ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

सोमवार, 7 दिसंबर 2020

सही दिशा

 

         मेरे एक मित्र को अमेरिका के एक मिशनरी दंपति ने गोद ले लिया था, और उसकी परवरिश उनके साथ अफ्रीका के घाना देश में हुई थी। जब उनका परिवार वापस अमेरिका लौट कर आया, तो उसने कॉलेज की पढ़ाई आरंभ की, किन्तु आर्थिक कारणों से पूरी नहीं कर सका। बाद में उसने सेना में भरती ली, जिससे वह अपने कॉलेज की पढ़ाई को पूरा करने के लिए पर्याप्त धन एकत्रित कर सका, और साथ ही सेना के साथ दुनिया भर में भी घूम लिया। आज वह अंतर्राष्ट्रीय पाठकों के लिए मसीही साहित्य लिखता और संपादित करता है।

         उसकी पत्नी की कहानी भी रोचक है। कॉलेज के अपने प्रथम वर्ष ही में वह रसायन शास्त्र की अपनी परीक्षा में फेल हो गई, क्योंकि उसकी मिर्गी की बीमारी के कारण उसे कुछ तेज़ दवाइयाँ लेनी पड़ती थीं। कुछ गंभीर विचार करने के पश्चात उसने विज्ञान की पढ़ाई छोड़कर अमरीकी संकेत भाषा का अध्ययन किया, जो उसके लिए कुछ हल्का विषय था। अपने उस अनुभव पर ध्यान करते हुए वह कहती है, “परमेश्वर मेरे जीवन को एक महान उद्देश्य की ओर पुनः निर्देशित कर रहा था।”  आज वह परमेश्वर के जीवन परिवर्तित करने वाले वचन बाइबल को बधिरों तक पहुंचाने के लिए कार्य कर रही है।

         क्या कभी आप इस बात पर अचरज करते हैं कि आपका जीवन किस ओर जा रहा है? परमेश्वर आपके जीवन को किस दिशा में ले जा रहा है? बाइबल में भजन 139:16 हमारे जीवनों की दिशा को नियंत्रित और निर्देशित करने में परमेश्वर के अदृश्य हाथ के विषय बताता है: “तेरी आंखों ने मेरे बेडौल तत्व को देखा; और मेरे सब अंग जो दिन दिन बनते जाते थे वे रचे जाने से पहिले तेरी पुस्तक में लिखे हुए थे।” हम नहीं जानते हैं कि परमेश्वर हमारे जीवनों की परिस्थितियों को किस प्रकार से प्रयोग करेगा, परन्तु हम इस बात में आश्वस्त रह सकते हैं कि परमेश्वर हमारे बारे में सब कुछ जानता है, और हमारे जीवन का नियंत्रण एवं निर्देशन उसके हाथों में सुरक्षित है। चाहे उसका अदृश्य हाथ हमें दिखाई न दे, किन्तु वह हमारी भलाई और अपनी महिमा के लिए हमें सही दिशा में लिए चल रहा है। - पोह फैंग चिया

 

परमेश्वर और उसके वचन की अगुवाई में जीवन बिताएँ; 

आप सदा सुरक्षित और लाभान्वित रहेंगे।


तेरा वचन मेरे पांव के लिये दीपक, और मेरे मार्ग के लिये उजियाला है। - भजन 119:105

बाइबल पाठ: भजन 139:13-18

भजन संहिता 139:13 मेरे मन का स्वामी तो तू है; तू ने मुझे माता के गर्भ में रचा।

भजन संहिता 139:14 मैं तेरा धन्यवाद करूंगा, इसलिये कि मैं भयानक और अद्भुत रीति से रचा गया हूं। तेरे काम तो आश्चर्य के हैं, और मैं इसे भली भांति जानता हूं।

भजन संहिता 139:15 जब मैं गुप्त में बनाया जाता, और पृथ्वी के नीचे स्थानों में रचा जाता था, तब मेरी हड्डियां तुझ से छिपी न थीं।

भजन संहिता 139:16 तेरी आंखों ने मेरे बेडौल तत्व को देखा; और मेरे सब अंग जो दिन दिन बनते जाते थे वे रचे जाने से पहिले तेरी पुस्तक में लिखे हुए थे।

भजन संहिता 139:17 और मेरे लिये तो हे ईश्वर, तेरे विचार क्या ही बहुमूल्य हैं! उनकी संख्या का जोड़ कैसा बड़ा है।

भजन संहिता 139:18 यदि मैं उन को गिनता तो वे बालू के किनकों से भी अधिक ठहरते। जब मैं जाग उठता हूं, तब भी तेरे संग रहता हूं।

 

एक साल में बाइबल: 

  • दानिय्येल 5-7
  • 2 यूहन्ना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें