ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

मंगलवार, 15 सितंबर 2020

भला


         मुझे डार्क चॉकलेट पसंद है, इसलिए मैंने एक बार गूगल पर खोज करने के लिए प्रश्न डाला “क्या डार्क चॉकलेट हमारे लिए अच्छी है?” मुझे कई प्रकार के उत्तर मिले – कुछ अच्छे, कुछ बुरे। आप यही लगभग सभी भोजन वस्तुओं के लिए कर सकते हैं, और आपको ऐसे ही चकरा देने वाले अनेकों उत्तर मिल जाएँगे। इसलिए आपको सचेत रहना चाहिए कि इस प्रकार के प्रश्न पूछ कर खोज करना, आपके लिए भला नहीं भी हो सकता है।

         किन्तु यदि आप कुछ ऐसा ढूँढ़ना चाह रहे हैं जो आपके लिए हर समय हर बात के लिए सदा भला रहता है, तो वह है परमेश्वर का वचन बाइबल। देखिए कि परमेश्वर का वचन प्रभु यीशु के अनुयायियों के लिए, जो परमेश्वर के साथ अपने संबंधों को और प्रगाढ़ करना चाह रहे हैं, क्या कर सकता है:

·             यह आपको पवित्र रखता है (भजन 119:9, 11)

·           इससे आप आशीष पाते हैं (लूका 11:28)

·           यह आपको बुद्धिमान बनाता है (मत्ती 7:24)

·           यह ज्योति और समझ प्रदान करता है (भजन 119:130)

·           यह आपको आत्मिक उन्नति देता है (1 पतरस 2:2)

हमारा परमेश्वर भला है: “यहोवा सभों के लिये भला है, और उसकी दया उसकी सारी सृष्टि पर है” (भजन 145:9 )। और उसने अपनी भलाई में होकर, जितने उससे प्रेम रखते हैं उनके लिए एक मार्गदर्शक दिया है, जो हमें जानने में सहायता करता है कि हम उसके साथ अपने संबंध को और उन्नत कैसे कर सकते हैं। इस संसार में अनेकों विकल्पों में से सही चुनाव करके जीवन जीना सीखते हुए, हम परमेश्वर के धन्यवादी रहें कि उसने हमें अपने पवित्र शास्त्र में लिख कर दिया है कि हमारे लिए क्या भला है। हम भी भजनकार के साथ कह सकते हैं, तेरे वचन मुझ को कैसे मीठे लगते हैं, वे मेरे मुंह में मधु से भी मीठे हैं!” (भजन 119:103)।

 

परमेश्वर का वचन ही जीवन की एकमात्र स्थिर नींव है।


मेरे पैरों को अपने वचन के मार्ग पर स्थिर कर, और किसी अनर्थ बात को मुझ पर प्रभुता न करने दे। - भजन 119:133

बाइबल पाठ: भजन 119:65-72

भजन संहिता 119:65 हे यहोवा, तू ने अपने वचन के अनुसार अपने दास के संग भलाई की है।

भजन संहिता 119:66 मुझे भली विवेक- शक्ति और ज्ञान दे, क्योंकि मैं ने तेरी आज्ञाओं का विश्वास किया है।

भजन संहिता 119:67 उस से पहिले कि मैं दुखित हुआ, मैं भटकता था; परन्तु अब मैं तेरे वचन को मानता हूं।

भजन संहिता 119:68 तू भला है, और भला करता भी है; मुझे अपनी विधियां सिखा।

भजन संहिता 119:69 अभिमानियों ने तो मेरे विरुद्ध झूठ बात गढ़ी है, परन्तु मैं तेरे उपदेशों को पूरे मन से पकड़े रहूंगा।

भजन संहिता 119:70 उनका मन मोटा हो गया है, परन्तु मैं तेरी व्यवस्था के कारण सुखी हूं।

भजन संहिता 119:71 मुझे जो दु:ख हुआ वह मेरे लिये भला ही हुआ है, जिस से मैं तेरी विधियों को सीख सकूं।

भजन संहिता 119:72 तेरी दी हुई व्यवस्था मेरे लिये हजारों रुपयों और मुहरों से भी उत्तम है।

 

एक साल में बाइबल: 

  • नीतिवचन 22-24
  • 2 कुरिन्थियों 8

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें