उसके स्कूल के लिए दरवाज़े के बाहर भाग जाने
से पहले मैंने अपने बेटे से पूछा कि उसने अपने दांत साफ़ कर लिए थे कि नहीं। उसे सच
बोलने के महत्त्व को समझाते हुए, मैंने उससे दोबारा यही प्रश्न पूछा। मेरी हलकी सी
चेतावनी की परवाह किए बिना, उसने कुछ विनोद के साथ मुझ से कहा कि मुझे बाथरूम में
एक सुरक्षा कैमरा लगवा लेना चाहिए। तब मुझे कुछ पूछने के आवश्यकता ही नहीं होगी,
और मैं अपने आप जाँचने पाऊँगी कि उसने दांत साफ़ किए हैं अथवा नहीं, और वह भी झूठ
बोलने के प्रलोभन से बचा रहेगा।
चाहे सुरक्षा कैमरा की उपस्थिति हमारे लिए
नियमों का पालन करने को स्मरण रखने में सहायक हो सकती है, परन्तु फिर भी ऐसे
अनेकों स्थान होते हैं जहाँ हम बिना कैमरे द्वारा देखे रह सकते हैं, या उस से बच
सकते हैं। हम सुरक्षा कैमरा से तो बच सकते हैं, या उसे झाँसा दे सकते हैं, परन्तु
हम अपने आप को धोखा देते हैं यदि यह समझते हैं कि हम कभी भी परमेश्वर की दृष्टि से
ओझल हो सकते हैं।
परमेश्वर ने अपने वचन बाइबल में पूछा है, “फिर
यहोवा की यह वाणी है, क्या कोई ऐसे गुप्त स्थानों में
छिप सकता है, कि मैं उसे न देख सकूं? क्या
स्वर्ग और पृथ्वी दोनों मुझ से परिपूर्ण नहीं हैं?” (यिर्मयाह
23:24)। उसके इस प्रश्न में चेतावनी भी है और प्रोत्साहन भी। चेतावनी यह है की हम
कभी परमेश्वर की दृष्टि से ओझल नहीं हो सकते हैं, कभी उसे धोखा नहीं दे सकते हैं,
कभी उससे आगे नहीं निकल सकते हैं। हम जो कुछ भी करते हैं, उसे सब दिखता रहता है।
प्रोत्साहन यह कि संसार या आकाश में ऐसा कोई
स्थान नहीं है जहाँ हम अपने स्वर्गीय परमेश्वर पिता की चौकसी से बाहर हों। हम चाहे
अपने आप को अकेला अनुभव करें, परमेश्वर फिर भी हमारे साथ होता है। हम चाहे जहाँ
चले जाएँ, परन्तु उसके इस सत्य का एहसास हमें सदा प्रोत्साहित करता रहे कि हम उसके
वचन के आज्ञाकारी बने रहें, क्योंकि वह हम पर चौकसी रखता है। - लीसा सामरा
हम अपने
स्वर्गीय परमेश्वर पिता की चौकसी के कभी बाहर नहीं होते हैं।
मैं तेरे आत्मा
से भाग कर किधर जाऊं? वा तेरे साम्हने से किधर भागूं?
यदि मैं आकाश पर चढूं, तो तू वहां है! यदि मैं
अपना बिछौना अधोलोक में बिछाऊं तो वहां भी तू है! - भजन 139:7-8
बाइबल पाठ:
यिर्मयाह 23:20-24
यिर्मयाह 23:20
जब तक यहोवा अपना काम और अपनी युक्तियों को पूरी न कर चुके, तब
तक उसका क्रोध शान्त न होगा। अन्त के दिनों में तुम इस बात को भली भांति समझ
सकोगे।
यिर्मयाह 23:21
ये भविष्यद्वक्ता बिना मेरे भेजे दौड़ जाते और बिना मेरे कुछ कहे भविष्यद्वाणी
करने लगते हैं।
यिर्मयाह 23:22
यदि ये मेरी शिक्षा में स्थिर रहते, तो मेरी प्रजा के लोगों
को मेरे वचन सुनाते; और वे अपनी बुरी चाल और कामों से फिर
जाते।
यिर्मयाह 23:23
यहोवा की यह वाणी है, क्या मैं ऐसा परमेश्वर हूँ, जो दूर नहीं, निकट ही रहता हूँ?
यिर्मयाह 23:24
फिर यहोवा की यह वाणी है, क्या कोई ऐसे गुप्त स्थानों में
छिप सकता है, कि मैं उसे न देख सकूं? क्या
स्वर्ग और पृथ्वी दोनों मुझ से परिपूर्ण नहीं हैं?
एक साल में बाइबल:
- भजन 33-34
- प्रेरितों 24
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें