ताओं ने अपनी भावनाएं और विचार भी व्यक्त किए, किन्तु उन सभी बातों को “भविष्यवाणी” नहीं कहा गया है। और न ही यह अनिवार्य है कि परमेश्वर का नियुक्त भविष्यद्वक्ता यदि कुछ कहेगा, तो परमेश्वर उसकी हर बात को मानने और पूरा करने के लिए बाध्य है। इन बातों का एक अच्छा उदाहरण है 2 शमूएल 7 अध्याय में दाऊद द्वारा परमेश्वर के लिए भवन बनवाने की लालसा रखना, उसे व्यक्त करना, और नातान नबी द्वारा दाऊद की इस इच्छा का अनुमोदन करना। किन्तु परमेश्वर ने दाऊद और नातान दोनों ही की इस बात को अस्वीकार कर दिया, यद्यपि वे दोनों उसके जन थे, उसके भविष्यद्वक्ता थे, उससे प्रेम करते थे, और परमेश्वर के आदर एवं महिमा के लिए कुछ करने की इच्छा रखते थे, और परमेश्वर की सेवकाई में संलग्न थे। परमेश्वर ने उन दोनों को अपने लोग, अपने नबी होने से तिरस्कार नहीं किया, किन्तु उनकी लालसा को स्वीकार करने और मानने के लिए भी परमेश्वर बाध्य नहीं बना। इसलिए हर “भविष्यद्वक्ता” की हर बात “भविष्यवाणी” नहीं है, चाहे वह बात परमेश्वर के आदर और महिमा के लिए ही क्यों न कही गई हो; और न ही हर बात परमेश्वर की ओर से पूरी होगी, जब तक कि उस “भविष्यद्वक्ता” ने परमेश्वर की ओर से और उसकी अधीनता में होकर वह बात न कही हो।


अगले लेख में हम उपरोक्त बातों से सम्बन्धित बाइबल के कुछ पदों को देखेंगे. 


यदि आपने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं करेंगे? निर्णय आपका है।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

 The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 51

English Translation

Biblical Meanings of Prophesying (1)


We have seen that in Ephesians 4:11 a list of five kinds of ministries and their workers appointed by the Lord Jesus for the growth and edification of His church is given. The words used for them in the original Greek language, in context of the Church and the Christian Faith, all imply various ministries and functions related to the ministry of the Word of God. We have seen in detail about the first of these, i.e., the Apostles, and have seen how and why those people who, presently, call themselves as “Apostles” and use this term as a title to gain name, fame, and temporal benefits in Christendom, are not actually using this term in accordance with its Biblical use. The second ministry and workers of this list are the “Prophets”, and we are now considering the Biblical facts about them in the recent articles. We saw that in God’s Word the Bible, in comparison to those engaged in other ministries, the God appointed “foretellers of events” amongst God’s people, as the “Prophets” are generally thought of, have been very few and far in-between. Whenever God raised up these “Prophets” - the “foretellers of events”, it was to warn people about their wayward behavior and forsaking God for worldliness, to provoke them to turn back to God, or else be ready to face God’s impending judgment and destruction upon them for their sins. These Biblical Prophets of God, did not function to entertain people, or to tell them pleasing things according to their liking, or to speak to the people to satisfy their ‘itching ears’ (2 Timothy 4:3). Each and every Prophet mentioned in the Bible was raised up and appointed by God, and generally speaking, hardly anyone was willing to accept this responsibility and function as God’s Prophet. They usually tried their utmost to somehow wriggle out of this God given responsibility, and pleaded to God using various excuses that God would realize how unworthy they were, and relieve them from this office. Amongst the Prophets of God mentioned in the Bible, there was not one single Prophet who took this responsibility upon himself on his own, or became a “Prophet” at the behest of some person, or group of persons, or any sect or institution. All these Prophets of God, because of their message, had to face the rejection and opposition of the people of their times and place; they continually had to suffer problems and persecution throughout their ministry, and yet carry on in their ministry, doing what God asked them to do. Contrary to our present day “Prophets”, those Prophets of God did not get any name, fame, and worldly possessions from the people and society of their times; instead they all received slander, opposition, and problems from God’s people amongst whom they were sent to minister.


The words used in the original Hebrew and Greek languages of the Old and the New Testaments respectively, and translated as “Prophet” and “Prophecy”, contrary to common belief, do not necessarily mean to foretell things, i.e., to tell about events before they happen. Generally speaking, the words used in the original languages imply “to speak before” - which could be to speak or say something before, i.e., in the presence of someone, or to address, i.e., speak to some persons; or to be able to tell beforehand what would happen sometime later. Moreover, what they said was not necessarily in prose, it could as well be in verse or in poetry. Also, the words “Prophet” and “Prophecy”, have not been used in the Bible, only for the workers of the Lord God Jehovah and their ministries, but also for the worshippers of other deities and their deeds.


Also take note that it is evident from these examples whatever the appointed Prophet of God spoke, was not necessarily a “prophecy.” In the Bible, a prophesy is only that which the prophet speaks under the instructions of God, God giving him the contents of the prophetic message. Many times, the Prophets of God have expressed their own views and feelings about various things, but these have not been called “prophecies.” Another thing to bear in mind is that it is not necessarily true that whatever God’s prophet says or advises in the name of God, would always be from God and worthy of being obeyed. A good example of this is in 2 Samuel chapter 7 of King David expressing to God’s Prophet Nathan his desire of building a Temple for God, and Nathan agreeing with David, approving David’s desire. But God rejected this desire of both David and Nathan, although both of them loved God, were God's prophet, wanted to honor and exalt God, both of them were people and prophets of God, and in active service of God. In refusing to accept their desire, God did not reject them as His appointees and Prophets, but neither was God under any compulsion to act according to whatever they said, even if it was for the worship and glory of God. Therefore, everything that a “Prophet” says need not necessarily be from God, nor will it automatically be considered as “Prophecy”; even though it may be said for the honor and glory of God. Nor will God fulfill everything that a “Prophet” says, unless and until that “Prophet” has actually said something that God asked him to say, under the power of God.


In the next article we will look at some Bible verses on what has been said above.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours. 

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 
&
Please Translate and Propagate in your Regional Language

शनिवार, 29 मार्च 2025

The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 50 - Prophets (2) / मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 50 - भविष्यद्वक्ता (2)

 

मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 50 

Click Here for the English Translation

बाइबल के अनुसार भविष्यद्वक्ताओं की सेवकाई (2)


पिछले लेख में हमने इफिसियों 4:11 में दी गई 5 प्रकार की सेवकाइयों में से दूसरी, अर्थात भविष्यद्वक्ता होने के बारे में देखना आरम्भ किया था। जैसा हमने प्रेरितों के लिए देखा था, उसी प्रकार से परमेश्वर द्वारा नियुक्त इन भविष्यद्वक्ताओं का जीवन, सेवकाई, तथा व्यवहार -भविष्यद्वक्ताओं का लोगों क प्रति और लोगों का उन भविष्यद्वक्ताओं के प्रति, उससे बहुत भिन्न था जैसा हम आज के मनुष्यों द्वारा अथवा स्वयं-नियुक्त तथा-कथित भविष्यद्वक्ताओं में देखते हैं। हमने देखा था कि परमेश्वर द्वारा नियुक्त भविष्यद्वक्ताओं का जीवन कठिनाइयों से भरा होता था, उन्हें सामान्यतः लोगों से तिरस्कार और अपमान का सामना करना पड़ता था, वे लोकप्रिय, धनी, सम्पन्न नहीं होते थे, और यद्यपि उनके सन्देश परमेश्वर की ओर से होते थे कि लोग परमेश्वर के आने वाले प्रकोप से बच जाएं, लेकिन लोग उनके सन्देशों का सामान्यतः या तो तिरस्कार कर देते थे अथवा अनदेखी करते थे। 


किन्तु आज के ईसाई समाज या मसीहियों में, विशेषकर उन में जो परमेश्वर पवित्र आत्मा के नाम से अनेकों प्रकार की गलत शिक्षाओं और धारणाओं को मानते और मनाते हैं, औरों को बताते तथा सिखाते हैं, क्योंकि उनमें परमेश्वर के वचन में प्रयोग किए गए “भविष्यद्वक्ता” और “भविष्यवाणी” शब्दों की सही समझ नहीं है, इसलिए ऐसे लोगों के द्वारा परमेश्वर के नाम से कुछ भी “भविष्यवाणी” के रूप में कह देना एक आम बात हो गई है; और “भविष्यद्वक्ता” कहलाए जाने के द्वारा वे लोगों को प्रभावित करने के प्रयास में लगे रहते हैं। “भविष्यद्वक्ता” और “भविष्यवाणी” शब्दों का यह दुरुपयोग न केवल वचन के विरुद्ध है, वरन परमेश्वर की ओर से इसकी भर्त्सना की गई है, और इसे परमेश्वर द्वारा दण्डनीय बताया गया है।


इस संदर्भ में परमेश्वर के वचन से कुछ पद देखिए:


* व्यवस्थाविवरण 18:21-22 और यदि तू अपने मन में कहे, कि जो वचन यहोवा ने नहीं कहा उसको हम किस रीति से पहचानें? तो पहचान यह है कि जब कोई नबी यहोवा के नाम से कुछ कहे; तब यदि वह वचन न घटे और पूरा न हो जाए, तो वह वचन यहोवा का कहा हुआ नहीं; परन्तु उस नबी ने वह बात अभिमान कर के कही है, तू उस से भय न खाना।


* यहेजकेल 13:2-3 हे मनुष्य के सन्तान, इस्राएल के जो भविष्यद्वक्ता अपने ही मन से भविष्यवाणी करते हैं, उनके विरुद्ध भविष्यवाणी कर के तू कह, यहोवा का वचन सुनो। प्रभु यहोवा यों कहता है, हाय, उन मूढ़ भविष्यद्वक्ताओं पर जो अपनी ही आत्मा के पीछे भटक जाते हैं, और कुछ दर्शन नहीं पाया!


* यहेजकेल 13:6-9 वे लोग जो कहते हैं, यहोवा की यह वाणी है, उन्होंने भावी का व्यर्थ और झूठा दावा किया है; और तब भी यह आशा दिलाई कि यहोवा यह वचन पूरा करेगा; तौभी यहोवा ने उन्हें नहीं भेजा। क्या तुम्हारा दर्शन झूठा नहीं है, और क्या तुम झूठमूठ भावी नहीं कहते? तुम कहते हो, कि यहोवा की यह वाणी है; परन्तु मैं ने कुछ नहीं कहा है। इस कारण प्रभु यहोवा तुम से यों कहता है, तुम ने जो व्यर्थ बात कही और झूठे दर्शन देखे हैं, इसलिये मैं तुम्हारे विरुद्ध हूँ, प्रभु यहोवा की यही वाणी है। जो भविष्यद्वक्ता झूठे दर्शन देखते और झूठमूठ भावी कहते हैं, मेरा हाथ उनके विरुद्ध होगा, और वे मेरी प्रजा की गोष्ठी में भागी न होंगे, न उनके नाम इस्राएल की नामावली में लिखे जाएंगे, और न वे इस्राएल के देश में प्रवेश करने पाएंगे; इस से तुम लोग जान लोगे कि मैं प्रभु यहोवा हूँ।


* यिर्मयाह 5:31 भविष्यद्वक्ता झूठमूठ भविष्यवाणी करते हैं; और याजक उनके सहारे से प्रभुता करते हैं; मेरी प्रजा को यह भाता भी है, परन्तु अन्त के समय तुम क्या करोगे?


* यिर्मयाह 14:14 और यहोवा ने मुझ से कहा, ये भविष्यद्वक्ता मेरा नाम ले कर झूठी भविष्यवाणी करते हैं, मैं ने उन को न तो भेजा और न कुछ आज्ञा दी और न उन से कोई भी बात कही। वे तुम लोगों से दर्शन का झूठा दावा कर के अपने ही मन से व्यर्थ और धोखे की भविष्यवाणी करते हैं।


* यिर्मयाह 23:21-22 ये भविष्यद्वक्ता बिना मेरे भेजे दौड़ जाते और बिना मेरे कुछ कहे भविष्यवाणी करने लगते हैं। यदि ये मेरी शिक्षा में स्थिर रहते, तो मेरी प्रजा के लोगों को मेरे वचन सुनाते; और वे अपनी बुरी चाल और कामों से फिर जाते।


* यिर्मयाह 23:30-32 यहोवा की यह वाणी है, देखो, जो भविष्यद्वक्ता मेरे वचन औरों से चुरा चुराकर बोलते हैं, मैं उनके विरुद्ध हूँ। फिर यहोवा की यह भी वाणी है कि जो भविष्यद्वक्ता “उसकी यह वाणी है”, ऐसी झूठी वाणी कहकर अपनी अपनी जीभ डुलाते हैं, मैं उनके भी विरुद्ध हूँ। यहोवा की यह भी वाणी है कि जो बिना मेरे भेजे या बिना मेरी आज्ञा पाए स्वप्न देखने का झूठा दावा कर के भविष्यवाणी  करते हैं, और उसका वर्णन कर के मेरी प्रजा को झूठे घमण्ड में आकर भरमाते हैं, उनके भी मैं विरुद्ध हूँ; और उन से मेरी प्रजा के लोगों का कुछ लाभ न होगा।


* यिर्मयाह 27:15 यहोवा की यह वाणी है कि मैं ने उन्हें नहीं भेजा, वे मेरे नाम से झूठी भविष्यवाणी करते हैं; और इसका फल यही होगा कि मैं तुझ को देश से निकाल दूंगा, और तू उन नबियों समेत जो तुझ से भविष्यवाणी करते हैं नष्ट हो जाएगा।


हम अगले लेख में परमेश्वर के वचन में प्रयोग किए गए “भविष्यद्वक्ता” और “भविष्यवाणी” शब्दों की सही अर्थ को, और उनके आधार पर भविष्यवाणी की सेवकाई की सही समझ देखेंगे। यदि आप एक मसीही विश्वासी हैं, तो आपके लिए यह अनिवार्य है कि आप परमेश्वर के वचन की गलत समझ और गलत उपयोग से बचें। वचन की सही समझ और सही उपयोग आपके लिए आत्मिक उन्नति और आशीष का कारण होगा, किन्तु गलत समझ और गलत उपयोग बहुत हानिकारक होगा। इसलिए यदि आप किसी गलत शिक्षा अथवा धारणा में पड़े हुए हैं, तो स्थिति को जाँच-परखकर अभी समय और अवसर के रहते उससे बाहर निकल आएं, आवश्यक सुधार कर लें।


यदि आपने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं करेंगे? निर्णय आपका है। 

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

 The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 50

English Translation

Biblically, The Ministry of the Prophets (2)


In the previous article we began to see about the second of the 5 kinds of ministers given in Ephesians 4:11; i.e., the Prophets. As we had seen about the Apostles, similarly for the Prophets appointed by God, their life, ministry, and the Prophet's behavior - towards the people and of the people towards these Prophets was much different from that which we see amongst the so-called and man or self-appointed 'prophets' of today. We had seen that life of these God appointed Prophets was hard, they usually faced rejection and contempt of the people, they were never popular, never rich and prosperous, and their messages were usually ignored or rejected by the people, despite being messages from God, given for saving the people from God's impending wrath.


But in today’s Christendom and amongst “Believers”, especially amongst those who preach and teach many wrong doctrines and false teachings in the name of God the Holy Spirit, since they do not have a true Biblical understanding of the words “Prophet” and “Prophecy” used in God’s Word, therefore it has become a very common and frivolous thing for them to say anything in the name of God, calling it a “Prophecy” and to try and impress people by being called a “Prophet.” Such misuse of the terms “Prophet” and “Prophecy” is not only against the Word of God, but has also been severely condemned and called seriously punishable in the Bible.


Consider some verses from the Bible about this:


* Deuteronomy 18:21-22 And if you say in your heart, 'How shall we know the word which the Lord has not spoken?' when a prophet speaks in the name of the Lord, if the thing does not happen or come to pass, that is the thing which the Lord has not spoken; the prophet has spoken it presumptuously; you shall not be afraid of him.


* Ezekiel 13:2-3 Son of man, prophesy against the prophets of Israel who prophesy, and say to those who prophesy out of their own heart, 'Hear the word of the Lord!' " Thus says the Lord God: "Woe to the foolish prophets, who follow their own spirit and have seen nothing!


* Ezekiel 13:6-9 They have envisioned futility and false divination, saying, 'Thus says the Lord!' But the Lord has not sent them; yet they hope that the word may be confirmed. Have you not seen a futile vision, and have you not spoken false divination? You say, 'The Lord says,' but I have not spoken. Therefore, thus says the Lord God: Because you have spoken nonsense and envisioned lies, therefore I am indeed against you, says the Lord God. My hand will be against the prophets who envision futility and who divine lies; they shall not be in the assembly of My people, nor be written in the record of the house of Israel, nor shall they enter into the land of Israel. Then you shall know that I am the Lord God.


* Jeremiah 5:31 The prophets prophesy falsely, And the priests rule by their own power; And My people love to have it so. But what will you do in the end?


* Jeremiah 14:14 And the Lord said to me, "The prophets prophesy lies in My name. I have not sent them, commanded them, nor spoken to them; they prophesy to you a false vision, divination, a worthless thing, and the deceit of their heart.”


* Jeremiah 23:21-22 I have not sent these prophets, yet they ran. I have not spoken to them, yet they prophesied. But if they had stood in My counsel, And had caused My people to hear My words, Then they would have turned them from their evil way And from the evil of their doings.


* Jeremiah 23:30-32 Therefore behold, I am against the prophets, says the Lord, who steal My words everyone from his neighbor. Behold, I am against the prophets, says the Lord, who use their tongues and say, 'He says.' Behold, I am against those who prophesy false dreams, says the Lord, and tell them, and cause My people to err by their lies and by their recklessness. Yet I did not send them or command them; therefore, they shall not profit this people at all, says the Lord.


* Jeremiah 27:15 for I have not sent them, says the Lord, yet they prophesy a lie in My name, that I may drive you out, and that you may perish, you and the prophets who prophesy to you.


In the next article, we will see the actual meaning of the terms “Prophet” and “Prophecy” from the Bible, and on that basis come to the correct understanding of these terms and the ministry. If you are a Christian Believer, then it is essential for you to stay safe and away from a wrong understanding and misuse of God’s Word. Having a correct understanding, and properly utilizing God’s word will be a source of growth and blessings for you, but having a wrong understanding and misusing it will bring much and lasting harm. Therefore, if you are caught up in some notion or false teachings, then examine and evaluate the situation, and take the appropriate remedial measures while you have the time and opportunity from God.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 
&
Please Translate and Propagate in your Regional Language

शुक्रवार, 28 मार्च 2025

The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 49 - Prophets (1) / मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 49 - भविष्यद्वक्ता (1)

 

मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 49 

Click Here for the English Translation

बाइबल के अनुसार भविष्यद्वक्ताओं की सेवकाई (1)


हमने इफिसियों 4:11 से उन पाँच प्रकार के सेवकों और उनकी सेवकाइयों के विषय देखना आरंभ किया है, जिन्हें प्रभु ने अपनी कलीसिया की उन्नति के लिए स्थानीय कलीसियाओं में नियुक्त किया है। जैसा शैतान का स्वभाव और कार्य है, वह प्रभु की हर बात के विषय लोगों में असमंजस, गलत शिक्षाएं, और विरोधाभास डालता रहता है। इन पाँच प्रकार के सेवकों और उनकी सेवकाई को लेकर भी उसने मसीही विश्वासियों, कलीसियाओं, तथा ईसाई समाज में यही कर रखा है। इसी कारण प्रभु के वचन की इन बातों और इन सेवकों के लिए प्रयोग किए गए संज्ञात्मक शब्दों को लेकर लोगों में आज बहुत सी गलत धारणाएं, मान्यताएं, और शिक्षाएं देखी जाती हैं। शैतान द्वारा डाली गई इन भ्रामक बातों की वास्तविकता को समझ कर, इन बातों के विषय वचन की सच्चाई को जानना और समझना हमारे लिए अनिवार्य है। मूल यूनानी भाषा में इन पाँचों सेवकाइयों के लिए प्रयोग किए गए शब्द, वचन की सेवकाई के विभिन्न स्वरूपों को दिखाते हैं।


पिछले लेख में हमने पहले प्रकार के सेवक - प्रेरितों और उनकी सेवकाई के बारे में, वचन में दी गई शिक्षाओं से देखा था कि प्रभु ने ही प्रेरितों को नियुक्त किया, प्रभु का हर शिष्य प्रेरित नहीं कहलाया जाता था, वचन में किसी मनुष्य द्वारा प्रेरितों की नियुक्ति के लिए कोई निर्देश अथवा वांछनीय गुण नहीं दिए गए, और आरंभिक कलीसिया में, जब परमेश्वर का वचन बाइबल अपनी संपूर्णता में नहीं लिखी गई थी, तब प्रभु के वचन की शिक्षाओं को सिखाने का दायित्व प्रेरितों को सौंपा गया। प्रभु ने अपने वचन को परमेश्वर पवित्र आत्मा की अगुवाई में अपने प्रेरितों और भविष्यद्वक्ताओं के द्वारा लिखवाया, और हमें उपलब्ध करवा दिया, और मसीही सेवकों को यह दायित्व सौंपा कि इस वचन को पवित्र आत्मा की अगुवाई और मार्गदर्शन में औरों को सिखाएं, विशेषकर ऐसे लोगों को जो फिर इसे अन्य लोगों को भी सिखा सकें (2तिमुथियुस 2:2)। इस रीति से आज भी प्रेरित और भविष्यद्वक्ता, उनके द्वारा लिखे गए वचन में होकर, हमें प्रभु के वचन की शिक्षाएं देने का कार्य कर रहे हैं। वचन में उन पहले प्रेरितों की सेवकाई और उनके समय के बाद प्रभु द्वारा किसी और के प्रेरित नियुक्त किए जाने का कोई उल्लेख, उदाहरण, या शिक्षा नहीं है। किन्तु शैतान के लिए अवश्य लिखा है कि उसके दूत झूठे प्रेरित बनकर लोगों को बहकाते और भरमाते रहते हैं (2 कुरिन्थियों 11:13-15)। इसलिए जो आज अपने आप को प्रेरित कहते हैं, इस सेवकाई को एक उपाधि के समान यश और प्रशंसा प्राप्ति के लिए प्रयोग करते हैं, उनसे सावधान रहने, और उन्हें पिछले लेख में दिए गए प्रेरितों के गुणों और चिह्नों के आधार पर जाँचने, परखने, और तब ही उनके दावे को स्वीकार करना अति-आवश्यक है।


आज के इस लेख में हम इन पाँच में से दूसरे सेवक, भविष्यद्वक्ताओं और उनकी सेवकाई के बारे में वचन के तथ्य देखेंगे। प्रेरितों और उनकी सेवकाई के समान, भविष्यद्वक्ताओं की इस सेवकाई को लेकर भी शैतान ने बहुत सी गलत शिक्षाएं, धारणाएं, और बातें फैला रखी हैं। सामान्यतः, लोग यही समझते और मानते हैं कि बाइबल के अनुसार भविष्यद्वक्ता होने, या भविष्यवाणी करने का अर्थ है भावी कहना या भविष्य की बातें बताना। निःसंदेह परमेश्वर ने अपने लोगों के मध्य कुछ लोगों को भविष्य की बातें बताने के लिए सक्षम किया और इसके लिए खड़ा किया; किन्तु परमेश्वर द्वारा नियुक्त और खड़े किए गए ये भविष्यद्वक्ता, अन्य सेवकों और सेवकाइयों की तुलना में, संख्या में बहुत कम और केवल कुछ विशेष परिस्थितियों में ही देखे जाते हैं। परमेश्वर के वचन में परमेश्वर द्वारा नियुक्त ये भविष्यद्वक्ता सामान्यतः हर समय और हर स्थान पर, न तो तब इस्राएलियों में, और न ही आज मसीही समाज में देखे जाते हैं। पुराने नियम में परमेश्वर के लोगों में, इस्राएली या यहूदियों में, और नए नियम में मसीही विश्वासियों और प्रभु यीशु की मण्डली में इन भविष्यद्वक्ताओं की सेवकाई मुख्यतः ऐसे समयों पर देखी जाती है जब परमेश्वर के लोग पाप में भ्रष्ट होकर बिगड़ते चले जा रहे थे, परमेश्वर से दूर होते जा रहे थे, और इस बात के लिए उनके आते दण्ड और विनाश के लिए उन्हें चेतावनियाँ देने, उन्हें वापस परमेश्वर की ओर लौट आने के लिए उकसाने को इन भविष्यद्वक्ताओं की सेवकाई चेतावनी के वचन को उन्हें पहुँचाने के रूप में रही है। उस दण्ड और विनाश के साथ, परमेश्वर ने अपने प्रेम, उनकी बहाली और आशीषों आदि के विषय भी भविष्यवाणियों में आश्वस्त किया; किन्तु संपूर्ण बाइबल में सभी भविष्यद्वक्ताओं की सेवकाई परमेश्वर से भटके हुए लोगों को परमेश्वर की ओर वापस मुड़ने अन्यथा भारी दण्ड और ताड़ना का सामना से संबंधित ही रही है। नए नियम में भविष्यवाणी की और बाइबल की अंतिम पुस्तक, प्रकाशितवाक्य की पुस्तक में भी सारे संसार के सभी लोगों के लिए इसी विषय की बातों को देखा जाता है। साथ ही, न तो पुराने नियम में, और न ही नए नियम में, परमेश्वर के भविष्यद्वक्ताओं का जीवन कभी भी सहज या आरामदेह नहीं रहा; उन्हें समाज के लोग न तो सराहते थे, न स्वीकार करते थे, और न ही उनकी बातों पर कोई विशेष ध्यान देते थे। किन्तु उनके प्रति इस अपमानजनक व्यवहार और तिरस्कार, उनके गलत समझे जाने और उनके साथ दुर्व्यवहार किए जाने के बावजूद, उन्हें परमेश्वर द्वारा सौंपी गई सेवकाई का दृढ़ होकर और पूरी निष्ठा के साथ निर्वाह करते ही रहना होता था। अर्थात, बाइबल के आधार पर, भविष्यवाणी करना और भविष्यद्वक्ता की ज़िम्मेदारी निभाना कोई हल्की या आम बात नहीं थी; उसके गंभीर अभिप्राय थे, और उसे हमेशा बड़े ध्यान से, परिश्रम के साथ, कठिनाइयों और विपरीत प्रतिक्रियाओं का सामना करते हुए निभाना होता था। बाइबल के प्रेरित और भविष्यद्वक्ता कोई धनी, सम्पन्न, आराम और विलासिता का जीवन व्यतीत करने वाले लोग नहीं होते थे, जैसे आज के तथाकथित मनुष्यों द्वारा अथवा स्वयं-नियुक्त 'प्रेरित' और 'भविष्यद्वक्ता' होते हैं, तथा अन्य बनना चाहते हैं।


यदि आपने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं करेंगे? निर्णय आपका है। 

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

 The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 49

English Translation

Biblically, The Ministry of the Prophets (1)


We have started to consider the five different ministries and workers that the Lord has appointed for the growth and edification of His Church. As is the nature and working of Satan; to misguide and beguile people into wrongs, he always creates confusion, spreads false teachings, and tries to contradict everything related to God and His work. He has done the same about these five ministries and their workers amongst Christian Believers and the Church of the Lord Jesus, and in Christendom. For this reason, today we see many wrong ideas, unBiblical concepts, and false teachings about these things; and these ministries are often used as titles and nouns for the workers carrying out these ministries. It is essential for us to learn, know, and understand the reality about these deceptions brought in by Satan, bearing in mind that in context of the Church and Christian Faith, the words used for these ministries in the original Greek language, show different aspects of the ministry of God’s Word.


In the previous article we had seen about the first kind of workers - the Apostles, and their ministry, from God’s Word. We had seen and learnt that every disciple of the Lord Jesus was not called an “Apostle”; there are no instructions or criteria anywhere in the Bible about appointing of Apostles by men; and in the initial Church, when the Word of God had neither been fully written nor compiled, the responsibility of teachings God’s Word to the Christian Believers was entrusted to the Apostles. The Lord had His Word written through His Prophets and Apostles, and made it available to the Church, and gave the responsibility of teaching the Word to His committed workers, who would teach others, especially to those who would then be able to teach it to others (2 Timothy 2:2). Through this, even today, through the Word of God written by the Apostles and Prophets of the Lord, the Lord God is teaching us His Word. There is no mention, or instruction, or any example, in God’s Word of any more Apostles having been appointed after the Apostles associated with the initial Church completed their time and ministry and passed away. But it has been written about Satan that he and his messengers keep deceiving the people through false apostles appointed by them (2 Corinthians 11:13-15). Therefore, it is essential to be wary of and carefully examine the lives of those who call themselves “Apostles” today, and use this as a title, a status symbol, to gain name, fame, and temporal benefits. We have seen in the previous article the characteristics, qualities, and ways to do this evaluation, and only then accept the claims of being an Apostle.


In today’s article, we will start looking at the Biblical facts about the second of these five ministries and their workers. As he has done for the ministry of the Apostles, similarly, for the ministry of the Prophets too, Satan has spread many wrong doctrines, false teachings and unBiblical concepts and notions. Generally speaking, people assume and believe that to be a prophet and to prophesy means to be able to foretell about the future happenings and events. No doubt that God did enable some amongst His people to be able to foretell things and events in this manner; but, in comparison to the other ministries and works assigned by God, these ‘foretellers’, such prophets were very few and occasional, being raised up by God in certain special circumstances. In God’s Word we see that these ‘foretellers of events’ were not always present, at every place and all times; neither amongst the Jews of the Old Testament, nor amongst the Christian Believers of the New Testament. In the Old Testament, amongst the Jews - the people of God, and in the New Testament, amongst the Christian Believers and the Church of the Lord, the ministry of these ‘foretellers of things and events’ was seen when the people of God got corrupted and drawn away from God because of sin. In such situations, to forewarn them about their impending judgement and the destruction they will have to face if they persisted in their ways, to coax them back towards God and His obedience, God used those “Prophets” and their ministry. Along with warning them about His judgment, God also used the “Prophets” to assure His people about His love for them, for their eventual restoration, and to tell them about the blessings they have in Him. But in the whole of the Bible, the ministry of the “Prophets” was about warning and calling people to turn away from their sins, return back to God, or else, to get ready to face His retribution. Even in the New Testament, in the prophetic book, also the last book of the Bible, the Book of Revelation, we can see this very theme, stated for the Christian Believers as well as the people of the world. Moreover, neither in the Old Testament, nor in the New, the ‘Prophets’ of God ever had an easy life or a good time; they were neither appreciated, nor accepted, and hardly anyone paid heed to their message. But despite their being treated shabbily and casually, being mistreated and misunderstood, they had to carry on in their God assigned ministry, unwavering and resolutely. In other words, Biblically speaking, to be a “Prophet” and to “Prophesy” was never something easy and a cause of name and fame, it was not meant to be taken lightly; it was always a very serious responsibility, that had to be fulfilled with utmost diligence and care, facing adverse reactions and circumstances. The Apostles and Prophets of the Bible were never rich, prosperous people living lives of luxury, as the present-day so-called man or self-appointed 'apostles' and 'prophets' usually are, and others wanting to be like them.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 
&
Please Translate and Propagate in your Regional Language

गुरुवार, 27 मार्च 2025

The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 48 - Apostles (2) / मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 48 - प्रेरित (2)

 

मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 48 

Click Here for the English Translation

प्रेरितों की सेवकाई (2)


पिछले लेख में हमने देखा था कि परमेश्वर के वचन बाइबल के अनुसार, शब्द "प्रेरित" प्रत्येक मसीही विश्वासी या सेवक के लिए प्रयोग नहीं किया गया था। वचन में बहुत कम लोगों को ही प्रेरित कहा गया; यहाँ तक कि उन लोगों को भी, जिन्हें प्रभु द्वारा नियुक्त प्रेरितों के समान सेवकाई सौंपी गई थी, उन्हें भी प्रेरित नहीं कहा गया है। प्रभु यीशु ने जिन्हें चुना और प्रेरित कहा, उनके लिए उसके साथ बने रहने और सेवकाई करने का एक विशेष क्रम भी निर्धारित किया। आज हम इसी विषय को आगे बढ़ाते हुए, प्रेरितों की पहचान करने के बारे में वचन की शिक्षाओं को देखेंगे।  


वचन यह भी संकेत देता है कि उन आरंभिक प्रेरितों की नियुक्ति के पश्चात, फिर कभी कोई अन्य प्रेरित नियुक्त नहीं  किए गए। कलीसियाओं के बढ़ने के साथ, बाद में तीतुस और तिमुथियुस को लिखी गई पत्रियों में जब कलीसिया के कार्यों को संभालने के लिए, कलीसियाओं के सदस्यों द्वारा, अगुवों की नियुक्ति करने के लिए, कलीसिया के उन सेवकों या अगुवों या प्राचीनों के गुणों के बारे में बताया गया (1 तिमुथियुस 3:1-7; तीतुस 1:6-9), तब वहाँ कलीसिया के कार्यों के लिए मनुष्यों द्वारा प्रेरितों के चुनाव के लिए न तो कहा गया (तीतुस 1:5), और न ही तब प्रेरित नियुक्त होने के लिए कोई विशेष गुण लिखवाए गए। रोमियों 16 में, जो पत्री का अंतिम अध्याय है, पौलुस कई सहयोगियों, मित्रों, सहकर्मियों, लोगों को स्मरण करता है, पहले ही पद में फीबे को डीकनेस भी कहता है, किन्तु 16:7 में अपने साथ के पुराने प्रेरितों को छोड़, पौलुस और किसी को प्रेरित नहीं कहता है। इसी प्रकार 1 कुरिन्थियों 16 में भी किसी के प्रेरित होने का उल्लेख नहीं है, जबकि कई लोगों की उनके मसीही जीवन और कार्यों के लिए सराहना की गई है।


    प्रेरितों 1:2-3 में हमें प्रभु द्वारा नियुक्त प्रेरितों की पहचान के लिए दिए गए तीन गुण देखते हैं:

1. प्रभु द्वारा आज्ञा पाए हुए (पद 2)

2. प्रभु द्वारा चुने हुए (पद 2)

3. जिन्होंने पुनरुत्थान हुए प्रभु को देखा (पद 3)


पौलुस के जीवन में भी दमिश्क के मार्ग पर उसे मिले प्रभु यीशु के दर्शन के द्वारा ये तीनों बातें पूरी हुई; और इस बात का दावा वह 1 कुरिन्थियों 9:1-2; 15:9 में करता है। इसीलिए बहुतेरों का यह मानना है कि मत्तिय्याह (प्रेरितों 1:26) नहीं वरन पौलुस वह बारहवाँ प्रेरित था जिसे प्रभु ने यहूदा इस्करियोती के स्थान पर नियुक्त किया था, और इसीलिए वचन में पौलुस को प्रेरित कहकर संबोधित भी किया गया है।


जैसे सच्चे प्रेरित थे, वैसे ही शैतान ने अपने लोगों को झूठे प्रेरित बना कर मण्डलियों में मिला दिया (2 कुरिन्थियों 11:13) जिससे प्रभु के कार्य को बिगाड़ सकें, लोगों को सच्चाई के मार्ग से भटका सकें। ये झूठे प्रेरित व्यावसायिक प्रचारक थे, जो लोग-लुभावनी बातों का प्रचार करके (2 तिमुथियुस 4:3-4), श्रोताओं से पैसे लेते थे। ये लोगों से सिफारिश की पत्रियाँ या अपनी प्रशंसा के पत्र लिखवाकर साथ लिए फिरते थे, और पौलुस तथा परमेश्वर के अन्य वास्तविक सेवकों द्वारा दी गई शिक्षाओं का विरोध करते थे (2 कुरिन्थियों 3:1-3)। प्रभु यीशु ने कहा था कि सच्चे और झूठे भविष्यद्वक्ताओं में भिन्नता उनके फलों से पता चल जाएगी (मत्ती 7:16-20)। प्रभु की इसी बात को आधार बनाकर, पौलुस कुरिन्थियों से कहता है कि तुम ही हमारे प्रशंसा-पत्र, हमारे सिफारिशी पत्र हो – तुम्हें देखकर लोग पहचानते हैं कि उन झूठे प्रेरितों की तुलना में तुम्हारे शिक्षक कौन और कैसे थे। अर्थात, प्रभु द्वारा नियुक्त उन आरंभिक प्रेरितों के अतिरिक्त, बाद की “प्रेरित” नाम से नियुक्तियाँ, संभवतः शैतान द्वारा की गई थीं, प्रभु द्वारा नहीं; जो आज भी हो रहा है तथा "प्रेरित" होने और उस सेवकाई के विषय लोगों में भ्रम और असमंजस उत्पन्न कर रहा है। उन आरंभिक प्रेरितों के साथ ही प्रेरितों का समय और सेवकाई पूर्ण हो गए। उन प्रेरितों द्वारा परमेश्वर का वचन लिखा गया, सिखाया गया, और उचित प्रयोग के लिए अगली पीढ़ी को सौंप दिया गया (इफिसियों 2:20; 2 तीमुथियुस 2:2, 14-16; 2 पतरस 1:14-19)। आज वचन की शिक्षा पाना, प्रेरितों और भविष्यद्वक्ताओं द्वारा लिखे गए वचन से सीखना ही है, जो वर्तमान में भी प्रेरितों 2:42 की आरंभिक बात की पूर्ति है।


सच्चे और झूठे प्रेरितों की पहचान करने के लिए हम आज उन्हें मरकुस 3:13-15 तथा प्रेरितों 1:1-2 में दिए गए प्रेरित कहलाने वाले शिष्यों के गुणों और बातों के आधार पर, तथा प्रभु द्वारा मत्ती 7:16-20 की पहचान – उनके फलों के द्वारा जाँच सकते हैं। जिस में ये बाते नहीं हैं, वह मसीही सेवकाई के लिए प्रभु द्वारा नियुक्त सच्चा प्रेरित भी नहीं है। आज भी यदि कोई अपने आप को प्रेरित कहते हैं, तो उनके जीवनों में इन बातों को भी होना चाहिए, अन्यथा उनका दावा गलत है; वे स्वयं या शैतान के द्वारा नियुक्त प्रेरित तो हो सकते हैं, किन्तु प्रभु द्वारा नियुक्त प्रेरित कदापि नहीं होंगे।


परमेश्वर ने हमें भेड़ की खाल में छिपे भेड़ियों की पहचान न कर पाने की स्थिति में नहीं छोड़ा है; उसने अपने वचन में सही पहचान दी है। वह चाहता है कि हम पहले जाँचें, सच्चाई को परखें, और तब स्वीकार करें (1 यूहन्ना 4:1; 1 थिस्सलुनीकियों 5:21)।


यदि आप एक मसीही विश्वासी हैं, तो किसी के भी द्वारा किए जाने वाले किसी भी दावे को स्वीकार करने से पहले, उसे परमेश्वर के वचन से जाँच-परख कर देखने, और उसकी वास्तविकता या सच्चाई को स्थापित करने की आदत डाल लें, क्योंकि भटकाने भरमाने वाले लोगों की, प्रभु के नाम और उसकी कलीसिया को अपनी प्रशंसा और कमाई के लिए प्रयोग करने वालों की कोई कमी नहीं है। शैतान द्वारा खड़े किए गए ये “प्रेरित” प्रभु की ओर से नहीं हैं, और उनके जीवन, उनके फल ही उनकी सच्ची पहचान बता देते हैं। प्रभु ने अपने प्रत्येक विश्वासी को अपना पवित्र आत्मा अपने वचन को सिखाने के लिए और गलत शिक्षाओं में पड़ने से बचाने के लिए दिया है (1 यूहन्ना 2:27); उसकी सहायता से भरमाए और बहकाए जाएं से बचकर चलें।


यदि आपने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं करेंगे? निर्णय आपका है।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

 The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 48

English Translation

The Ministry of the Apostles (2)


We had seen in the last article that according to God's Word the bible, the word "Apostle" has not been used for every Christian Believer or worker. Very few people have been called "Apostles" in the Word; so much so, that even those who were given ministries similar to the ministries of the Apostles appointed by the Lord, even they were not called Apostles. Those, whom the Lord chose and appointed as Apostles, for them He also gave a special sequence of serving Him. Today, we will carry on with this subject and consider the teachings of God's Word about identifying and recognizing an Apostle.


God’s Word also indicates that after the initial appointment of the Apostles, none were ever appointed again as Apostles. As the Churches started to come up and grow at various places, in the letters written to Titus and Timothy, when instructions were given to appoint elders in the Churches for looking after and working in them, God the Holy Spirit, through the Apostle Paul also gave the characteristics and qualities that should be present in those being appointed to the responsibilities (1 Timothy 3:1-7; Titus 1:5, 6-9). But nowhere ever was the appointing of Apostles ever mentioned, nor any characteristics and qualities mentioned for appointing any Apostles. In Romans 16, the last chapter of this book. Paul remembers and greets many of his colleagues, friends, co-workers, and other people; in the very first verse he commends Phoebe calling her the “deaconess” of that Church, but in Romans 16:7, other than the former appointed Apostles, he does not call anyone else an Apostle. Similarly, in 1 Corinthians 16, Paul does not mention any Apostle, although he appreciates and commends many people for their Christian Faith and living.


In Acts 1:2-3, we have three criteria to recognize an Apostle:

1. Received commandments from the Lord (verse 2)

2. Chosen by the Lord Jesus (verse 2)

3. Have seen the resurrected Lord (verse 3)


In the life of Paul, through the vision of the Lord Jesus that he had on the road to Damascus, these three criteria were fulfilled, as he claims in 1 Corinthians 9:1-2; 15:9; therefore, it is believed that he, not Matthias (Acts 1:26), was actually the twelfth Apostle chosen by the Lord to replace Judas Iscariot, and therefore, Paul is addressed as an Apostle as well.


As were the true Apostles, similarly, Satan too has infiltrated his people as false apostles in the Assemblies or Churches (2 Corinthians 11:13), to corrupt and spoil the work of the Lord and mislead people away from the way of truth. These false apostles were “professional preachers” who used to charge fees, take money, and preach to teach that which the people liked to hear (2 Timothy 4:3-4). They used to move around obtaining and carrying letters of commendation from their audience, and used to oppose the preaching and teaching of God’s people like Paul (2 Corinthians 3:1-3). The Lord Jesus Christ had said that the true and false prophets can be recognized by their fruits (Matthew 7:16-20). On the basis of this assertion of the Lord Jesus, Paul says to the Church in Corinth, that you are our living letters of commendation - through you people come to realize, in contrast to the false teachers and apostles, who and of what kind your teachers were. In other words, quite likely, after the Lord had appointed the initial Apostles, as the Church began to grow and spread, Satan too brought in his people as “apostles”, which is still happening today and causing the confusion about this ministry of being an “Apostle”. Whereas, in reality, with the passing away of the Lord’s appointees as Apostles, the time and necessity of “Apostles” also came to an end, but their ministry in the Church of the Lord Jesus continues through the Word of God that they taught, wrote, and passed on for posterity of the Christian Believers and the Church of the Lord Jesus (Ephesians 2:20; 2 Timothy 2:2, 14-16; 2 Peter 1:14-19). Today, learning God’s Word, is through the Word written for us by the Prophets and Apostles of the Lord God, which also fulfills the requirement of Acts 2:42.


Today, through Mark 3:13-15 and Acts 1:1-2, and through the Lord’s instruction of Matthew 7:16-20, to know them by their fruits, we have very clear and unambiguous God given criteria for discerning and identifying true and false apostles. If these characteristics and criteria are not present in a person claiming to be an “Apostle”, then he is not actually a Lord appointed Apostle either. If anyone claims to be an Apostle today, then these characteristics and criteria from God’s Word should also be seen in his life, else their claims are false; they can be self or Satan appointed apostles, but never the Lord appointed Apostles.


The Lord has not left us in any doubt about being able to recognize “wolves in sheep’s clothing”; He has given us the required means to do this. It is the Lord’s will that we first check and evaluate, discern and know the truth, and only then accept any of the claims being made by anyone (1 John 4:1; 1 Thessalonians 5:21).


If you are a Christian Believer, then before you accept any claim being made by anyone, check and evaluate it carefully through God’s Word. Make it a habit to always first verify through God’s Word, and only then accept any claims or teachings, since there is no dearth of false teachers and preachers, those who misguide and mislead through false teachings in the name of the Lord, and use the name of the Lord and the Church for their personal benefit and acquiring temporal gains. These false apostles, set up by Satan, can well be identified by their lives, the “fruits” they bear. The Lord has given His Holy Spirit to each and every one of His true Believer, to learn His word and stay safe from falling into wrong teachings (1 John 2:27); therefore, through His help keep yourself safe and avoid being misled and misguided.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 
&
Please Translate and Propagate in your Regional Language