1960 के दशक के आरंभिक समय
में कुछ असामान्य तस्वीरें लोकप्रिय होने लगीं, जिनका मुख्य गुण था कोई व्यक्ति या जानवर, जिसकी बड़ी-बड़ी उदास आँखें होती थीं। कुछ लोगों को वे तस्वीरें “भड़कीली” लगती
थीं, तो कुछ को भद्दी, और कुछ को बहुत
पसंद आती थीं। उस कलाकार का पति, उन तस्वीरों को अपनी कलाकार
पत्नी मारग्रेट कीन के नाम से नहीं, वरन अपने ही नाम से
प्रदर्शित करने और बेचने का काम करता था, और वह दंपति उन
तस्वीरों की कमाई से बहुत धनवान हो गए। मारग्रेट इस धोखे के विषय, डर के मारे, बीस वर्ष तक, जब तक उनका विवाह टूट नहीं गया,
चुपचाप रही। तलाक के समय उन तस्वीरों के वास्तविक कलाकार की पहचान प्रमाणित करने
और उसके श्रेय को उसे दिलवाने के लिए न्यायालय में ही एक तस्वीर बनाने की
प्रतिस्पर्धा आयोजित की गई जिससे सच्चाई सामने आ सकी।
उस आदमी द्वारा दिया गया धोखा
निःसंदेह गलत था; हम मसीही अनुयायी भी कई बार स्वयं को अपने गुणों, कौशल, नेतृत्व
कर पाने की क्षमता, औरों के प्रति की गई भलाई, आदि के लिए
श्रेय देने लग जाते हैं; यद्यपि हम जानते हैं कि हम में ये सभी गुण और योग्यताएँ
केवल प्रभु परमेश्वर के हम पर बने हुए अनुग्रह के कारण ही हैं। परमेश्वर के वचन
बाइबल में यिर्मयाह 9 अध्याय में नबी लोगों में दीन तथा पश्चातापी मन के न होने के
कारण विलाप करता है। उसने लिखा कि यहोवा ने कहा है कि हम अपनी बुद्धिमानी, शक्ति, धन आदि में घमण्ड न करें, वरन, बस केवल इतना ही जान और मान कर रखें कि हमारा प्रभु परमेश्वर ही है
“जो पृथ्वी पर करुणा, न्याय और धर्म के काम करता है” (पद 24)।
जब हम अपने अन्दर कार्य करने वाले, हमें बनाने तथा संवारने वाले
वास्तविक कलाकार, हमारे प्रभु परमेश्वर को पहचानने लगते हैं,
तो हमारे हृदय उसके प्रति कृतज्ञता से भर जाते हैं, और हम उसे इसके लिए श्रेय भी
देने लगते हैं। सारा श्रेय, सारी प्रशंसा उसी को मिलनी चाहिए, जो सभी भली वस्तुओं का देने वाला है। - सिंडी हैस कैस्पर
हमें परमेश्वर की महिमा के लिए सृजा गया है।
क्योंकि हर एक अच्छा
वरदान और हर एक उत्तम दान ऊपर ही से है, और ज्योतियों के पिता की ओर से मिलता है, जिस में न तो कोई परिवर्तन हो सकता
है, ओर न अदल बदल के
कारण उस पर छाया पड़ती है। - याकूब 1:17
बाइबल पाठ: यिर्मयाह 9:23-26
यिर्मयाह 9:23 यहोवा यों कहता है, बुद्धिमान अपनी बुद्धि पर घमण्ड न करे, न वीर अपनी वीरता पर, न धनी अपने धन पर घमण्ड करे;
यिर्मयाह 9:24 परन्तु जो घमण्ड करे वह इसी बात पर घमण्ड करे, कि वह मुझे जानता और समझता है, कि मैं ही वह यहोवा हूँ, जो पृथ्वी पर करुणा, न्याय और धर्म के काम करता है; क्योंकि मैं इन्हीं बातों से प्रसन्न
रहता हूँ।
यिर्मयाह 9:25 देखो, यहोवा की यह वाणी है कि ऐसे दिन आने वाले हैं कि जिनका खतना
हुआ हो, उन को खतनारहितों
के समान दण्ड दूंगा,
यिर्मयाह 9:26 अर्थात मिस्रियों, यहूदियों, एदोमियों, अम्मोनियों, मोआबियों को, और उन रेगिस्तान के निवासियों के समान जो अपने गाल के बालों
को मुंड़ा डालते हैं; क्योंकि ये सब जातियां
तो खतनारहित हैं, और इस्राएल का सारा
घराना भी मन में खतनारहित है।
एक साल में बाइबल:
- लैव्यव्यवस्था 11-12
- मत्ती 26:1-25
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें