ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

महिमा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
महिमा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 4 फ़रवरी 2025

Christian Believer – Fruitful for The Lord / मसीही विश्वासी - प्रभु के लिए बहुतायत से फलवंत होता है

 

मसीही विश्वास एवं शिष्यता – 32 

Click Here for the English Translation

मसीही विश्वासी - प्रभु के लिए बहुतायत से फलवंत होता है

सुसमाचारों में, प्रभु द्वारा बताए गए अपने शिष्यों के गुणों में से चौथा है कि वह अपने प्रभु और उद्धारकर्ता, प्रभु यीशु मसीह के लिए फल लाता है, मेरे पिता की महिमा इसी से होती है, कि तुम बहुत सा फल लाओ, तब ही तुम मेरे चेले ठहरोगे (यूहन्ना 15:8)। यह पद हमें बताता है कि प्रभु के लिए फल लाना न केवल शिष्य का एक गुण है, वरन फल लाने से परमेश्वर पिता की भी महिमा होती है। किसी भी पौधे या वृक्ष के द्वारा फल लाने का एक ही प्रमुख कारण होता है - उस फल से उसके समान और पौधे या वृक्ष उत्पन्न हों; अर्थात उस प्रजाति का विस्तार हो। वह फल भोजन, या औषधि, या अन्य किसी रूप में भी प्रयोग किया जा सकता है; किन्तु यह सब उसके प्राथमिक उपयोग नहीं हैं। प्राकृतिक रीति से पेड़-पौधे फल अपनी जाति के विस्तार के लिए ही उत्पन्न करते हैं; चाहे उनके फल और किसी काम में आएं या न आएं, और किसी के लिए उपयोगी हों अथवा न हों, चाहे वे फल औरों के लिए लाभदायक हों अथवा कष्टदायक या हानिकारक हों। 


यही अभिप्राय प्रभु द्वारा उसके लिए फलवंत होने के साथ भी संलग्न है - प्रभु के शिष्य प्रभु के लिए और शिष्य बनाएं, जो मत्ती 28:18-20 में शिष्यों को दी गई प्रभु की महान आज्ञा के अनुरूप है। हम जितना अधिक सुसमाचार का प्रचार और प्रसार करेंगे, उतना अधिक प्रभु के लिए फलवंत और परमेश्वर की महिमा का कारण होंगे, जो फिर हमारे लिए आशीष का कारण बनेगा। यहाँ एक बात और ध्यान देने के लिए आवश्यक है, प्रभु ने कहा तुम बहुत सा फल लाओ - प्रभु ने यह नहीं कहा कि “तुम आत्मा के फल बहुतायत से लाओ” - जो कि सामान्यतः इस पद के साथ समझ लिया जाता है, जबकि प्रभु ने यह नहीं कहा है। शिष्य को अपने जीवन से अपने समान और शिष्य बनाने हैं; अवश्य ही उसके अच्छे, प्रभावी, और आकर्षक मसीही जीवन के लिए उसमें आत्मा के फल और गुण होना अनिवार्य है। किन्तु प्रभु ने औरों के जीवनों में आत्मा के फल उत्पन्न करने के लिए नहीं कहा; जब कोई व्यक्ति प्रभु का शिष्य बन जाएगा, तो उसमें आकर निवास करने वाला पवित्र आत्मा स्वयं उसमें आत्मा के फल उत्पन्न करेगा। कोई मनुष्य अपने अंदर अथवा किसी और में आत्मा के फल उत्पन्न नहीं कर सकता है; आत्मा के फल तो पवित्र आत्मा ही उत्पन्न और विकसित करता है। प्रभु हम से हमारे फल, हमारे द्वारा उसकी शिष्यता में और शिष्यों को लेकर आने के लिए कह रहा है। 


साथ ही यह भी ध्यान देने योग्य बात है कि प्रभु के कहे के अनुसार, जैसे पेड़ की पहचान उसके फलों से होती है, वैसे ही व्यक्ति की पहचान, या शिष्य की पहचान, उसके जीवन के फलों से होती है (मत्ती 7:16, 20)। प्रभु के लिए शिष्य का फलवंत होना प्रभु के प्रति उसके समर्पण, आज्ञाकारिता, प्रेम, और उपयोगिता की पहचान है। प्रभु परमेश्वर फल लाने को बहुत महत्व देता है; प्रभु यीशु ने लूका 13:6-9 में बताए दृष्टांत के द्वारा शिष्यों को समझाया कि जो वृक्ष परमेश्वर के लिए फलवंत नहीं है, उसे फिर उसके दुष्परिणाम भी भुगतने पड़ेंगे। यही बात पुराने नियम में यशायाह 5:1-7 में यहोवा द्वारा लगाई गई दाख की बारी, अर्थात इस्राएल के संदर्भ में भी कही गई है - जब इस्राएल परमेश्वर के लिए फलवंत नहीं हुआ, अच्छे फल नहीं लाया, तो उसे इसके दुष्परिणाम भुगतने पड़े। 


प्रभु यीशु के सच्चे, वास्तविक शिष्य में अपने उद्धारकर्ता प्रभु के लिए उपयोगी होने, उसके आज्ञाकारी होकर, उसके नाम को महिमा देने की लालसा और प्रवृत्ति होती है। प्रभु ने जो वरदान, गुण, और योग्यताएं उसे दी हैं, वह उनका प्रयोग प्रभु के राज्य के विस्तार और विकास के लिए करता है, और अपने लिए आशीष तथा परमेश्वर के लिए महिमा का कारण बनता है। यदि आप मसीही विश्वासी हैं, तो यह जाँचने की बात है कि आप प्रभु के लिए फलवंत हैं कि नहीं; और यदि फलवंत हैं तो आपके फल की मात्रा और गुणवत्ता क्या है? प्रभु परमेश्वर मुझ से और आप से बहुत सा फल लाने की आशा रखता है। क्या हम उसकी शिष्यता की इस कसौटी पर खरे हैं? क्या हम इस पहचान के द्वारा अपने आप को प्रभु के शिष्य कह और बता सकते हैं?


यदि आपने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं करेंगे? निर्णय आपका है। 

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

 Christian Faith & Discipleship – 32

English Translation

Christian Believer – Fruitful for The Lord


According to the description given in the Gospels, the fourth characteristic of a Born-Again Christian Believer is that he brings fruit for his Lord and Savior Jesus Christ, By this My Father is glorified, that you bear much fruit; so you will be My disciples (John 15:8). This verse tells us that bearing fruit for the Lord is not only a characteristic of a disciple of the Lord, but it also brings glory to God the Father. The purpose behind any plant or tree bearing fruits is only one - so that from that fruit other similar plants or trees may grow; i.e., that plant or tree’s species may propagate. That fruit can also be used as food, or medicine, or for any other purpose; but none of these things is the primary purpose of bearing fruit. In the natural manner of things, the plants and trees bear fruit for propagation of their species; whether or not their fruits are used for any other purpose, whether or not they are useful for anyone else for anything else, whether those fruits are helpful and beneficial for others or are harmful and problematic for others.


The same holds true for being fruitful for the Lord - the disciples of the Lord Jesus should make more disciples of the Lord Jesus, which is in accordance with the Great Commission given by the Lord to His disciples in Matthew 28:18-20. The more we preach and propagate the gospel, the more fruitful for the Lord and cause for glorifying God we will be, which then will be the cause for greater blessings for us. There is one more thing to be noted here; the Lord has said in this verse you bear much fruit; the Lord has not said that you should bear much ‘fruit of the Spirit’ - as is commonly understood and interpreted for this verse; whereas this is not what the Lord has said here. The disciple of the Lord has to make other disciples for the Lord; therefore, it is essential that the Lord’s disciple should have good, effective, and attractive characteristics in his life; and these characteristics will be developed through the presence of the fruits of the Spirit in the disciple’s life. No man can create any of the fruits of the Spirit in his own or someone else’s life; it is only the Holy Spirit of God who creates and develops the fruits of the Spirit. Here the Lord has asked His disciples to bear their fruits for Him, i.e., to bring more disciples into His discipleship.


Another thing to note is that the Lord has also said that just a tree in known by its fruits, similarly, a person or disciple is known by the fruit he brings for the Lord (Matthew 7:16, 20). A disciple’s being fruitful for the Lord is an indicator of his being committed, surrendered, obedient to the Lord, of loving the Lord and striving to be useful for Him. The Lord God places great emphasis on bearing fruit; the Lord Jesus in the parable in Luke 13:6-9 taught to the disciples that the tree that is not fruitful for the Lord will also have to bear the consequences. The same thing was stated by God in the Old Testament, in Isaiah 5:1-7, about the vineyard of God, i.e., Israel - when Israel was not fruitful for God, did not bring good fruits, then it had to bear the consequences.


The true, actual disciple of the Lord Jesus should have the tendency and desire to be useful for his Lord, be obedient to Him, glorify Him. The gifts, characteristics, abilities etc. that the Lord has given to him, he should be using them for the expansion of the Lord’s kingdom; and in doing so he is blessed himself, and brings glory to God. If you are a Christian Believer, then it is for you to examine and see whether you are fruitful for the Lord or not. If you are fruitful, then what is the quality and quantity of the fruit you bear? The Lord expects that His disciples bear much fruit for Him; are you satisfying the Lord on this? On this criterion, can you actually call yourself to be a disciple of the Lord?


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 
&
Please Translate and Propagate in your Regional Language

रविवार, 17 मार्च 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 12


Click Here for the English Translation


सुसमाचार से संबंधित शिक्षाएँ – 9

 

    सुसमाचार से सम्बन्धित बाइबल की शिक्षाओं के बारे में विचार करते हुए हमने देखा है कि इन के दो अनिवार्य भाग हैं, पापों से पश्चाताप और सुसमाचार में विश्वास। सच्चे, पूरे मन से किए गए पश्चाताप का प्रमाण उस व्यक्ति के जीवन और व्यवहार में होने वाला परिवर्तन होता है, तथा साथ ही उसकी परमेश्वर के वचन के अध्ययन में निरन्तर और बढ़ती हुई रुचि, और पापों से पश्चाताप की आवश्यकता को औरों तक पहुँचाने की लगन भी इसके प्रमाण होते हैं। हमने पश्चाताप करने वाले व्यक्ति में होने वाले इस परिवर्तन या बदलाव के कुछ पक्षों को देखा है, और सीखा है कि यद्यपि परमेश्वर यह अनिवार्यतः चाहता है कि व्यक्ति के जीवन में परिवर्तन आएँ, किन्तु इन परिवर्तनों को लाने के लिए व्यक्ति को स्वयं पहल करनी होती है, परिवर्तन को आरम्भ करना होता है। हमने रोमियों 12:1-2 से देखा है कि विश्वासी को परमेश्वर के पास आना है, स्वेच्छा से अपने आप को “जीवित बलिदान” के समान उसे अर्पित करना है। जब व्यक्ति यह करता है तब परमेश्वर उसकी बुद्धि को नया कर देता है, उसे खोल देता है कि वह उसके उद्धार पाने के समय से उसमें आ कर निवास करने वाले परमेश्वर पवित्र आत्मा की सहायता से वचन के सत्यों को देख और समझ सके। उस व्यक्ति को अपनी नई की हुई बुद्धि को, अपने जीवन में उसके अनुरूप परिवर्तनों के द्वारा प्रकट करना है, और निरन्तर एक ऐसा जीवन जीने में प्रयासरत रहना है जो परमेश्वर को महिमा देता रहता है। पिछले लेख में हम यहाँ पर आकर रुके थे कि बहुतेरे यह जीवन जीने में संकोच करते हैं, और इस कारण अपने जीवन में इन परिवर्तनों को कार्यान्वित करने में बहुत धीमे होते हैं, क्योंकि उनके व्यक्त नहीं किये हुए, अनकहे विचार यही होते हैं कि अपने जीवन को परिवर्तन करने और सँसार की बातों तथा आनन्द से अलग हटने के प्रयास, परिश्रम, और अभ्यास उन्हें करने हैं, किन्तु महिमा सारी परमेश्वर को देनी है, और उन्हें यही प्रतीत होता है कि इसमें उनके लिए कुछ नहीं है। आज हम देखना आरम्भ करेंगे कि परमेश्वर ने उनके लिए क्या रख छोड़ा है जो अपने जीवन में इन बातों को लागू करने और अपने बदले हुए जीवन के द्वारा परमेश्वर को महिमा देने के प्रति गम्भीर रहते हैं।

    एक बहुधा कहा जाने वाला परमेश्वर का गुण है कि “परमेश्वर कभी किसी का कर्ज़दार नहीं रहता है।” यद्यपि यह परमेश्वर के वचन में कहीं लिखा हुआ नहीं है किन्तु परमेश्वर जो अपने लोगों के लिए करता रहता है, उससे बहुत स्पष्ट प्रकट अवश्य है। इसका एक अच्छा उदाहरण है मरकुस 10:28-31; अर्थात प्रभु यीशु मसीह का पतरस को उत्तर, जब उसने पूछा कि सब कुछ छोड़ कर प्रभु के पीछे हो लेने के बदले उन्हें क्या मिलेगा “पतरस उस से कहने लगा, कि देख, हम तो सब कुछ छोड़कर तेरे पीछे हो लिये हैं। यीशु ने कहा, मैं तुम से सच कहता हूं, कि ऐसा कोई नहीं, जिसने मेरे और सुसमाचार के लिये घर या भाइयों या बहिनों या माता या पिता या लड़के-बालों या खेतों को छोड़ दिया हो। और अब इस समय सौ गुणा न पाए, घरों और भाइयों और बहिनों और माताओं और लड़के-बालों और खेतों को पर उपद्रव के साथ और परलोक में अनन्त जीवन। पर बहुतेरे जो पहिले हैं, पिछले होंगे; और जो पिछले हैं, वे पहिले होंगे।” यहाँ पर प्रभु का यह उत्तर कि अभी यहाँ पृथ्वी पर सौ गुना, और आने वाले समय में अनन्त जीवन, उन लोगों के परेशान मनों को शांत करने के लिए काफी होना चाहिए जो यह सोचते हैं कि सारा प्रयास और त्याग तो वे कर रहे हैं, किन्तु उस से सारी महिमा परमेश्वर को जा रही है, और उन्हें संभवतः कुछ नहीं मिल रहा है।

    किन्तु जो लोग परमेश्वर के प्रति अपने पूर्ण समर्पण और बिना कोई प्रश्न उठाए उसकी तथा उसके वचन की पूर्ण आज्ञाकारिता में बने रहते हैं और उससे परमेश्वर की महिमा करते हैं, उनके लिए परमेश्वर ने कुछ बहुत बड़ा निर्धारित किया हुआ है, कुछ ऐसा, मनुष्य अपने प्रयासों से जिसकी कल्पना भी नहीं कर सकता है। जो लोग उस पर पूरा भरोसा रखते हैं और विश्वास के साथ परमेश्वर की इच्छा को पूरा करने के लिए आगे कदम बढ़ाते हैं, उनके लिए परमेश्वर ने जो निर्धारित किया है उसके तीन भाग हैं। पहला, परमेश्वर उनके साथ एक प्रेमी पिता के समान रहना चाहता है। दूसरा, परमेश्वर उस व्यक्ति को सिद्ध बनाता और प्रत्येक भले कार्य के लिए भली-भान्ति तैयार करता है; उसे परिपक्व बनाता है कि वह मनुष्यों की चालाकियों द्वारा धोखा न खाने पाए। तीसरा, परमेश्वर उसे अपने पुत्र, प्रभु यीशु मसीह के स्वरूप और समानता में ढालना चाहता है।

    हम इन तीनों आशीषों को उनके सम्बन्धित बाइबल के हवालों के साथ एक-एक करके अगले लेख से देखना आरम्भ करेंगे।

    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************

English Translation


Teachings Related to the Gospel – 9

 

    While considering Biblical teachings related to the gospel, we have seen that its two essential components are repentance from sins and believing in the gospel. True heartfelt repentance is evidenced by a change in the life and behavior of the repenting person, along with his developing a lasting and growing interest in being engaged in studying God’s Word, and sharing the necessity of repentance from sins with others. We have considered some aspects of the change that comes in a repentant person from Romans 12:1-2, and have learnt that though it is God who necessarily wants to see the change happening, but the repentant person has to take the initiative in beginning the change in his life. The Believer must come to God, voluntarily offer himself as a “living sacrifice” to God. When a person does that, God renews his mind, opens it to enable it to see and understand His Word and its truths, through the help of the Holy Spirit residing in every Believer from the moment of his salvation. The person has to now show his renewed mind through bringing about the related necessary changes in his life, and continually strive to live a life that glorifies God. In the last article we stopped at the point that many feel reluctant to do this, and are often very slow in implementing the necessary changes, since their unstated or unexpressed thoughts are that while they go through the efforts and exercise of changing their lives and giving up on things and pleasures of this world, it is God who gets all the glory, and apparently there is nothing in this whole exercise for them. Today we will look at what God has in store for the person who is serious in implementing the changes in his life and glorifying God through his changed life.

    There is a commonly stated attribute of God, “God is no one’s debtor;” which although is not written in God’s Word, yet is quite evident from all that God does for His people. One good illustration of this is Mark 10:28-31; i.e., the Lord Jesus’s reply to Peter, when he asked him about what will they get in return for their having left everything for following Him “Then Peter began to say to Him, "See, we have left all and followed You." So, Jesus answered and said, "Assuredly, I say to you, there is no one who has left house or brothers or sisters or father or mother or wife or children or lands, for My sake and the gospel's, who shall not receive a hundredfold now in this time--houses and brothers and sisters and mothers and children and lands, with persecutions--and in the age to come, eternal life. But many who are first will be last, and the last first."” The Lord’s answer here, of a hundredfold here, now on earth, and eternal life in the time to come, should set at rest the troubled minds of those who think that they are making all the efforts and sacrifices, but all the glory is being given to God, and they are being left without anything.

    But what God has in mind for those who glorify Him through their complete submission to Him and unquestioning obedience to Him and His Word is something far greater, something that man can never imagine to achieve through any of his efforts. There are three components to what God has in mind for those who trust Him and step out in faith, to do God’s bidding. Firstly, God wants to live and be with them like a loving Father. Secondly, God wants to make this person complete and thoroughly prepared for every good work; make him mature so that he cannot be deceived by the trickeries of men. Thirdly, God wants to give them a form and image of His Son, the Lord Jesus Christ.

    We will start considering these three blessings one by one, along with their relevant Biblical references, from the next article.

    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

शनिवार, 16 मार्च 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 11

Click Here for the English Translation


सुसमाचार से संबंधित शिक्षाएँ – 8

 

    अभी तक हमने इस श्रृंखला में देखा है कि मसीही विश्वासियों और कलीसिया की आत्मिक बढ़ोतरी एवं उन्नति के लिए, उन्हें बाइबल से भली-भान्ति अवगत होना अनिवार्य है। बाइबल की जिन शिक्षाओं को सीखना, जानना, और आगे दूसरों को पहुँचाना अनिवार्य है, उनमें से एक प्रकार की शिक्षाएँ, सुसमाचार से सम्बन्धित शिक्षाएँ हैं; अर्थात, यह सीखना कि बाइबल के अनुसार वास्तव में सुसमाचार क्या है और पश्चाताप तथा सुसमाचार में विश्वास करने से सम्बन्धित शिक्षाएँ क्या हैं। किसी व्यक्ति के द्वारा प्रदर्शित किया जा रहा मन-फिराव या पश्चाताप सच्चा और वास्तविक भी हो सकता है, और झूठा तथा सँसार या लोगों को दिखाने मात्र के लिए ढोंग भी हो सकता है। इन सच्चे और झूठे मन-फिराव के मध्य अन्तर, उस मन-फिराव के द्वारा लाए गए प्रभावों के द्वारा होता है; सच्चे पश्चाताप के साथ जीवन में परिवर्तन, परमेश्वर के वचन के प्रति निरन्तर बना रहने और बढ़ते जाने वाला प्रेम, तथा औरों तक भी मन-फिराव के सन्देश को पहुँचाना जुड़े हुए होते हैं, जो दिखावटी पश्चाताप के साथ नहीं होते। हाल के लेखों में हम सच्चे मन-फिराव के साथ व्यक्ति के जीवन में आने वाले परिवर्तनों के विभिन्न पक्षों को देख रहे हैं; और पिछले लेख में हमने रोमियों 12:1-2 से इसके बारे में देखा था। आज हम देखेंगे कि यह परिवर्तन किस लिए है, अर्थात, क्यों परमेश्वर इतनी दृढ़ता से इस परिवर्तन को पश्चाताप करने वालों तथा सुसमाचार पर विश्वास करने वालों के जीवन में देखना चाहता है।

    हमने पिछले लेख में देखा है कि यह परिवर्तन स्वेच्छा से  होना चाहिए, पश्चातापी व्यक्ति को स्वेच्छा से अपने आप को प्रभु  के सम्मुख “जीवता बलिदान” अर्पित करना चाहिए। जब वह ऐसा करता है, परमेश्वर उसकी बुद्धि को नया कर देता है; और एक बार फिर, अब यह उस व्यक्ति की ज़िम्मेदारी हो जाती है कि वह इस नई बुद्धि के द्वारा अपने जीवन और व्यवहार में परिवर्तन ला कर दिखाए। प्रत्येक मसीही विश्वासी के अन्दर निवास करने वाला परमेश्वर का पवित्र आत्मा, इसमें उसकी सहायता और मार्गदर्शन करता है, यदि वह व्यक्ति पवित्र आत्मा के कहे हुए को मानता रहता है, न कि शरीर और सँसार की लालसाओं में बना रहता है (गलतियों 5:16-25; इफिसियों 4:22-24)। जैसा कि पौलुस ने पवित्र आत्मा के द्वारा 2 कुरिन्थियों 5:14-17 में कहा है, परमेश्वर के दृष्टिकोण से प्रत्येक नया जन्म पाया हुआ व्यक्ति अपने पुराने रूप से केवल साफ़-सफाई किया गया जन नहीं होता है। वह ठोक-पीट कर, काट-छांट कर, मरम्मत किया हुआ और रंग-रोगन लगाकर चमकाया गया व्यक्ति नहीं है; बल्कि पुरानी सारी बातें बीत गई हैं, वह परमेश्वर की एक पूर्णतः नई सृष्टि है; और इस नए बनाए जाने को उसे प्रत्यक्ष दिखाना है। परमेश्वर ने ऐसा एक उद्देश्य के अन्तर्गत किया है – ताकि नया-जन्म पाया हुआ जन अब केवल अपने ही लिए न जिए, वरन अपने छुड़ाने वाले के लिए जीए। एक बार फिर से हम देखते हैं कि यह इच्छा, अपने छुड़ाने वाले के लिए जीवन जीने की लालसा रखने का यह परिवर्तन, उस पश्चातापी व्यक्ति द्वारा स्वेच्छा से ही आरम्भ होना है, उसी को इसकी पहल करनी है – परमेश्वर यह परिवर्तन होता हुआ देखना चाहता है, लेकिन इसे आरम्भ उस व्यक्ति को करना है।

    व्यक्ति में इस परिवर्तन को होता हुआ देखने के पीछे परमेश्वर के दो उद्देश्य हैं। पहला, जिस से अधिकाँश परिचित हैं, अर्थात, क्योंकि इससे परमेश्वर की महिमा होती है – यह मसीही विश्वासी के जीवन का उद्देश्य होना चाहिए कि वह अपने जीवन से परमेश्वर को महिमा दे। पौलुस ने कुरिन्थुस की मंडली को लिखी अपनी पहली पत्री में इस बात पर जोर दिया, जब उसने लिखा कि “क्या तुम नहीं जानते, कि तुम्हारी देह पवित्रात्मा का मन्दिर है; जो तुम में बसा हुआ है और तुम्हें परमेश्वर की ओर से मिला है, और तुम अपने नहीं हो? क्योंकि दाम देकर मोल लिये गए हो, इसलिये अपनी देह के द्वारा परमेश्वर की महिमा करो” (1 कुरिन्थियों 6:19-20)। और अधिकाँश विश्वासी सोचते हैं बस यही, इतनी ही बात है, और कुछ नहीं – उन्हें एक बदला हुआ जीवन इस लिए जीना है ताकि परमेश्वर को महिमा मिले। और यद्यपि यह सामान्यतः बोला या व्यक्त तो नहीं किया जाता है, लेकिन अधिकाँश लोगों को यह करना कुछ विशेष आकर्षक प्रतीत नहीं होता है – कि उन्हें अपने में एक भारी परिवर्तन लाना है, परिवर्तन की उस प्रक्रिया से होकर निकलना है, बहुत सारी बातों को छोड़ देना है, और इस सब के बाद, अन्त में उन्हें नहीं, वरन परमेश्वर को सारी महिमा मिलेगी! इससे बहुतेरों में परिवर्तन को लेकर उत्साह ठण्डा पड़ जाता है, क्योंकि यह विचार भी आता है कि इसमें मेरे लिए भी तो कुछ होना चाहिए था। और इसलिए, यह देखना कोई अनहोनी बात  नहीं है कि लोगों में इस परिवर्तन की प्रक्रिया को आरम्भ करने के लिए आगे कदम बढ़ाने में संकोच होता है, और यदि प्रक्रिया आरम्भ कर भी ली तो वे उसकी गति को बनाए रखने में ढीले पड़ जाते हैं। यदि उन्होंने इस परिवर्तन की अनिवार्यता के पीछे के परमेश्वर के दूसरे उद्देश्य को जाना और समझा होता, तो परिवर्तन को लेकर उनका सम्पूर्ण रवैया बिलकुल भिन्न होता। इस दूसरे उद्देश्य को हम अगले लेख में देखेंगे।

    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************

English Translation


Teachings Related to the Gospel – 8

 

    So far in this series, we have seen that for the spiritual growth and maturity of the Christian Believers and the Church, they must get well versed in the Bible. Amongst the essential Biblical teachings that they should learn, know, and pass on to others, one kind of teachings are the teachings related to the gospel; i.e., learning what the gospel according to the Bible actually is, and teachings about repentance and believing in the gospel. Repentance exhibited by a person can be both true and heartfelt, or false just something meant to show to the world. The differentiating features between true and false repentance are the change in life that accompanies true repentance, along with the person developing and continuing in love for God’s Word and getting a desire to bring others into true repentance as well; things that are not seen with false repentance. In the recent articles we have been considering the various aspects of the change that happens in a person’s life on truly repenting; and in the last article we had seen about this from Romans 12:1-2. Today, we will see about what this change is directed at, i.e., why does God so resolutely want to see this change happen in the lives of those who repent and believe in the gospel.

    We have seen in the last article that this change has to come voluntarily, the repentant person has to voluntarily present himself as a “living sacrifice” to the Lord. When he does this, God renews his mind; and then again it is the person’ responsibility to demonstrate this renewal of the mind through a changed life and behavior. The Holy Spirit of God residing in every Born-Again Believer helps and guides him in this, provided the person continues to obey the Holy Spirit, instead of the lusts of the flesh and the world (Galatians 5:16-25; Ephesians 4:22-24). As Paul says through the Holy Spirit in 2 Corinthians 5:14-17, from God’s perspective, every Born-Again person is not merely a cleaned and brushed-up version of his former self. He is not just repaired, trimmed, dented, painted, and polished to look new, but all the old things have passed away and he is an altogether new creation of God; and this newness has to be made evident. God has done this with a purpose – so that this Born-Again person should no longer live for himself, but live for his redeemer. Once again, we see that this desire, this change of having a desire of living for His redeemer, has to begin, has to come from the repentant person himself – God does want to see it happen, but the person has to initiate it.

    There are two reasons why God wants to see this change in the person. The first many are familiar with, i.e., because it glorifies God – it must be the Believer’s purpose in life to glorify God through his life. Paul emphasized this in his first letter to the Corinthians, when he wrote, "Or do you not know that your body is the temple of the Holy Spirit who is in you, whom you have from God, and you are not your own? For you were bought at a price; therefore, glorify God in your body and in your spirit, which are God's" (1 Corinthians 6:19-20). And most Believers think this is all that there is to it – they are to live a changed life, so that God may be glorified. And though often unexpressed, but it does not seem to be a very appealing proposition to many – that they should radically change, they undergo this process of change, they give up on so many things, but at the end not they, but God gets all the glory! It dampens the enthusiasm for change in many, because they feel that there should have been something in it for them also. And so, it is not uncommon to see a reluctance in stepping up to start the process of change, and a tardiness in progressing through the change. Had they been aware of and understood the second reason of the necessity for this change that God wants to see in a Christian Believer’s life, their whole attitude towards the change would have been quite different. We will consider this second reason in the next article.

    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

शुक्रवार, 26 जनवरी 2024

Blessed and Successful Life / आशीषित एवं सफल जीवन – 150 – Stewards of The Church / कलीसिया के भण्डारी – 32

Click Here for the English Translation


व्यावहारिक निहितार्थ – 2 

 

    परमेश्वर ने प्रत्येक नया-जन्म पाए हुए मसीही विश्वासी को अपनी कलीसिया का अंग बनाया है और उसे अपनी अन्य सन्तानों के साथ सहभागिता में रखा है; और उनके लिए परमेश्वर का भण्डारी होने के नाते, परमेश्वर ने उन्हें इन विशेषाधिकारों के लिए उसे उत्तरदायी भी बनाया है। भण्डारी होने की इस ज़िम्मेदारी का योग्य निर्वाह करने के लिए, विश्वासी को कलीसिया के बारे में मूल बातों को जानना चाहिए, जिन्हें हमने पिछले लेखों में मत्ती 16:18 से सीखा है। विश्वासियों को कलीसिया तथा परमेश्वर की अन्य सन्तानों के साथ सहभागिता रखने से सम्बन्धित मूल बातों के व्यावहारिक निहितार्थों को अपने जीवन में लागू करने के बारे में भी जानना चाहिए – इसे हमने पिछले लेख से देखना आरम्भ किया है। पिछले लेख में हमने देखा था कि जिस कलीसिया या मण्डली में परमेश्वर ने विश्वासी को रखा है, उसे उसी में बने रहना है; तथा कलीसिया या मण्डली में दल या गुट बनाने, विभाजन करने जैसी किसी भी बात में कदापि सम्मिलित नहीं होना है। आज हम एक अन्य ज़िम्मेदारी के बारे में देखेंगे – अपनी सेवकाई के विषय कलीसिया के प्रति उत्तरदायी होना, उसके लिए परमेश्वर की महिमा करना, और सेवकाई के अपने अनुभवों को आनन्द के साथ कलीसिया के साथ बाँटना।

    बाइबल हमें दिखाती है कि प्रत्येक विश्वासी, अपनी सेवकाई के लिए, जिस कलीसिया या मण्डली में प्रभु ने उसे रखा है, उसे उत्तरदायी है। यदि वह अपनी सेवकाई के लिए कलीसिया से प्रार्थनाओं की माँग करता है, तो उसे कलीसिया या मण्डली को उन प्रार्थनाओं और उनके उत्तरों के लिए धन्यवाद भी करना चाहिए, और साथ ही अपनी सेवकाई की गतिविधियों के बारे में उन्हें अवगत भी रखना चाहिए। हम इस बात को प्रेरित पौलुस के जीवन से बहुत अच्छे से चित्रित होते हुए देखते हैं। वह हमेशा ही, जब भी अपनी सेवकाई की यात्राओं से लौट कर आता था, तो कलीसिया और उसके लोगों को अपनी सेवकाई के बारे में बताता भी था (प्रेरितों 14:26-27; 15:12; 21:17-19)। जैसा कि हम इन हवालों से देखते हैं, यद्यपि वह सेवकाई पर परमेश्वर की बुलाहट से निकलता था, जहाँ परमेश्वर भेजता था वहीं जाता था, जिन लोगों को परमेश्वर उसके साथ जोड़ता था उन्हीं के साथ जाता था, और जो कुछ भी करने पाता था वह परमेश्वर की सामर्थ्य से ही कर पाता था; लेकिन इस से उसमें न तो कोई घमण्ड आया और न ही उसने अपने आप को कलीसिया के अन्य लोगों से उच्च या बेहतर समझा। उसने उन से उसकी तथा उसकी सेवकाई के लिए प्रार्थना करने के लिए कहा था, और वह समझता था कि अब यह उसकी ज़िम्मेदारी थी कि उसे उन प्रार्थनाओं के जो उत्तर प्राप्त हुए, उनके बारे में कलीसिया के लोगों को बताए। इन तीन हवालों में हम पौलुस की वापस लौट कर कलीसिया को बताने से सम्बन्धित बात के साथ जुड़ी हुई कुछ अन्य महत्वपूर्ण बातें भी देखते हैं, जिन्हें पौलुस किया करता था:

    प्रेरितों 14:26-27 से हम देखते हैं कि कलीसिया ने उस से रिपोर्ट नहीं माँगी थी। बल्कि उन्होंने ही कलीसिया को एकत्रित कर के उन्हें अपनी रिपोर्ट दी, कि परमेश्वर ने कलीसिया की प्रार्थनाओं के उत्तर में क्या कुछ संभव किया था। पौलुस ने उत्तरदायी होने के पहले कदम को स्वयं ही उठाया, और अपनी ही पहल पर कलीसिया के सामने अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत की, रिपोर्ट माँगे जाने की प्रतीक्षा नहीं की।

    प्रेरितों 15:12 से हम देखते हैं कि उन्होंने सारी सभा, अर्थात सम्पूर्ण कलीसिया या मण्डली के सामने अपनी रिपोर्ट दी, न कि कुछ चुने हुए लोगों के या केवल अगुवों के सामने – और उन्होंने कलीसिया को सब कुछ जो उनके द्वारा हुआ था वह सब बताया। साथ ही, जो कुछ वे करने पाए थे, उसके लिए उन्होंने सारा आदर और महिमा केवल परमेश्वर ही को दी – अर्थात, वे घमण्ड से फूल नहीं गए, और न ही परमेश्वर से उसकी महिमा को चुराया। यह ध्यान देने के लिए बहुत आवश्यक बात है, क्योंकि परमेश्वर के बहुत से सेवक इस बात में चूक जाते हैं। बहुधा, सेवकों में यह प्रवृत्ति देखी जाती है कि वे अपने कार्यों और उपलब्धियों को ऐसे प्रस्तुत करते हैं, मानों उन्होंने स्वयं, अपनी ही सामर्थ्य और योग्यता से ही सब कुछ किया हो, न कि ऐसे कि परमेश्वर ने उनमें होकर किया है। ऐसा कभी नहीं करना चाहिए (यशायाह 42:8; 48:11; मलाकी 3:8)।

    हम प्रेरितों 21:17-19 से देखते हैं कि यरूशलेम के अगुवों के सामने भी पौलुस ने अपनी सेवकाई का एक विस्तृत वर्णन रखा, न कि औपचारिकता निभाने के लिए कुछ ही शब्दों में कह कर समाप्त कर दिया; और वहाँ पर भी उनमें होकर काम करने के लिए सारा आदर और महिमा परमेश्वर को ही दिया, न कि उन अगुवों के सामने अपने आप को महिमान्वित किया।

    फिर, हम यह भी देखते हैं कि परमेश्वर ने पौलुस को यरूशलेम के अगुवों के पास भेजा कि वहाँ जा कर उन्हें अपने सुसमाचार के बारे में, जिसका वह प्रचार कर रहा था, बताए। यद्यपि यरूशलेम के अगुवों को उसकी सेवकाई में कोई कमी नहीं दिखाई दी, और न ही वे उसे कुछ और बेहतर करने का कोई सुझाव दे सके (गलातीयों 2:1-2, 6) लेकिन फिर भी यह निष्फल सी प्रतीत होने वाली यात्रा करने से पौलुस विचलित बिल्कुल भी नहीं हुआ। परमेश्वर ने चाहा कि वह कुछ करे, और उसने परमेश्वर की आज्ञाकारिता में होकर उस काम को किया; उस बात के उद्देश्य और परिणाम के लिए कोई सवाल-जवाब नहीं किये। यह दीनता, जवाबदेही, औरों के साथ सेवकाई साझा करना और उन्हें उसके बारे में बताना, अपने जीवन और कार्यों के द्वारा स्वयं को नहीं बल्कि परमेश्वर ही को महिमा देना, उसे ही ऊँचे पर उठाना, जैसे पौलुस के जीवन का गुण था, उसी प्रकार से प्रत्येक मसीही विश्वासी का भी गुण होना चाहिए (1 कुरिन्थियों 11:1)।

    अगले लेख में हम विश्वासी के अनिवार्यतः कलीसिया या मण्डली की सभाओं में सम्मिलित होने के बारे में देखेंगे, चाहे उसे वहाँ अनुचित व्यवहार तथा विपरीत परिस्थितियों का सामना ही क्यों न करना पड़े।

    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************

English Translation


Practical Implications – 2

 

    God has made every Born-Again Christian Believer a member of His Church, placed him fellowship with His other children; and, as their steward for God, He has also made the Believers accountable for these privileges entrusted to him. To fulfil this stewardship worthily, the Believer must know the basics about the Church, which we have learnt from Matthew 16:18 in the previous articles. The Believers should also be aware of applying the practical implications in their lives of these basic facts about the Church and fellowshipping with the other children of God – and we are considering these since the last article. In the last article we have seen about the necessity of the Believer not only remaining in the Church God has placed him in, but also of his never being involved in anything that would create factions or divisions in the Church. Today we will see about another responsibility – being accountable to the Church for his ministry, glorifying God for them, and joyfully sharing his ministry experiences with the Church.

    The Bible shows us that every Believer is accountable to the Church or Assembly where God has placed him for his ministry. If he solicits the prayers of the Assembly for the ministry, then he also needs to thank the Church or Assembly for those prayers and the answers, and keep them informed about his missionary activities. We see this illustrated very well through the life of the Apostle Paul. He always, whenever he returned from his missionary journeys, gave an account of his missionary journeys to the Church and its people (Acts 14:26-27; 15:12; 21:17-19). As we see from these references, although he had gone out for the ministry on the call of God, to the places God had sent him, along with the people God had assigned to accompany him, and had accomplished things through God’s power; but that did not make him feel proud or superior to others in the Church. He had asked them to pray for him and his ministry, and he understood that it was his responsibility to let them know of the answers he had received for their prayers. In these three references we also see some other important aspects of this ‘reporting back’ that Paul used to do:

    From Acts 14:26-27 we see that it was not the Church that had asked him for a report. Rather, they gathered the Church together to report to them, what God had accomplished through them and in answer to their support and prayers. Paul took the first step in showing this accountability, and on their own presented their report to their Church; did not wait to be asked for the report to be presented.

    From Acts 15:12 we see that they spoke to ‘the multitude’ i.e., the whole Church or Assembly, not to just a few or only to the Elders; they told the Church everything – all the works done through them. Moreover, they gave all glory and honor to God for whatever they could do – i.e., they did not get puffed up and rob God of His glory. This is something important to note, since many ministers of God slip up on this. Very often ministers of God have a tendency of presenting their work and accomplishments as if they had done them on their own, through their own ability and wisdom, and not because of God getting it done through them. This should never be done (Isaiah 42:8; 48:11; Malachi 3:8).

    From Acts 21:17-19 we see that even to the Elders in Jerusalem, Paul gave a detailed report of his ministry, not just a perfunctory report of a few words, and again giving the glory and honor to God for working through them, instead of taking the glorifying himself in front of those Elders.

    Then, we also see that God sent him to report to the Elders in Jerusalem and inform them about the gospel he was preaching. Although the Elders in Jerusalem could not find anything amiss in him and his ministry, nor did they have any improvements to suggest (Galatians 2:1-2, 6), yet this apparently inconsequential visit to Jerusalem did not perturb Paul in any way. God wanted him to do something, and he did it in obedience to God; he did not raise any questions about the purpose or results of what he was asked to do. This humility, accountability, willingness to share and inform, and the tendency to glorify and exalt God, not self, through one’s life and works should be an essential feature of every Believer’s life, as was in Paul’s life (1 Corinthians 11:1).

    In the next article we will see about the necessity of the Believer regularly attending Church and fellowship, even despite receiving an unpalatable behavior and unfavorable circumstances.

    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

गुरुवार, 14 दिसंबर 2023

Blessed and Successful Life / आशीषित एवं सफल जीवन – 110 – Stewards of Holy Spirit / पवित्र आत्मा के भण्डारी – 39

Click Here for the English Translation

पवित्र आत्मा से सीखना – 19

 

    नया-जन्म पाए हुए प्रत्येक मसीही विश्वासी में उसके उद्धार पाने के समय से ही पवित्र आत्मा निवास करने लगता है, और इसलिए उसे परमेश्वर के पवित्र आत्मा का योग्य भण्डारी बन कर कार्य करना सीखना है। परमेश्वर ने अपना पवित्र आत्मा प्रत्येक विश्वासी को उसका सहायक, साथी, शिक्षक, और मार्गदर्शक होने के लिए दिया है; तथा विश्वासियों को मसीही जीवन जीने और परमेश्वर द्वारा उन्हें सौंपी गई सेवकाई को पूरा करने में सहायक होने के लिए भी। क्योंकि पवित्र आत्मा विश्वासी का शिक्षक भी है, इसलिए उसे परमेश्वर का वचन भी सिखाता है, यदि वह उस से सीखने के लिए तैयार हो; और बजाए मनुष्यों पर निर्भर रहने के और उस के कारण गलत शिक्षाओं में पड़ जाने का जोखिम उठाने के। पिछले लेखों में हमने 1 पतरस 2:1-2 से सीखा है कि विश्वासी को पवित्र आत्मा से सीखने के लिए अपने आप को किस प्रकार तैयार करना चाहिए, और फिर भजन 25 से देखा है कि परमेश्वर कैसे अपने लोगों को अपना वचन और मार्ग सिखाता है। आज से हम 1 कुरिन्थियों 2:12-14 से पवित्र आत्मा से सीखने के बारे में देखेंगे।

    पहले हमने यूहन्ना 14:26 से तथा यूहन्ना 16:13-15 से देखा था कि पवित्र आत्मा का मसीही विश्वासियों की सहायता और मार्गदर्शन करने का तरीका है उन्हें कोई नए दर्शन अथवा प्रकाशन देने की बजाए उन्हें प्रभु यीशु की बातों को स्मरण करवाना तथा जो प्रभु अपने शिष्यों से पहले कह चुका है उन बातों में से लेकर उन्हें बताना। यहाँ, 1 कुरिन्थियों 2:12 में, पवित्र आत्मा के द्वारा पौलुस यही बात कुछ भिन्न शब्दों में कह रहा है। पौलुस कहता है कि विश्वासियों को परमेश्वर द्वारा पवित्र आत्मा दिया गया है ताकि “हम उन बातों को जानें, जो परमेश्वर ने हमें दी हैं।” परमेश्वर कोई भी काम निरुद्देश्य नहीं करता है, और न ही किसी को कुछ भी उसे व्यर्थ गँवा देने के लिए नहीं देता है। मसीही विश्वासियों को विभिन्न वरदान और सँसाधन इसीलिए दिए गए हैं कि वे अपने मसीही जीवन को जीएँ  और अपनी सेवकाई को पूरा करें। परमेश्वर ने उन्हें अपना पवित्र आत्मा दिया है कि विश्वासियों को उसके बारे में सिखाए जो कुछ उसने उन्हें सेंत-मेंत या अनुग्रहपूर्वक दिया है, तथा कैसे उसे परमेश्वर के राज्य और महिमा के लिए उपयोग करें। कोई विश्वासी यह नहीं कह सकता है कि परमेश्वर ने उसे कुछ नहीं दिया है; यह उसकी ज़िम्मेदारी है कि वह पहचाने अथवा पता लगाए कि परमेश्वर ने उसे क्या वरदान दिए हैं, और उस से कौन सी सेवकाई लेना चाहता है; और फिर पवित्र आत्मा की सहायता और मार्गदर्शन में उसका निर्वाह करे। पवित्र आत्मा उसे परमेश्वर द्वारा दिए गए सँसाधनों के बारे में सिखाने के लिए है; यह कुछ उस के समान है जिसे हमने पिछले लेख में भजन 25:12 से परमेश्वर द्वारा अपने लोगों को सिखाने के बारे में देखा था, परमेश्वर उन्हें उस के अनुसार सिखाता है जो वह चाहता है कि लोग उसके लिए करें।

    विश्वासी, यदि वे अपने वरदान और सेवकाई के बारे में नहीं जानते हैं, तो उन्हें परमेश्वर से यह प्रकट करने के लिए माँगना चाहिए, उस से यह जानने के लिए सच्चे मन से प्रार्थना करने के द्वारा, तथा इस खरे, समर्पित उद्देश्य के साथ कि फिर वे परमेश्वर द्वारा सौंपे गए काम और दी गई सेवकाई को पूरा करेंगे तथा जैसा वह उन से चाहता है, वैसा ही जीवन भी जीएँगे। लोग सामान्यतः अपने वरदानों और सेवकाई को अपने जीवन पर ध्यान करने के द्वारा पहचान सकते हैं, यह देखने के द्वारा कि कलीसिया और परमेश्वर के लोगों के लिए किन कामों को वे अच्छे से करने पाते हैं, अन्य लोग उन से अकसर क्या करने के लिए और किस बात में सहायता देने के लिए कहते हैं, और वे परमेश्वर के लिए क्या करने से आनन्दित रहते हैं, आदि। सभी वरदान और सेवाकाइयाँ परमेश्वर के लिए समान महत्व और मूल्य के होते हैं, तथा सभी को एक ही वरदान अथवा सेवकाई नहीं दी गई है। इसलिए किसी को भी किसी अन्य के वरदान अथवा सेवकाई को लेकर ईर्ष्या अथवा लालच नहीं करना चाहिए। और न ही किसी को उसे जो नहीं मिला है या किसी अन्य को जो दिया गया है, उस को लेकर कुड़कुड़ाना चाहिए। प्रतिफलों के लिए होने वाले अन्तिम न्याय के समय, प्रत्येक का न्याय उसके अनुसार किया जाएगा जो उन्हें दिया गया था, और उन्होंने उसे परमेश्वर के राज्य और महिमा के लिए कि प्रकार से उपयोग किया।

    प्रभु यीशु मसीह के साथ क्रूस पर चढ़ाए गए डाकुओं में से पश्चाताप करने वाले के बारे में सोचिए; उसकी सेवकाई कुछ ही मिनटों की, तथा केवल एक ही वाक्य बोलने की थी। यह कदापि संभव नहीं था कि वह कहीं पर जाता या प्रभु के लिए कुछ करता; लेकिन आज भी, इस घटना के होने के 2000 वर्ष से भी अधिक बीत जाने के बाद भी, वह आज भी असंख्य लोगों से बोलता रहता है, कितनों को विश्वास में लेकर आता है, कितनों की उन के प्रभावी होकर विश्वास में बढ़ने में सहायता करता है,  और उसकी सेवकाई आज भी ज़ारी है। इसी प्रकार से आज भी अनगिनत ऐसे प्रभु के सेवक और संत हैं जिन्हें यह पता ही नहीं है कि उनके जीवन तथा कार्यों ने औरों के जीवनों को किस प्रकार से प्रभावित किया है, उन्हें बदला है, और सँसार के न जाने कितने लोगों के उद्धार का कारण बने हैं। हो सकता है कि उन्होंने अपने जीवनों या कार्यों को कभी किसी योग्य भी न समझा हो, लेकिन परमेश्वर ने उन्हें बहुत सामर्थी रीति से उपयोग किया है। जो भी जीवन परमेश्वर की आज्ञाकारिता में और परमेश्वर को आदर देने के लिए जिया जाएगा, वह हमेशा ही बहुतायत से फलवन्त होगा तथा परमेश्वर द्वारा बड़े इनाम पाएगा।

    कोई भी वरदान अथवा सेवकाई छोटी या महत्वहीन नहीं है; परमेश्वर की दृष्टि में, प्रत्येक वरदान और सेवकाई का समान महत्व और मूल्य है। किसी को भी 1 कुरिन्थियों 12:31 के “बड़े से बड़े वरदानों” की गलत व्याख्या से भरमाए नहीं जाना चाहिए। यह समझने के लिए कि इसका वास्तविक अर्थ क्या है, उसे उसके संदर्भ, 1 कुरिन्थियों 12:28-3 में देखिए, तथा वहाँ दिए गए आत्मिक वरदानों के क्रम पर ध्यान कीजिए – बहुधा जिस का “बड़ा” या “सर्वोच्च” वरदान होने का दावा किया जाता है और इसलिए उसका लालच किया जाता है, “अन्य-भाषा बोलने का वरदान” वह प्रथम नहीं, अन्तिम है। यह विषय एक पहले के लेख में, 28 अगस्त 2022 को विस्तार से दिया गया है, और पाठक उसे वहाँ से पढ़ सकते हैं। बजाए इसे ले कर कुड़कुड़ाने के कि उसे क्या नहीं मिला है, विश्वासियों को परमेश्वर का धन्यवाद करना चाहिए, हर उस बात के लिए जो उसने उन्हें सेंत-मेंत और अनुग्रह द्वारा प्रदान की है, तथा पवित्र आत्मा की सहायता से “उन बातों को जानें, जो परमेश्वर ने हमें दी हैं” और फिर उन्हें पवित्र आत्मा के मार्गदर्शन में परमेश्वर के राज्य और महिमा के लिए उपयोग करे। अगले लेख में हम यहाँ से आगे देखेंगे।

    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

***********************************************************************

English Translation

Learning from the Holy Spirit – 19

 

    Every Born-Again Christian Believer, having the Holy Spirit residing in him since the time of his salvation, must learn to function as a worthy steward of the Holy Spirit of God. God has given His Holy Spirit to every Believer, as his Helper, Companion, Teacher, and Guide; to help the Believers live their Christian lives and fulfil their God assigned ministry. The Holy Spirit is also to be the Believer’s Teacher and teaches him God’s Word, if he is willing to learn from Him; instead of the Believer relying upon men and thereby becoming prone to fall into erroneous teachings. In the previous articles we have seen from 1 Peter 2:1-2 how the Believer should prepare himself to learn from the Holy Spirit, and then from Psalm 25 about how God teaches His people His Word and ways. From today we will start considering from 1 Corinthians 2:12-14 about learning from the Holy Spirit.

    Earlier, we had seen from John 14:26 and from John 16:13-15 that the way the Holy Spirit helps and guides the Christian Believers is not by giving any new revelations or teachings, but by bringing to their remembrance and declaring to the Lord’s disciples what the Lord has already taught to them. Here, in 1 Corinthians 2:12, Paul, through the Holy Spirit is saying the same thing, in different words. Paul says that the Holy Spirit has been given to the Believers by God, so that “we might know the things that have been freely given to us by God.” God does not do anything without a purpose, and does not give anything to anyone to be wasted away. Having given various gifts and provisions to the Christian Believer, to live his Christian life and fulfil his ministry, God has also given the Holy Spirit to teach the Believers about what He has freely or graciously given to them, and how to put it use for God’s Kingdom and glory. No Believer can say that God has not given him anything; it is his responsibility to recognize or find out the gifts God has given him, the ministry God wants done through him, and then carry it out through the help and guidance of the Holy Spirit. The Holy Spirit is there to teach the Believers about the things that God has given him; this is something like what we saw in the last article, from Psalm 25:12 about God teaching His people that which He choses to teach them, according to what He wants to have them do for Him.

    The Believers, if they are not aware of their ministry and gifts, should ask God to reveal it to them, by earnestly praying to Him about it, with a sincere desire to then work to fulfil their God assigned ministry and live for Him the way He wants them to live. They can usually recognize their gifts and ministry by reviewing their lives and seeing what they usually are good at doing for the Church and God’s people; the things people often ask to help them out with; the things they enjoy doing for God, etc. Every gift and ministry are of equal value and importance for God, and not everyone has been given the same gift or ministry. So, none should feel envious about someone else’s gift and ministry, nor covet it. Neither should anyone grumble about what they have not received and what others have received. At the final judgment for rewards, everyone will be judged for what was given to them, and how they put it to use for the Kingdom and glory of God.

    Consider the penitent thief on the cross, when the Lord Jesus was crucified; his ministry was only of a few minutes, and of speaking one single sentence. There was no way that he could go anywhere or do anything for the Lord after his repentance; but till today, over 2000 years after the incidence, he still continues to speak to countless people, and bring so many to faith, or make so many grow in their faith – effectively, his ministry continues even today. Similarly, there are numerous saints and servants of God, who don’t even know how their lives and works have impacted others, changed them, and saved so many people in the world. They may not even have considered their lives and efforts worthwhile, but God has still used it mightily. The life lived in obedience to, and for honoring God, will always bring abundant fruits and be greatly rewarded by God.

    No gift or ministry is small or insignificant; in God’s eyes, every gift and every ministry is of equal value. No one should get carried away because of misunderstanding “best gifts” of 1 Corinthians 12:31. To understand what it actually means, see it in its context of 1 Corinthians 12:28-31, and consider the sequence in which the spiritual gifts are mentioned there – the often touted and coveted as ‘the best,’ the gift of ‘tongues’ is the last one, not first. This topic has been covered earlier in another article of 28th August 2022 in detail, and the readers can read about it there. Instead of grumbling about what he has got or not got, the Believer should thank God for whatever God has graciously or ‘freely’ given to him, and through the help of Holy Sprit “know the things that have been freely given to us by God,” then put them to use under His guidance for God’s Kingdom and glory. We will carry on from here in the next article.

    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well