ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

गुरुवार, 10 मई 2018

सुरक्षा



   परमेश्वर के वचन बाइबल में नहेम्याह की पुस्तक में विस्थापित इस्राएलियों के लौट कर यरूशलेम को आने और नहेम्याह के नेतृत्व में शहर की दीवार के पुनःनिर्माण के बारे में पढ़ते हैं। दीवार के निर्माण का कार्य लगभग आधा हो चुका था जब उन्हें ज्ञात हुआ कि उनके शत्रु यरुशलेम पर हमले की तैयारी कर रहे हैं। दीवार निर्माण में लगे, थके हुए श्रमिकों के लिए यह समाचार बहुत हतोसाहित कर देने वाला था। नहेम्याह को इसके विषय कुछ करना था। उसने सबसे पहले प्रार्थना की, फिर सामरिक महत्व के स्थानों पर पहरेदारों को नियुक्त किया, और उसके बाद कार्य करने वाले श्रमिकों को हथियारबंद किया: “शहरपनाह के बनाने वाले और बोझ के ढोने वाले दोनों भार उठाते थे, अर्थात एक हाथ से काम करते थे और दूसरे हाथ से हथियार पकड़े रहते थे। और राज अपनी अपनी जांघ पर तलवार लटकाए हुए बनाते थे। और नरसिंगे का फूंकने वाला मेरे पास रहता था” (नहेम्याह4:17-18)।

   आज, हम मसीही विश्वासी जो परमेश्वर के स्वर्गीय राज्य के निर्माण में लगे हैं, हमें भी शैतान के हमलों के विरुद्ध हथियारबंद होना आवश्यक है। हमारा हथियार है परमेश्वर के आत्मा की तलवार, अर्थात परमेश्वर का वचन बाइबल “और उद्धार का टोप, और आत्मा की तलवार जो परमेश्वर का वचन है, ले लो” (इफिसियों 6: 17)। बाइबल के भागों को कंठस्त करना, उन पर मनन करना और उन्हें अपने व्यावहारिक जीवन में लागू करना हमें सामर्थ्य देता है “...कि तुम शैतान की युक्तियों के साम्हने खड़े रह सको” (इफिसियों 6:11)।

   यदि हम यह सोचते हैं कि परमेश्वर के लिए कार्य करना व्यर्थ है, तो हमें उस वचन को स्मरण करना चाहिए कि जो कुछ हम प्रभु यीशु के लिए करते हैं, उसके प्रतिफल अनन्तकाल तक बने रहेंगे (1 कुरिन्थियों 3:11-15)।यदि हमें भय है कि हमने इतने और ऐसे पाप किए हैं कि परमेश्वर हमें अपने लिए इस्तेमाल नहीं करेगा, तो हमें यह नहीं भूलना चाहिए कि हमारे सारे पाप क्षमा कर दिए गए है और हम प्रभु यीशु के लहू से धो दिए गए हैं (मत्ती 26:28)। यदि हमें भय है कि हम परमेश्वर द्वारा सौंपे गए कार्य को करने में असफल रहेंगे, तो हमें प्रभु यीशु के उस आश्वासन को नहीं भूलना चाहिए कि यदि हम उसमें बने रहेंगे तो फलवन्त भी होंगे (यूहन्ना 15:5)।

   प्रत्येक परिस्थति और संभावना के लिए परमेश्वर का वचन हमारी सुरक्षा और मार्गदर्शक है। - जेनिफर बेन्सन शुल्ट


शत्रु के हमलों के विरुद्ध परमेश्वर का वचन हमारी सुरक्षा है।

हम को उस में उसके लोहू के द्वारा छुटकारा, अर्थात अपराधों की क्षमा, उसके उस अनुग्रह के धन के अनुसार मिला है। - इफिसियों 1:7

बाइबल पाठ: नहेम्याह 4:7-18
Nehemiah 4:7 जब सम्बल्लत और तोबियाह और अरबियों, अम्मोनियों और अशदोदियों ने सुना, कि यरूशलेम की शहरपनाह की मरम्मत होती जाती है, और उस में के नाके बन्द होने लगे हैं, तब उन्होंने बहुत ही बुरा माना;
Nehemiah 4:8 और सभों ने एक मन से गोष्ठी की, कि जा कर यरूशलेम से लड़ें, और उस में गड़बड़ी डालें।
Nehemiah 4:9 परन्तु हम लोगों ने अपने परमेश्वर से प्रार्थना की, और उनके डर के मारे उनके विरुद्ध दिन रात के पहरुए ठहरा दिए।
Nehemiah 4:10 और यहूदी कहने लगे, ढोने वालों का बल घट गया, और मिट्टी बहुत पड़ी है, इसलिये शहरपनाह हम से नहीं बन सकती।
Nehemiah 4:11 और हमारे शत्रु कहने लगे, कि जब तक हम उनके बीच में न पहुंचे, और उन्हें घात कर के वह काम बन्द न करें, तब तक उन को न कुछ मालूम होगा, और न कुछ दिखाई पड़ेगा।
Nehemiah 4:12 फिर जो यहूदी उनके आस पास रहते थे, उन्होंने सब स्थानों से दस बार आ आकर, हम लोगों से कहा, तुम को हमारे पास लौट आना चाहिये।
Nehemiah 4:13 इस कारण मैं ने लोगों को तलवारें, बछिर्यां और धनुष देकर शहरपनाह के पीछे सब से नीचे के खुले स्थानों में घराने घराने के अनुसार बैठा दिया।
Nehemiah 4:14 तब मैं देखकर उठा, और रईसों और हाकिमों और और सब लोगों से कहा, उन से मत डरो; प्रभु जो महान और भययोग्य है, उसी को स्मरण कर के, अपने भाइयों, बेटों, बेटियों, स्त्रियों और घरों के लिये युद्ध करना।
Nehemiah 4:15 जब हमारे शत्रुओं ने सुना, कि यह बात हम को मालूम हो गई है और परमेश्वर ने उनकी युक्ति निष्फल की है, तब हम सब के सब शहरपनाह के पास अपने अपने काम पर लौट गए।
Nehemiah 4:16 और उस दिन से मेरे आधे सेवक तो उस काम मे लगे रहे और आधे बछिर्यों, तलवारों, धनुषों और झिलमों को धारण किए रहते थे; और यहूदा के सारे घराने के पीछे हाकिम रहा करते थे।
Nehemiah 4:17 शहरपनाह के बनाने वाले और बोझ के ढोने वाले दोनों भार उठाते थे, अर्थात एक हाथ से काम करते थे और दूसरे हाथ से हथियार पकड़े रहते थे।
Nehemiah 4:18 और राज अपनी अपनी जांघ पर तलवार लटकाए हुए बनाते थे। और नरसिंगे का फूंकने वाला मेरे पास रहता था।
                                                 

एक साल में बाइबल: 
  • 2 राजा 10-12
  • यूहन्ना 1:29-51



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें