ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

इच्छा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
इच्छा लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

रविवार, 27 जुलाई 2025

The Holy Communion – 46 - For Those Obedient to the Lord (2) / प्रभु भोज – 46 - प्रभु के आज्ञाकारी शिष्यों के लिए (2)

 

प्रभु भोज 46

Click Here for the English Translation

प्रभु की मेज़ - प्रभु के आज्ञाकारी शिष्यों के लिए (2)

 

       पिछले लेख में हमने देखा था कि प्रभु के शिष्यों ने, जिनके साथ उसने फसह का भोज मनाया था, और प्रभु की मेज़ की स्थापना की थी, वे प्रभु के प्रति आज्ञाकारी एवं प्रतिबद्ध थे। प्रभु ने उन्हें जैसे निर्देश दिए थे, उन्होंने वैसे ही जाकर फसह के भोज की तैयारी की, उनमें से किसी ने भी अपनी ओर से न तो कोई सुझाव दिया, और न ही किसी ने उन निर्देशों के पालन में किसी प्रकार का कोई परिवर्तन या 'सुधार' किया।  उन्होंने बिना उन निर्देशों पर कोई सन्देह या प्रश्न किए, उन्हें बस सीधे से स्वीकार कर लिया और उनका पालन किया - चाहे वे उन्हें समझ पाए थे अथवा नहीं। आज हम प्रभु भोज में भाग लेने वालों के लिए, प्रभु यीशु तथा परमेश्वर के वचन के प्रति इसी आज्ञाकारिता एवं प्रतिबद्धता के बारे में  कुछ और देखेंगे।

       यही शिष्यता का, प्रभु को समर्पित होने का, उसके प्रति और उसके वचन के प्रति आज्ञाकारी होने का अर्थ है। हमने निर्गमन 12:15-20 के खण्ड के अध्ययन के दौरान देखा था कि परमेश्वर उसकी आराधना और उपासना के लिए कुछ बातों के प्रति बहुत दृढ़ है; उसने जो और जैसा कहा है, उसे ठीक वैसा ही किया जाना है। चाहे फसह हो, या मिलापवाला तंबू, या मंदिर, या व्यवस्था के पर्व, भेंट, बलिदान और अनुष्ठान आदि हों, परमेश्वर ने प्रत्येक के लिए विस्तार से निर्देश दिए, कि उसके लोगों को क्या और कैसे करने है। उसने कुछ भी लोगों के अपने विचार अथवा कल्पना पर नहीं छोड़ा। परमेश्वर को स्वीकार्य रीति से करने के लिए सभी को वैसे ही करना था जैसा परमेश्वर ने आज्ञा दी थी कि किया जाए; अन्यथा वह आराधना परमेश्वर को ग्रहण नहीं होती, और व्यर्थ हो जाती (मत्ती 15:9)। यहाँ पर हम देखते हैं कि शिष्यों को फसह की तैयारी भी प्रभु द्वारा चुने हुए स्थान पर ही करनी थी, प्रभु के निर्देशों के अनुसार ही उन्हें उस स्थान पर पहुँचना था और कहे गए के अनुसार तैयारी करनी थी। प्रभु यीशु ने शिष्यों को उस घर तक पहुँचने के लिए उन्हें कोई पता नहीं बताया, लेकिन वहाँ पहुँचने की एक विधि बताई; यदि उन्होंने प्रभु के कहे के अनुसार तुरन्त नहीं किया होता, तो वे घड़ा लेकर जा रहे उस आदमी से नहीं मिल पाते, और फिर उनके लिए उसके बाद की सारी बात बिगड़ जाती। किन्तु उनकी आज्ञाकारिता ने यह सुनिश्चित कर दिया कि सब कुछ ठीक से हो जाए। इससे शिष्यों का विश्वास भी दृढ़ हुआ, वे प्रभु के साथ घनिष्ठता का समय बिता सके, और प्रभु से कई बातें सीख सके, जिन्हें हम आगे देखेंगे।

        प्रभु भोज में भाग लेने का अर्थ है प्रभु के प्रति आज्ञाकारी होना, चाहे बात समझ में न आए, या फिर अटपटी, कठिन या असंभव ही क्यों न लगे। कोई भी प्रभु और उसके वचन, उसके निर्देशों को हल्के में नहीं ले सकता है, अपनी मन-मर्जी के अनुसार करके यह अपेक्षा नहीं रख सकता है कि प्रभु उससे प्रसन्न और संतुष्ट होगा। प्रभु अपनी आज्ञाकारिता से खुश होता है (1 शमूएल 15:22-23), न कि ऊपरी तौर से एक रस्म पूरी करने के लिए, या औपचारिकता अथवा परंपरा निभाने के लिए किए गए कार्यों के द्वारा। प्रभु भोज हमें सिखाता है कि हम हमेशा प्रभु और उसके वचन के प्रति आज्ञाकारी रहें। यह हमें अवसर देता है कि हम प्रभु के प्रति अपनी आज्ञाकारिता की स्थिति का आँकलन कर लें, अपने जीवनों में झांक कर देख लें, और जो भी सुधार करने की आवश्यकता है, उसे कर लें।

        यदि आप एक मसीही विश्वासी हैं, और प्रभु की मेज़ में भाग लेते रहे हैं, तो कृपया अपने जीवन को जाँच कर देख लें कि आप वास्तव में पापों से छुड़ाए गए हैं तथा आप ने अपना जीवन प्रभु की आज्ञाकारिता में जीने के लिए उस को समर्पित किया है। आपके लिए यह अनिवार्य है कि आप परमेश्वर के वचन की सही शिक्षाओं को जानने के द्वारा एक परिपक्व विश्वासी बनें, तथा सभी शिक्षाओं को वचन की कसौटी पर परखने, और बेरिया के विश्वासियों के समान, लोगों की बातों को पहले वचन से जाँचने और उनकी सत्यता को निश्चित करने के बाद ही उनको स्वीकार करने और मानने वाले बनें (प्रेरितों 17:11; 1 थिस्सलुनीकियों 5:21)। अन्यथा शैतान द्वारा छोड़े हुए झूठे प्रेरित और भविष्यद्वक्ता मसीह के सेवक बन कर (2 कुरिन्थियों 11:13-15) अपनी ठग विद्या और चतुराई से आपको प्रभु के लिए अप्रभावी कर देंगे और आप के मसीही जीवन एवं आशीषों का नाश कर देंगे।

        यदि आपने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं करेंगे? निर्णय आपका है।

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 

और

कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

The Holy Communion – 46

English Translation

The Lord’s Table - For Those Obedient to the Lord (2)

 

       In the previous article we have seen that the disciples of the Lord, with whom He celebrated the Passover feast, and initiated the Lord's Table, were committed and obedient to the Lord. They went and prepared the Passover feast, as directed by the Lord, and they neither offered their own suggestions about it, nor modified or 'improved' obeying His instructions in any manner. They simply accepted and obeyed what the Lord told them, without doubting or questioning it - whether or not they understood about it. Today we will see some more about the necessity of this commitment and obedience to the Lord Jesus and Word of God for those who participate in the Holy Communion.

        That is what discipleship and submission to the Lord, deciding to obey Him and His Word means. During the study from Exodus 12:15-20, we had seen how God is very steadfast about certain things for worshipping and following Him, it has to be done as He has ordained it be done. Whether for the Passover, or the Tabernacle, or the Temple, or the various feasts, offerings, sacrifices and ceremonies of the Law - God gave detailed instructions for everything and commanded that His people have to do as He has commanded to be done. He did not leave it to anybody’s imagination, or personal preferences. To worship God acceptably, everybody had to do it in the manner given by God, else the worship was not acceptable to God; it was vain worship (Matthew 15:9). We see here that even the preparation of the Passover by the disciples had to be done at the place the Lord had chosen, and they had to reach there to prepare in the manner the Lord told them to. The Lord Jesus did not give them the address of the house, but gave them a way of reaching there; had they not obeyed it properly, they would have missed out meeting the man carrying the pitcher, and everything else after that would have fallen apart for them. But their obedience ensured that all went well. Therefore, the disciple’s faith was strengthened and they could have a time of close fellowship with the Lord, learn many things, as we will see later.

        Partaking of the Holy Communion demands being obedient to the Lord, even if the thing seems difficult to understand or do. One cannot treat the Lord and His Word casually, and do according to one’s own whims, and then expect the Lord to be pleased and happy with that. It is obedience to the Lord that makes Him happy (1 Samuel 15:22-23), not the doing of things in a ritualistic and superficial manner, as a formality or a tradition. The Holy Communion teaches us to be obedient to the Lord and His Word. It gives us an opportunity to examine our lives and check on our state of obedience to the Lord and His Word, and rectify what needs to be corrected in our lives.

       If you are a Christian Believer, and have been participating in the Lord’s Table, then please examine your life and make sure that you are actually a disciple of the Lord, i.e., are redeemed from your sins, have submitted and surrendered your life to the Lord Jesus to live in obedience to Him and His Word. You should also always, like the Berean Believers, first check and test all teachings that you receive from the Word of God, and only after ascertaining the truth and veracity of the teachings brought to you by men, should you accept and obey them (Acts 17:11; 1 Thessalonians 5:21). If you do not do this, the false apostles and prophets sent by Satan as ministers of Christ (2 Corinthians 11:13-15), will by their trickery, cunningness, and craftiness render you ineffective for the Lord and cause severe damage to your Christian life and your rewards.

        If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours.

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 

&

Please Translate and Propagate in your Regional Language

मंगलवार, 5 नवंबर 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 242

 

Click Here for the English Translation


मसीही जीवन से सम्बन्धित बातें – 87


मसीही जीवन के चार स्तम्भ - 4 - प्रार्थना (29) 


आरम्भिक मसीही विश्वासी, अपने व्यावहारिक मसीही जीवन में चार बातों में लौलीन रहते थे। ये चार बातें प्रेरितों 2:42 में दी गई हैं। उन बातों का लौलीन होकर पालन करने के कारण वे वचन में, विश्वास में, अपने आत्मिक जीवनों में स्थिर, दृढ़, और उन्नत होते चले गए, और कलीसियाएं बढ़ती चली गईं। इन्हीं चार बातों का मसीही आज भी पालन करते हैं, लेकिन एक रीति के समान, औपचारिकता पूरी करने के लिए। इसलिए आज के मसीहियों में इन बातों का वह आत्मिक उन्नति देने वाला प्रभाव नहीं है, जैसा आरम्भिक मसीही विश्वासियों के जीवनों में देखा जाता था। इन चारों बातों के बारे में, उनके मूल स्वरूप और पालन के बारे में हम परमेश्वर के वचन बाइबल में दिए गए सम्बन्धित पदों और उदाहरणों से सीखते आ रहे हैं। वर्तमान में, इनमें से चौथी बात, प्रार्थना पर विचार करते हुए, अब हम तथा-कथित “प्रभु की प्रार्थना” के बारे में मत्ती 6:5-15 से देख रहे हैं। इस खण्ड से हमने देखा है कि पद 5-8 में परमेश्वर के सामने प्रार्थना, यानि उससे वार्तालाप, में आने से पहले अपने आप को कैसे तैयार करना है। फिर पद 9-13 में दी गई बात, जिसे “प्रभु की प्रार्थना” कहकर बचपन से रटा, और फिर हर अवसर पर, हर बात के लिए, उसके बारे में बिना सोचे-समझे बोला जाता है को देख रहे हैं। हमने देखा है कि यह वास्तव में प्रभु यीशु द्वारा अपने शिष्यों को दी गई एक रूपरेखा, एक ढाँचा है, जिसके आधार पर प्रत्येक मसीही विश्वासी को अपनी वास्तविक प्रार्थना को बनाना है, ताकि वह परमेश्वर को स्वीकार्य हो। इसके आरम्भिक पद 9-10, परमेश्वर को ऊँचे पर उठाने, उसका गुणानुवाद करने, उसकी आराधना करने के बारे में हैं। अर्थात, परमेश्वर से कुछ माँगने और प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले को पहले, अपने जीवन में और अपने जीवन के द्वारा परमेश्वर का आराधक होना चाहिए, उसके बाद ही वह अपने निवेदन योग्य और उचित रीति से प्रस्तुत कर सकता है, कि वे स्वीकार्य हों, तथा परमेश्वर उनके सकारात्मक उत्तर दे। यहाँ पर, उन्हें समझने के लिए, पद 9 में दी गई तीन बातों को देखने के बाद, अब हम पद 10 में दी गई दो बातों का विश्लेषण कर रहे हैं। पिछले लेख में हमने देखा था कि परमेश्वर से कुछ प्राप्त करने की इच्छा को रखने वाले को साथ ही यह इच्छा भी रखनी चाहिए कि पृथ्वी पर परमेश्वर का राज्य आए तथा जैसे स्वर्ग में होती है वैसे ही पृथ्वी पर भी उसकी इच्छा पूरी हो। और इन दोनों बातों के आरम्भिक विश्लेषण में हमने देखा था कि उस व्यक्ति को सुसमाचार और परमेश्वर के वचन का प्रचार और प्रसार करने वाला होना चाहिए। आज हम पद 10 की इन्हीं दोनों बातों के बारे में थोड़ा और देखेंगे। यहाँ पर हमारा विषय और उद्देश्य परमेश्वर के राज्य, और परमेश्वर की इच्छा पर अध्ययन और चर्चा करना नहीं है, वरन इन दोनों को प्रार्थना के सन्दर्भ में देखना है; इसलिए हमारा यह अध्ययन उसी के अनुसार रहेगा।

 

पवित्र आत्मा ने पौलुस प्रेरित के द्वारा परमेश्वर के राज्य के बारे में लिखवाया है, “क्योंकि परमेश्वर का राज्य खाना पीना नहीं; परन्तु धर्म और मिलाप और वह आनन्द है; जो पवित्र आत्मा से होता है और जो कोई इस रीति से मसीह की सेवा करता है, वह परमेश्वर को भाता है और मनुष्यों में ग्रहण योग्य ठहरता है” (रोमियों 14:17-18); और “क्योंकि परमेश्वर का राज्य बातों में नहीं, परन्तु सामर्थ्य में है” (1 कुरिन्थियों 4:20)। ये दोनों ही पद परमेश्वर के राज्य के साथ जुड़ी हुई काल्पनिक या अप्रत्यक्ष नहीं बल्कि प्रत्यक्ष बातों को दिखाते हैं; अर्थात जो व्यक्ति परमेश्वर के राज्य से जुड़ा हुआ होगा, उसमें ये बातें दिखाई देंगी। रोमियों 14:17-18 के अनुसार, परमेश्वर के राज्य से जुड़े हुए व्यक्ति का व्यवहार शारीरिक बातों, शरीर की लालसाओं, भौतिक अभिलाषाओं आदि की प्राप्ति और उनकी पूर्ति नहीं है। वरन वह पवित्र आत्मा से मिलने वाली आत्मिक बातों - धर्म, मिलाप, आनन्द को अपने जीवन में दिखाता है। और जो इस तरह से मसीह की सेवा करता है, वह परमेश्वर को भाता है। जो परमेश्वर को भाता है, स्वाभाविक है कि वह परमेश्वर की इच्छा के अनुसार, उसके वचन के अनुसार चलेगा भी। और तब, उसकी प्रार्थनाएं भी परमेश्वर को स्वीकार्य होंगी, उनका सकारात्मक उत्तर मिलेगा। परमेश्वर के राज्य से सम्बन्धित दूसरे हवाले, 1 कुरिन्थियों 4:20 में सचेत किया गया है कि परमेश्वर का राज्य कोरी बातों में नहीं, वरन प्रकट सामर्थ्य में है। अर्थात कामों के द्वारा प्रकट दिखाई देता है। कुछ डिनॉमिनेशंस में इसे उछलने-कूदने, मुँह से निरर्थक आवाज़ें निकालने, लोगों को धरती पर गिराने, हाथ-पैर पटकने, आदि के रूप में दिखाया जाता है, जो बाइबल के साथ बिल्कुल भी मेल नहीं खाता है, और गलत व्यवहार है। जैसा हमने रोमियों 14:17-18 से देखा है पवित्र आत्मा की सामर्थ्य धर्म, मिलाप, और आनन्द के द्वारा प्रकट और प्रमाणित होती है; ऐसी व्यर्थ नाटकीय और वचन से असंगत बातों के द्वारा नहीं। कठिन और विपरीत परिस्थितियों में भी धर्म, मिलाप, और आनन्द के ईश्वरीय गुणों को बनाए रखना, उनका पालन करना, उनको प्रकट दिखाना, पवित्र आत्मा की सामर्थ्य का काम और प्रमाण है।

 

मत्ती 6:10 में दी गई दूसरी बात है, पृथ्वी पर परमेश्वर की इच्छा वैसे ही पूरी होना, जैसी स्वर्ग में होती है। परमेश्वर की इच्छा क्या है, उसे कैसे जान सकते हैं, आदि बातें एक विस्तृत विषय है, जो हमारे इस अध्ययन और चर्चा से बाहर है। हम अपने सन्दर्भ के अनुसार परमेश्वर की एक इच्छा से सम्बन्धित थोड़ा सा विचार करेंगे। पौलुस प्रेरित ने पवित्र आत्मा की अगुवाई में लिखा है, “वह [परमेश्वर] यह चाहता है, कि सब मनुष्यों का उद्धार हो; और वे सत्य को भली भांति पहचान लें”(1 तीमुथियुस 2:4)। स्वर्ग में ऐसा कोई मनुष्य नहीं पहुँचा है जिसका उद्धार न हुआ हो, जिसे परमेश्वर ने स्वीकार न किया हो। स्वर्ग में जितने भी प्राणी हैं, चाहे वे स्वर्गदूत और विभिन्न प्रकार के स्वर्गीय प्राणी हों, या वहाँ पहुँचे हुए मनुष्य, सभी सत्य को भली-भाँति पहचानते और पालन करते हैं। जो परमेश्वर के सत्य को नहीं पहचानता, उसका पालन नहीं करता है, वह स्वर्ग में रह ही नहीं सकता है। प्रभु, जब अपने शिष्यों को परमेश्वर से वार्तालाप या प्रार्थना करने की यह रूपरेखा सिखा रहा है, तो यहाँ पर वह उन को सिखा रहा है कि उन्हें भी, इस पृथ्वी पर रहते हुए भी, वही व्यवहार करना है जो स्वर्ग में होता है - परमेश्वर के सत्य को जानना, उसका पालन करना। और पृथ्वी पर यह केवल परमेश्वर के वचन के अध्ययन के द्वारा, परमेश्वर को पूर्णतः समर्पित और आज्ञाकारी रहने के द्वारा ही सम्भव है। जो ऐसा व्यवहार रखेगा, वह परमेश्वर को भाएगा, और परमेश्वर उसकी सुनेगा भी।

 

मत्ती 6:9-10 में हमने प्रभु यीशु द्वारा अपने शिष्यों को सिखाई गई, परमेश्वर को ऊँचे पर उठाने वाली, उसका गुणानुवाद करने वाली पाँच बातों को देखा है - (i) परमेश्वर के साथ पिता-सन्तान का सम्बन्ध होना; (ii) परमेश्वर के उच्च स्थान और हस्ती का ध्यान रखना; (iii) परमेश्वर के नाम को आदर और सम्मान देना; (iv) परमेश्वर के राज्य की लालसा रखना; (v) परमेश्वर की आज्ञाकारिता। इन पाँचों बातों में से प्रत्येक का विश्लेषण हमें उस एक ही तथ्य की ओर ले जाता है जिसे हम पहले से देखते और कहते चले आ रहे हैं, कि परमेश्वर से कुछ माँगने, उससे प्राप्त करने की इच्छा को रखने वाले को पहले परमेश्वर का सच्चा, समर्पित, आज्ञाकारी शिष्य बनकर, फिर परमेश्वर की इच्छा के अनुसार और उसके वचन से सुसंगत माँगना चाहिए। परमेश्वर अल्लाद्दीन की कहानी का जिन्न नहीं है कि कोई भी “प्रार्थना” नामक “चिराग” को कुछ विशेष वाक्यांशों के साथ रगड़े, और परमेश्वर उसकी इच्छा को पूरा करने के लिए बाध्य हो जाए। परमेश्वर से कुछ माँगने से पहले, उससे वार्तालाप करने से पहले, एक तैयारी आवश्यक है। उससे कुछ प्राप्त करने की लालसा रखने वाले को पहले उसे कुछ देने वाला - अपने जीवन में, तथा अपने जीवन के द्वारा, परमेश्वर को उसका उचित आदर, स्थान, और महिमा देने वाला होना चाहिए; और यह परमेश्वर के वचन एवं आज्ञाकारिता में बने रहने से ही सम्भव है। उसके बाद, वह जो भी परमेश्वर के वचन से सुसंगत, तथा परमेश्वर की इच्छा के अनुसार माँगेगा, परमेश्वर उसे उसके लिए पूरा करेगा।


अगले लेख से हम मत्ती 6:11-13a पर विचार करना आरम्भ करेंगे, कि एक सच्चे, समर्पित, आज्ञाकारी मसीही विश्वासी को किन बातों को परमेश्वर से माँगना चाहिए। अर्थात, वे कौन सी बातें हैं जो परमेश्वर की इच्छा के अनुसार और उसके वचन से सुसंगत हैं, जिन्हें परमेश्वर अपने लोगों के लिए पूरा करता है।

 

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************


English Translation


Things Related to Christian Living – 87


The Four Pillars of Christian Living - 4 - Prayer (29)


The initial Christian Believers were steadfast in four things in their practical Christian living. These four things are given in Acts 2:42. Since they were steadfastly observing them, therefore they remained firm, established, and continually edified in their faith, spiritual lives, and God’s Word. The Christians observe the same four things today also, but as a ritual, just to fulfill a formality. Hence these things do not have the same spiritually edifying effect in the lives of the Christians today, as they had in the lives of those initial Believers. We have been learning about these four things, their original form and application, from the related verses and examples given in God’s Word the Bible. Presently, while considering the fourth thing, prayer, we have come to consider about the so-called “Lord’s Prayer” from Matthew 6:5-15. We have seen from this passage that verses 5-8 are about preparing to come before God for prayer, i.e., conversing with Him. Then in verses 9-13 is what is commonly known as the “Lord’s Prayer” which the Christians memorize as children, and then keep saying it on all occasions, for everything, without ever understanding it, or ever pondering over it. We have seen that actually this is not a “prayer” but an outline, a framework, which the Lord Jesus gave to His disciples for them to build their individual prayers, so that the prayers may be acceptable to God. Its initial verses 9-10, are about exalting God, praising Him, worshiping Him. Implying that those who desire to ask and receive something from God, must first be those who exalt and worship God in and through their lives, only then will they be able to put forth their desires in an appropriate and acceptable way, and receive an affirmative answer from God. Here to understand this, in verse 9 three things are given, which we have already seen; and are now analyzing at the two things given in verse 10. In the previous article we had seen that the one who desires to receive something from God, should also desire that God’s kingdom comes on earth and His will is done on earth as it is done in heaven. And through a brief analysis of these things, we had seen that this meant that the person should be one involved in preaching and spreading the gospel and the Word of God. Today we will see some more about these two things of verse 10. Here, our topic and goal is not to study and discuss about the Kingdom of God or about Knowing God’s Will; rather, we will only be looking at them in the context of Prayer, and so this study will be in accordance with that.


The Holy Spirit, had the Apostle Paul write about the Kingdom of God, “for the kingdom of God is not eating and drinking, but righteousness and peace and joy in the Holy Spirit. For he who serves Christ in these things is acceptable to God and approved by men.” (Romans 14:17-18); and “For the kingdom of God is not in word but in power” (1 Corinthians 4:20). Both verses show some tangible things, not imaginary or contrived, related to the Kingdom of God; i.e., these things will be evident and practically seen in the lives of those who are joined to the Kingdom of God. According to Romans 14:17-18, the behavior of the person joined to the Kingdom of God will not be about the receiving and fulfilling of physical things, fleshly lusts, and temporal things. Rather, he will exhibit in and through his life the spiritual things received in the Holy Spirit - righteousness, peace, and joy. And the one who serves Christ in this manner, is acceptable to God. Now, it is only natural that the one who is acceptable to God will live and walk according to God’s Word and will. Then, his prayers will be acceptable to God, and will be answered in the affirmative. In the second reference related to the Kingdom of God, 1 Corinthians 4:20, we have been cautioned that God’s Kingdom is not just empty talk or something imaginary, but it is evident in and through its power. Some denominations “demonstrate” the “power” through jumping and shaking, gibberish or making non-understandable sounds, making people fall down, throwing around their limbs, etc. and all of these are things absolutely inconsistent with the Bible, and are totally wrong. As we have seen from Romans 14:17-18, the power of the Holy Spirit manifests through and is proven by righteousness, peace, and joy, and not by such dramatic things inconsistent with the Bible. Maintaining and living by the divine qualities of righteousness, peace, and joy, and actively demonstrating them even in difficult and adverse circumstances is the evident power and proof of the Holy Spirit.


The second thing given in Matthew 6:10 is that God’s will be done on earth as it is in heaven. What is God’s will, how can we know God’s will, etc., are a vast topic, which are outside of our current study and discussion. In accordance with our context, we will briefly consider one aspect of God’s will. The Apostle Paul under the guidance of the Holy Spirit wrote that “who [God] desires all men to be saved and to come to the knowledge of the truth.” (1 Timothy 2:4). No person has ever reached heaven without first being saved, and having been accepted by God here on earth. Every creature in heaven, whether angels and other created heavenly beings, or the people who have reached there, they all know and follow the truth. Those who do not know or recognize God’s truth, do not follow the truth, cannot and do not stay in heaven. When the Lord Jesus is teaching His disciple to converse or to pray to God using this outline or framework that we are studying, then He is teaching them to do while here on earth, just as what is done in heaven - know God’s truth and follow it. On earth, this is possible only through studying God’s Word, and being fully surrendered and obedient to God. Those who exhibit such behavior, will be accepted by God, and God will listen to them.


From Matthew 6:9-10 we seen five things taught by the Lord Jesus for exalting and praising God - (i) Having a Father-son relationship with God; (ii) Keeping in mind the highly exalted position and stature of God; (iii) Giving honor and reverence to God’s name; (iv) Desire for the Kingdom of God; (v) Obedience to God. As we individually analyzed these five things, each analysis took us to the same point which we have been seeing and saying since before, the one who desires to ask and to obtain something from God should first become a true, surrendered, and obedient disciple of God, and then ask God for things consistent with the Word of God and according to the will of God. God is not the genie of the story of Alladin’s lamp, that anyone may rub the lamp i.e., say a prayer using some prescribed phrases, and God will be under compulsion to fulfill those desires. Before asking God for something, conversing with Him, a preparation is essential. The one who wants to receive something from Him, must first know to give something to Him - in and through His life give God His exalted primary status, the honor and glory that He is deserving of; and this is only possible by abiding in God’s Word and being obedient to Him. Only then, when the person asks for something in God’s will and consistent with His Word, will God fulfill his desire.


From the next article we will start considering Matthew 6:11-13a, what all should a true, surrendered, obedient Christian Believer ask from God? In other words, what are the things that are in accordance with God’s will and consistent with His Word; things that God fulfills for His people.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

सोमवार, 4 नवंबर 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 241

 

Click Here for the English Translation


मसीही जीवन से सम्बन्धित बातें – 86


मसीही जीवन के चार स्तम्भ - 4 - प्रार्थना (28) 


जैसा कि हम प्रेरितों 2:42 से देखते हैं, आरम्भिक मसीही विश्वासी, व्यावहारिक मसीही जीवन से सम्बन्धित चार बातों में लौलीन रहते थे। हम व्यवहारिक मसीही जीवन जीने से सम्बन्धित इन चारों बातों के वास्तविक मूल स्वरूप और पालन का अध्ययन इन से सम्बन्धित परमेश्वर के वचन में दिए गए उदाहरणों एवं पदों से करते आ रहे हैं। वर्तमान में इन चार में से चौथी बात, प्रार्थना, के अन्तर्गत, हम तथा-कथित “प्रभु की प्रार्थना” के बारे में मत्ती 6:5-15 से अध्ययन कर रहे हैं। हमने देखा है कि जिसे प्रभु द्वारा दी गई “प्रार्थना” मान कर, मसीहियों द्वारा बचपन से रट लिया जाता है, और फिर हर अवसर पर, हर बात के लिए, बिना उस पर विचार किए, बिना उसे समझे, यूँ ही बोला जाता है, वास्तव में वह “प्रार्थना” नहीं, वरन प्रभु द्वारा दी गई प्रार्थना की एक रूपरेखा, प्रार्थना का एक ढाँचा है। मसीहियों को परमेश्वर को स्वीकार्य प्रार्थनाओं को प्रभु द्वारा दी गई इस रूपरेखा या ढाँचे के अनुसार बनाना है। अभी तक हमने देखा है कि मत्ती 6:5-8 के अनुसार, प्रार्थना करने वाले को एक तैयारी के साथ, कि वह परमेश्वर से क्या बोलने जा रहा है, उससे क्या माँगने जा रहा है, क्यों उस बात को माँगने जा रहा है, आदि बातों पर सोच-विचार करके, परमेश्वर की हस्ती और गरिमा के अनुसार उससे कुछ माँगना, या उससे वार्तालाप करना चाहिए। फिर हमने देखना आरंभ किया है कि जिसे “प्रभु की प्रार्थना” कहा जाता है, वह मत्ती 6:9-13 में लिखित है; और इसका आरम्भ, पद 9-10 में, परमेश्वर को ऊँचे पर उठाने, उसका गुणानुवाद करने, उसकी आराधना के साथ होता है। तात्पर्य यह कि परमेश्वर से कुछ प्राप्त करने की इच्छा रखने वाले को परमेश्वर का आराधक होना चाहिए। और यह तब ही सम्भव है, जब वह परमेश्वर के वचन बाइबल में, परमेश्वर के विषय लिखी बातों, उसके गुणों, उसके चरित्र, उसकी पसन्द-नापसन्द आदि को जानेगा। और इसी बात को हम पहले के लेखों में देखते आए हैं कि जो परमेश्वर के वचन को, परमेश्वर की इच्छा को जानते हैं, वे ही उसे स्वीकार्य, और उससे सकारात्मक उत्तर मिलने वाली प्रार्थना कर सकते हैं। परमेश्वर को ऊँचे पर उठाने से सम्बन्धित पद 9 की तीन बातों, उससे पिता-सन्तान का सम्बन्ध, उसके और हमारे स्थानों का तुलनात्मक महत्व का एहसास, और उसके नाम को आदर देने के महत्व, को देखने के बाद एवं प्रभावों, आज हम पद दस की दो बातों पर ध्यान करना आरम्भ करेंगे।

 

प्रभु ने अपने शिष्यों को दी इस रूपरेखा में, मत्ती 6:10 में कहा, “तेरा राज्य आए; तेरी इच्छा जैसी स्वर्ग में पूरी होती है, वैसे पृथ्वी पर भी हो।” यहाँ पर दो विषय हैं - पृथ्वी पर परमेश्वर का राज्य आना, और पृथ्वी पर भी परमेश्वर की इच्छा की पूर्ति उसी प्रकार से होना, जैसी स्वर्ग में होती है। स्वाभाविक है कि परमेश्वर का राज्य, परमेश्वर की प्रजा, उसके लोगों पर ही होगा। और परमेश्वर की इच्छा, वास्तव में उसके अपने लोग, अर्थात वे जो उसे समर्पित और उसके आज्ञाकारी हैं, वे ही पूरी करेंगे। जो लोग केवल अपनी स्वार्थ-सिद्धि के लिए परमेश्वर से जुड़ते हैं, उसके नाम को केवल इसलिए लेते हैं, उससे प्रार्थनाएं केवल इसलिए करते हैं ताकि परमेश्वर उनकी इच्छाएं उनके लिए पूरी कर दे, वे न तो परमेश्वर की प्रजा हैं, और न ही उसकी इच्छा की पूर्ति के लिए कुछ करते हैं। ऐसे लोग तो केवल अपनी इच्छा की पूर्ति के लिए परमेश्वर को प्रयोग करना चाहते हैं। हम परमेश्वर के वचन बाइबल में परमेश्वर के बारे में दी गई बातों से जानते हैं कि परमेश्वर किसी पर ज़बरदस्ती नहीं करता है; अपना अनुयायी बनने के लिए किसी को बाध्य नहीं करता है। परमेश्वर लोगों को अपने पीछे आने के लिए कभी किसी बल, धोखे, लालच, बहकावे, डराने-धमकाने, आदि बातों का प्रयोग नहीं करता है। वह हमेशा प्रेम और धीरज के साथ व्यवहार करता है; लोगों के सामने सही और गलत का, और उनके पालन करने तथा न करने के परिणामों का वर्णन और विकल्प रखता है। अब यह प्रत्येक व्यक्ति का अपना व्यक्तिगत निर्णय है कि वह क्या चुनाव करता है, किसके पीछे चलने का निर्णय लेता है - परमेश्वर के, या अपनी इच्छाओं, लालसाओं और संसार के। जो जैसा चुनाव करता है, उसे वैसे ही परिणाम मिलते हैं, सँसार में भी और सँसार से जाने के बाद भी।

 

यदि पृथ्वी पर परमेश्वर का राज्य आना है, उसकी इच्छा पूरी होनी है, तो पृथ्वी के लोगों को परमेश्वर के लोग भी होना होगा। और यह सुसमाचार के संसार भर में फैलाए जाने के द्वारा ही होगा, क्योंकि ऐसा होने के लिए प्रभु परमेश्वर द्वारा अपने शिष्यों को सिखाया और सौंपा गया यही एकमात्र मार्ग है। तो निष्कर्ष यह हुआ कि जो भी व्यक्ति या मसीही यह चाहता है कि परमेश्वर का राज्य आए, पृथ्वी पर परमेश्वर की इच्छा पूरी हो, उसे इसे पूरा करने के लिए सुसमाचार का तथा परमेश्वर के वचन का प्रचार में संलग्न व्यक्ति होना होगा। और जो सच में सुसमाचार का तथा परमेश्वर के वचन का प्रचार में संलग्न व्यक्ति होगा, वह स्वतः ही परमेश्वर के वचन और परमेश्वर की इच्छा को जानने वाला भी होगा। और यह उसी बात की पुष्टि है जिसे हम प्रार्थना के सकारात्मक उत्तर मिलने के लिए अनिवार्य बात कहते और देखते चले आ रहे हैं। हमने पिछले लेखों में बारम्बार इस बात को देखा और कहा है कि परमेश्वर ने हर किसी की कोई भी प्रार्थना पूरी करने का आश्वासन नहीं दिया है; वरन परमेश्वर ने अपने सच्चे, समर्पित, और आज्ञाकारी शिष्यों की उन प्रार्थनाओं का सकारात्मक उत्तर देने का वायदा किया है जो उसके वचन को जानते और मानते हैं तथा उसकी इच्छा के अनुसार कुछ माँगते हैं। अब इस तथा-कथित “प्रभु की प्रार्थना” के इस भाग के आरम्भिक विश्लेषण से भी ठीक यही बात प्रकट है, उसी की पुष्टि होती है।


अगले लेख में हम इन बातों के बारे में यहीं से आगे बढ़ेंगे।

  

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************


English Translation


Things Related to Christian Living – 86


The Four Pillars of Christian Living - 4 - Prayer (28)


As we see from Acts 2:42, the initial Christian Believers steadfastly observed four things related to practical Christian living. We have been considering and learning about these four things through the Biblical examples and Bible verses related to them, to learn their original form and observance. Presently we are considering the fourth of these four things, i.e., prayer. We are seeing from Matthew 6:5-15 about the so-called “Lord’s Prayer.” We have seen that what is commonly known as the “Lord’s Prayer” which the Christians memorize from their childhood and then keep saying it by rote on all occasions, for all things, without understanding it or pondering over it, is actually not a “prayer” but an outline, a framework given by the Lord on which the Christians have to build their prayers for them to be acceptable to God. So far, we have seen that as given in Matthew 6:5-8, the one praying to God should approach Him with a preparation. The person should think over things like what is he going to God for, what will he be asking for from God, why will he be asking God for it, etc., and then after pondering over these things, he should ask God or converse with God keeping in mind God’s stature and dignity. Then we had begun to see that what is called the “Lord’s Prayer” is given in Matthew 6:9-13; and its initial verses, verses 9-10, are about exalting God, praising and worshiping Him. The implication is that anyone who desires to receive something from God should also be one who worships God. This is only possible if he knows about the attributes, characteristics, character of God and what He likes or dislikes, as given in God’s Word the Bible. And we have been seeing this thing since the earlier articles that those who know God’s Word, those who know His will, only they can ask prayers that are acceptable to God, which He answers affirmatively. Having seen about the three things given in verse 9 about exalting God, i.e., having a Father and child relationship with Him, having a realization of our position in comparison to His position, and the importance and effects of honoring His name, from today we will start considering about the things given in verse 10.


In this outline given by the Lord to his disciples, He said in Matthew 6:10, “Your kingdom come. Your will be done On earth as it is in heaven.” We see two points for consideration here - God’s kingdom on earth, and God’s will being fulfilled on earth just as it is being fulfilled in heaven. It is only natural that God’s kingdom will be on His people, his subjects. And God’s will on earth can only be carried out by those who actually are His people, i.e., those who are truly surrendered and obedient to Him. Those who are only joined to God for their selfish motives, those who take His name and pray to Him only so that God fulfills their desires for them, are neither the people of God, nor do anything to fulfill God’s will. Such people only want to use God to have their will fulfilled. We see from what is given about God in His Word the Bible that God does not compel anybody; to make anyone His follower He does not coerce them to do so. God never uses any force, enticements, threats of harm, tricks or seduction to mislead anyone, etc., for people to become His followers. He always works very patiently, in love, and places before people the choice between right and the wrong, and the consequences of following or not following His advice. Then it is every person’s own decision, what he wants to do, whom he wants to follow - God, or the world and his own desires and lusts. Whatever decision anyone makes, receives the consequences accordingly; in this world, as well as the next.


If God’s Kingdom has to be present on earth, then the people of the world will have to be the people of God. And this is possible only through the gospel being preached throughout the world, since this is the one and only way taught and handed over by the Lord to His disciples. Therefore, the conclusion is that whoever or if any Christian desires that God’s kingdom should be present on earth, God’s will should be done on earth, then to help achieve this, he should be one who is actively engaged in spreading the gospel and God’s Word. And he, who truly is engaged in spreading the gospel and God’s Word, will automatically be one who knows God’s Word and will. And this is an affirmation of what we have repeatedly been saying in the previous articles, is an essential condition for receiving affirmative answers for prayers. Over and over again, we have seen in the earlier articles that God has not assured to affirmatively answer every prayer made by anyone; rather God has said that He will answer those prayers of His true, surrendered, obedient disciples, that are according to His will and consistent with His Word. Now, through this initial analysis of this part of the so-called “Lord’s Prayer,” the same thing comes up, the same thing is affirmed.


We will carry on from here in the next article.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

सोमवार, 21 अक्टूबर 2024

Growth through God’s Word / परमेश्वर के वचन से बढ़ोतरी – 227

 

Click Here for the English Translation


मसीही जीवन से सम्बन्धित बातें – 72


मसीही जीवन के चार स्तम्भ - 4 - प्रार्थना (14) 


प्रार्थना, जिस पर हम विचार कर रहे हैं, प्रेरितों 2:42 में दी गई व्यावहारिक मसीही जीवन से सम्बन्धित चार में से चौथी बात है। पिछले लेखों में हमने प्रार्थना क्या है, और उससे सम्बन्धित कई गलत धारणाओं और शिक्षाओं के बारे में परमेश्वर के वचन बाइबल में दी गई शिक्षाओं और सम्बन्धित बातों के बारे में देखा और सीखा है। वर्तमान के लेखों में हम प्रार्थना से सम्बन्धित इस आम किन्तु गलत धारणा के बारे में बाइबल में से देख रहे हैं कि परमेश्वर “विश्वास से” माँगी गई प्रार्थनाओं का सकारात्मक उत्तर देता है। हम बाइबल से देख चुके हैं कि परमेश्वर ने ऐसा आश्वासन किन लोगों की और कैसी प्रार्थनाओं के बारे में दिया है। अब हम बाइबल के उन कुछ उदाहरणों पर विचार कर रहे हैं, जिनकी सन्दर्भ से बाहर और गलत व्याख्या के आधार पर सामान्यतः ये दावा किया जाता है कि परमेश्वर “विश्वास से” माँगी गई सभी लोगों की सभी तरह की प्रार्थनाओं का सकारात्मक उत्तर देता है। पिछले लेख में हमने इसी से सम्बन्धित एक अन्य वाक्यांश “यीशु के नाम में” माँगी गई सभी लोगों की सभी प्रार्थनाओं का परमेश्वर सकारात्मक उत्तर देता है पर विचार करना आरम्भ किया था। हमने देखा था कि क्यों यह दावा गलत और परमेश्वर के वचन से असंगत है, क्योंकि प्रभु ने यह प्रतिज्ञा जन साधारण के लिए नहीं वरन अपने वास्तविक और प्रतिबद्ध, समर्पित सच्चे शिष्यों को ही दी थी। आज इसी वाक्यांश पर विचार ज़ारी रखते हुए, हम देखेंगे कि प्रभु यीशु ने अपने सच्चे और खरे शिष्यों को यह प्रतिज्ञा किस अभिप्राय से दी है, और इस वाक्यांश को प्रयोग करने का अर्थ या आधार क्या है।


यह एक सामान्य अनुभव है कि जब भी भिखारी भीख माँगने आते हैं, और यदि जिससे भीख माँग रहे हैं, उसके साथ या उसकी गोदी में कोई बच्चा है, तो वे सामान्यतः यह कहकर भीख देने के आग्रह करते हैं कि देने वाला उस बच्चे के नाम से उन्हें भीख दे दे। उनके कहने का तात्पर्य यह होता है कि जैसे देने वाला अपने बच्चे की इच्छा को पूरा करता है, उस बच्चे को अपने ऊपर निर्भर जानकर, उसके लिए वस्तुओं को लाता और उसे देता है, उसी प्रकार से भिखारी की भी इच्छा को पूरी करे, उसे भी निर्भर जानकर उसके लिए भी उपलब्ध करवाए। अर्थात, उस भिखारी को उस बच्चे के समान अपना समझे और फिर उस आधार पर उसकी इच्छा और आवश्यकता को पूरा करे।

 

ठीक यही बात, और इसी अभिप्राय के साथ यह बात परमेश्वर से “प्रभु यीशु के नाम में” माँगने से भी जुड़ी हुई है। प्रभु ने यूहन्ना 14 से 16 अध्यायों में बारम्बार इस वाक्यांश को दोहराते हुए, अपने सच्चे और समर्पित शिष्यों को यह सिखाया कि वे परमेश्वर से इस अभिप्राय से माँगना सीखें, कि जैसे पिता परमेश्वर प्रभु यीशु की हर प्रार्थना का सकारात्मक उत्तर देता है, वैसे ही प्रभु के उन सच्चे और समर्पित शिष्यों की प्रार्थनाओं का भी उत्तर दे। इससे यहाँ पर एक निहितार्थ प्रकट हो जाता है, कि प्रभु ने यह प्रतिज्ञा उन्हीं के लिए दी है जिनका प्रभु यीशु के समान परमेश्वर से पिता और पुत्र का सा सम्बन्ध है। अर्थात उनके लिए जो परमेश्वर के परिवार का एक अँग हैं, और जैसा हम पहले के लेखों में देख चुके हैं, यह केवल यूहन्ना 1:12-13 के आधार पर ही सम्भव है। अर्थात वास्तव में नया-जन्म पाए हुए विश्वासियों के लिए ही सम्भव है। तो फिर बात घूम के उसी स्थान पर आ जाती है कि प्रभु के नाम में परमेश्वर से कुछ माँगना, उन्हीं के लिए सम्भव है जो प्रभु के सच्चे और समर्पित शिष्य हैं, परमेश्वर की सन्तान हैं; ना कि हर किसी के लिए जो यह वाक्यांश अपनी प्रार्थना के साथ जोड़ देता है।

 

परमेश्वर पिता, प्रभु यीशु की सभी प्रार्थनाओं का सकारात्मक उत्तर क्यों देता था? प्रभु यीशु ने स्वयं ही इस बात का उत्तर दिया है। प्रभु का यह उत्तर यूहन्ना 5 अध्याय में, यहूदियों के साथ प्रभु के वार्तालाप में दिया गया है, जो हमें इस अध्याय के पद 17 से आगे के भाग में मिलता है। हम इस सम्पूर्ण भाग को तो नहीं देखेंगे, किन्तु कुछ पदों पर विचार कीजिए:

  • यूहन्ना 5:19 “इस पर यीशु ने उन से कहा, मैं तुम से सच सच कहता हूं, पुत्र आप से कुछ नहीं कर सकता, केवल वह जो पिता को करते देखता है, क्योंकि जिन जिन कामों को वह करता है उन्हें पुत्र भी उसी रीति से करता है।” प्रभु वही करता था जो पिता परमेश्वर करता था, और उस कार्य को उसी रीति से करता था, जैसा पिता परमेश्वर करता था। यह एक सच्चे समर्पण, प्रतिबद्ध अनुसरण, और पूर्ण आज्ञाकारिता का चित्रण है।

  • यूहन्ना 5:30 “मैं अपने आप से कुछ नहीं कर सकता; जैसा सुनता हूं, वैसा न्याय करता हूं, और मेरा न्याय सच्चा है; क्योंकि मैं अपनी इच्छा नहीं, परन्तु अपने भेजने वाले की इच्छा चाहता हूं।” यद्यपि परमेश्वर पिता ने न्याय करने का सारा अधिकार, सारी ज़िम्मेदारी प्रभु यीशु को सौंप दी थी, लेकिन प्रभु यीशु, पिता परमेश्वर द्वारा प्रदान किये गए उदाहरण के अनुसार ही न्याय करता है, अपनी इच्छा के अनुसार नहीं। दूसरी बात जो प्रभु यीशु यहाँ पर कहता है, वह परमेश्वर की इच्छा को पूरा करता है। प्रभु की हर बात इसी एक बात पर आधारित थी, जैसा उसने स्वर्ग से पृथ्वी पर आते समय भी कहा था, जो इब्रानियों 10:5-7 में लिखा है।

  • यूहन्ना 5:36 “परन्तु मेरे पास जो गवाही है वह यूहन्ना की गवाही से बड़ी है: क्योंकि जो काम पिता ने मुझे पूरा करने को सौंपा है अर्थात यही काम जो मैं करता हूं, वे मेरे गवाह हैं, कि पिता ने मुझे भेजा है।” इस पद में प्रभु के कार्यों के बारे में हम एक और बात देखते हैं - वह केवल उन्हीं कामों को करता था जो परमेश्वर पिता ने उसे सौंपे थे; न कि अपने द्वारा निर्धारित किये हुए। अपने पकड़े जाने से पहले, प्रार्थना में उसने पिता परमेश्वर से कहा, “जो काम तू ने मुझे करने को दिया था, उसे पूरा कर के मैं ने पृथ्वी पर तेरी महिमा की है” (यूहन्ना 17:4)।


इन पदों से हम देखते हैं कि यद्यपि यीशु त्रिएक परमेश्वर का एक भाग था, पूर्णतः परमेश्वर था, किन्तु अब जब वह पृथ्वी पर मनुष्य रूप में पिता परमेश्वर की इच्छा को पूरा करने के लिए आया था, तो उसने अपने आप को पूर्णतः, हर बात के लिए, हर तरह से पिता परमेश्वर के हाथों में, उसकी अधीनता में सौंप दिया था। और इसीलिए पिता परमेश्वर उसकी हर प्रार्थना का सकारात्मक उत्तर देता था। इस विषय के आरम्भिक लेख में, प्रभु के शिष्य होने के गुणों का उल्लेख करते हुए, हमने मत्ती 10:24-25 से देखा था कि प्रभु के शिष्य को प्रभु के समान गुण रखने हैं। जब प्रभु के शिष्य प्रभु द्वारा अपने जीवन से दिखाए गए उदाहरण का अनुसरण करते हुए, पिता परमेश्वर के प्रति वैसे ही समर्पित और आज्ञाकारी होंगे जैसे प्रभु यीशु था, तब वे भी प्रभु यीशु ही के समान, परमेश्वर की इच्छा को जानेंगे और समझेंगे, और उनकी प्रार्थनाएं परमेश्वर की इच्छा के अनुसार ही होंगी। और हम पहले ही देख चुके हैं कि जो परमेश्वर को समर्पित होते हैं, जिनकी प्रार्थनाएं परमेश्वर की इच्छा के अनुसार होती हैं, परमेश्वर उन्हें पूरी भी करता है। अर्थात, “प्रभु यीशु के नाम में प्रार्थना माँगने” में निहित है कि माँगने वाला प्रभु यीशु के समान परमेश्वर के परिवार का अँग है, पिता परमेश्वर को पूर्णतः समर्पित है, उसकी इच्छा को, उसके वचन को जानता है, और उसी इच्छा एवं वचन के अनुसार प्रार्थना माँगता है। इसलिए, स्वाभाविक है कि पिता परमेश्वर उसकी प्रार्थना का सकारात्मक उत्तर देगा।

 

इसलिए वाक्यांश “प्रभु यीशु के नाम में प्रार्थना को माँगते हैं” कोई मन्त्र या ऐसी बात नहीं है जो परमेश्वर को हर एक की, हर तरह की, प्रार्थना का सकारात्मक उत्तर देने के लिए बाध्य करती है। वरन वह यह कहने का एक तरीका है कि प्रार्थना माँगने वाला परमेश्वर पिता को पूर्णतः समर्पित है, उसका आज्ञाकारी है, उसकी इच्छा को जानता है, और जो माँग रहा है वह परमेश्वर की इच्छा, उसके वचन के अनुसार है। यदि यह सभी सत्य है, तो निःसन्देह ऐसे लोगों की उचित प्रार्थनाएं अवश्य ही पूरी होंगी। अगले लेख में हम इसी से सम्बन्धित कुछ बातों को यूहन्ना 15 अध्याय से देखना आरम्भ करेंगे।

  

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

******************************************************************


English Translation


Things Related to Christian Living – 72


The Four Pillars of Christian Living - 4 - Prayer (14)


Prayer, the topic we are presently considering, is the fourth of the four things given in Acts 2:42, regarding practical Christian living. In the preceding articles we have seen what prayer actually is, and have considered and learnt the truth from God’s Word about the many wrong concepts and wrong teachings that are commonly preached and taught about prayer. In the current articles we are considering this very commonly given but wrong teaching about prayer that God has promised to answer in affirmative, the prayers made to Him “in faith.” We have seen from God’s Word about whose prayers, and what kind of prayers God has assured to answer in the affirmative. Now, we are considering some examples from the Bible that are commonly taken out of context, misinterpreted, and used to assert the claim that God has assured to fulfill all prayers made to Him “in faith.” In the previous article we had begun to consider another related aspect, that God fulfills everyone’s, and all prayers asked “in the name of Jesus.” We had seen why this claim is false and inconsistent with the Word of God, because the Lord had made this promise not to everyone, but only to His true, committed, and surrendered disciples. Today we will carry on in considering this phrase, and see the meaning with which the Lord gave this promise to His disciples, and what is the meaning and implications of using this phrase in prayer.


This is a common experience, that if a beggar comes begging, and if he sees a child with, or, in the lap of the person he is begging from, then he usually makes his plea for alms by asking to give something in the name of that child to them. What he means to say is that just as the person with the child, fulfills the wishes of the child, knowing that the child is dependent on him, brings and gives things to the child, similarly to fulfill the wish of the beggar, consider the beggar to be dependent on the person, and make provisions for him as well. In other words, just as the child belongs to the person and he does things for the child, to similarly consider the beggar also to belong to him and fulfill his wishes.


The same thing, and with the same intention is present in asking God “in the name of Lord Jesus.” The Lord Jesus, in repeating this phrase often in John chapters 14 to 16, taught His true and committed disciples that they should learn to ask from God with the meaning, that just as God the Father always answers all prayers made by the Lord Jesus affirmatively, similarly He should answer the prayers made by the true and committed disciples of the Lord also. This brings before us an implication of using this phrase, that the Lord Jesus has given this promise only for those who have a Father and child relationship with God, just as the Lord Jesus had. In other words, only for those who are a part of God’s family, and as we have seen in the earlier articles, this is only possible on the basis of John 1:12-13. Or, is only possible for those who are the truly Born-Again Believers. Therefore, we come back to the same point, that to ask something from God in the name of the Lord Jesus is only possible for those who are the true and committed disciples of the Lord, are the children of God; and not for anyone who adds this phrase to any prayer he makes to God.


Why is it that Father God would answer all of Lord’s Jesus’ prayers? The Lord Jesus has Himself answered this question. The Lord’s answer is given in His conversation with the Jews in John chapter 5, from verse 17 onwards. We will not look up this whole section, but will consider only three verses:

  • John 5:19 “Then Jesus answered and said to them, "Most assuredly, I say to you, the Son can do nothing of Himself, but what He sees the Father do; for whatever He does, the Son also does in like manner.” The Lord did only that which God the Father did, and did it in the same manner as God the Father did. This is a picture of complete obedience and emulating God in a truly submissive and committed manner.

  • John 5:30 “I can of Myself do nothing. As I hear, I judge; and My judgment is righteous, because I do not seek My own will but the will of the Father who sent Me.” Although God has given all authority, all responsibility regarding judgment to the Lord Jesus, but the Lord Jesus, judged only according to the example set by God the Father, not any other way. The second thing that the Lord Jesus says over here is that He fulfills God’s will. Everything that the Lord did was based on this, as He had said when coming from heaven to earth, as is recorded in Hebrews 10:5-7.

  • John 5:36 “But I have a greater witness than John's; for the works which the Father has given Me to finish--the very works that I do--bear witness of Me, that the Father has sent Me.” We see another aspect of the works of the Lord Jesus - He did only those works that God had entrusted Him to do, not the works that He decided for Himself. Before being caught, He had said in His prayer to the Father, “I have glorified You on the earth. I have finished the work which You have given Me to do” (John 17:4).


From these verses we see that although the Lord Jesus was one of the Triune Godhead, was fully God, but now, when He had come to earth in the human form to fulfill God’s will, then he had fully surrendered Himself to God the Father, for all things. And for this reason, God the Father answered all His prayers to Him affirmatively. In an earlier article on this topic, we had seen from Matthew 10:24-25, a characteristic of a disciple of the Lord, that the disciples of the Lord are to be like the Lord. When the disciples of the Lord Jesus, start following the characteristics that the Lord Jesus has shown through His life, become submitted and obedient to God the Father as the Lord Jesus was, then they too will know and understand the will of God the Father, as the Lord Jesus did; and then, their prayer would also be in accordance with the will of God. And we have seen earlier, that those who are surrendered to God, those whose prayers are in accordance with the will of God, God fulfills those prayers. Therefore, inherent in using the phrase “ask in the name of the Lord Jesus” is the understanding that the one who is making this prayer, is a member of God’s family, just as the Lord Jesus was; and he is fully committed and surrendered to God the Father, knows God’s Word and will, and asks from God in accordance with God’s Word and will. Therefore, it is only natural that God the Father will answer and fulfill his prayers.


Therefore, the phrase “ask in the name of the Lord Jesus” is not a ‘mantra’ or a chant, or a phrase with some special powers that will compel God to answer all prayers that anyone may make in the affirmative. Rather, it is a way of saying that the one praying to God the Father, like the Lord Jesus is fully committed and surrendered to Him, knows God’s Word and His will, and that which he is asking, is in accordance with the Word and will of God. If all of these are true, then, no doubt the prayers of all such people will surely be fulfilled. From the next article, we will consider some related things given in John chapter 15.


If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well