ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

देना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
देना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 2 मई 2025

The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 84 - False Teachings About Receiving The Holy Spirit (3) / मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 84 - पवित्र आत्मा प्राप्त करने के विषय गलत शिक्षाएं (3)

 

मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 84 

Click Here for the English Translation

पवित्र आत्मा प्राप्त करने के विषय गलत शिक्षाएं (3)

परमेश्वर पवित्र आत्मा के बारे में शैतान द्वारा फैलाए जाने वाले गलत सिद्धान्तों और झूठी शिक्षाओं का परमेश्वर के वचन बाइबल से विश्लेषण एवं जाँच-परख करते हुए हमने पिछले लेख में देखा था कि पवित्र आत्मा के बारे में भ्रामक शिक्षाओं को देने वाले लोगों की एक बहुत आम किन्तु सर्वथा गलत शिक्षा है कि उद्धार पाने के बाद पवित्र आत्मा पाने के लिए विश्वासियों को प्रतीक्षा, प्रयास, और प्रार्थनाएं करनी होती हैं। बाइबल में इस गलत शिक्षा का कोई समर्थन नहीं है। अपनी इस गलत शिक्षा को सही दिखाने के लिए, ये लोग प्रेरितों 1:1-8 का हवाला देते हैं, जहाँ प्रभु ने शिष्यों से सुसमाचार प्रचार पर निकलने से पहले पवित्र आत्मा प्राप्त करने की प्रतीक्षा करने के लिए कहा है। प्रभु की कही बात के बारे में पिछले लेख में हमने कहा था कि यहाँ पर पद 5-8 में दो महत्वपूर्ण बातें दी गई हैं; और व्याख्या करते समय इन दोनों बातों का ध्यान रखना अनिवार्य है। इन दो में से पहली बात, प्रतीक्षा करने के बारे में हमने पिछले लेख में देखा है कि क्यों और कैसे या के उस समय उन चेलों ही के लिए कही गई बात थी, न कि सभी मसीही विश्वासियों के लिए सदा लागू होने वाला कोई सिद्धान्त। आज हम यहाँ दी गई दूसरी बात के बारे में देखेंगे।  

दूसरी बात, प्रेरितों 1:4-8 में प्रभु उन्हें स्मरण दिला रहा है कि वह उन्हें पहले भी पवित्र आत्मा के बारे में न केवल बता चुका है, वरन इसके विषय उनसे चर्चा भी कर चुका है, अर्थात उसके दिए जाने क बारे में विस्तार से उन्हें बता और समझा चुका है। उन शिष्यों के साथ, सेवकाई के दिनों में, प्रभु ने कई बार उन से पवित्र आत्मा प्राप्त करने की बात कही थी; किन्तु हर बार यह भविष्य काल में ही होने की बात थी; अर्थात प्रभु ने उन्हें यही सिखाया था पवित्र आत्मा उन्हें बाद में उचित समय पर दिया जाएगा। किन्तु अपनी बात को सही दिखाने के लिए ये गलत शिक्षाओं वाले लोग वचन के हवालों और वहाँ लिखी बात को अनुचित रीति से बताते हैं। इस बारे में उनके द्वारा सामान्यतः प्रयोग किए जाने वाले बाइबल के हवाले और उनसे संबंधित विचार करने योग्य बातें हैं :

* लूका 11:13 – इस पद का दुरुपयोग यह बताने के लिए किया जाता है कि प्रभु ने कहा है कि पवित्र आत्मा परमेश्वर से मांगने पर मिलता है। जबकि यदि इस पद को उसके संदर्भ (पद 11-13) में देखें, तो यह स्पष्ट है कि यह आलंकारिक भाषा का प्रयोग है, एक तुलनात्मक कथन है। प्रभु, किसी सांसारिक पिता के अपनी संतान की आवश्यकता के लिए उसे सर्वोत्तम देने की मनसा रखने की बात कर रहा है। जैसे सांसारिक पिता अपने बच्चों को यथासंभव उत्तम देता है, वैसे ही परमेश्वर भी “अपने” लोगों को – जो प्रभु यीशु में विश्वास लाने के द्वारा उसकी संतान बन गए हैं (यूहन्ना 1:12-13), सर्वोत्तम देना चाहता है। साथ ही, हर किसी मांगने वाले को पवित्र आत्मा देने के लिए परमेश्वर बाध्य नहीं है; मांगने वाले का मन भी इसके लिए ठीक होना चाहिए, अर्थात उसे वास्तव में नया-जन्म पाया हुआ होना चाहिए। प्रेरितों 8:18-23 में शमौन टोन्हा करने वाले को गलत मनसा रखते हुए पवित्र आत्मा मांगने से अच्छी डाँट-फटकार मिली, न कि पवित्र आत्मा, और उसकी वास्तविकता उजागर कर दी गई यद्यपि वह प्रभु में विश्वास करने का दावा करता था; उसने बपतिस्मा भी लिया था, और विश्वासियों की संगति में भी रहता था (प्रेरितों 8:13)।

* यूहन्ना 7:37-39 – पवित्र आत्मा दिए जाने से सम्बन्धित यह एक और खण्ड है। यहाँ पर भविष्य काल को व्यक्त करने वाले वाक्यांशों पर ध्यान कीजिए, “बह निकलेंगी”; “पाने पर थे” – भविष्य काल – और साथ ही शर्त भी कह दी गई है कि ऐसा उनके लिए होगा “जो उस पर विश्वास करने वाले” होंगे – जैसा ऊपर देख चुके हैं, जो विश्वास करेगा, उसे विश्वास करते ही तुरंत ही मिल जाएगा; जिसने सच्चा विश्वास नहीं किया (यह केवल प्रभु ही जानता है, कोई मनुष्य नहीं, कि किसने सच में विश्वास किया है, और किसने नहीं), उसे नहीं मिलेगा, वह चाहे कितनी भी प्रार्थनाएं, प्रतीक्षा, या प्रयास करता रहे। जिसने विश्वास किया, उसे फिर कुछ और करने की आवश्यकता नहीं है, और न ही करने के लिए कहा गया है।

* यूहन्ना 14:16-17 – इन पदों में भी एक बार फिर से भविष्य काल पर ध्यान दीजिए: “देगा”, “होगा” – भविष्य काल – इस आश्वासन के साथ कि जब पिता देगा तो फिर वह सर्वदा साथ रहेगा। यह वैसा नहीं है जैसे पुराने नियम में था – पवित्र आत्मा कुछ समय के लिए आएगा और फिर चला जाएगा, (ओत्निएल न्यायियों 3:9,10; गिदोन न्यायियों 6:34; यिप्ताह, शमसून, राजा शाऊल 1 शमूएल 10:6, 10; दाऊद 1 शमूएल 16:13, आदि)

* यूहन्ना 16:7 – एक और स्थान जहाँ प्रभु ने भविष्यकाल का आश्वासन दिया है “सहायक आएगा; उसे भेजूँगा” – भविष्य काल – पवित्र आत्मा को भविष्य में आना था; उसी समय नहीं। 

* यूहन्ना 20:22 – “लो” – अभी तक जो भविष्य की बात कही जा रही थी, अब उसका समय आ गया था, अब इस बात को एक प्रक्रिया के अंतर्गत पूरा होना था, प्रभु द्वारा निर्धारित विधि से प्राप्त करना था।  प्रभु ने यह अपने पुनरुत्थान के बाद शिष्यों से कहा – उन्हें पहले की प्रतिज्ञा स्मरण करवाई, और स्वर्गारोहण के समय उसकी प्रक्रिया भी बताई (लूका 24:49)। पवित्र आत्मा प्रभु की फूँक में नहीं था, और न ही कभी फूंकने के द्वारा किसी को दिया गया।

    पवित्र आत्मा से संबंधित कुछ अन्य गलत शिक्षाओं, जैसे के अन्य भाषाएँ बोलना, पवित्र आत्मा के उद्देश्य और कार्य, आदि को हम आगे के लेखों में देखेंगे।

यदि आप एक सच्चे मसीही विश्वासी हैं, पापों से पश्चाताप करने और प्रभु यीशु से उनकी क्षमा माँगने, अपना जीवन प्रभु को समर्पित करने के द्वारा आपने नया जन्म अर्थात उद्धार पाया है, तो आपके उद्धार पाने के पल से ही परमेश्वर पवित्र आत्मा आप में निवास कर रहा है, आपकी सहायता और शिक्षा के लिए आप में विद्यमान है। इसलिए किसी गलत शिक्षा में न फंसे, और यदि पड़ गए हैं तो उपरोक्त पदों का ध्यान करते हुए, उन शिक्षाओं से बाहर आ जाएं। पवित्र आत्मा परमेश्वर है, किसी मनुष्य के हाथों की कठपुतली नहीं जिसे कोई मनुष्य अपने किन्हीं प्रयासों अथवा निर्धारित विधियों के द्वारा नियंत्रित और निर्देशित कर सके।

यदि आपने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं करेंगे? निर्णय आपका है।   

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

 The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 84

English Translation

False Teachings About Receiving The Holy Spirit (3)


While evaluating and analyzing from God's Word the Bible, the false doctrines and wrong teachings about the Holy Spirit spread by deceptive people, we had seen in the previous article that one very common but wrong and deceptive teaching given by these people is that after being saved, one has to 'tarry' or wait, make special efforts, and pray, to receive the Holy Spirit. There is no Biblical support for this wrong teaching. To justify their false teaching, these people quote Acts 1:1-8 where the Lord has told His disciples to wait till they receive the Holy Spirit, before going out for the ministry of preaching the gospel. We had said in the previous article about this thing stated by the Lord, that here, in verses 5-8, two very important things are given, which should never be overlooked while interpreting this passage. Of these two, we had seen about the first thing, i.e., waiting or tarrying, in the last article. We had seen how and why this was said only for those disciples of that time, and it is not a doctrinal statement to be applied for all Christian Believers at all times. Today we will consider the second thing stated here.


Secondly, In Acts 1:4-8 the Lord is reminding them that He had already told them about the Holy Spirit, had already discussed this with them, i.e., had explained to them in detail about their receiving the Holy Spirit. During the time of His ministry on earth, while with the disciples, the Lord had talked to them about receiving the Holy Spirit on multiple occasions; but every time, it was stated in the future tense, i.e., the Lord had been teaching them that at an appropriate time they would receive the Holy Spirit. But these preachers and teachers of false doctrines, to justify their teachings, misuse and misinterpret what the Lord had said to the disciples. The commonly used Bible references by these people, and what needs to be pondered over in these references are:


* Luke 11:13 - This verse is misused to show that the Lord has said that the Holy Spirit will be given to those who ask for Him. But when we look at this verse in its context (verses 11-13), then it becomes clear that this statement of the Lord is a figure of speech, a comparative statement. The Lord is talking about an earthly father desiring to give the best possible to his child. As an earthly father wants to give the best that he possibly can to his child, similarly God the Father too wants to give the best that He can to His children - the Holy Spirit - to those who have become His children by accepting the Lord Jesus as their saviour (John 1:12-13). Moreover, God is under no compulsion to give the Holy Spirit to anyone who asks for Him; the one desiring to have the Holy Spirit, should also be worthy of Him, i.e., an actually Born-Again or saved person. In Acts 8:18-23, Simon the Sorcerer wanted to receive the Holy Spirit with a wrong motive, but all he got was a severe admonition, not the Holy Spirit; and his actual condition of not being in the faith was exposed, although he claimed to believe in the Lord Jesus, had taken baptism, and used to stay in fellowship with the Believers (Acts 8:13).


* John 7:37-39 - This is another passage about the Holy Spirit being given. Here, take note of the future tense phrases, "will flow rivers of living water”, “the Spirit, whom those believing in Him would receive”, and a condition has also been given that this will happen for “He who believes in Me”; i.e., he who believes in the Lord will also receive the Holy Spirit; but the one who has not really come to the faith (no man knows this about another, only the Lord does), will not receive, as we have seen above, no matter how many prayers, pleading, efforts, and tarrying he may do. But the one who has actually come into faith in the Lord Jesus will not have to do anything, nor has he been asked to do anything, the saved person will automatically receive the Holy Spirit also.


* John 14:16-17 - In these verses once again take note of the future tense phrases: “He will give you another Helper”, “will be in you” have been used with the assurance that it is God who will give, and then the Holy Spirit will abide or remain in the Believer always. This is unlike what used to happen in the Old Testament where the Spirit would come for a purpose and duration and then go away, (Othniel in Judges 3:9,10; Gideon in Judges 6:34; King Saul in 1 Samuel 10:6, 10; David in 1 Samuel 16:13, etc.).


* John 16:7 - Another place where the Lord has assured in the future tense “Helper will not come to you; but if I depart, I will send Him to you” - the Spirit had to come to the disciples sometime in future, when the Lord would send Him.


* John 20:22 - “Receive the Holy Spirit” A post-resurrection statement from the Lord to the disciples; what had been for the future, its time had now come, it had to be fulfilled in a particular manner. The Lord, after His resurrection, reminded the disciples of the previously made promise, and then at the time of His ascension, told them about the fulfilling (Luke 24:49). The Holy Spirit was not in the breath of the Lord that He breathed upon the disciples, nor was He ever given to anyone by breathing upon the person.


Some other wrong teachings and false doctrines related to the Holy Spirit, e.g., speaking in tongues, the purposes and works of the Holy Spirit, etc., we will see in the subsequent articles.


If you really are a Christian Believer, if you have been Born-Again by repenting of your sins, asking the Lord Jesus to forgive your sins, and surrendering your life to the Lord Jesus, then God the Holy Spirit is residing in you since the moment of your salvation, to teach and help you. Therefore, do not fall for any wrong teachings; and in case you have got entangled with the wrong teachings, keeping the above-mentioned verses in mind, come out of the wrong teachings. The Holy Spirit is God, not a puppet in the hands of men, that can be manipulated and dispensed by man-made methods.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 
&
Please Translate and Propagate in your Regional Language

शनिवार, 18 मार्च 2023

आराधना (14) / Understanding Worship (14)

Click Here for the English Translation

आराधना के भौतिक लाभ (2)


पिछले लेख में हमने देखा था कि परमेश्वर की आराधना के न केवल आत्मिक लाभ हैं, बल्कि भौतिक लाभ भी हैं। किन्तु इसे परमेश्वर से अपनी इच्छा के अनुसार कुछ प्राप्त करने के लिए, अथवा बाइबल के प्रतिकूल और भ्रष्ट “सुसमाचार द्वारा संपन्नता” की धारणा का समर्थन करने के लिए प्रयोग नहीं किया जा सकता है। हमने इस आराधना को समझने की श्रृंखला के आरंभिक लेखों में देखा था कि आराधना परमेंश्वर को देना हैं और इसका एक स्वरूप  परमेश्वर को भौतिक वस्तुएं अर्पित करना भी है। परमेश्वर का वचन हमें सिखाता है, “धोखा न खाओ, परमेश्वर ठट्ठों में नहीं उड़ाया जाता, क्योंकि मनुष्य जो कुछ बोता है, वही काटेगा” (गलातियों 6:7); और इसी बात को थोड़े से भिन्न रूप में, प्रभु के काम के लिए भौतिक वस्तुओं को देने के सन्दर्भ में इस प्रकार से कहा गया है “परन्तु बात तो यह है, कि जो थोड़ा बोता है वह थोड़ा काटेगा भी; और जो बहुत बोता है, वह बहुत काटेगा” (2 कुरिन्थियों 9:6)। दूसरे शब्दों में, चाहे आत्मिक लाभ हों या शारीरिक अथवा भौतिक लाभ, प्रभु से मिलने वाला परिणाम, हमारे द्वारा मात्रा एवं गुणवत्ता में प्रभु को दिए जाने पर ही निर्भर है।


जैसा हम पहले देख चुके हैं, प्रार्थना के द्वारा हम उतना ही प्राप्त करने की आशा रख सकते हैं, जितना हमारे विचारों और हमारी समझ के अनुसार हमारी आवश्यकताओं की सीमा है। किन्तु आराधना, अर्थात विभिन्न रीतियों से परमेश्वर को अपनी प्रेम और आदर अर्पित करना, हमें हमारी कल्पना की सीमाओं से परे आशीषित करता है (1 कुरिन्थियों 2:9)।


मैं यह अपने व्यक्तिगत अनुभव, तथा परमेश्वर के अनेकों अन्य लोगों के अनुभवों के आधार पर कहता हूँ - परमेश्वर को महिमा दीजिए, वह आपको महिमान्वित करवाएगा, उसे आदर दीजिए, वह आपका आदर करवाएगा, उसका ध्यान रखिए, वह आपका ध्यान रखवाएगा, उसे श्रद्धा और भक्ति दीजिए, वह आपके प्रति लोगों में सम्मान और श्रद्धा उत्पन्न करेगा, उसकी प्रशंसा और गुणानुवाद कीजिए, वह आपकी प्रशंसा करवाएगा, उसे अपना समय और योग्यताएँ दीजिए, वह आपको और अधिक समय और योग्यता देगा, उसे अपने जीवन में प्राथमिकता दीजिए, वह आपको प्राथमिकता देगा, आप उसके लिए कार्य कीजिए, वह आपके लिए कार्य करेगा, आप पृथ्वी पर उसकी आवश्यकताओं की पूर्ति कीजिए, और वह पृथ्वी तथा स्वर्ग दोनों स्थानों पर आपकी आवश्यकताएँ पूरी करेगा। यह सभी कठिन और समझने से बाहर प्रतीत हो सकता है; किन्तु विश्वास के साथ आगे बढ़िए, करना आरंभ कीजिए, और परमेश्वर आपको कभी निराश नहीं करेगा; उसने स्वयं ही कहा है, “परखकर देखो कि यहोवा कैसा भला है! क्या ही धन्य है वह पुरुष जो उसकी शरण लेता है” (भजन 34:8)।

  

परमेश्वर द्वारा अपने लोगों के लिए हमेशा ही यह वायदा रहा है कि उनके सोचने-समझने से बढ़कर बहुतायत का प्रतिफल उनके लिए रखा हुआ है जो परमेश्वर के निर्देशों के अनुसार उसके लिए करते हैं। जब परमेश्वर ने इस्राएलियों को अपनी व्यवस्था और निर्देश दिए थे, तो उस व्यवस्था का एक महत्वपूर्ण भाग परमेश्वर के समक्ष, उसके भवन में उसके लोगों के द्वारा उनके दशमांश और भौतिक समृद्धि के भाग को लाना, तथा निर्धनों की आवश्यकताओं को पूरा करना था; अर्थात परमेश्वर को देना, भौतिक वस्तुओं को अर्पित करने के द्वारा उसकी आराधना करना था।


इस्राएल का इतिहास इस बात का गवाह है तथा पर्याप्त प्रमाण प्रदान करता है कि परमेश्वर के लोगों ने जब-जब परमेश्वर की आज्ञाकारिता की है, अपनी संपन्नता में से परमेश्वर और उसके कार्यों के लिए दिया है, तो वे हमेशा ही उन्नति करते तथा और समृद्ध होते चले गए हैं। लेकिन उन्होंने जब भी ऐसा करने से हाथ पीछे खींचा है, तो हमेशा ही हानि उठाई है; और जिसे बचाने या रोक के रखने का प्रयास किया, वह भी उनके पास बचा नहीं रहा (नीतिवचन 11:24-25)।


राजा सुलैमान में होकर परमेश्वर पवित्र आत्मा ने यह लिखवाया है, “अपनी संपत्ति के द्वारा और अपनी भूमि की पहिली उपज दे देकर यहोवा की प्रतिष्ठा करना; इस प्रकार तेरे खत्ते भरे और पूरे रहेंगे, और तेरे रसकुण्डों से नया दाखमधु उमण्डता रहेगा” (नीतिवचन 3:9-10)।


यहाँ, वाक्यांश “...अपनी संपत्ति के द्वारा और अपनी भूमि की पहिली उपज दे देकर यहोवा की प्रतिष्ठा करना” पर ध्यान दीजिए; मसीही विश्वासियों को परमेश्वर की सन्तान होने के नाते इस बात का ध्यान रखना है, उसे मान कर चलना है कि उनके पास जो कुछ भी है वह परमेश्वर के अनुग्रह से उन्हें दिया गया है (व्यवस्थाविवरण 8:18)। हमारी संपत्ति, हमारी भौतिक अथवा शारीरिक संपन्नता, हमारा प्रत्येक गुण, कौशल, और योग्यता, हमारी बौद्धिक क्षमताएं, हमारे आत्मिक वरदान, आदि - अर्थात हमारे पास चाहे कुछ भी हो, वह सब हमें प्रभु परमेश्वर के अनुग्रह से प्राप्त हुआ है। ये सभी बातें हमें प्रभु द्वारा दिए गए “बीज” हैं, जो उसने हमें उसके “खेत”, अर्थात संसार के लोगों के मध्य में बोने के लिए दिये हैं। अब यह हम पर है कि हम इन बीजों को अपने लिए उपयोग कर के इन्हें ख़त्म कर देते हैं, या फिर उन्हें “खेत” में बो कर बहुतायत की फसल प्राप्त करते हैं, जो हमारे तथा दूसरों, दोनों के लिए आशीष होगी - सारपत की विधवा के समान, जिसने एल्लियाह के कहने पर अपने अंतिम भोजन का पहला भाग उसे दिया, और परिणामस्वरूप उसे इतनी आशीष मिली कि वह और उसका पुत्र उन आशीषों के सहारे आराम से रहे, जबकि सारा देश अकाल से त्रस्त था (1 राजाओं 17:9-16)।


चुनाव हमारा है। जब तक कि हम परमेश्वर को अपनी भौतिक संपन्नता और वस्तुओं में से देना नहीं सीखेंगे, उसने जो हमें दिया है, उसके द्वारा उसकी महिमा करना नहीं आरंभ करेंगे, परमेश्वर के “खेत” में जा कर अपने हाथ खोलकर परमेश्वर द्वारा दिये गए “बीज” को डालना आरंभ नहीं करेंगे, और अपनी नहीं, वरन परमेश्वर की महिमा के लिए कार्य करना आरंभ नहीं करेंगे, हम परमेश्वर की बहुतायत की आशीषों (नीतिवचन 10:22) को अनुभव करना भी आरंभ नहीं करेंगे। आने वाले लेखों में हम परमेश्वर के वचन में से आराधना के द्वारा भौतिक आशीषों के सिद्धांत को कार्यान्वित होते हुए दिखाने वाले उदाहरणों को देखेंगे।


यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

एक साल में बाइबल पढ़ें:

  • व्यवस्थाविवरण 32-34           

  • मरकुस 15:26-47      


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

**********************************************************************

English Translation


The Material Blessings of Worship (2)


In the last article we had seen that worshipping God not only has spiritual benefits, but also has material benefits as well. But this cannot be used to try to manipulate God into doing or providing certain things according to our fancy; nor is it to support the UnBiblical and corrupt concept generally known as “the prosperity gospel.” We had seen in the initial part of this series on Understanding Worship, that a form of worship, of giving to God, is through offering material things to God. God’s Word also teaches: “Do not be deceived, God is not mocked; for whatever a man sows, that he will also reap” (Galatians 6:7); and this is stated in a slightly different form, in context of giving out of material possessions for the Lord’s work as, “But this I say: He who sows sparingly will also reap sparingly, and he who sows bountifully will also reap bountifully” (2 Corinthians 9:6). In other words, whether spiritually or materially, our input for the Lord, in quantity as well as quality determines the output we will receive from the Lord.


As we have seen earlier, through prayer we will only get that which is within the limits of our thoughts and perceived needs; but worship, expressing in various ways our love and adoration for the Lord God, will enrich and bless us beyond the limits of our imagination (1 Corinthians 2:9).


I say this from personal experience, and on the basis of experiences of many other people of God - give glory to God, He will give glory back to you; give honor, get back honor; give respect, get back respect; give awe and reverence, get back awe and reverence; exalt Him, He will exalt you; give Him of your time and talents, He will give time and talents back into your lives; give Him priority, He will provide priority for you; work for Him, He will work for you; fulfill His needs on earth, He will fulfill your needs not only on earth but in heaven as well. All this may seem difficult and inexplicable; but step out in faith, start doing it, and God will not let you down; for He Himself has said “Oh, taste and see that the Lord is good; Blessed is the man who trusts in Him!” (Psalm 34:8).


An abundant-beyond-belief return on any investments made as per God’s instructions has always been an assurance from God for His people. When God gave His Law to the Israelites, a significant section of the law was on bringing tithes, offerings, first-fruits of produce and of material increase to the house of the Lord, and on meeting the needs of the poor; i.e., giving to God, worshipping God through material things.


The history of Israel through the ages is ample evidence that God’s people have always prospered when they obeyed God and gave from their possessions to Him and for His work. But when they did not do so, they always suffered; and what they tried to keep back and safe-guard, that too did not remain with them (Proverbs 11:24-25).


Through the wise king Solomon, the Holy Spirit of God had it recorded that: “Honor the Lord with your possessions, And with the first-fruits of all your increase; So your barns will be filled with plenty, And your vats will overflow with new wine” (Proverbs 3:9-10).


Take note of those words – “Honor the Lord with your possessions…”; as children of God, we need to realize and acknowledge that all that we have is because the Lord our God has graciously granted it to us (Deuteronomy 8:18). Our possessions, whether they are physical wealth and material riches; or some skills, talents, capabilities and intellectual abilities; or some spiritual gifts – whatever, they are all from the Lord because of His grace upon us. They all are the seeds that the Lord has given to us for sowing in His field – the people of the world. We can selfishly use up this seed for ourselves and finish it off, or sow it and reap a bountiful harvest that will bless us as well as bless others – like the widow of Zarephath, who following Elijah’s request, gave the first part of her last meal to him, and then was so abundantly blessed that she and her son lived off those blessings when the country was reeling under a severe drought (1 Kings 17:9-16).


The choice is ours. Unless we learn to give to God from our material possessions, to glorify Him with what He has given to us, to go out into God’s field, open our hands and sow the God given seed into God’s field, and work for bringing glory to God instead of ourselves; we will not get to experience the abundance of the Lord’s blessings (Proverbs 10:22). In the coming articles, we will look at examples from God’s Word of this principle of material blessings through worship at work.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then to ensure your eternal life and heavenly rewards, take a decision in favor of the Lord Jesus now. Wherever there is surrender and obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s blessings and safety are also there. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so - the decision is yours.  


Through the Bible in a Year: 

  • Deuteronomy 32-34

  • Mark 15:26-47



Please Share The Link & Pass This Message To Others As Well

मंगलवार, 7 मार्च 2023

आराधना (3) / Understanding Worship (3)

Click Here for the English Translation

परमेश्वर की आराधना के तरीके (1)


पिछले लेख में हमने देखा था कि प्रार्थना और आराधना परमेश्वर के साथ संपर्क करने के, वार्तालाप करने के भिन्न तरीके हैं। प्रार्थना में व्यक्ति परमेश्वर से कुछ माँगता है, चाहे अपने लिए या औरों के लिए। आराधना में व्यक्ति परमेश्वर को देता है; और हम ने इस निष्कर्ष के साथ समाप्त लिया था कि मसीही विश्वासी के लिए क्यों केवल प्रार्थना करने वाला नहीं, वरन आराधना करने वाला भी होना बहुत अधिक लाभप्रद होता है।


दोनों, प्रार्थना और आराधना व्यक्ति के अपने शब्दों में हो सकते हैं, या किसी अन्य के शब्दों के प्रयोग के द्वारा भी हो सकते हैं; प्रार्थना और आराधना करने के ये दोनों ही बहुत जाने-पहचाने, बिलकुल जायज़, एवं स्वीकार्य तरीके हैं। दूसरों के शब्दों से अभिप्राय है कहीं पर लिखी या दर्ज, औरों के द्वारा प्रयोग की गई प्रार्थना या आराधना का उपयोग करना; यह परमेश्वर के वचन से हो सकता है, जैसे कि भजनों में से या बाइबल के खण्डों में से लेकर उपयोग करने के द्वारा; या परमेश्वर के अन्य संतानों, अन्य लोगों के द्वारा लिखे गए गीतों या प्रार्थनाओं को गाने या बोलने के द्वारा।


परमेश्वर के वचन से, मुख्यतः मूसा में होकर प्रदान की गई व्यवस्था से, तथा बाइबल के अन्य स्थानों से हम देख सकते हैं कि परमेश्वर को देना, यानि कि उसकी आराधना, 3 तरीकों से की जा सकती है:

  • भौतिक वस्तुओं को अर्पित करने के द्वारा:-

    • किसी बलिदान को चढ़ाने के द्वारा - किसी पशु अथवा खेत की उपज आदि को परमेश्वर को अर्पित करना

    • अपनी आमदनी अथवा भौतिक समृद्धि या उन्नति के भाग को परमेश्वर को अर्पित करना

  • बोले गए शब्दों के द्वारा:- ये व्यक्ति के अपने शब्द हो सकते हैं, या किसी अन्य के शब्दों का उपयोग हो सकता है, जैसे कि औरों के द्वारा लिखे गए भजन, स्तुतिगान, गीत आदि गाना। शब्दों के प्रयोग से, चाहे वे अपने हों अथवा किसी और के लिखे हुए हों, व्यक्ति आराधना के लिए:

    • प्रभु परमेश्वर के प्रति विभिन्न उद्गार या भावनाएँ व्यक्त कर सकता है, जैसे कि प्रेम, आदर, कृतज्ञता, सराहना, श्रद्धा, भक्ति, इत्यादि।

    • परमेश्वर के प्रति धन्यवादी हो सकता है, उसके द्वारा किए गए किसी कार्य के लिए, उसके द्वारा उपलब्ध करवाई किसी बात या वस्तु के लिए, उसके द्वारा बताए या सिखाए गए किसी मार्गदर्शन के लिए, उसके द्वारा दिए गए किसी आश्वासन या वायदे के लिए, आदि।

    • परमेश्वर के कार्यों, विशेषताओं, और गुणों, आदि के लिए उसकी स्तुति करना।

    • परमेश्वर जो है और जिस प्रकार से अपने आप को प्रकट करता है, जैसे वह कार्य करता है आदि, उनका वर्णन या बखान करना।

  • शारीरिक हावभाव के द्वारा व्यक्त कर के:- अर्थात, अपनी भावनाओं और मनोदशा को शारीरिक मुद्राओं और हावभाव के द्वारा व्यक्त करना, जैसे कि दण्डवत करना (अय्यूब 1:20-21), सिर झुकाना (निर्गमन ४:३१), हाथों को उठाना (भजन 63:4), इत्यादि। आराधना के विषय अकसर उपयोग किए जाने वाला बाइबल का खण्ड, यूहन्ना 4:23-24 में मूल यूनानी भाषा के शब्द ‘प्रोस्कुनियो’ का अनुवाद “आराधना” किया गया है, और ‘प्रोस्कुनियो’ का शब्दार्थ होता है पूरी तरह से झुक जाना, श्रद्धा और समर्पण में औंधे मुँह गिर जाना। अर्थात, प्रभु यहाँ पर जो कह रहा है उसका अर्थ है कि परमेश्वर ऐसे लोगों को ढूँढ़ रहा है जो उसके सामने पूर्णतः नतमस्तक रहेंगे, नम्रता, भक्ति और श्रद्धा में उसके सामने दण्डवत करे हुए, बिछे हुए रहेंगे; यानी कि परमेश्वर के प्रति बिना कोई प्रश्न उठाए पूर्णतः समर्पित और आज्ञाकारी बने रहेंगे।   


सामान्यतः हम अपने मसीही जीवन का आरंभ अलग-अलग बातों और परिस्थितियों के लिए परमेश्वर से प्रार्थना करना सीखने के साथ करते हैं, और अधिकांश मसीही विश्वासी परमेश्वर के साथ अपने संपर्क एवं वार्तालाप में इसी स्तर पर ही बने रह जाते हैं। कुछ होते हैं जो परमेश्वर के प्रति धन्यवादी होने तक बढ़ते हैं। लेकिन कम ही होते हैं जो आराधना में परमेश्वर की स्तुति करने तक पहुँचते हैं, और ऐसे आराधक को देखना जो परमेश्वर का गुणानुवाद करता है यदा-कदा ही देखने को मिलता है।


हम परमेश्वर की आराधना के इन विभिन्न तरीकों के बारे में आगे के लेखों में देखेंगे और उन्हें समझेंगे।


यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

एक साल में बाइबल पढ़ें:

  • व्यवस्थाविवरण 3-4           

  • मरकुस 10:32-52      


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

**********************************************************************

English Translation


Ways of Worshiping God (1)


In the previous article we have seen that prayer and worship are different ways of communicating with God. In prayer a person asks for things from God, whether for self or for others. In worship, the person gives to God; and we had concluded by seeing that how, for Christian Believers, worshiping is far more powerful and beneficial than only praying.

 

Both, Prayer and Worship can be in one's own words, or in borrowed words; both are well known and well accepted, absolutely valid ways of praying or worshipping. Borrowed words means using other’s recorded prayers and worship; it may be from God's Word, e.g., from Psalms or Biblical passages often quoted for personal use; or the worship or prayer songs written and sung by other children of God.


From the Word of God, mainly from the Law given through Moses, and the other Biblical examples, we can see that Worship or giving to the Lord can be through 3 things:

  • Through offering Material things:

    • Offering sacrifices - animal, or farm-produce, etc.

    • Offering from one's income, or from material gains etc.

  • Through offering Spoken Words: - This can be in one’s own words, or it can be through the words of others e.g., singing hymns, songs, Psalms etc. written by others. Using words, own or of others, a person can Worship God by:

    • Expressing various kinds of feelings and emotions towards God, e.g., of love, honor, gratitude, adoration, admiration, reverence etc. towards the Lord God.

    • Expressing Thankfulness for what God has done, has provided, has shown and taught, has planned, has said and assured etc.

    • Expressing praise for God’s works, attributes, and characteristics etc.

    • Expressing exaltation for who God is and how He manifests Himself, How He acts, etc., in various ways.

  • Through Gestures: - i.e., Expressing one's feelings and state of heart through physical postures and actions, e.g. prostrating oneself (Job 1:20-21), bowing down (Exodus 4:31), lifting hands (Psalms 63:4) etc. In fact, in the classical passage often used to talk about worship John 4:23-24, the Greek word translated as "Worship" is "proskuneo", which literally means to fully bend over, to fall face down and prostrate in adoration and submission. So, what the Lord is saying here is that God is seeking those who will totally submit themselves to Him, in humility, adoration, and reverence - staying face down and spread out before Him i.e., being absolutely and unquestioningly obedient to Him.


Usually, we start our Christian Living with learning to say Prayers for various things and circumstances, and that is where many Believers remain stuck in their communications with God. Some progress to being Thankful, which is one way of worshipping God. But only a few go on to Praising God, and scarce are the ones who reach the point of Exalting God.


We will look at these various ways of worshipping God in the coming articles, and understand about them.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then to ensure your eternal life and heavenly rewards, take a decision in favor of the Lord Jesus now. Wherever there is surrender and obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s blessings and safety are also there. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so - the decision is yours.  


Through the Bible in a Year: 

  • Deuteronomy 3-4

  • Mark 10:32-52



Please Share The Link & Pass This Message To Others As Well