ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

रविवार, 2 दिसंबर 2018

स्मरण



      क्या आप कभी अपने आप से बातें करते हैं? कभी-कभी यदि मैं किसी योजना पर कार्य कर रहा होता हूँ – सामान्यतः कार के इंजन की मरम्मत का – तो मुझे सुविधाजनक लगता है कि मैं अपने विचारों को बोलकर व्यक्त करता रहूँ, मरम्मत करने के विकल्पों और सबसे उचित तरीके के बारे में बोल कर विचार और निर्णय करूँ। यदि ऐसे में कोई आ जाए और मुझे अकेले ही बातें करते हुए देख ले तो कुछ अटपटा अवश्य लगता है – चाहे अपने आप से बोलना हम में से बहुतेरे प्रतिदिन करते रहते हों।

      परमेश्वर के वचन बाइबल में भजनकार भजनों में बहुधा अपने आप से बातें करते थे। भजन 116 का लेखक इसका अपवाद नहीं है। पद 7 में वह वह लिखता है, “हे मेरे प्राण तू अपने विश्राम स्थान में लौट आ; क्योंकि यहोवा ने तेरा उपकार किया है।” बीते समयों में अनुभव की गई परमेश्वर की दयालुता और विश्वासयोग्यता का स्मरण, वर्तमान में भजनकार के लिए व्यावाहारिक सुख और सहायता है। हम भजनों में इस प्रकार के संवादों को बहुधा देखते हैं। भजन 103:1 में दाऊद अपने आप से कहता है, “हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह; और जो कुछ मुझ में है, वह उसके पवित्र नाम को धन्य कहे!” और भजन 62:5 में वह कहता है “हे मेरे मन, परमेश्वर के साम्हने चुपचाप रह, क्योंकि मेरी आशा उसी से है।”

      यह हमारे लिए भला रहता है कि हम परमेश्वर की विश्वासयोग्यता और उसमें उपलब्ध आशा को स्मरण करते रहें। हम भजनकार के उदाहरण का अनुसरण कर सकते हैं और कुछ समय उन सब भलाईयों को दोहराने में बिता सकते हैं जो परमेश्वर ने हमारे प्रति की हैं। ऐसे स्मरण करने से हम प्रोत्साहित होंगे कि वही परमेश्वर जो बीते समय में विश्वासयोग्य रहा है, भविष्य में भी हमारे प्रति उसका प्रेम बना रहेगा। - जेम्स बैंक्स


अपने आप को परमेश्वर की भलाई स्मरण करवाने से हम उसकी शान्ति से भरे रह सकते हैं।

हे मेरे मन, यहोवा को धन्य कह, और उसके किसी उपकार को न भूलना। - भजन 103:2

बाइबल पाठ: भजन 116:5-9
Psalms 116:5 यहोवा अनुग्रहकारी और धर्मी है; और हमारा परमेश्वर दया करने वाला है।
Psalms 116:6 यहोवा भोलों की रक्षा करता है; जब मैं बलहीन हो गया था, उसने मेरा उद्धार किया।
Psalms 116:7 हे मेरे प्राण तू अपने विश्राम स्थान में लौट आ; क्योंकि यहोवा ने तेरा उपकार किया है।
Psalms 116:8 तू ने तो मेरे प्राण को मृत्यु से, मेरी आंख को आंसू बहाने से, और मेरे पांव को ठोकर खाने से बचाया है।
Psalms 116:9 मैं जीवित रहते हुए, अपने को यहोवा के साम्हने जान कर नित चलता रहूंगा।


एक साल में बाइबल: 
  • यहेजकेल 42-44
  • 1 यूहन्ना 1



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें