ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

Serve लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Serve लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शनिवार, 12 अक्टूबर 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 218

 

Click Here for the English Translation


मसीही जीवन से सम्बन्धित बातें – 63


मसीही जीवन के चार स्तम्भ - 4 - प्रार्थना (5) 


हम प्रेरितों 2:42 में दी गई व्यावहारिक मसीही जीवन से सम्बन्धित बातों को देखते चले आ रहे हैं, जिनका पालन आरम्भिक मसीही विश्वासी लौलीन होकर किया करते थे। इससे वे, हर परिस्थिति में अपने मसीही विश्वास में स्थिर और दृढ़ खड़े रह सके, आत्मिक जीवन में उन्नति कर सके, और कलीसियाएं भी बढ़ती चली गईं। प्रेरितों 2:42 में चार बातें दी गई हैं, जिनमें से तीन हम देख चुके हैं, और चौथी, प्रार्थना करने, को देख रहे हैं। अभी तक हमने देखा है कि प्रार्थना करना केवल परमेश्वर से माँगना या कुछ करने के लिए कहना नहीं है, वरन उसके साथ वार्तालाप करना, अपनी हर बात उसके साथ साझा करना, उससे मार्गदर्शन, निर्देश, और सहायता प्राप्त करना है। हमने यह भी देखा है कि परमेश्वर चाहता है कि उसके लोग उसके साथ हर बात के लिए निरन्तर प्रार्थना के भाव में बने रहें। और फिर हमने परमेश्वर के ऐसा चाहने के कारण, और ऐसा करने से मसीही विश्वासियों को होने वाले लाभ, मिलने वाली सुरक्षा के बारे में भी देखा और समझा है। आज हम इसी विषय पर आगे बढ़ते हुए परमेश्वर के साथ प्रार्थना में बने रहने से सम्बन्धित कुछ अन्य बातों को देखेंगे।

 

परमेश्वर पवित्र आत्मा की अगुवाई में, प्रेरित पौलुस ने लिखा है “किसी भी बात की चिन्‍ता मत करो: परन्तु हर एक बात में तुम्हारे निवेदन, प्रार्थना और बिनती के द्वारा धन्यवाद के साथ परमेश्वर के सम्मुख उपस्थित किए जाएं। तब परमेश्वर की शान्‍ति, जो समझ से बिलकुल परे है, तुम्हारे हृदय और तुम्हारे विचारों को मसीह यीशु में सुरक्षित रखेगी” (फिलिप्पियों 4:6-7)। अर्थात, हर बात के लिए प्रार्थना और बिनती में परमेश्वर के सम्मुख बने रहने से हमारे हृदय और विचार परमेश्वर की शान्ति और सुरक्षा में स्थिर बने रहेंगे। हम पिछले लेखों में देख चुके हैं कि जब हम परमेश्वर के साथ निरन्तर प्रार्थना, या उससे वार्तालाप में बने रहते हैं, तो किस प्रकार से यह शैतान को हमारे अन्दर कोई गलत बात को डालने से रोके रहता है, और हमें भी अपने मनों को शुद्ध और स्वच्छ रखने के लिए तैयार करता है, उकसाता है। साथ ही अब हम यहाँ से देखते हैं कि प्रार्थना के भाव में बने रहना, परमेश्वर की संगति में बने रहना हमारे लिए एक अद्भुत, ईश्वरीय शान्ति का स्त्रोत है, जो किसी भी परिस्थिति में हमें विचलित नहीं होने देगा, और शैतान द्वारा बहकाए जाने, पथभ्रष्ट किए जाने से भी बचाए रखेगा।


प्रार्थना करना, परमेश्वर की सेवा करना भी है। लूका 2:36-37 में लिखा है “हन्नाह नाम की एक नबिया थी जो आशेर-वंशी फनुएल की बेटी थी। वह अत्यंत बूढ़ी हो चली थी और विवाह के पश्चात सात वर्ष तक अपने पति के साथ रही थी, और चौरासी वर्ष की आयु तक विधवा रही। वह मन्दिर को कभी नहीं छोड़ती थी वरन् रात-दिन उपवास और प्रार्थना करके सेवा में लगी रहती थी। [IBP बाइबल ]” (BSI की हिन्दी बाइबल में “सेवा” के स्थान पर “उपासना” शब्द प्रयोग किया गया है। अधिकाँश अंग्रेजी अनुवादों में मूल यूनानी भाषा के शब्द का अनुवाद “serve अर्थात सेवा” ही किया गया है, किन्तु कुछ ने “worship अर्थात आराधना या उपासना” भी किया है।) अर्थात, परमेश्वर के वचन के अनुसार, उपवास और प्रार्थना करना, परमेश्वर की सेवा करने, उसकी आराधना या उपासना करने का एक स्वरूप भी है। हम सभी अपने अनुभवों से जानते हैं कि कुछ लोगों को प्रार्थना करने का वरदान प्राप्त हुआ होता है, और बाइबल में भी इसके विषय एक संकेत मिलता है, “यदि तुम में कोई दुखी हो तो वह प्रार्थना करे: यदि आनन्‍दित हो, तो वह स्‍तुति के भजन गाए। यदि तुम में कोई रोगी हो, तो कलीसिया के प्राचीनों को बुलाए, और वे प्रभु के नाम से उस पर तेल मल कर उसके लिये प्रार्थना करें। और विश्वास की प्रार्थना के द्वारा रोगी बच जाएगा और प्रभु उसको उठा कर खड़ा करेगा; और यदि उसने पाप भी किए हों, तो उन की भी क्षमा हो जाएगी। इसलिये तुम आपस में एक दूसरे के सामने अपने अपने पापों को मान लो; और एक दूसरे के लिये प्रार्थना करो, जिस से चंगे हो जाओ; धर्मी जन की प्रार्थना के प्रभाव से बहुत कुछ हो सकता है” (याकूब 5:13-16)। यहाँ पर प्रार्थना के विभिन्न प्रभावों के साथ, अन्त में, पद 16 में लिखा है “धर्मी जन की प्रार्थना के प्रभाव से बहुत कुछ हो सकता है।” प्रार्थना के ये विभिन्न प्रभाव, प्रार्थना द्वारा परमेश्वर की विभिन्न प्रकार की सेवकाई और उपासना को दिखाते हैं।

 

प्रार्थना न करना, परमेश्वर के विरुद्ध पाप करना है। इस्राएल ने अपनी मन-मानी की, परमेश्वर के स्थान पर, अपनी अगुवाई करने के लिए एक राजा की मांग की। शमूएल नबी इस बात को लेकर बहुत दुखी हुआ, किन्तु परमेश्वर ने उसे ढाढ़स दिया और शाऊल को इस्राएल पर राजा नियुक्त करवा दिया - 1 शमूएल 12 अध्याय देखिए। उनके किए के कारण शमूएल की चेतावनी को सुनकर इस्राएल के लोगों ने शमूएल से विनती की, कि वह उनकी जान बचाने के लिए यहोवा से प्रार्थना करे (1 शमूएल 12:19)। तब शमूएल ने यह कहते हुए, कि उन्होंने बुराई तो की है (पद 20) उन्हें आश्वस्त किया कि न तो यहोवा उनको तजेगा, और न वह स्वयं उनके लिए प्रार्थना करना छोड़ेगा (पद 22, 23)। यहाँ पर पद 23 पर विशेष ध्यान कीजिए “फिर यह मुझ से दूर हो कि मैं तुम्हारे लिये प्रार्थना करना छोड़कर यहोवा के विरुद्ध पापी ठहरूं; मैं तो तुम्हें अच्छा और सीधा मार्ग दिखाता रहूंगा।” इस्राएल के लोगों के बुरा करने, परमेश्वर के स्थान पर एक मनुष्य को अपनी अगुवाई के लिए चुनने के बावजूद, परमेश्वर का नबी शमूएल यह समझता था कि उनके लिए प्रार्थना करना छोड़ना, परमेश्वर के विरुद्ध पाप करना है। साथ ही शमूएल उन पथभ्रष्ट इस्राएलियों के लिए उसकी प्रार्थना का विषय भी बताता है “मैं तो तुम्हें अच्छा और सीधा मार्ग दिखाता रहूंगा।” परमेश्वर के प्रति उनके दुर्व्यवहार के बावजूद जब परमेश्वर ने ही उन्हें नहीं छोड़ा, तो फिर परमेश्वर का नबी उन्हें क्योंकर छोड़ सकता था? यह हमारे लिए एक बहुत गम्भीर और महत्वपूर्ण शिक्षा रखता है - परमेश्वर के लोगों के लिए प्रार्थना करते रहें, चाहे हम उनसे, उनकी बातों से, उनके व्यवहार से सहमत न हों, तब भी। हमें परमेश्वर के विरुद्ध उनकी बातों और कार्यों में सम्मिलित नहीं होना है, किन्तु शमूएल के समान उन्हें अच्छा और सीधा मार्ग दिखाने के लिए प्रार्थना करते रहना है।


आज हमने प्रार्थना से सम्बन्धित तीन महत्वपूर्ण बातों को देखा है - प्रार्थना परमेश्वर की शान्ति का स्त्रोत है; परमेश्वर की सेवा और उपासना करना है; और प्रार्थना न करना परमेश्वर के विरुद्ध पाप करना है। अगले लेख में हम यहाँ से आगे देखेंगे।

 

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************


English Translation


Things Related to Christian Living – 63


The Four Pillars of Christian Living - 4 - Prayer (5)


We have been studying practical Christian living from Acts 2:42, things that the initial Christian Believers continued doing steadfastly. Because of this they could stand firm and steady in their Christian lives in all circumstances, were edified in their spiritual lives, and the churches continued to grow. There are four things given in Acts 2:42, and we have seen about three of them, and are now considering the fourth one, prayer. So far, we have seen that praying is not just asking for something from God, or asking God to do something. Rather, it is conversing with God, sharing about everything with Him, and receiving guidance, instructions, and help from Him. We have also seen that God wants His people to always remain in an attitude of prayer with Him for everything. And then, we saw why God wants this, and have also seen and understood about the benefits, the security, a Christian Believer receives on doing this. Today, we will move ahead on this topic and see some more things related to being in an attitude of prayer before God.


Under the guidance of the Holy Spirit, the Apostle Paul has written “Be anxious for nothing, but in everything by prayer and supplication, with thanksgiving, let your requests be made known to God; and the peace of God, which surpasses all understanding, will guard your hearts and minds through Christ Jesus” (Philippians 4:6-7). In other words, by remaining in prayer before God for everything keeps our hearts and minds in peace and security from God. In the previous articles we have seen that when we continually remain in prayer, or conversation with God, then how it prevents Satan from placing anything wrong in us, and also prepares us, makes us keep our hearts pure and clean. Now, here we see that remaining in an attitude of prayer, being in fellowship with God, is the source for a wonderful divine peace for our lives, that will not let us become perturbed in any circumstance, and will also keep us safe and secure from being misled by Satan.


To pray is also to serve God. It is written in Luke 2:36-37 “Now there was one, Anna, a prophetess, the daughter of Phanuel, of the tribe of Asher. She was of a great age, and had lived with a husband seven years from her virginity; and this woman was a widow of about eighty-four years, who did not depart from the temple, but served God with fastings and prayers night and day.” Most Bible translations have translated the original Greek word as “serve,” but some have also translated it as “worship.” In other words, according to the Word of God, fasting and praying is also a way of serving God, or worshiping God. We all know from our own experiences that some of God’s people have the gift of praying for others, and we have an indication about this in the Bible, “Is anyone among you suffering? Let him pray. Is anyone cheerful? Let him sing psalms. Is anyone among you sick? Let him call for the elders of the church, and let them pray over him, anointing him with oil in the name of the Lord. And the prayer of faith will save the sick, and the Lord will raise him up. And if he has committed sins, he will be forgiven. Confess your trespasses to one another, and pray for one another, that you may be healed. The effective, fervent prayer of a righteous man avails much” (James 5:13-16). Here, along with the various effects of prayer, at the end, in verse 16 is written “The effective, fervent prayer of a righteous man avails much.” These various effects of prayer place before us the various types of worship and serving of God.


Not to pray, is to sin against God. Israel insisted on getting what they wanted, i.e., have a human king to lead them, instead of being led by God. God’s prophet Samuel was very hurt by this, but God consoled him, and asked him to anoint Saul as the King of Israel - see 1 Samuel chapter 12. On hearing Samuel’s warnings for what they had done, the people of Israel wanted Samuel to pray for them to God to save their lives (1 Samuel 12:19). Then, Samuel said to them that though they had done wrong (verse 20), assured them that neither will God forsake them, nor will he himself stop praying for them (verses 22, 23). Here, pay attention to verse 23 “Moreover, as for me, far be it from me that I should sin against the Lord in ceasing to pray for you; but I will teach you the good and the right way.” Although the people of Israel had acted wrongly, had gone against God, yet God’s prophet Samuel understood that to stop praying for them, would be sinning against God. Samuel also told those mistaken Israelites what he would be praying for about them “but I will teach you the good and the right way.” When despite their derogatory behavior towards Him, God did not forsake them, then how could God’s prophet forsake them? This puts before us a very serious and important lesson - to keep praying for God's people, even when we do not agree with them, with their behavior, with what they have to say. We must not join with them in what they say and do contrary to God, but like Samuel, we should continue to pray for God to show to them the good and right way.


Today we have seen three important things related to prayer - prayer is the source of God’s peace; it is to serve and worship God; and not praying is to sin against God. In the next article we will see ahead from here.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

मंगलवार, 31 अक्टूबर 2023

Blessed and Successful Life / आशीषित एवं सफल जीवन – 66 – Be Stewards of God’s Word / परमेश्वर के वचन के भण्डारी बनो – 52

परमेश्वर के वचन से उचित व्यवहार – 20

 

    हम पौलुस के जीवन और उदाहरण से परमेश्वर के वचन के उपयोग और उसके प्रति व्यवहार के बारे में देखते आ रहे हैं। पिछले लेख से हमने 2 कुरिन्थियों 4:2 को देखना आरम्भ किया था, जहाँ पर पौलुस अपनी सेवकाई के उद्देश्य, तथा तीन गुणों, जिन्हें हम आने वाले लेखों में देखेंगे, के बारे में लिखता है। जैसा कि पौलुस ने इस पद में लिखा है, उसकी सेवकाई का उद्देश्य था सत्य को प्रगट करना और हर एक मनुष्य के विवेक में अपनी भलाई को बैठाना, इस एहसास के साथ कि परमेश्वर हमेशा ही उसे और उसकी सेवकाई पर ध्यानपूर्वक दृष्टि बनाए रखता है। इसके बारे में हमने पिछले लेख में देखा था कि पौलुस सत्य को प्रगट करने के लिए किन बातों का ध्यान रखता था, और कैसे करता था। आज हम परमेश्वर की दृष्टि में रहते हुए, अपनी भलाई को हर एक मनुष्य के विवेक में बैठाने के बारे में उसके कथन को देखेंगे।


    हम परमेश्वर के वचन बाइबल से देखते हैं कि प्रभु यीशु में विश्वास में आने के बाद से, पौलुस एक नम्रता का जीवन जीता था, सेवकाई के लिए सब कुछ सहने के लिए तैयार था (प्रेरितों 20:19; 1 कुरिन्थियों 4:10-13; 2 कुरिन्थियों 11:23-27), और परमेश्वर की सेवा पवित्रता, धार्मिकता, और निर्दोषता से करने का प्रयास करता था (1 थिस्सलुनीकियों 2:10)। उसे कलीसिया की बहुत चिन्ता रहती थी (2 कुरिन्थियों 11:28-29; कुलुस्सियों 2:1-2)। उसका प्रयास रहता था कि वह कभी भी प्रभु में विश्वास लाने में, या विश्वास में बढ़ने और परिपक्व होने में, किसी के भी लिए बाधा या ठोकर का कारण न बने; और इसके लिए, यदि उसके कुछ प्रकार के भोजन खाने से किसी को ठोकर लगती थी, तो वह उन भोजन वस्तुओं को भी छोड़ने के लिए तैयार था (1 कुरिन्थियों 8:13)। यद्यपि परमेश्वर ने उसे यह इच्छा रखने की स्वतंत्रता प्रदान की थी कि यदि वह चाहे तो सँसार से कूच कर के उसके पास स्वर्ग चला आए, लेकिन फिर भी वह पृथ्वी पर ही बना रहा, जिससे कि उसकी सेवकाई से औरों का भला हो सके (फिलिप्पियों 1:21-25)। पौलुस ने न तो कभी साँसारिक वस्तुओं का लालच किया, और न ही कभी उन वस्तुओं को प्राप्त करने के लिए कार्य किया (प्रेरितों 20:33)। न ही उसे कोई ओहदा अथवा स्तर चाहिए था, और न ही वह कलीसिया में किसी प्रकार का कोई गुट बनाने या समूहों में विभाजित करने को कोई भी प्रोत्साहन देता था (1 कुरिन्थियों 3:3-5; 1 थिस्सलुनीकियों 1:6)। अपनी सेवकाई को करते हुए, पौलुस साथ ही अपने जीवन यापन के लिए भी काम करता रहता था, अपनी आवश्यकताओं के लिए किसी पर निर्भर नहीं रहता था, बल्कि अपनी कमाई से औरों की सहायता किया करता था (प्रेरितों 20:34; 1 कुरिन्थियों 4:12; 1 थिस्सलुनीकियों 2:9); कलीसिया में सेवकाई के कारण जो उसे मिलना चाहिए था, उसने उसकी भी किसी से भी कभी कोई माँग नहीं की (1 कुरिन्थियों 9:14-15)। इसीलिए, अपने जीवन के अन्त-समय में आकर वह निःसंकोच कह सका, “मैं अच्छी कुश्‍ती लड़ चुका हूं मैं ने अपनी दौड़ पूरी कर ली है, मैं ने विश्वास की रखवाली की है। भविष्य में मेरे लिये धर्म का वह मुकुट रखा हुआ है, जिसे प्रभु, जो धर्मी, और न्यायी है, मुझे उस दिन देगा और मुझे ही नहीं, वरन उन सब को भी, जो उसके प्रगट होने को प्रिय जानते हैं” (2 तीमुथियुस 4:7-8)।


    इस प्रकार से हम पौलुस के जीवन से यह समझ सकते हैं कि वह अपने आप को हर एक मनुष्य के विवेक में अपनी भलाई के लिए कैसे बैठाता था; अर्थात, उसने अपने जीवन अथवा सेवकाई की आलोचना करने और नीचा दिखाने का किसी को भी, कभी भी, कोई भी वैध और सार्थक कारण नहीं दिया। पौलुस का प्रयास हमेशा ही यही रहता था कि अपनी सेवकाई के द्वारा वह मनुष्यों को नहीं, बल्कि परमेश्वर को प्रसन्न करने वाला बने (गलातियों 1:10)। हमारे आज के पद में भी, उसका यही अभिप्राय दिखता है, जिसे वह कुछ भिन्न शब्दों में “परमेश्वर के सामने” कह कर व्यक्त करता है। यह वर्तमान समय की कलीसिया के लोगों, प्रमुख लोगों, और अगुवों की प्रवृत्ति से कितना भिन्न है, जो न केवल कलीसिया के लोगों और कलीसिया में गुटों के नेताओं को प्रसन्न करने के प्रयासों में रहते हैं, बल्कि समाज और सँसार के प्रमुख लोगों को भी प्रसन्न करते रहना चाहते हैं, इस गलतफहमी में कि आवश्यकता के समय में वे लोग उनकी सहायता करेंगे, उन्हें बचाएँगे। लेकिन हम यहाँ पर पौलुस के जीवन से देखते और सीखते हैं कि परमेश्वर को प्रथम स्थान पर रखने, और किसी मनुष्य को नहीं वरन केवल परमेश्वर को ही प्रसन्न करने वाला होने के द्वारा न केवल हमें परमेश्वर की सामर्थ्य, बुद्धि, सहायता मिलती है, साथ ही हमारी सेवकाई पर आशीष और उन्नति भी आती है, और हमारा जीवन भी पूर्णतः बदल जाता है, औरों के लिए उदाहरण और सँसार के समक्ष परमेश्वर को महिमा देने वाला बन जाता है।


    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

***********************************************************************

Appropriately Handling God’s Word – 20

 

    We have been seeing from the life and example of Paul about utilizing and handling God’s Word. In the previous article we had started looking into 2 Corinthians 4:2, where Paul states three characteristics, which we will consider later, and the purpose of his ministry of the Word. The purpose of his ministry, as Paul has stated in this verse, was to manifest the truth and commend himself in the conscience of every person, knowing that he and his ministry were always under the watchful eye of God. Regarding this purpose, we have seen about the care Paul took and how he used to manifest the truth about God’s Word in the previous article. Today we will see about his statement of commending to everyone’s conscience, in the sight of God.


    We see from God’s Word the Bible that since after coming to faith in the Lord Jesus, Paul lived a humble life, willing to suffer anything for the sake of his ministry (Acts 20:19; 1 Corinthians 4:10-13; 2 Corinthians 11:23-27), and serve God devoutly, justly, blamelessly (1 Thessalonians 2:10). He was very concerned about the Church (2 Corinthians 11:28-29; Colossians 2:1-2). His effort was to ensure that he never became an obstruction or a stumbling block to anyone’s either coming into faith in the Lord Jesus, or growing and maturing in the faith; to this end he was even willing to forego certain foods, if his eating them served as a stumbling block for others (1 Corinthians 8:13). Even though God had permitted him the desire to leave his earthly life and come up to be with Him, yet he still continued on earth, so that through his ministry others may be benefitted (Philippians 1:21-25). Paul neither coveted, nor worked for any worldly possessions (Acts 20:33); neither did he want any position or status, nor encouraged any groupism or factionalism in the Church (1 Corinthians 3:3-5; 1 Thessalonians 1:6). While carrying on his ministry, Paul also worked for his living, never being dependent on others to provide for his needs; rather, out of his earnings he would help others (Acts 20:34; 1 Corinthians 4:12; 1 Thessalonians 2:9). He did not even claim what was his due from the Church where he ministered (1 Corinthians 9:14-15). Therefore, at the end of his life he could confidently say, “I have fought the good fight, I have finished the race, I have kept the faith. Finally, there is laid up for me the crown of righteousness, which the Lord, the righteous Judge, will give to me on that Day, and not to me only but also to all who have loved His appearing” (2 Timothy 4:7-8).


    Thus, we can understand from Paul’s life how he commended himself to everyone’s conscience, i.e., never gave anyone any valid and factual reason to criticize or demean him, his motives, or his ministry. The remarkable thing here is that Paul never went after trying to please men. Paul’s effort always was to please God and not men, through his ministry (Galatians 1:10). Here too, in today’s lead verse, he implies the same by saying in different words that all his service was “in the sight of God.” This is so unlike the present-day tendency of the Church congregation, leaders and elders to be men pleasers; they strive to please not just the people, leaders of factions in the Church but also the prominent people of the community, to gain their favor, in the mistaken belief that those people will help and save them in times of needs. But we see and learn here from Paul’s life that keeping God first, and serving with the sole intention of being a God-pleaser instead of being a man-pleaser, will not only gain us God’s strength, wisdom, favor, but will also bless and grow our ministry, and will also radically change our life into an exemplary life for others, a life that glorifies God before the world.


    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

शुक्रवार, 13 अक्टूबर 2023

Blessed and Successful Life / आशीषित एवं सफल जीवन – 48 – Be Stewards of God’s Word / परमेश्वर के वचन के भण्डारी बनो – 34

परमेश्वर के वचन से उचित व्यवहार – 2

 

    एक पिछले लेख में हमने उस सामर्थ्य और आशीष के बारे में देखा था जो परमेश्वर के वचन को अपने जीवनों में उसका उचित स्थान और आदर प्रदान करने से लोगों को मिलती है। अब, पिछले लेख से हमने, मसीही विश्वासी के परमेश्वर के वचन का भण्डारी होने की ज़िम्मेदारी से संबंधित बातों के बारे में, अपने ध्यान को इसके एक अन्य पक्ष की ओर केन्द्रित किया है। अभी तक हम देखते आ रहे थे कि परमेश्वर के वचन के साथ किन तरीकों से अनुचित व्यवहार करके उसका दुरुपयोग किया जाता है; अब, पिछले लेख से हमने देखना आरम्भ किया है कि मसीही विश्वासी के द्वारा वचन के साथ उचित व्यवहार किस प्रकार का होना चाहिए। इस सन्दर्भ में हमने पिछले लेख में यह भी देखा था कि प्रेरित पौलुस जो कि लगभग दो-तिहाई नए नियम का मानवीय लेखक है, हमारे लिए एक उपयुक्त उदाहरण प्रस्तुत करता है कि परमेश्वर के वचन के साथ किस प्रकार से व्यवहार करना चाहिए। वह जिस तरह से परमेश्वर के वचन के साथ व्यवहार करता था, उससे हम बहुत बातें सीख सकते हैं, जान सकते हैं कि हमें यह कैसे करना है।


    तो फिर, हम मसीही विश्वासियों को परमेश्वर के वचन के साथ किस प्रकार से व्यवहार रखना और करना चाहिए? पिछले लेख में हमने उन बातों को देखा था जिन पर पौलुस का मसीही जीवन, सेवकाई, और वचन के साथ व्यवहार पूर्णतः आधारित था, वे उसकी नींव थीं; और वह उन बातों के बाहर कभी नहीं गया। क्योंकि पौलुस परमेश्वर के वचन के साथ व्यवहार संबंधित उन सिद्धांतों को लेकर इतना दृढ़ और अडिग था, इसीलिए, परमेश्वर ने भी उसे वचन के गहरे दर्शन दिए, पहले गुप्त रखे गए भेदों को उस पर प्रकट किया, परमेश्वर ने उसे अन्य-जातियों के मध्य बहुत सामर्थ्य के साथ सुसमाचार प्रचार करने के लिए उपयोग किया, यद्यपि वह सामान्यतः पैदल ही यात्राएँ करता था, लेकिन फिर भी परमेश्वर उसे दूर-दूर के बहुत से स्थानों तक लेकर गया, उसे उचित सहकर्मी और साथी दिए, और हमारे आज के संपर्क रखने और वार्तालाप करने के आधुनिक साधनों के बिना भी, वह जहाँ जाता था, वहाँ के लोगों से तथा स्थापित कलीसियाओं के साथ संपर्क बना कर रख सका। दूसरे शब्दों में, यदि हम मसीही विश्वासी भी इन सिद्धान्तों को समझ और स्वीकार कर लें जिन पर पौलुस का जीवन और सेवकाई आधारित थे, तो हम भी परमेश्वर के द्वारा बहुतायत से उसकी महिमा के लिए उपयोग किए जा सकते हैं, उस से आशीषित हो सकते हैं।


    ये सिद्धान्त, जिन का उल्लेख हमने पिछले लेख में किया था, हैं:

·        पौलुस परमेश्वर के और उसके कार्य के लिए बहुत उत्साही और उद्यमी था, उसके मसीही बनाने से पहले भी (फिलिप्पियों 3:6), और फिर उसके बाद भी। उसके जीवन का एकमात्र उद्देश्य था परमेश्वर को प्रसन्न करना, उसे ऊँचे पर उठाना, उसका आज्ञाकारी रहना, चाहे कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े।

·        प्रभु यीशु को अपना उद्धारकर्ता ग्रहण करने के बाद, उसने अपने आप को बहुत ही दीन कर लिया था, वह अपने आप को प्रभु के एक निम्न-कोटि के दास से अधिक नहीं समझता था (रोमियों 1:1), और वह औरों को मसीह के पास लाने के लिए स्वयं को समायोजित करने, उनकी आवश्यकता के अनुसार अपने आप को अनुकूलित करने के लिए तैयार रहता था (1 कुरिन्थियों 9:19-22); लेकिन इसका यह अर्थ कदापि नहीं था कि वह किसी भी रीति से अपने विश्वास अथवा परमेश्वर के वचन के साथ कोई समझौता करने को तैयार रहता था।

·        पौलुस ने कभी भी अपने विश्वास अथवा परमेश्वर के वचन के साथ किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं किया (गलातियों 2:5, 14; 4:16)। लेकिन साथ ही, सुसमाचार को प्रस्तुत करने में, उसने कभी अविश्वासियों को कोई ठोकर नहीं दी (प्रेरितों 19:37; 24:12; 25:8; 2 कुरिन्थियों 6:3), तथा साथ ही औरों को भी यही करना सिखाया भी (1 कुरिन्थियों 10:32)।

·        पौलुस इस बात के प्रति बहुत प्रतिबद्ध था कि सेवकाई के लिए उसकी नियुक्ति और उसका भण्डारी होना परमेश्वर की ओर से है, न कि किसी मनुष्य की (1 कुरिन्थियों 9:17; गलातियों 1:1; 1 तीमुथियुस 1:1)। इसलिए उसने अपनी सेवकाई के विषय अपने आप को कभी भी किसी मनुष्य को जवाबदेह होने या उसके आधीन होने के लिए बाध्य नहीं समझा; किन्तु कभी कलीसिया के अनुशासन को भंग नहीं किया, कभी घमण्डी या उद्दण्ड नहीं रहा, कभी अपने आप को ही अपना अधिकारी मान कर काम नहीं किया।

·        पौलुस परमेश्वर के वचन को सीखने के लिए, पूर्णतः परमेश्वर पर ही निर्भर रहता था (1 कुरिन्थियों 11:23; 15:3; इफिसियों 3:3-5; गलातियों 1:11-12; 1 थिस्सलुनीकियों 4:2)।

·        पौलुस परमेश्वर का आज्ञाकारी रहता था, और जहाँ भी परमेश्वर उसे भेजता था, वहाँ जाता था, और वही कहता था, जो परमेश्वर चाहता था कि वह कहे (प्रेरितों 16:6-10; 23:11)।

·        पौलुस यह जानता और भरोसा रखता था कि जैसे उसकी नियुक्ति, उसका सन्देश, और उसकी सेवकाई परमेश्वर की ओर से थे, उसी प्रकार से उसकी जवाबदेही भी परमेश्वर को थी। पौलुस भली-भांति जानता था कि जैसे अन्य सभी को, वैसे ही उसे भी अपने जीवन और कार्यों के लिए परमेश्वर को जवाब देना ही होगा (रोमियों 2:6; 14:10-12; 1 कुरिन्थियों 3:8; 2 कुरिन्थियों 5:10; गलातियों 6:5; इफिसियों 6:8; कुलुस्सियों 3:24-25)। इसीलिए, वह हमेशा यही प्रयास करता रहता था कि हमेशा, हर बात के लिए परमेश्वर को प्रसन्न करने वाला बना रहे (रोमियों 14:8; 2 कुरिन्थियों 5:9; गलातियों 1:10), साथ ही उसके कारण किसी को ठोकर भी न लगने पाए, और न ही अपने विश्वास और परमेश्वर के वचन के लिए कोई समझौता करे; और वह यही करना सिखाया भी करता था (1 कुरिन्थियों 15:58; कुलुस्सियों 1:10; 1 थिस्सलुनीकियों 4:1; 2 तीमुथियुस 2:4)।

 

    ये सभी गुण, परमेश्वर और उसके कार्य के लिए उत्साहित रहना, हमेशा हर बात के लिए परमेश्वर को प्रसन्न करने वाला बने रहने के लिए प्रयासरत रहना, अपने विश्वास और परमेश्वर के वचन के साथ कोई भी समझौता किए बिना, किसी को भी अपने जीवन से ठोकर नहीं देना, परमेश्वर से वचन को सीखना, बहुत दीनता और नम्रता के साथ परमेश्वर तथा मनुष्यों की सेवा करना, और इस एहसास के साथ सेवकाई करना कि उसके लिए वह किसी मनुष्य को नहीं, केवल परमेश्वर को उत्तरदायी है, वे पूर्वापेक्षित आधारभूत बातें हैं जो परमेश्वर के वचन से प्रभावी रीति से व्यवहार करने के लिए अनिवार्य हैं, ताकि हम परमेश्वर से आशीषित हों और परमेश्वर को महिमा मिलने पाए।


    अगले लेख से हम कुछ विशिष्ट उदाहरणों को देखना आरम्भ करेंगे कि पौलुस किस प्रकार परमेश्वर के वचन के साथ कार्य करता था, और उस दौरान, बीच-बीच में, आवश्यकतानुसार, उपरोक्त बातों और हवालों का भी उपयोग करते रहेंगे।


    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

***********************************************************************

Appropriately Handling God’s Word – 2

 

    In an earlier article, we had seen the power and blessing God’s Word brings in the lives of those who give it it’s due respect and status in their lives. Now, since the previous article, in considering a Christian Believer’s responsibility to be a steward of God’s Word, we have shifted focus from the ways God’s Word is misused and inappropriately handled, to what the proper handling of God’s Word should be like by a Christian Believer. In the last article we have also seen how and why the Apostle Paul, the human author of about two-thirds of the New Testament, serves as an appropriate example about learning the handling of God’s Word; we can learn many things from the way he handled God’s Word, and how we too ought to do it.


    So, how should we Christian Believers handle God’s Word? In the last article we had seen the things that formed the very basis, the foundation, upon which Paul’s Christian life, his ministry, and his handling of God’s Word was based; and he never went outside of those foundational points. Because Paul was so firm and established about these basic principles related to handling God’s Word, therefore, God gave him great insights, opened his understanding to mysteries kept hidden earlier, God used him mightily to preach the gospel amongst the Gentiles, though he usually travelled by foot yet God took him far and wide to many places, gave him suitable companions, and without having our modern means of communication, an ability to keep communicating with the people in the places he had been and in the Churches established through him. In other words, if we Christian Believers can understand and accept these same principles upon which Paul’s ministry was based, we too can be blessed and mightily used by God for His glory.


    These principles, mentioned in the last article, are:

·        Paul was very zealous and hard working for God and God’s work, before his conversion (Philippians 3:6), as well as after it. The sole aim of his life had been to please God, exalt Him, obey Him, at whatever cost.

·        Having accepted Lord Jesus as his savior, he greatly humbled himself, considered himself no more than a lowly slave of the Lord (Romans 1:1), and became willing to adjust and accommodate himself in any required manner, to bring others to Christ (1 Corinthians 9:19-22); but this did not mean his compromising in any manner in faith or on God’s Word.

·        Paul never compromised on his faith, or on God’s Word (Galatians 2:5, 14; 4:16). But in his presenting the gospel, he never offended the non-Believers (Acts 19:37; 24:12; 25:8; 2 Corinthians 6:3), and taught doing the same (1 Corinthians 10:32).

·        Paul was also very committed to the fact that his appointment to his ministry and stewardship was from God, not any person (1 Corinthians 9:17; Galatians 1:1; 1 Timothy 1:1). Therefore, he never felt obliged to, or under any man for his ministry, without breaking Church discipline, or becoming impudent, an authority to himself.

·        Paul solely depended upon God to learn God’s Word (1 Corinthians 11:23; 15:3; Ephesians 3:3-5; Galatians 1:11-12; 1 Thessalonians 4:2).

·        Paul was obedient to God and went where God sent him, and said what God wanted him to say (Acts 16:6-10; 23:11).

·        Paul also knew and trusted that just as his appointment, his message and his ministry were from God, similarly, his accountability too was to God. Paul well knew that like for everyone else, eventually, he too will have to give an account to God for his life and works (Romans 2:6; 14:10-12; 1 Corinthians 3:8; 2 Corinthians 5:10; Galatians 6:5; Ephesians 6:8; Colossians 3:24-25). Therefore, he made it a point to be pleasing to God for all things (Romans 14:8; 2 Corinthians 5:9; Galatians 1:10), without giving any offense to anyone, and being non-compromising in his faith and in God’s Word; and he taught the same (1 Corinthians 15:58; Colossians 1:10; 1 Thessalonians 4:1; 2 Timothy 2:4).


    These qualities of being zealous for God and His work, always endeavoring to be obedient and pleasing to God for everything, not giving offense to others without compromising on faith or God’s Word, learning from God, and very humbly serving God and man with the realization that he is accountable not to any man but to God, are the fundamental pre-requisites of being blessed by God to be able handle God’s Word effectively for God’s glory and own blessings, as Paul was able to do.


    From the next article we will begin to see specific examples of how Paul worked with God’s Word, and will intermittently also use the above facts and references, as and when required.


    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

मंगलवार, 5 सितंबर 2023

Blessed and Successful Life / आशीषित एवं सफल जीवन – 9 – Be a Steward / भण्डारी बनो – 3

परमेश्वर का भण्डारी होना – 3

 

    पिछले लेख में हमने दाऊद द्वारा सुलैमान को दिए गए निर्देशों, तथा पौलुस द्वारा दिए गए अपनी ही सेवकाई के उदाहरण से देखा था कि परमेश्वर का भण्डारी होना कुछ ही लोगों के लिए आरक्षित नहीं किया गया है, न ही यह किसी के चुनाव के द्वारा है, और न ही किसी के इस ज़िम्मेदारी को स्वीकार करने को पसंद अथवा नापसंद करने के आधार पर है। इस प्रकार से भण्डारी होना परमेश्वर का जन होने, मसीही विश्वासी होने के साथ ही जुड़ा हुआ है, उसका अभिन्न अंग है। प्रत्येक मसीही विश्वासी को परमेश्वर के द्वारा कोई न कोई कार्य, कोई न कोई ज़िम्मेदारी दी गई है (इफिसियों 2:10); और जिस किसी को परमेश्वर ने जो कुछ भी दिया है, वह उसका भण्डारी है।


    लूका 12:35-44 में एक दृष्टान्त के द्वारा प्रभु यीशु मसीह ने अपने शिष्यों को सिखाया कि उन्हें सदा उसके आगमन के लिए, जो अनपेक्षित और कभी भी हो सकता है, तत्पर और तैयार रहना चाहिए। इस दृष्टान्त में, स्वामी ने जिन सेवकों को तैयार और उसकी बाट जोहते हुए पाया, उन्हें उसके द्वारा आदर और पुरस्कार मिला। और फिर प्रभु ने इस दृष्टान्त के परिदृश्य को स्वयं पर लागू करते हुए दिखाया कि स्वामी वह ही है। जब पतरस ने और स्पष्टीकरण के लिए प्रश्न किया, “हे प्रभु, क्या यह दृष्‍टान्‍त तू हम ही से या सब से कहता है?” (लूका 12:41), तब प्रभु ने स्पष्ट कर दिया कि यह स्वामी के सभी सेवकों के लिए है (पद 43); अर्थात, वे सभी जो परमेश्वर के घराने के लोग हैं, जो परमेश्वर के जन बन गए हैं, वे उन बातों के लिए जो उन्हें परमेश्वर से मिली हैं, उन्हें सौंपी गई हैं, परमेश्वर के भण्डारी हैं, तथा उन्हें परमेश्वर द्वारा दिए गए वरदानों और योग्यताओं के द्वारा प्रभु के लिए कार्य करना है। परमेश्वर पिता की उन से यह अपेक्षा है कि वे उसके योग्य भण्डारी बन कर ज़िम्मेदारी और ईमानदारी से कार्य करेंगे; और जो ऐसा करेंगे, वे बहुतायत से इनाम भी पाएँगे (लूका 12:42, 44)।


    अब यहाँ पर लूका 12:42 में ध्यान कीजिए कि प्रभु यीशु यह भी स्पष्ट करते हैं कि जिस सेवक को ज़िम्मेदार ठहराया गया था, उससे क्या अपेक्षा रखी गई थी – उसे स्वामी के अन्य सेवकों को समय पर और नियमित उनका भोजन देते रहना था, कि वे भली-भांति पोषित और स्वस्थ रहें, उन्हें किसी बात की कमी न हो, जिससे कि वे स्वामी के लिए उचित रीति से कार्य करते रहें। इस बात पर पौलुस द्वारा इफिसियों की कलीसिया के अगुवों से कही गई बात के सन्दर्भ में विचार कीजिए। जब पौलुस उन से अपनी अंतिम विदाई ले रहा था, यह जानते हुए कि वे अब फिर कभी इस पृथ्वी पर नहीं मिलेंगे (प्रेरितों 20:17-38), पौलुस उन से उनके मध्य उसके द्वारा की गई अपनी सेवकाई के बारे में बात करता है, उन्हें कलीसिया के प्रति उनके दायित्वों को स्मरण दिलाता है, आने वाले दिनों के खतरों को बताता है, कि शैतान किस प्रकार से कलीसिया को हानि पहुँचाने, नष्ट करने के प्रयास करेगा। अपनी सेवकाई तथा लूका 12:42 के हमारे सन्दर्भ में पौलुस दो बार उन से प्रेरितों 20:20, 27 में कहता है कि उसने उन से उनके लाभ की किसी बात को रोक कर नहीं रखा और परमेश्वर की सारी मनसा को उन्हें पूरी रीति से बताया। यद्यपि पौलुस की मुख्य सेवकाई अन्य-जातियों में सुसमाचार प्रचार की थी (रोमियों 15:16), लेकिन क्योंकि वह यह भी जानता था कि परमेश्वर ने उसे अपने भेदो का भण्डारी भी बनाया है, इसलिए उसे उन भेदो को भी विश्वासियों को बताना था (1 कुरिन्थियों 4:1-2)। और इसीलिए उसने किसी भी बात को छिपा कर या रोक कर नहीं रखा; अपनी सेवकाई में लूका 12:42 को पूरा किया। पौलुस का अनुसरण करने में (1 कुरिन्थियों 11:1), प्रत्येक मसीही विश्वासी को भी परमेश्वर द्वारा उसे दिए गए वरदानों और योग्यताओं का उपयोग कलीसिया की सेवा तथा सभी की भलाई के लिए करना है (1 कुरिन्थियों 12:7)।


    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

***********************************************************************

Being God’s Steward - 3

 

    In the previous article we have seen from David’s instructions to Solomon, as well as from Paul speaking from his own example, that being a steward of God is not reserved for some, neither is it a matter of one’s choice, nor of liking or not liking taking up this responsibility. It is very much an integral part and parcel of being God’s person, of being a Christian Believer. Every Christian Believer has been given some work, some responsibility or the other (Ephesians 2:10); and everyone is a steward of whatever has been given to them by God.

    In Luke 12:35-44, the Lord Jesus, through a parable, told His disciples that they should always remain ready and prepared for His coming again, which could happen unexpectedly, at any time. In the parable, those whom the master, on his return, found ready and watchful, were honored and rewarded by him; and then Lord Jesus applied the scenario in the parable to Himself, with Him being the master. When Peter, seeking further clarification, asks, "Lord, do You speak this parable only to us, or to all people?" (Luke 12:41); and the Lord Jesus clarified it is for all servants of the master (vs 43), i.e., everyone has to be busy and involved in their respective responsibilities. Therefore, all those who are part of God’s household, have become the people of God, they are also God’s stewards for whatever God has given to them, entrusted them with, and have to be working for the Lord with their God given gifts and talents. God the Father expects that they will function as His worthy stewards, responsibly and sincerely; those who do so, will be richly rewarded (Luke 12:42, 44).

    Now note here in Luke 12:42, the Lord Jesus specifies what was expected of the steward made responsible – he was to give the other servants of the master their food, or due nourishment, regularly and timely, to ensure that they remained healthy and well nourished, were not deprived of anything, and therefore, were able to do their work for the master properly. Ponder over this along with what Paul says to the Elders of the Ephesian Church, when he is saying his final good bye to them, knowing they will never meet again on this earth (Acts 20:17-38). Paul speaks to them about his ministry amongst them, reminds them of their responsibilities towards the Church, warns them of the dangers in the days to come, of how Satan will try to disrupt and destroy the Church. Regarding his ministry, in our context of Luke 12:42, Paul twice says to them, in Acts 20:20, 27, that he kept back nothing that was helpful for them and declared to them the whole counsel of God. Although Paul’s primary ministry was preaching the gospel amongst the Gentiles (Romans 15:16), but since he also knew that he had also been made a steward of the mysteries by God, he had to be faithful in sharing those mysteries with the Believers as well (1 Corinthians 4:1-2), and so, he kept nothing back, fulfilling Luke 12:42 for his ministry and stewardship. Emulating Paul (1 Corinthians 11:1), every Christian Believer, as a steward of whatever gifts and talents God has given him, has to use it to serve the Church for the profit of all (1 Corinthians 12:7).


    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

 


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well