ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

सोमवार, 22 अगस्त 2022

मसीही सेवकाई और पवित्र आत्मा के वरदान / Gifts of The Holy Spirit in Christian Ministry – 2


Click Here for the English Translation

पवित्र आत्मा के वरदानों का उद्देश्य एवं आज्ञाकारिता


पिछले लेख से मसीही जीवन और सेवकाई में परमेश्वर पवित्र आत्मा की भूमिका के अंतर्गत हमने मसीही विश्वासियों को दिए जाने वाले पवित्र आत्मा के वरदानों के बारे में देखना आरंभ किया है। उन वरदानों को और उनकी आवश्यकता तथा उपयोगिता को समझने के लिए उन वरदानों के उद्देश्य को जानना और समझना आवश्यक है, तब ही सही परिप्रेक्ष्य में रखने के बाद उनकी आवश्यकता तथा उपयोगिता को समझा जा सकता है, और उनके विषय सिखाई जाने वाली गलत शिक्षाओं से बचा जा सकता है। इस संदर्भ में हमने पिछले लेख में देखा था कि परमेश्वर सृष्टि के आरंभ से आज तक सृष्टि के निरीक्षण, प्रबंधन, और संचालन से संबंधित विभिन्न कार्यों में कार्यरत है, तथा उसने यह भी निर्धारित किया है कि उसके विश्वासी भी कार्यरत रहें, निठल्ले न रहें। हमने यह भी देखा था कि परमेश्वर ने अपने प्रत्येक जन के करने के लिए कोई न कोई कार्य पहले से ठहराया है (इफिसियों 2:10); और यहाँ तक कहा है कि यदि कोई जन कार्य न करे तो वह खाने भी न पाए (2 थिस्स्लुनीकियों 3:10-12)।


तात्पर्य यह कि मसीही विश्वास का जीवन, आराम से घर पर निष्क्रिय और निष्फल बैठे रहने का नहीं, वरन प्रभु परमेश्वर के लिए कार्य करने और फल लाने का जीवन है। पौलुस ने अपने विषय लिखा, “परन्तु मैं जो कुछ भी हूं, परमेश्वर के अनुग्रह से हूं: और उसका अनुग्रह जो मुझ पर हुआ, वह व्यर्थ नहीं हुआ परन्तु मैं ने उन सब से बढ़कर परिश्रम भी किया: तौभी यह मेरी ओर से नहीं हुआ परन्तु परमेश्वर के अनुग्रह से जो मुझ पर था” (1 कुरिन्थियों 15:10); “(मैं पागल के समान कहता हूं) मैं उन से बढ़कर हूं! अधिक परिश्रम करने में; बार बार कैद होने में; कोड़े खाने में; बार बार मृत्यु के जोखिमों में” (2 कुरिन्थियों 11:23)। यद्यपि पौलुस, अन्य प्रेरितों की तुलना में प्रभु की सेवकाई के लिए बहुत बाद में आया था, किन्तु उसने अपने अथक परिश्रम के द्वारा अपना स्थान उनके अन्य प्रेरितों के समान बना लिया। और उसने यही करते रहने शिक्षा अपनी पत्रियों में भी दी (1 कुरिन्थियों 4:12; 1 थिस्सलुनीकियों 4:11), और तिमुथियुस को भी यही करने का निर्देश दिया (2 तिमुथियुस 2:1-6; 4:5)।


प्रभु ने जो कार्य जिसके करने के लिए निर्धारित किया है, या जिसे जिस कार्य के लिए नियुक्त किया है, उसी कार्य को करने और जैसा प्रभु ने कहा है वैसा ही करने में उस व्यक्ति के लिए आशीष है। बहुत बार प्रभु द्वारा किया गया निर्धारण हमारे मानवीय बुद्धि के अनुसार नहीं होता है, और न ही समझ में आता है। उदाहरण के लिए, यहूदी धर्मशास्त्रों के उच्च शिक्षा प्राप्त किए हुए पौलुस को प्रभु ने अन्यजातियों में प्रचार करने के लिए भेजा (प्रेरितों 9:15; रोमियों 11:13; 15:16; गलातीयों 1:16), जो उन यहूदी शास्त्रों के बारे में कुछ नहीं जानते थे; और अनपढ़ तथा साधारण (प्रेरितों 4:13) मछुआरे, पतरस को यहूदियों में सेवकाई के लिए नियुक्त किया (गलातीयों 2:7-8)। सामान्य मानवीय बुद्धि के अनुसार यहूदियों के मध्य में यहूदियों के शास्त्रों का ज्ञानी और प्रशिक्षित व्यक्ति सबसे उपयुक्त होता, किन्तु परमेश्वर की सोच और योजनाएं मनुष्यों के समान नहीं हैं, वरन कहीं ऊंची हैं (यशायाह 55:8-9)। मनुष्य का कर्तव्य, आज्ञाकारिता, और परमेश्वर के प्रति समर्पण परमेश्वर की कही बात को जैसा वह कह रहा है, वैसा ही करने में है; अपनी इच्छा के अनुसार कुछ करके उसे परमेश्वर के नाम में किया गया कार्य बताने में नहीं है। जब शिष्यों ने प्रभु यीशु से कहा कि वे शिष्यों को प्रार्थना करना सिखाएं, तो प्रभु ने अपने द्वारा सिखाई गई प्रार्थना में सबसे पहली बात जो उन्हें सिखाई वह थी, “सो तुम इस रीति से प्रार्थना किया करो; “हे हमारे पिता, तू जो स्वर्ग में है; तेरा नाम पवित्र माना जाए। तेरा राज्य आए; तेरी इच्छा जैसी स्वर्ग में पूरी होती है, वैसे पृथ्वी पर भी हो” (मत्ती 6:9-10)।


यह केवल नए नियम का, या, नए नियम में दिया गया कोई नया सिद्धांत नहीं है, वरन पुराने नियम के समय से चला आ रहा, कभी न बदलने वाले प्रभु परमेश्वर (इब्रानियों 13:8) का स्थापित और अटल सिद्धांत है। यदि इस्राएलियों को मिस्र के दासत्व से मूसा ने छुड़ाना था, तो उसके हर एतराज़ के बावजूद, मूसा को ही उन्हें छुड़ाने के लिए जाना पड़ा (निर्गमन 4 अध्याय); यदि यिर्मयाह को इस्राएलियों के पास अंतिम चेतावनी देने के लिए खड़ा होना था, तो उसकी आयु आदि के बावजूद उसे ही यह सेवकाई करनी पड़ी (यिर्मयाह 1 अध्याय); यदि योना नबी को नीनवे में प्रचार करना था, तो अपने सभी प्रयासों के बावजूद अन्ततः उसे ही नीनवे जाना पड़ा (योना नबी की पुस्तक)। जब परमेश्वर ने नूह को जल-प्रलय से बचाव के लिए जहाज़ बनाने को कहा, तो उस जहाज़ का आकार, लकड़ी, नक्शा, आदि सभी कुछ परमेश्वर ने तय करके दीं, और नूह तथा उसके परिवार से ही उसे बनवा कर तैयार भी किया (उत्पत्ति 6:14-22), उन्हें परमेश्वर द्वारा दिए गए विवरण में कुछ भी परिवर्तन अथवा ‘सुधार’ करने की कोई अनुमति नहीं थी। जब मूसा को जंगल की यात्रा के दौरान परमेश्वर ने मिलापवाले तंबू को बनाने का दायित्व सौंपा, तो न केवल उसे उसका नमूना दिखाया, वरन पूरे विवरण के साथ सभी वस्तुओं के लिए कौन से चीज़ प्रयोग करने है, किस चीज़ का क्या आकार होगा, उसमें क्या सामग्री लगेगी, आदि सभी कुछ दिखाया और बताया, और साथ ही उन कारीगरों को भी तैयार करके दिया जो इस कार्य में मूसा के निर्देशन में कार्य करेंगे (निर्गमन 35 अध्याय)। साथ ही परमेश्वर ने बारंबार मूसा को सचेत किया कि वह केवल उसे दिखाए और बताए गए नमूने के अनुसार कार्य करेगा, उससे हट कर कुछ नहीं करेगा (निर्गमन 40:16; निर्गमन 35 से 40 अध्याय में लगभग 40 बार परमेश्वर ने मूसा से कहा कि वह केवल उसे बताए और दिखाए गए के अनुसार ही करे, उससे अतिरिक्त कुछ न करे), उस मिलापवाले तंबू में वह अपने आप से कोई परिवर्तन या ‘सुधार’ नहीं करेगा।

 

मनुष्य परमेश्वर को प्रसन्न करने के लिए केवल परमेश्वर की योजना में परमेश्वर की आज्ञाकारिता में ही कार्य कर सकता है, अपनी योजनाओं और तरीकों को परमेश्वर पर थोप कर यह नहीं मान सकता है कि उसने परमेश्वर को प्रसन्न करने योग्य कुछ कर लिया है (1 शमूएल 15:22)। यदि आप एक मसीही विश्वासी हैं और आपने अपना जीवन प्रभु को समर्पित किया है, तो यह आपके लिए अनिवार्य है कि आप परमेश्वर के कहे के अनुसार चलें (2 कुरिन्थियों 5:15), न कि परमेश्वर को अपने कहे के अनुसार चलाने का प्रयास करें। आपकी आशीष उसी की आज्ञाकारिता में होकर की गई सेवकाई के निर्वाह से है, अन्य कुछ करने से नहीं। परमेश्वर ने आपके लिए जो कार्य और सेवकाई निर्धारित की है, उसी के निर्वाह और पूर्ति के लिए आपको सक्षम तथा योग्य करने के लिए, उसके लिए आप को उपयोग करने के लिए परमेश्वर पवित्र आत्मा उपयुक्त वरदान भी देंगे। पवित्र आत्मा के द्वारा दिए गए वरदानों का उद्देश्य आप से परमेश्वर द्वारा आपके लिए निर्धारित सेवकाई को, उसके कहे के अनुसार, भली भाँति करवाना है, जिससे अन्ततः आप ही परमेश्वर की आशीषों और प्रतिफलों के भागी हो सकें।

 

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

  

एक साल में बाइबल पढ़ें: 

  • भजन 110-112 

  • 1 कुरिन्थियों 5


********************************************************************

English Translation

Purpose of Gifts & Obedience


From the previous article, in this series on the role of the Holy Spirit in Christian living, we have started to look into the gifts of the Holy Spirit given to the Christian Believers. To understand the necessity and utility of those gifts, it is necessary to know and understand the purpose of those gifts. It is only then that we can consider them in a correct perspective, understand their necessity and utility, and stay safe from the wrong teachings often preached and taught about them. In this context we had seen in the previous article that God, since creation till today, has constantly been involved and working in keeping His eyes on, managing, and directing the various activities of creation. God has also determined that His Believers also remain involved in various works, should not be lazy and wasting their time, being unproductive for Him. We also saw that God has assigned some work or the other for every Believer, beforehand (Ephesians 2:10), and has gone to the extent of saying that if someone does not work then he should not eat either (2 Thessalonians 3:10-12).


The implication is that the Christian life is not a life of ease and sitting back at home doing nothing for God; rather it is a life of being active and working for the Lord and bearing fruits for Him. Paul wrote about himself, “But by the grace of God I am what I am, and His grace toward me was not in vain; but I labored more abundantly than they all, yet not I, but the grace of God which was with me” (1 Corinthians 15:10); and, “Are they ministers of Christ?--I speak as a fool--I am more: in labors more abundant, in stripes above measure, in prisons more frequently, in deaths often” (2 Corinthians 11:23). Although, in comparison to the other Apostles, Paul came into the Christian Ministry much later, but with his relentless laboring for the Lord’s work, he made a comparable place for himself amongst the Apostles. He then taught the same through his letters (1 Corinthians 4:12; 1 Thessalonians 4:11), and instructed the same to his protégé Timothy (2 Timothy 2:1-6; 4:5).


The work the Lord has assigned to a person, or whoever has been appointed to carry out a particular work, his blessings are in doing that work, and doing it in the manner the Lord has asked it to be done. Many times, the Lord’s assigning a work is not in accordance with our human wisdom and often we cannot understand what He is doing or asking to be done. For example, Paul the Pharisee, highly educated and rigorously trained in the Jewish Scriptures was sent to preach amongst the Gentiles (Acts 9:15; Romans 11:13; 15:16; Galatians 1:16), who knew nothing about the Jewish Scriptures. And, God sent Peter, the crude, unlearned, untrained (Acts 4:13) fisherman, to preach and serve amongst the Jews (Galatians 2:7-8). According to general human wisdom and understanding, a person knowledgeable about and trained in Jewish Scriptures would have been the most appropriate to minister amongst the Jews; but God’s thinking and plans are not according to human thoughts and wisdom, rather are very much higher (Isaiah 55:8-9). Man’s duty, obedience, and commitment to God are in fulfilling what God has said, in the manner He has said that it is to be done; not in doing whatever a man may decide to do in the name of God, and then claim it to be God’s work. When the disciples asked the Lord Jesus to teach them to pray, then the very first thing that the Lord taught them about prayer was, “In this manner, therefore, pray: Our Father in heaven, Hallowed be Your name. Your kingdom come. Your will be done On earth as it is in heaven” (Matthew 6:9-10).


This is not just a principle of the New Testament, nor is it a doctrine given in only the New Testament, but it is the eternal, established, never changing doctrine of the eternal unchanging God (Hebrews 13:8). If it was Moses who had to deliver the Israelites from the Egyptian bondage, then despite all his objections and excuses, he had to go and do it (Exodus chapter 4); if it was Jeremiah who was to stand and give the final warning to the wayward Israelites before God’s retribution and destruction came upon them, then despite his age and other factors Jeremiah had to fulfill this ministry (Jeremiah chapter 1); if the prophet Jonah was meant to go and preach the Ninevites, then despite all his efforts to the contrary and unwillingness, Jonah had to go and do it (the book of Jonah). When God asked Noah to build an Ark of wood to escape from the flood, then He gave Noah the dimensions, the blueprint, and the wood that was to be used, and had it made accordingly by Noah and his family (Genesis 6:14-22); they had no permission to modify or “improve” in any way what God had given to them. When Moses was given the responsibility of building the Tabernacle during the wilderness journey, then not only was he shown the design, but was also given the details of the dimensions, materials, and construction of everything to be used in it; and also, God prepared the artisans who would work and build it all according to His specifications under the supervision of Moses (Exodus chapter 35). God also repeatedly cautioned Moses to make sure that everything was to be done exactly how it has been told and instructed, no deviations or modification were permitted (Exodus 40:16); from Exodus chapter 35 to chapter 40, God has told Moses about 40 times to stick to doing only that which He has shown and told, and not to deviate at all from His instructions in making the Tabernacle and its things.


Man can only please God by living and working according to God’s plans and instructions. Man can never impose his own plans and ways upon God, and then think that he has done something worthy of pleasing God (1 Samuel 15:22). If you are a Christian Believer, and have surrendered your life to the Lord God, then it is mandatory for you to live and do according to what God asks you to do (2 Corinthians 5:15); and not try to coerce and manipulate God into accepting what you plan and decide to do in God’s name. Your blessings are only in carrying out your ministry in obedience and submission to God, nothing else. Whatever work and ministry God has kept for you, to help you fulfill it and to give you the required ability and power for it, He has also put in place gifts of the Holy Spirit commensurate with the task He has assigned to you. The purpose of the gifts of the Holy Spirit is o enable you, o empower you to carry out your God assigned ministry in the most efficient and effective manner, so that eventually you are eternally benefitted by God’s blessings and rewards.


If you are a Christian Believer, then are you aware of the ‘good works’ God has kept for you, assigned to you? Are you actively involved in doing those works in accordance with God’s will? Or, is it that by doing anything according to your fancy in the name of the Lord Jesus, you are assuming that you have appropriately fulfilled your responsibility towards the Lord God? If you are as yet unaware of the work that God wants you to do for Him, then you should put this in prayer before God, and ask Him to help you identify and understand the work He wants you to do for Him. Your blessings and rewards are only according to your fulfilling your God assigned responsibility, not through anything else you may assume and do.


If you are still thinking of yourself as being a Christian, a child of God, entitled to a place in heaven, because of being born in a particular family and having fulfilled the religious rites and rituals prescribed under your religion or denomination since your childhood, then you too need to come out of your misunderstanding of Biblical facts and start learning, understanding, and living according to what the Word of God says, instead of what any denominational creed says or teaches. Make the necessary corrections in your life now while you have the time and opportunity; lest by the time you realize your mistake, it is too late to do anything about it.


If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so - the decision is yours.



Through the Bible in a Year: 

  • Psalms 110-112 

  • 1 Corinthians 5


रविवार, 21 अगस्त 2022

मसीही सेवकाई और पवित्र आत्मा के वरदान / Gifts of The Holy Spirit in Christian Ministry – 1


Click Here for the English Translation


मसीही जीवन, कार्यशील जीवन


मसीही जीवन और सेवकाई से संबंधित बातों के अध्ययन की इस ज़ारी शृंखला में हम मसीही विश्वास, मसीही जीवन, और मसीही सेवकाई में परमेश्वर पवित्र आत्मा की भूमिका के बारे में देख चुके हैं। पिछले कुछ लेखों में हम परमेश्वर पवित्र आत्मा और उनके कार्यों से संबंधित सामान्यतः सिखाई और प्रचार की जाने वाली गलत शिक्षाओं के बारे में देख रहे थे, कि बाइबल की वास्तविक शिक्षाएं क्या हैं, और इन्हें गलत रूप और अर्थ के साथ बताने सिखाने वालों की गलतियों को कैसे पहचाना जाए, और उनसे बच कर रहा जाए। आज से हम एक और संबंधित बात के बारे में अध्ययन करना आरंभ करेंगे - जो मसीही सेवकाई और जीवन के लिए भी आवश्यक है, और जिसकी गलत समझ के कारण परमेश्वर पवित्र आत्मा से संबंधित गलत शिक्षाएं बताने और फैलाने वाले इसके विषय भी बहुत से गलत धारणाएं तथा शिक्षाएं बताते, सिखाते, और फैलाते रहते हैं। और इसलिए इनके विषय भी परमेश्वर के वचन की वास्तविकता को जानना एवं समझना अनिवार्य है ताकि गलतियों और व्यर्थ बातों से बचा जा सके, वचन की सच्चाइयों के साथ चला जा सके।

 

हमारे प्रभु परमेश्वर का एक बहुत बड़ा गुण है कि वह सदा अपनी सृष्टि के संचालन और प्रबंधन में सक्रिय रहता है, उसकी देखभाल में और संबंधित कार्यों में जुटा रहता है। प्रभु यीशु ने कहा, “इस पर यीशु ने उन से कहा, कि मेरा पिता अब तक काम करता है, और मैं भी काम करता हूं” (यूहन्ना 5:17)। आज भी हमारा परमेश्वर पिता और हमारा उद्धारकर्ता परमेश्वर पुत्र हमारे लिए कार्य कर रहे हैं; और परमेश्वर पवित्र आत्मा हम में होकर संसार में कार्य कर रहा है। हमारा परमेश्वर पिता हम पर अपनी दृष्टि लगाए रखता है (2 इतिहास 16:9), अपनी आँख की पुतली के समान हमारी रखवाली करता है (व्यवस्थाविवरण 32:10; ज़कर्याह 2:8), हमारे मन और विचार की बातों को देखता और जाँचता रहता है (1 इतिहास 28:9), हमारी प्रार्थनाओं को सुनता और अपनी योजनाओं के अनुसार उनका उचित उत्तर देने के लिए कार्य करता है (भजन 143:1; 1 यूहन्ना 5:14-15), इत्यादि। हमारा उद्धारकर्ता परमेश्वर पुत्र, प्रभु यीशु पिता के सामने हमारा सहायक है (1 यूहन्ना 2:1), हमारे लिए विनती और प्रार्थना करता है (यूहन्ना 17:9, 11, 15; रोमियों 8:34), शैतान के दोषारोपण से हमें बचाए रखता है (प्रकाशितवाक्य 12:10), हमारे लिए स्थान तैयार कर रहा है, हमें लेने आने की तैयारी में लगा है (यूहन्ना 14:3), इत्यादि। कार्यशील रहना न केवल परमेश्वर का एक गुण है, वरन उसने मनुष्य में जिसे उसने अपने स्वरूप में बनाया है, उसमें भी अपने समान कार्यशील होने का गुण डाला है। सृष्टि के आरंभ से ही कार्यशील रहने से संबंधित परमेश्वर के इस सिद्धांत को हम लागू देखते हैं। परमेश्वर ने आदम के लिए अच्छे फलों के वृक्षों की अदन की वाटिका लगा कर दी, किन्तु उस वाटिका की देखभाल करने की ज़िम्मेदारी परमेश्वर ने आदम को सौंपी (उत्पत्ति 2:8, 9, 15)। यद्यपि आदम अकेला था, किन्तु परमेश्वर ने उसे निठल्ला नहीं रहने दिया, उसे वाटिका में काम पर लगाया। इसी सिद्धांत के अनुसार, पवित्र आत्मा की अगुवाई में प्रेरित पौलुस ने लिखा, “और जब हम तुम्हारे यहां थे, तब भी यह आज्ञा तुम्हें देते थे, कि यदि कोई काम करना न चाहे, तो खाने भी न पाए। हम सुनते हैं, कि कितने लोग तुम्हारे बीच में अनुचित चाल चलते हैं; और कुछ काम नहीं करते, पर औरों के काम में हाथ डाला करते हैं। ऐसों को हम प्रभु यीशु मसीह में आज्ञा देते और समझाते हैं, कि चुपचाप काम कर के अपनी ही रोटी खाया करें” (2 थिस्स्लुनीकियों 3:10-12)।


और कार्यशील रहने से संबंधित यही सिद्धांत उद्धार पाने के बाद के मसीही जीवन एवं सेवकाई पर भी इसी प्रकार से लागू है “और जैसी हम ने तुम्हें आज्ञा दी, वैसे ही चुपचाप रहने और अपना अपना काम काज करने, और अपने अपने हाथों से कमाने का प्रयत्न करो” (1 थिस्स्लुनीकियों 4:11)। परमेश्वर ने उद्धार पाए हुए अपने लोगों के लिए पहले से ही कार्य निर्धारित करके तैयार रखे हुए हैं, “क्योंकि हम उसके बनाए हुए हैं; और मसीह यीशु में उन भले कामों के लिये सृजे गए जिन्हें परमेश्वर ने पहिले से हमारे करने के लिये तैयार किया” (इफिसियों 2:10)। और जब परमेश्वर ने ज़िम्मेदारी दी है, तो फिर हम सभी से उस ज़िम्मेदारी के निर्वाह का हिसाब भी लेगा तथा हमारे कार्यों के अनुसार हमें प्रतिफल भी देगा (मत्ती 16:27; 1 कुरिन्थियों 3:13-15; 4:5; 2 कुरिन्थियों 5:10; 1 पतरस 4:17)। जो काम परमेश्वर ने हमारे लिए निर्धारित किए हैं, हम उन्हें ठीक से करने पाएं, इसके लिए परमेश्वर ने हमारे लिए उपाय भी किया है - हम मसीही विश्वासियों में निवास करने वाला पवित्र आत्मा हमारा मार्गदर्शन और सहायता करता है; और साथ ही परमेश्वर पवित्र आत्मा ने प्रत्येक मसीही विश्वासी की सेवकाई के अनुसार उसे उपयुक्त वरदान भी दिए हैं, जिनकी सहायता से हम अपनी इस ज़िम्मेदारी को पूरा कर सकें (1 कुरिन्थियों 7:7; 12:11), ठीक से निभा सकें, और इस से परमेश्वर की महिमा हो सके (1 पतरस 4:10-11)। साथ ही इन आत्मिक वरदानों से संबंधित कुछ बातें भी हैं, जिनके अनुसार इनका प्रयोग किया जाना है। आगे हम इन बातों और वरदानों के बारे में कुछ और विस्तार से देखेंगे।

 

यदि आप एक मसीही विश्वासी हैं तो क्या आपको यह पता है कि परमेश्वर ने आपके लिए कौन से भले कार्य निर्धारित करके रखे हुए हैं? और क्या आप उन कार्यों को उसकी इच्छा के अनुसार पूरा कर रहे हैं? कहीं आप अपनी ही इच्छा और सुविधा के अनुसार प्रभु यीशु के नाम में कुछ भी करने के द्वारा यह तो नहीं समझ रहे हैं कि आप ने परमेश्वर के प्रति अपनी ज़िम्मेदारी का सही निर्वाह कर लिया है? यदि आपको अभी भी उस कार्य का पता नहीं है जो परमेश्वर ने आपके लिए नियुक्त किया है, तो आपको प्रार्थना में परमेश्वर के सम्मुख इस बात को रखना चाहिए और उससे अपनी उस सेवकाई की पहचान माँगनी चाहिए, जो वह चाहता है कि आप उसके लिए करें। आपकी आशीष और प्रतिफल उसी सेवकाई के निर्वाह से है, अन्य कुछ करने से नहीं।

 

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


एक साल में बाइबल पढ़ें: 

  • भजन 107-109 

  • 1 कुरिन्थियों 4

*********************************************************************

English Translation

Christian Living - Active and Working


In this on-going series about Christian Life, Living, and Ministry, in the previous articles we have seen the role of God the Holy Spirit in Christian Faith, Life, and Ministry. In the preceding articles we had been considering and evaluating from God’s Word the Bible, the false teachings and wrong doctrines that are being commonly taught these days about the Holy Spirit and His works. In this context we had seen what are the actual teachings of the Bible, and how to identify the wrong meanings and implications ascribed to these Biblical teachings, to be able to avoid the false and wrong and stay safe from them. From today we will start studying another related topic, which is very important for Christian Living and Ministry, and which is also the subject of many misinterpretations, misunderstandings, and wrong teachings; since those who preach and teach wrong doctrines about the Holy Spirit, have also formed and spread many wrong teachings and notions about this topic as well. Hence, it is essential to know and learn the truths of God’s Word about this topic, stay safe from errors and false doctrines, and only go by the truths of God’s Word.


One of the great characteristics of our Lord God is that He is always actively involved in taking care of His creation, always at work in managing and running it. The Lord Jesus said, “My Father has been working until now, and I have been working” (John 5:17). Even today our Father God and our Savior God the Son are at work for us; and, God the Holy Spirit is working through us in this world. Our Father God always keeps His eyes on us (2 Chronicles 16:9), protects us as the apple of His eyes (Deuteronomy 32:10; Zechariah 2:8), looks at and evaluates the thoughts arising in our heart (1 Chronicles 28:9), listens to our prayers and answers them in accordance with His plans related to them (Psalms 143:1; 1 John 5:14-15), etc. Our savior Lord, God the Son, is our advocate before God the Father (1 John 2:1). He prays and intercedes for us (John 17:9, 11, 15; Romans 8:34), and delivers us from the accusations of the devil (Revelation 12:10), He is preparing a place for us and preparing to come and take us to be with Him for eternity (John 14:3), etc. Being active and working is not only an attribute of God, but He has also placed this in man whom He created in His likeness. From the very beginning of creation, we see this principle of being active and working being in force. God made a garden of good fruit bearing plants, the Garden of Eden, for Adam; but gave the task and responsibility of tending that garden, looking after and maintaining it to Adam (Genesis 2:8, 9, 15). Although Adam was alone at that time, but God did not let him be lazy and inactive, but put him to work in the Garden. In accordance with this principle, under the guidance of the Holy Spirit, the apostle Paul wrote, “For even when we were with you, we commanded you this: If anyone will not work, neither shall he eat. For we hear that there are some who walk among you in a disorderly manner, not working at all, but are busybodies. Now those who are such we command and exhort through our Lord Jesus Christ that they work in quietness and eat their own bread” (2 Thessalonians 3:10-12).


This principle of being active and working is in force upon the Christian Believers after their being saved, “that you also aspire to lead a quiet life, to mind your own business, and to work with your own hands, as we commanded you” (1 Thessalonians 4:11). God has already determined works to be done by His people, the Born-Again Christian Believers, “For we are His workmanship, created in Christ Jesus for good works, which God prepared beforehand that we should walk in them” (Ephesians 2:10). When God has given a responsibility, then He will also take an account from each one of us about how we have fulfilled it and reward us accordingly (Matthew 16:27; 1 Corinthians 3:13-15; 4:5; 2 Corinthians 5:10; 1 Peter 4:17). So that we are able to do our God assigned works and responsibilities well enough, God has also made provisions for our help - God the Holy Spirit residing in every truly Born-Again Christian Believer from the moment of his salvation, guides and helps us. The Holy Spirit also gives to every Christian Believer appropriate gifts (1 Corinthians 7:7; 12:11), through which we can not only fulfill our responsibility, but do it well and glorify God through it (1 Peter 4:10-11). There are some important things related to these spiritual gifts, and these gifts have to be used keeping those things in mind. We will look into these things and the spiritual gifts in the coming articles.


If you are a Christian Believer, then are you aware of the ‘good works’ God has kept for you, assigned to you? Are you actively involved in doing those works in accordance with God’s will? Or, is it that by doing anything according to your fancy in the name of the Lord Jesus, you are assuming that you have appropriately fulfilled your responsibility towards the Lord God? If you are as yet unaware of the work that God wants you to do for Him, then you should put this in prayer before God, and ask Him to help you identify and understand the work He wants you to do for Him. Your blessings and rewards are only according to your fulfilling your God assigned responsibility, not through anything else you may assume and do.


If you are still thinking of yourself as being a Christian, a child of God, entitled to a place in heaven, because of being born in a particular family and having fulfilled the religious rites and rituals prescribed under your religion or denomination since your childhood, then you too need to come out of your misunderstanding of Biblical facts and start learning, understanding, and living according to what the Word of God says, instead of what any denominational creed says or teaches. Make the necessary corrections in your life now while you have the time and opportunity; lest by the time you realize your mistake, it is too late to do anything about it.


If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so - the decision is yours.



Through the Bible in a Year: 

  • Psalms 107-109 

  • 1 Corinthians 4



शनिवार, 20 अगस्त 2022

मसीही सेवकाई, पवित्र आत्मा, और बपतिस्मा / The Holy Spirit in Christian Ministry – 32


Click Here for the English Translation

बप्तिस्मा समझना - (9) – पवित्र आत्मा का बप्तिस्मा के निहितार्थ (ज़ारी)

 


कल के लेख में हमने परमेश्वर पवित्र आत्मा के विषय फैलाई जा रही गलत शिक्षाओं के मसीही विश्वासी के जीवन और उसकी सेवकाई पर आने वाले दुष्प्रभावों के निहितार्थों और घातक परिणामों के पहले भाग को देखा था। यदि कुछ गंभीरता और ध्यान से “पवित्र आत्मा का बप्तिस्मा” और इससे संबंधित  धारणाओं पर विचार किया जाए तो यह प्रकट हो जाता है कि ऐसी शिक्षाएं एक शैतानी चाल हैं, लोगों को सच्चाई से भटकाने और वचन को ऐसे तोड़-मरोड़ कर सिखाने के लिए, जिससे अनजाने में और नासमझी में होकर (यशायाह 5:13; होशे 4:6) मनुष्य परमेश्वर से भी बढ़कर बनने का प्रयास करने लगे - वही कार्य जिसे करने के कारण लूसिफर को स्वर्ग से गिरा दिया गया और वह शैतान बन गया। इन गलत शिक्षाओं के द्वारा शैतान बारंबार एक प्रतीत होने वाली भक्ति और धार्मिकता का आवरण डालकर, यह दिखाने और सिखाने का प्रयास करता है कि मनुष्य अपने प्रयास से परमेश्वर को नियंत्रित तथा संचालित कर सकता है; परमेश्वर को अपने हाथ की कठपुतली बना सकता है। यह धारणा संसार के कई अन्य धर्मों में देखी और सिखाई जाती है, कि मनुष्य अपनी धार्मिकता और तपस्या के द्वारा अपने देवी-देवताओं को बाध्य कर सकताहै कि वे उसे कुछ ऐसी शक्तियां और योग्यताएँ प्रदान करें फिर जिन का दुरुपयोग वह अपने स्वार्थ और लाभ के लिए करने लगता है। यदि इन गलत शिक्षाओं के सिखाने और फैलाने वालों की प्रार्थनाओं, जीवनों, और कार्यों को देखें, जैसा हम पहले कर चुके हैं, तो इनमें भी हम यही पाते हैं कि वे पवित्र-आत्मा की सामर्थ्य और उसके वरदानों के द्वारा सांसारिक और भौतिक लाभ तथा शारीरिक चंगाइयों पर ही अधिक केन्द्रित रहते हैं। पापों के लिए पश्चाताप, उद्धार, परमेश्वर और उसके वचन की आज्ञाकारिता में चलना, आदि बातें उनके प्रचार और शिक्षाओं का केंद्र नहीं होती हैं; ये बातें और इन पर जोर देना या तो उनके शिक्षा और प्रचार में बहुत कम देखी जाती हैं, अथवा होती ही नहीं हैं। वरन वे परमेश्वर के नाम पर सांसारिक सुख-समृद्धि और भौतिक आशीषों में अधिक रूचि रखते हैं - जो कि अपने प्रयासों और कार्यों के द्वारा देवी-देवताओं को बाध्य और नियंत्रित कर पाना और फिर उनसे सांसारिक तथा भौतिक लाभ प्राप्त करने की शक्तियां पा लेने के बाद उन्हें स्वार्थ के लिए उपयोग करने के समान है।


 इस शृंखला के निष्कर्ष पर पहुँचने पर आज हम इन गलत शिक्षाओं में शैतान द्वारा छिपाए गए कुछ और निहितार्थों को देखेंगे:

  • ऊपर हम देख चुके हैं, कि यद्यपि यह स्पष्ट लिखा हुआ है कि पवित्र आत्मा पाना और पवित्र आत्मा से बपतिस्मा एक ही बात को कहने के दो भिन्न तरीके हैं, फिर भी इन गलत शिक्षाओं को सिखाने और फैलाने वाले, ‘से’ के स्थान पर ‘का’ लगाकर यही सिखाने और दिखाने का प्रयास करते हैं कि यह एक अलग बात है, जो मनुष्य के अपने प्रयासों के द्वारा संभव है; इसलिए सेवकाई में लगे मसीही विश्वासियों को अवश्य ही इसके लिए प्रयास और प्रार्थना करनी चाहिए। यह न केवल उनका ध्यान और समय उनकी सेवकाई से हटाकर व्यर्थ बात में फंसाना और उन्हें प्रभु के लिए उपयोगी होने से बाधित करना, उनकी सेवकाई और प्रभु के लिए उनकी उपयोगिता में व्यर्थ का विलंब करवाना है; वरन उनके मनों में यह बात डालना भी है कि वे परमेश्वर को बाध्य कर सकते हैं कि वह उनके लिए उनकी इच्छा के अनुसार करे। 

  • यदि यह कहा जाए कि पवित्र आत्मा का बपतिस्मा विश्वासी के अंदर उद्धार पाते ही आकर बस जाने वाले पवित्र आत्मा को प्राप्त करना नहीं अपितु उसे सक्रिय (activate) कर देना है; तो इसका अभिप्राय हो जाता है कि परमेश्वर पवित्र आत्मा, जो पश्चाताप और प्रभु में विश्वास करने के साथ ही विश्वासी को परमेश्वर की ओर से दे दिया गया, वह आकर विश्वासी के अंदर शांत और निष्क्रिय बैठा हुआ होता है, और तब तक इस स्थिति में रहेगा, जब तक कि विश्वासी उसे जागृत कर के सक्रिय और कार्यकारी न कर दे। अर्थात कार्य करवाने वाला परमेश्वर पवित्र आत्मा नहीं, वरन उसे नियंत्रित करने वाला मनुष्य है, जिसमें पवित्र आत्मा विद्यमान है। जबकि ऐसी कोई शिक्षा पवित्र आत्मा के बारे में प्रभु यीशु ने न तो यूहन्ना 14 और 16 अध्यायों में, न ही पत्रियाँ लिखने वाले प्रेरितों और शिष्यों ने किसी अन्य स्थान पर कभी भी, कहीं पर भी दी; न ही बाइबल में किसी अन्य स्थान पर ऐसी कोई बात कही गई है। यह केवल शैतान के बहकावे में आकर मनुष्य द्वारा परमेश्वर पर हावी होने का एक शैतानी प्रयास है, बाइबल के पूर्णतः विरुद्ध शिक्षा है। इस संदर्भ में यह एक रोचक बात है कि कुछ अन्यजाति धर्मों में यह धारणा पाई जाती है कि मानव-शरीर में कुछ अद्भुत अति शक्तिशाली शक्ति हैं जिन्हें मनुष्य अपने प्रयास और विधियों से जागृत कर सकता है और उपयोग कर सकता है। 

  • यदि यह कहा जाए कि पवित्र आत्मा मिलता तो सभी विश्वासियों को है, किन्तु कुछ ऐसे भी होते हैं जिन्हें उनकी सेवकाई के लिए कुछ अधिक सामर्थ्य की आवश्यकता होती है, इसलिए उन्हें एक और अनुभव, पवित्र आत्मा का बपतिस्मा प्राप्त करने की आवश्यकता होती है, तो यह भी वचन की किसी भी शिक्षा के साथ मेल नहीं खाता है। भक्ति और धार्मिकता के नाम पर यह मसीही विश्वासियों में भिन्नता और मतभेद उत्पन्न करने का प्रयास है; उन्हें घमंड में गिराने का तरीका है। यदि इसे स्वीकार किया जाता है तो, इस विचारधारा के परिणाम समझना कुछ कठिन नहीं है:

    • यह मसीही विश्वासियों को विभाजित करती है - पवित्र आत्मा का बपतिस्मा पाए हुए और न पाए हुए में बाँट देती है। वचन स्पष्ट दिखाता है कि जब भी किसी भी आधार पर लोगों ने अपने आप को भिन्न देखने या दिखाने का प्रयास किया है, तो कलीसिया में परेशानियाँ ही आई हैं, फूट ही पड़ी है, कभी कोई उन्नति नहीं हुई - (i) प्रभु यीशु मसीह के स्थान पर अगुवों के नाम और अनुसरण पर विभाजन के कारण कुरिन्थुस की मंडली में फूट पड़ी (1 कुरिन्थियों 1:11-13)। (ii) इब्रानी और यूनानी विश्वासी कहलाए जाने से फूट और बैर आया, जिसका बुरा प्रभाव प्रेरितों के प्रार्थना और वचन की सेवा पर पड़ने लगा (प्रेरितों 6:1-4)। (iii) यहूदी और गैर-यहूदी मसीही विश्वासियों के मध्य खींच-तान और अलगाव से सभी प्रेरितों और पौलुस को भी जूझते ही रहना पड़ा (प्रेरितों 15:1-2, 5, 10-11; इफिसियों 2:17-22)। यह बात विभाजित करने और दोगलेपन के जीवन में गिरा देने के लिए इतनी सामर्थी थी कि पतरस और बरनबास जैसे प्रेरित और अगुवे भी इसमें गिर गए (गलातियों 2:11-13)। यही स्थिति, इस प्रकार बपतिस्मा पाए और न पाए हुओं के मध्य उत्पन्न होकर प्रभु के लोगों में और उसकी कलीसिया में फूट और मतभेद उत्पन्न करती है। 

    • जो अपने आप को अलग से पवित्र आत्मा का बपतिस्मा पाए हुए समझते हैं, वे अपने आप को अन्य विश्वासियों से कुछ उच्च श्रेणी का समझने लगते हैं; घमंड में आ जाते हैं, जो उनकी मसीही सेवकाई, तथा संसार में मसीही गवाही और कलीसिया के काम के लिए घातक है, क्योंकि परमेश्वर मनुष्य के घमंड के साथ नहीं निभा सकता है, उसके साथ कोई समझौता नहीं कर सकता है। इसके विपरीत जिन्होंने यह तथाकथित बपतिस्मा नहीं पाया है, और बहुत प्रयास करने के बाद भी उन्हें यह अनुभव नहीं मिला है, और क्योंकि ऐसा कुछ है ही नहीं इसलिए कभी मिलेगा भी नहीं, उनमें निराशा और हीन भावना आने लगती है, और वे अपनी सेवकाई में कमज़ोर पड़ने लगते हैं। दोनों ही स्थितियों में हानि प्रभु के लोगों और उनकी सेवकाई तथा परमेश्वर के सुसमाचार के प्रचार और प्रसार ही की होती है, और लाभ शैतान को मिलता है। 

    • इस विचारधारा से यह गलत और बाइबल के प्रतिकूल समझ भी फैलती है कि अलग सेवकाइयों के लिए अलग वरदानों ही की नहीं वरन अलग अतिरिक्त सामर्थ्य की भी आवश्यकता होती है; जिसका अभिप्राय यह निकलता है कि कुछ सेवकाई प्रमुख हैं, जिनके लिए विशेष सामर्थ्य की आवश्यकता होती है, और शेष हलकी या गौण हैं, जिनके लिए किसी विशेष सामर्थ्य की आवश्यकता नहीं है। यह फिर से मसीही सेवकों में दरार और ऊँच-नीच की भावना को जन्म देता है। यह सेवकाई के लिए दिए जाने वाले पवित्र आत्मा के वरदानों की शिक्षा के बिल्कुल विरुद्ध है। वरदान कोई भी हो, सब मिलकर एक ही देह, उसकी कलीसिया की सेवा और पोषण तथा उन्नति के लिए हैं, कोई बड़ा या छोटा, अथवा महत्वपूर्ण या गौण नहीं है, सभी समान स्तर, महत्त्व, एवं उपयोगिता के हैं (रोमियों 12:3-5)। परमेश्वर प्रत्येक को उसे सौंपी गई सेवकाई के आधार पर प्रतिफल देगा, न कि वरदानों के अधिक अथवा कम महत्वपूर्ण होने की धारणा के अनुसार (मत्ती 20:9-15)। पवित्र आत्मा की समान सामर्थ्य, उसकी आज्ञाकारिता में कार्य करने के द्वारा, सभी की सेवकाई के लिए समान रीति से उपलब्ध है।


परमेश्वर ने हम मसीही विश्वासियों को अपनी पवित्र आत्मा के द्वारा, हमारे उद्धार पाने के साथ ही मसीही जीवन एवं सेवकाई के लिए आवश्यक सामर्थ्य तथा अपने वचन के द्वारा उपयुक्त मार्गदर्शन दे रखा है; अब यह हम पर है कि हम उसका सदुपयोग करें और प्रभु के योग्य गवाह बनें।


यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। 


एक साल में बाइबल पढ़ें:

  • भजन 105-106
  • 1 कुरिन्थियों 3   

*********************************************************************

English Translation

Understanding Baptism - (9) – Implications of Baptism OF the Holy Spirit (Continued)


of the Holy Spirit”, and their effects on the life and ministry of a Christian Believer. If we ponder over this notion with some seriousness, it becomes evident that these teachings and doctrines are a satanic conspiracy to deviate people away from the truth and to teach a distorted version of God’s Word, through which inadvertently and unknowingly the gullible (Isaiah 5:13; Hosea 4:6) start making efforts to become even greater than God - which is the same thing that Lucifer attempted in heaven and was cast down from there, became Satan. Through these wrong teachings, in the garb of righteousness and godliness, Satan tries to show and teach that man through his efforts can control and direct God; can treat him like a puppet in his hands - a concept often seen in many religions of the world where it is shown and taught that men through their works, efforts, and self-righteousness were able to persuade their gods and goddesses to grant them powers and abilities which they later misused for selfish gains. If we ponder over the prayers, life, and works of the preachers and teachers of these wrong teachings, as we have done earlier, then in them too we find that they are more centred around using the power and gifts of the Holy Spirit for acquiring and increasing in things of worldly and temporal benefits, and in physical healings. Preaching and teachings related to repentance for sins, salvation, living in obedience to God and His Word, etc. usually are a very insignificant or a missing part. They mainly concentrate upon using the Holy Spirit to gain worldly, physical, and temporal goods, gains, and blessings - something quite like the pagan practice of persuading and controlling gods and goddesses through one’s works and efforts for selfish physical gains and temporal possessions.


In today’s article we will look at and consider some other implications that Satan has hidden in and propagates through these false teachings and wrong doctrines:

  • In the previous articles we have seen that although it is clearly written in the Word of God that receiving the Holy Spirit and baptism with the Holy Spirit are two ways of expressing the same fact, yet these preachers and teachers of wrong doctrines, by using "of” in place of “with”, attempt to not only show and prove that they are two different things, but also that achieving them is possible through human efforts and methods; and therefore, those who are engaged in Christian Ministry should make it a point to attain to this status; which is nothing more than diverting the attention, time, and efforts of the Believers into a vain activity, and thereby obstructing and deviating them away from their service and ministry for the Lord. It also plants in their hearts the thought that they can persuade God to act and do as they desire.

  • If it were to be accepted, as some of them allege to be the case, that the “baptism the Holy Spirit” is activating the Holy Spirit who has come to reside in the Christian Believers from the moment of their salvation, then this notion implies that God the Holy Spirit, having come to reside in a Born-Again Christian Believer, being given to him by God, comes in a dormant state and remains dormant unless and until the Believer wakes Him up and makes Him active. Therefore, it is the person in whom the Holy Spirit is residing, who controls and directs the Holy Spirit, instead of it being the other way around. But no such teaching has been given by the Lord Jesus regarding the Holy Spirit in John chapters 14 and 16, nor anywhere in the letters of the New Testament or any other books of the Bible. This is an unBiblical teaching, a satanic attempt to beguile people into trying to dominate and control God. In this context it is interesting to note that in some pagan religions there is the concept of awakening super-powers residing within the body through human methods and efforts.

  • If it is said that the Holy Spirit is given to all Believers, but there are some who need some extra power and abilities for their ministry, therefore, they need a ‘second experience’, the “baptism of the Holy Spirit” for this, then, this too is inconsistent with the teachings of God’s Word. This is only an attempt to create divisions and differences amongst Christian Believers in the garb of godliness and righteousness; a way of making them fall into pride. If this notion is to be accepted, then it’s consequences are not difficult to see and understand:

    • It will created divisions and differences amongst Christian Believers - divide them into those who have received the “baptism of the Holy Spirit”, and those who have not. God’s Word very clearly shows that whenever God’s people, within themselves, have tried to show themselves as different from others on any basis, the result has always been problems in the Church, never any benefit or progress, only breaking up and antagonism - (i) the Church in Corinth got divided because of following certain elders instead of the Lord Jesus (1 Corinthians 1:11-13). (ii) By segregating themselves as ‘Hebrew’ and ‘Hellenist’ Believers, there were contentions and in-fighting which started to adversely affect the prayers and service of God’s Word by the Apostles and Elders of the Church in Jerusalem (Acts 6:1-4). (iii) All the Apostles, Elders, and even Paul had to continually struggle to dissuade the Believers from thinking of themselves as Jewish and Non-Jewish Believers and the harmful effects of this thinking throughout their ministry (Acts 15:1-2, 5, 10-11; Ephesians 2:17-22). This was such a strong divisive and disruptive force, that even the Apostles and Elders of the stature of Peter and Barnabas got carried away by it and fell into hypocrisy (Galatians 2:11-13). A similar situation of division, differences, contentions, and hypocrisy arises when the Church is divided into ‘haves’ and ‘have-nots’ on the basis of this false and unBiblical doctrine of the “baptism of the Holy Spirit.”

    • Those who consider themselves as those who have received the so-called “baptism of the Holy Spirit”, they start thinking of themselves as Believers of a superior or better quality; fall into spiritual pride, which is detrimental for their Christian ministry and functioning in the Church, since God can never compromise with and work along with those who are proud. In contrast, those who do not receive this so-called “baptism of the Holy Spirit”, despite their many efforts and attempts, they develop a feeling of being inferior and inadequate for God’s work, and they become weak and ineffective in their ministry. In both these situations, because of this false notion, God’s people and work of preaching and propagating the Gospel are brought to harm; and Satan gets to benefit.

    • This notion also gives rise to the false unBiblical understanding that different ministries not only need different gifts of the Holy Spirit, but also different power and abilities from the Holy Spirit. Which then implies that some ministries are main and important and need some extra power and ability to be carried out, while the others are not as important or significant and do not need any extra power or abilities. This once again creates divisions and feelings of superiority-inferiority amongst Christian Believers and ministries. This concept is absolutely contrary to the purpose in giving the gifts of the Holy Spirit for Christian Ministry. Whatever be the gift, all are meant to serve, nurture, and contribute to the growth of the one body of Christ, the Church; no gift is greater or lesser, significant or insignificant, all gifts are equal and equally necessary, equally useful (Romans 12:3-5). God will reward everyone according to what the person has done with the ministry and gift entrusted to him; and not on the status and importance of the ministry or gift given to a person (Matthew 20:9-15). The very same power of the Holy Spirit is equitably available to everyone who is obedient to Him in their ministry.


If you are a Christian Believer, then it is mandatory for you to learn the teachings related to the Holy Spirit from the Word of God, seriously ponder over them, understand them, and obey them. You should learn the truth and accordingly live and behave appropriately and worthily, and should teach only the truth from the Bible. You will have to give an account of everything you say to the Lord Jesus (Matthew 12:36-37). When you have God’s Word in your hand, and the Holy Spirit is there with you to teach you, then how will you be able to answer for yourself for getting deceived by wrong doctrines and false preaching and teachings? How will you justify your giving credibility to the persons, sects, and denominations teaching and preaching wrong things in the name of the Holy Spirit, and being part of their false teachings?

 

If you are still thinking of yourself as being a Christian, because of being born in a particular family and having fulfilled the religious rites and rituals prescribed under your religion or denomination since your childhood, then you too need to come out of your misunderstanding of Biblical facts and start understanding and living according to what the Word of God says, instead of what any denominational creed says or teaches. Make the necessary corrections in your life now while you have the time and opportunity; lest by the time you realize your mistake, it is too late to do anything about it.


If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so - the decision is yours.



Through the Bible in a Year: 

  • Psalms 105-106 

  • 1 Corinthians 3