ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

मंगलवार, 13 मार्च 2018

देखभाल



   मेरे पति के हृदय के ऑपरेशन के पश्चात, मैंने उनके पास रहकर रात भर बेचैनी से बिताई। प्रातः लगभग आधी बीत चुकी थी जब मुझे स्मरण आया कि मुझे बाल कटवाने के लिए जाना था। अपने बिखरे हुए रूखे बालों में उंगलीयों को फेरते हुए मैंने कहा कि मुझे बाल कटवाने के लिए जाना फिर कभी के लिए रखना होगा। मेरी बेटी, रोज़ी, बोली, “माँ, आप बस मूँह धोकर बाल कटवाने के लिए चली जाईये।” मैंने ज़ोर देकर कहा, “नहीं-नहीं, कोई बात नहीं, मेरा यहाँ रहना अधिक आवश्यक है।” रोज़ी ने कहा, “नहीं, मैं रहूँगी! देखभाल माँ...देखभाल। आप पिताजी के लिए अधिक उपयोगी होंगी यदि आप अपनी देखभाल करेंगी, अपना ध्यान रखेंगी।”

   परमेश्वर के वचन बाइबल में हम पाते हैं कि मूसा इस्राएलियों पर अकेले ही न्यायी का कार्य करते हुए अपने आप को बहुत थकाता जा रहा था। उसके ससुर यित्रो ने मूसा को सचेत किया, “और इस से तू क्या, वरन ये लोग भी जो तेरे संग हैं निश्चय हार जाएंगे, क्योंकि यह काम तेरे लिये बहुत भारी है; तू इसे अकेला नहीं कर सकता” (निर्गमन 18:18)। फिर उसने मूसा को तरीके सुझाए जिससे मूसा अपने कार्य के भारी बोझा को दूसरों में बाँट कर उन्हें भी सौंप दे।

   यद्यपि यह मसीही के लिए असंगत लगा सकता है, अपनी देखभाल करना स्वस्थ जीवन के लिए अनिवार्य है (मत्ती 22:37-39; इफिसियों 5:29-30)। अवश्य ही हमें परमेश्वर से प्रेम करना है, तथा औरों से भी, परन्तु हमें पर्याप्त आराम भी करना चाहिए जिससे हमारी देह और आत्मा नया बल पा सकें। कभी-कभी अपनी देखभाल का अर्थ होता है शालीनता के साथ अपने आप को पीछे कर लेना तथा दूसरों को आगे आकर हमारे बोझ को बाँटने और हमारी सहायता कर लेने देना।

   प्रभु यीशु भी बहुधा अकेले में जाकर प्रार्थना करने में समय बिताते थे (मरकुस 6:30-32)। जब हम उनके उदाहरण का अनुकरण करते हैं, तो हम अपने संबंधों में और अधिक प्रभावी होते है, तथा औरों की और अच्छी देखभाल करने पाते हैं। - सिंडी हैस कैस्पर


स्वयं ही सब कुछ करने का प्रयास मत कीजिए;
अपने देह और आत्मा को तरोताज़ा होने के अवसर दीजिए।

उसने उन से कहा; तुम आप अलग किसी जंगली स्थान में आकर थोड़ा विश्राम करो; क्योंकि बहुत लोग आते जाते थे, और उन्हें खाने का अवसर भी नहीं मिलता था। - मरकुस 6:31

बाइबल पाठ: निर्गमन 18:13-26
Exodus 18:13 दूसरे दिन मूसा लोगों का न्याय करने को बैठा, और भोर से सांझ तक लोग मूसा के आसपास खड़े रहे।
Exodus 18:14 यह देखकर कि मूसा लोगों के लिये क्या क्या करता है, उसके ससुर ने कहा, यह क्या काम है जो तू लोगों के लिये करता है? क्या कारण है कि तू अकेला बैठा रहता है, और लोग भोर से सांझ तक तेरे आसपास खड़े रहते हैं?
Exodus 18:15 मूसा ने अपने ससुर से कहा, इसका कारण यह है कि लोग मेरे पास परमेश्वर से पूछने आते है।
Exodus 18:16 जब जब उनका कोई मुकद्दमा होता है तब तब वे मेरे पास आते हैं और मैं उनके बीच न्याय करता, और परमेश्वर की विधि और व्यवस्था उन्हें जताता हूं।
Exodus 18:17 मूसा के ससुर ने उस से कहा, जो काम तू करता है वह अच्छा नहीं।
Exodus 18:18 और इस से तू क्या, वरन ये लोग भी जो तेरे संग हैं निश्चय हार जाएंगे, क्योंकि यह काम तेरे लिये बहुत भारी है; तू इसे अकेला नहीं कर सकता।
Exodus 18:19 इसलिये अब मेरी सुन ले, मैं तुझ को सम्मति देता हूं, और परमेश्वर तेरे संग रहे। तू तो इन लोगों के लिये परमेश्वर के सम्मुख जाया कर, और इनके मुकद्दमों को परमेश्वर के पास तू पहुंचा दिया कर।
Exodus 18:20 इन्हें विधि और व्यवस्था प्रगट कर कर के, जिस मार्ग पर इन्हें चलना, और जो जो काम इन्हें करना हो, वह इन को जता दिया कर।
Exodus 18:21 फिर तू इन सब लोगों में से ऐसे पुरूषों को छांट ले, जो गुणी, और परमेश्वर का भय मानने वाले, सच्चे, और अन्याय के लाभ से घृणा करने वाले हों; और उन को हज़ार-हज़ार, सौ-सौ, पचास-पचास, और दस-दस मनुष्यों पर प्रधान नियुक्त कर दे।
Exodus 18:22 और वे सब समय इन लोगों का न्याय किया करें; और सब बड़े बड़े मुकद्दमों को तो तेरे पास ले आया करें, और छोटे छोटे मुकद्दमों का न्याय आप ही किया करें; तब तेरा बोझ हलका होगा, क्योंकि इस बोझ को वे भी तेरे साथ उठाएंगे।
Exodus 18:23 यदि तू यह उपाय करे, और परमेश्वर तुझ को ऐसी आज्ञा दे, तो तू ठहर सकेगा, और ये सब लोग अपने स्थान को कुशल से पहुंच सकेंगें।
Exodus 18:24 अपने ससुर की यह बात मान कर मूसा ने उसके सब वचनों के अनुसार किया।
Exodus 18:25 सो उसने सब इस्त्राएलियों में से गुणी-गुणी पुरूष चुनकर उन्हें हज़ार-हज़ार, सौ-सौ, पचास-पचास, दस-दस, लोगों के ऊपर प्रधान ठहराया।
Exodus 18:26 और वे सब लोगों का न्याय करने लगे; जो मुकद्दमा कठिन होता उसे तो वे मूसा के पास ले आते थे, और सब छोटे मुकद्दमों का न्याय वे आप ही किया करते थे।


एक साल में बाइबल: 
  • व्यवस्थाविवरण 20-22
  • मरकुस 13:21-37



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें