कुछ बच्चों से मेरी बातचीत परमेश्वर और अलौकिक शक्ति वाले सुपरहीरो के बारे में हो रही थी। कल्पनाओं और कौतहूल से भरे एक पाँच वर्षीय बालक तोबियास ने प्रश्न किया, "क्या परमेश्वर के पास भी कोई साथी है जैसे हर्क्युलिस के पास है?" तोबियास के बड़े भाई ने तुरंत उत्तर दिया, "एक नहीं हज़ारों हैं - उसके स्वर्गदूत।"
स्वर्गदूत चर्चा का एक लोकप्रीय विष्य रहे हैं, और लोग उनके बारे में तरह तरह की धारणाएं रखते हैं, मानते हैं। जैसे कि कुछ लोग स्वर्गदूतों से प्रार्थना करते हैं, इस धारणा से कि वे भी परमेश्वर के समान ही हैं। कुछ लोगों का मानना है कि मृत्योप्रांत लोग स्वर्गदूत बन जाते हैं।
स्वर्गदूत चर्चा का एक लोकप्रीय विष्य रहे हैं, और लोग उनके बारे में तरह तरह की धारणाएं रखते हैं, मानते हैं। जैसे कि कुछ लोग स्वर्गदूतों से प्रार्थना करते हैं, इस धारणा से कि वे भी परमेश्वर के समान ही हैं। कुछ लोगों का मानना है कि मृत्योप्रांत लोग स्वर्गदूत बन जाते हैं।
किंतु परमेश्वर का वचन बाइबल हमें स्वर्गदूतों का यथार्थ भी बताती है:
- स्वर्गदूत परमेश्वर की सृष्टि हैं (कुलुस्सियों १:१५-१७)।
- स्वर्गदूत परमेश्वर की आराधना करते हैं (नहेम्याह ९:६) और विभिन्न नामों से जाने जाते हैं, जैसे प्रधान स्वर्गदूत (यहूदा १:९); करूब (२ राजा १९:१५); साराप (यशायाह ६:१-३)।
- स्वर्गदूत परमेश्वर के लोगों के सेवक हैं (इब्रानियों १:१३-१४), उनकी रखवाली और रक्षा करते हैं (भजन ९१:९-१२)।
- स्वर्गदूत मनुष्यों से आराधना ग्रहण नहीं करते वरन उसके लिए मना करते हैं तथा केवल परमेश्वर की आराधना के लिए कहते हैं (प्रकाशितवाक्य २२:८-९)।
- स्वर्गदूतों को परमेश्वर द्वारा विशेष कार्यों के लिए उपयोग किया जाता है (मत्ती १:२०; लूका १:२६)।
- जब कोई पापी अपने पापों से पश्चाताप करके उद्धार के लिए प्रभु यीशु की ओर मुड़ता है तो स्वर्गदूत आनन्दित होते हैं (लूका १५:७, १०)।
केवल परमेश्वर ही हमारी आराधना और उपासना का हकदार है, इसलिए आईये हम स्वर्गदूतों के साथ मिलकर उसकी आराधना करें। - ऐनी सेटास
स्वर्गदूत परमेश्वर के विशेष सहायक हैं।
हे यहोवा के दूतों, तुम जो बड़े वीर हो, और उसके वचन के मानने से उसको पूरा करते हो उसको धन्य कहो! - भजन १०३:२०
बाइबल पाठ: भजन १०३:१९-२२
Psa 103:19 यहोवा ने तो अपना सिंहासन स्वर्ग में स्थिर किया है, और उसका राज्य पूरी सृष्टि पर है।
Psa 103:20 हे यहोवा के दूतों, तुम जो बड़े वीर हो, और उसके वचन के मानने से उसको पूरा करते हो उसको धन्य कहो!
Psa 103:21 हे यहोवा की सारी सेनाओं, हे उसके टहलुओं, तुम जो उसकी इच्छा पूरी करते हो, उसको धन्य कहो!
Psa 103:22 हे यहोवा की सारी सृष्टि, उसके राज्य के सब स्थानों में उसको धन्य कहो। हे मेरे मन, तू यहोवा को धन्य कह!
Psa 103:19 यहोवा ने तो अपना सिंहासन स्वर्ग में स्थिर किया है, और उसका राज्य पूरी सृष्टि पर है।
Psa 103:20 हे यहोवा के दूतों, तुम जो बड़े वीर हो, और उसके वचन के मानने से उसको पूरा करते हो उसको धन्य कहो!
Psa 103:21 हे यहोवा की सारी सेनाओं, हे उसके टहलुओं, तुम जो उसकी इच्छा पूरी करते हो, उसको धन्य कहो!
Psa 103:22 हे यहोवा की सारी सृष्टि, उसके राज्य के सब स्थानों में उसको धन्य कहो। हे मेरे मन, तू यहोवा को धन्य कह!
एक साल में बाइबल:
- व्यवस्थाविवरण ३-४
मरकुस १०:३२-५२
बहुत अच्छी प्रस्तुति| होली की आपको हार्दिक शुभकामनाएँ|
जवाब देंहटाएं