खगोल शास्त्रियों को आकाश मंडल में अपनी खोज के दौरान एक ऐसे तारे का पता लगा जो बुझ कर ठंडा हो गया , सिकुड़ कर विशालकाय हीरा बन गया था। पृथ्वी पर पाया गया सबसे बड़ा हीरा ’कलिनन हीरे’ के नाम से जाना जाता है और उसका वज़न है ३१०० कैरट, इसकी तुलना में आकाश मंडल में पाए गए उस हीरे का वज़न हज़ारों खरबों कैरट है।
हमारे संसार में हीरों की कीमत उनके अनूठेपन, सौन्दर्य और टिकाऊ होने से होती है; कहावत है कि ’हीरा सदा के लिये होता है’। किंतु परमेश्वर हीरों से आसक्त नहीं है, उसके लिये तो कुछ और ही है जिसे वह बेशकीमती मानता है।
हज़ारों साल पहले, दाउद ने अचंभा किया कि परमेश्वर ने मनुष्य जाति को इतना कीमती क्योंकर जाना? दाउद ने कहा कि "तो फिर मनुष्य क्या है कि तू उसका स्मरण रखे, और आदमी क्या है कि तू उसकी सुधि ले? क्योंकि तू ने उसको परमेश्वर से थोड़ा ही कम बनाया है, और महिमा और प्रताप का मुकुट उसके सिर पर रखा है" (भजन ८:४, ५)।
असलियत तो यह है कि परमेश्वर ने हमारी इतनी कीमत आंकी कि पाप और उसके दण्ड से हमारे छुटकारे के लिये उसने अपने प्रीय पुत्र मसीह यीशु को दे दिया (१ पतरस १:१८, १९)।
यदि परमेश्वर हमें इतना बहुमूल्य मानता है तो हमें भी उन लोगों को कीमती मानना चाहिये जिन्हें वह हमारे जीवनों में लेकर आता है। हमें चाहिये कि उन लोगों को हम प्रभु के समक्ष अपनी प्रार्थनाओं में लेकर आएं। परमेश्वर से प्रार्थना करें कि वह हमें दिखाए कि कैसे प्रत्येक मनुष्य सृष्टी के सबसे बेशकीमती हीरे से भी बहुमूल्य है। - डेनिस फिशर
तू ने...महिमा और प्रताप का मुकुट उसके सिर पर रखा है। - भजन ८:५
बाइबल पाठ: भजन ८
हे यहोवा हमारे प्रभु, तेरा नाम सारी पृथ्वी पर क्या ही प्रतापमय है! तू ने अपना विभव स्वर्ग पर दिखाया है।
तू ने अपने बैरियों के कारण बच्चों और दूध पिउवों के द्वारा सामर्थ्य की नेव डाली है, ताकि तू शत्रु और पलटा लेने वालों को रोक रखे।
जब मैं आकाश को, जो तेरे हाथों का कार्य है, और चंद्रमा और तरागण को जो तू ने नियुक्त किए हैं, देखता हूं,
तो फिर मनुष्य क्या है कि तू उसका स्मरण रखे, और आदमी क्या है कि तू उसकी सुधि ले?
क्योंकि तू ने उसको परमेश्वर से थोड़ा ही कम बनाया है, और महिमा और प्रताप का मुकुट उसके सिर पर रखा है।
तू ने उसे अपने हाथों के कार्यों पर प्रभुता दी है, तू ने उसके पांव तले सब कुछ कर दिया है।
सब भेड़-बकरी और गाय-बैल और जितने वन पशु हैं,
आकाश के पक्षी और समुद्र की मछलियां, और जितने जीव-जन्तु समुद्रों में चलते फिरते हैं।
हे यहोवा, हे हमारे प्रभु, तेरा नाम सारी पृथ्वी पर क्या ही प्रतापमय है।
एक साल में बाइबल:
हमारे संसार में हीरों की कीमत उनके अनूठेपन, सौन्दर्य और टिकाऊ होने से होती है; कहावत है कि ’हीरा सदा के लिये होता है’। किंतु परमेश्वर हीरों से आसक्त नहीं है, उसके लिये तो कुछ और ही है जिसे वह बेशकीमती मानता है।
हज़ारों साल पहले, दाउद ने अचंभा किया कि परमेश्वर ने मनुष्य जाति को इतना कीमती क्योंकर जाना? दाउद ने कहा कि "तो फिर मनुष्य क्या है कि तू उसका स्मरण रखे, और आदमी क्या है कि तू उसकी सुधि ले? क्योंकि तू ने उसको परमेश्वर से थोड़ा ही कम बनाया है, और महिमा और प्रताप का मुकुट उसके सिर पर रखा है" (भजन ८:४, ५)।
असलियत तो यह है कि परमेश्वर ने हमारी इतनी कीमत आंकी कि पाप और उसके दण्ड से हमारे छुटकारे के लिये उसने अपने प्रीय पुत्र मसीह यीशु को दे दिया (१ पतरस १:१८, १९)।
यदि परमेश्वर हमें इतना बहुमूल्य मानता है तो हमें भी उन लोगों को कीमती मानना चाहिये जिन्हें वह हमारे जीवनों में लेकर आता है। हमें चाहिये कि उन लोगों को हम प्रभु के समक्ष अपनी प्रार्थनाओं में लेकर आएं। परमेश्वर से प्रार्थना करें कि वह हमें दिखाए कि कैसे प्रत्येक मनुष्य सृष्टी के सबसे बेशकीमती हीरे से भी बहुमूल्य है। - डेनिस फिशर
यीशु के लिये हम सबसे बहुमूल्य हीरे से भी अधिक कीमती हैं।
तू ने...महिमा और प्रताप का मुकुट उसके सिर पर रखा है। - भजन ८:५
बाइबल पाठ: भजन ८
हे यहोवा हमारे प्रभु, तेरा नाम सारी पृथ्वी पर क्या ही प्रतापमय है! तू ने अपना विभव स्वर्ग पर दिखाया है।
तू ने अपने बैरियों के कारण बच्चों और दूध पिउवों के द्वारा सामर्थ्य की नेव डाली है, ताकि तू शत्रु और पलटा लेने वालों को रोक रखे।
जब मैं आकाश को, जो तेरे हाथों का कार्य है, और चंद्रमा और तरागण को जो तू ने नियुक्त किए हैं, देखता हूं,
तो फिर मनुष्य क्या है कि तू उसका स्मरण रखे, और आदमी क्या है कि तू उसकी सुधि ले?
क्योंकि तू ने उसको परमेश्वर से थोड़ा ही कम बनाया है, और महिमा और प्रताप का मुकुट उसके सिर पर रखा है।
तू ने उसे अपने हाथों के कार्यों पर प्रभुता दी है, तू ने उसके पांव तले सब कुछ कर दिया है।
सब भेड़-बकरी और गाय-बैल और जितने वन पशु हैं,
आकाश के पक्षी और समुद्र की मछलियां, और जितने जीव-जन्तु समुद्रों में चलते फिरते हैं।
हे यहोवा, हे हमारे प्रभु, तेरा नाम सारी पृथ्वी पर क्या ही प्रतापमय है।
एक साल में बाइबल:
- भजन १२९-१३१
- १ कुरिन्थियों ११:१-१६
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें