ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

शनिवार, 14 जून 2025

The Holy Communion – 3 - Exodus 12:1-2 - Lord’s Table & A New Life / प्रभु भोज – 3 - निर्गमन 12:1-2 - प्रभु की मेज़ और नया जीवन

 

प्रभु भोज 3

Click Here for the English Translation

निर्गमन 12:1-2 - प्रभु की मेज़ और नया जीवन

        इस विषय के पिछले लेखों में हमने देखा था कि यद्यपि ईसाई समाज प्रभु भोज में बड़ी श्रद्धा के साथ भाग लेता है, किन्तु शैतान ने उसके वास्तविक स्वरूप और उद्देश्य को भ्रष्ट कर दिया है, तथा इसे एक व्यर्थ, निरर्थक परंपरा बना दिया है। अधिकांश लोग, क्योंकि वे परमेश्वर के वचन का अध्ययन नहीं करते हैं तथा परमेश्वर के नाम में उन्हें दी जाने वाली शिक्षाओं की जाँच-पड़ताल तथा पुष्टि करने की परवाह नहीं करते हैं, इसलिए वे प्रभु भोज, अर्थात प्रभु की मेज़ में, बाइबल में दिये गए स्वरूप के अनुसार भाग नहीं लेते हैं। वे इस गलतफहमी में बने रहते हैं कि प्रभु की मेज़ के चाहे कैसे भी स्वरूप में भाग ले लेने से, उन्हें एक विशेष ओहदा मिल जाता है, जो उन्हें परमेश्वर को स्वीकार्य और स्वर्ग में प्रवेश पाने के योग्य बना देता है। पिछले लेख में हमने प्रभु की मेज़ से संबंधित कुछ प्रतीकों के बारे में भी देखा था और सुसमाचारों के वृतांतों के आधार पर यह भी देखा था कि ऐसी कोई भी वस्तु जिसमें खमीर हो फसह के पर्व के भोज में, जिससे प्रभु यीशु ने प्रभु भोज की स्थापना की थी, प्रयोग नहीं की जाती थी; और वह कटोरा जिसका प्रतीक के रूप में प्रभु ने प्रयोग किया था उसमें बिना खमीर का प्रयोग किया हुआ दाख-रस था, न कि सामान्यतः जैसा माना जाता है, “wine” था, जो कि दाख रस पर खमीर के काम करने से बनता है। इसके बाद हमने निर्गमन 12 को लिया था, जो पुराने नियम में प्रभु की मेज़ का प्रथम प्ररूप है, जहाँ पर परमेश्वर ने अपनी प्रजा, इस्राएलियों के लिये फसह के पर्व के भोज को स्थापित किया था; और हमने इस बात के साथ समाप्त किया था कि हम अपनी चर्चा के लिये इस अध्याय को तीन खण्डों में बाँट कर, जिनकी रूप-रेखा पिछले लेख में दी गई है, देखेंगे।

        आज से हम अपने पहले खण्ड निर्गमन 12:1-4 से बलि के मेमने और फसह के भोज के बारे में देखना आरंभ करेंगे और उसे नए नियम की बातों के साथ मिलाकर निष्कर्ष निकालेंगे। परमेश्वर के लोग, इस्राएली, 430 वर्ष तक मिस्र की गुलामी में रहे (निर्गमन 12:40), और उनसे सताव झेलते रहे। अब उनके बंधुआई से मुक्त किये जाने और सताव से छुटकारा मिलने का दिन आ गया था; अब उनके स्वतंत्र हो जाने का समय था। जैसा कि हमने प्रतीकों से संबंधित पिछले लेख में देखा है, परमेश्वर के लोगों की मिस्र की बंधुआई, उसके लोगों की पाप और शैतान की बंधुआई का प्रतीक है; उन लोगों की, जिन्हें परमेश्वर ने जगत की उत्पत्ति से भी पहले से चुन रखा है (इफिसियों 1:4; 2 थिस्सलुनीकियों 2:13; 2 तिमुथियुस 1:9; 1 पतरस 1:2. नोट: परमेश्वर द्वारा पहले से चुना जाना एक पूर्णतः भिन्न विषय है और हम इस चर्चा में इस विषय पर नहीं आएंगे। अभी के लिये बस इतना काफी है कि इसका यह अर्थ नहीं है कि परमेश्वर ने संसार के कुछ लोगों को पहले से स्वर्ग के लिये चुन लिया, और शेष को नरक के लिये नियुक्त कर के छोड़ दिया। ऐसी सभी धारणाएं वचन की अधूरी समझ तथा सभी तथ्यों का उचित प्रयोग नहीं करने के कारण हैं।) लेकिन ये पहले से चुने हुए लोग भी, अन्य मनुष्यों के समान ही, पाप की प्रवृत्ति के साथ जन्म लेते हैं, पाप करते हैं, और उन्हें भी पाप और शैतान के दासत्व से छुड़ाए जाने की आवश्यकता है; उनके अपने कर्मों के द्वारा नहीं वरन अन्य सभी के समान, परमेश्वर के अनुग्रह से और प्रभु यीशु द्वारा कलवरी के क्रूस पर किया गए कार्य के द्वारा (इफिसियों 2:1-8) ही संभव है।

        निर्गमन 12:1-2 - इन पदों में परमेश्वर मूसा और हारून के द्वारा इस्राएलियों को सम्बोधित करता है, उसके द्वारा उनके लिये निर्धारित किए गए छुटकारे के दिन के बारे में उन्हें बताता है, और कहता है कि यह दिन पृथ्वी पर उनके नए जीवन के आरंभ का दिन है। इस दिन को मूसा अथवा हारून ने निर्धारित नहीं किया था, वरन परमेश्वर ने किया, और उसी ने यह भी तय किया कि यह दिन उनकी नई शुरुआत का दिन होगा, उनके नये जीवन का, और उनके नए सालाना कैलेंडर का आरम्भ होगा। परमेश्वर ने इन छुड़ाए और पुनः नए किये गए लोगों के लिये फसह के भोज को स्थापित किया था और इसमें भाग लेने का विशेषाधिकार दिया था। वे स्वयँ इस आदर को अपने ऊपर नहीं ले सकते थे, यह आदर उन्हें परमेश्वर की ओर से दिया गया था। उन इस्राएलियों के साथ एक बहुत बड़ी मिली-जुली भीड़ भी मिस्रियों के दासत्व से निकलकर आ गई थी (निर्गमन 12:38), लेकिन उस भीड़ को इस फसह के भोज का आदर नहीं दिया गया था। पवित्र आत्मा की अगुवाई में प्रेरित पौलुस ने लिखा है कि उद्धार पाया हुआ व्यक्ति एक बिल्कुल नई सृष्टि है; उसके लिये यह एक पूर्णतः नई शुरुआत है। उसके जीवन की सभी पुरानी बातें अब जाती रहीं हैं, उसके लिये परमेश्वर ने सभी कुछ नया कर दिया है। अब से उसे परमेश्वर का जन बनकर, परमेश्वर के लिये जीवन जीना है (2 कुरिन्थियों 5:15, 17), और बुराई तथा दुष्टता के पुराने खमीर को त्याग कर, एक अखमीरी रोटी के समान प्रभु के लिये उपयोगी होना है (1 कुरिन्थियों 5:8)। नए नियम में, पृथ्वी की अपनी सेवकाई के अन्तिम समय में आकर प्रभु यीशु ने अपने शिष्यों के लिये फसह के भोज में से ही प्रभु भोज या, प्रभु की मेज़ की स्थापना की। पुराने और नए नियम की इन बातों को साथ मिलाकर देखने और उनसे निष्कर्ष निकालने से यह प्रकट है कि प्रभु भोज में भाग लेना हर किसी के लिये नहीं है; यह केवल उन्हीं के लिये है जो प्रभु परमेश्वर के अनुग्रह से वास्तव में अपने पापों से छुड़ाए गए हैं, जिन्होंने अपने पुराने मनुष्यत्व को उतार फेंका है, जिनके नए जीवन का आरंभ हो गया है तथा जिनका जीवन पूर्णतः परिवर्तित हो गया है, और जो अब परमेश्वर को समर्पित, और उसकी आज्ञाकारिता का जीवन जी रहे हैं।

        अगले लेख में हम निर्गमन में से यहीं से आगे देखेंगे। यदि आप एक मसीही विश्वासी हैं, और प्रभु की मेज़ में भाग लेते रहे हैं, तो कृपया अपने जीवन को जाँच कर देख लें कि आप वास्तव में पापों से छुड़ाए गए हैं तथा प्रभु में एक नई सृष्टि बन गए हैं। आपके लिए यह अनिवार्य है कि आप परमेश्वर के वचन की सही शिक्षाओं को जानने के द्वारा एक परिपक्व विश्वासी बनें, तथा निरंतर परिपक्वता में बढ़ते जाएं। साथ ही सभी शिक्षाओं को वचन की कसौटी पर परखने, और बेरिया के विश्वासियों के समान, लोगों की बातों को पहले वचन से जाँचने और उनकी सत्यता को निश्चित करने के बाद ही उनको स्वीकार करने और मानने वाले बनें (प्रेरितों 17:11; 1 थिस्सलुनीकियों 5:21)। अन्यथा शैतान द्वारा छोड़े हुए झूठे प्रेरित और भविष्यद्वक्ता मसीह के सेवक बन कर (2 कुरिन्थियों 11:13-15) अपनी ठग विद्या और चतुराई से आपको प्रभु के लिए अप्रभावी कर देंगे और आप के मसीही जीवन एवं आशीषों का नाश कर देंगे।

        यदि आपने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं करेंगे? निर्णय आपका है।

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 

और

कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

The Holy Communion – 3

English Translation

Exodus 12:1-2 - Lord’s Table & A New Life

        In the preceding articles on this topic, we have seen that although the Holy Communion is observed very reverentially in Christendom, but its actual form and purpose has been corrupted by Satan, and he has turned it into a vain, meaningless ritual. Most people, because they do not care to study God’s Word themselves and do not bother to cross-check and verify the teachings given to them in God’s name, are caught up in observing the Holy Communion, i.e., participating in the Lord’s Table in a manner not according to the Bible. They erroneously believe that their partaking of the Lord’s table in whatever manner bestows upon them a special status that makes them acceptable to God and worthy of entry into heaven. In the previous article we considered some symbolisms related to the Lord’s Table, and saw from the Gospel accounts in God’s Word that nothing with any leaven was part of the Passover meal, from which the Lord Jesus instituted the Holy Communion; and the cup that the Lord Jesus used as a symbol of His blood shed sacrificially, contained the unfermented grape-juice, and not it’s fermented product “wine”, as is commonly believed. We then turned to Exodus 12, the first Old Testament antecedent of the Lord’s Table, where the Passover meal was first prescribed by God for His people, the Israelites, and we concluded by saying that we will be looking at this chapter in three sections, outlined in the last article.

        Today we will start looking from our first section of Exodus 12:1-14, about the sacrificial lamb and the Passover meal, and corelate it with the New Testament to draw conclusions. The people of God, the Israelites had been under bondage to the Egyptians for 430 years (Exodus 12:40), suffering oppression from them. Now the day for their final deliverance from the oppression and bondage had come; it was time for them to be set free. As we have seen in the previous article on symbolisms, this bondage in Egypt of God’s people denotes their bondage to sin and Satan - chosen beforehand by God before the foundation of the world (Ephesians 1:4; 2 Thessalonians 2:13; 2 Timothy 1:9; 1 Peter 1:2. NOTE: Election and being Chosen beforehand by God is a separate topic altogether, and we will not be considering it here. For now, suffice it to say that this does not mean that God has chosen some for heaven beforehand, and condemned the rest to eternal hell. Any such notions are because of a selective use and incomplete understanding of the Scriptures). But even these chosen ones are born in the world with a sin nature, commit sin, and they too have to be redeemed or delivered, i.e., to be saved from their sins, not by any works that they do, but like everyone else, by the grace of God through the sacrifice of the Lord Jesus on the Cross of Calvary (Ephesians 2:1-8).

        Exodus 12:1-2 - In these verses, God speaks through Moses and Aaron to the Israelites, tells them about His ordained day of their deliverance from the bondage as a new beginning for their lifetime on earth. That day was not decided upon and set by Moses or Aaron, but God and it was God who decreed for that day to be the start of their new life and new annual calendar. It is to these released and renewed people of God that the privilege of participating in the Passover meal was given by God. They could not take this privilege upon themselves; God bestowed it upon them. A great mixed multitude also attached themselves to the Israelites, and came out of Egyptian bondage with the Israelites (Exodus 12:38), but they were not given this privilege and honor of partaking of the Passover meal. The Apostle Paul, under the guidance of the Holy Spirit writes that the saved person is an altogether new creation; it is a new beginning for him. All the previous things in his life have passed away, everything has been made new for him by God. From then on, they are to live as people of the Lord God, for the Lord (2 Corinthians 5:15, 17), be of service for the Lord as an unleavened bread, having cast away the old leaven of malice and wickedness (1 Corinthians 5:8). In the New Testament, at the terminal part of His earthly ministry, from this Passover meal, the Lord Jesus instituted the Holy Communion, for His disciples. Corelating the OT and NT sections, it is now evident that the Holy Communion is not a ritual for everyone; but is for those who actually have been redeemed from their sins by the grace of God, have cast away their old self, have had a new beginning in their lives, have turned an altogether new leaf, and are living a life submitted and obedient to God.

        We will carry on from here and see the other verses from Exodus in the coming articles. If you are a Christian Believer, and have been participating in the Lord’s Table, then please examine your life and make sure that you are actually redeemed from your sins and are a new creation for the Lord. It is also necessary for you to be spiritually mature, learn the right teachings of God’s Word. You should also always, like the Berean Believers first check and test all teachings you receive from the Word of God, and only after ascertaining the truth and veracity of the teachings brought to you by men, should you accept and obey them (Acts 17:11; 1 Thessalonians 5:21). If you do not do this, the false apostles and prophets sent by Satan as ministers of Christ (2 Corinthians 11:13-15), will by their trickery, cunningness, and craftiness render you ineffective for the Lord and cause severe damage to your Christian life and your rewards.

        If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours.

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 

&

Please Translate and Propagate in your Regional Language

शुक्रवार, 13 जून 2025

The Holy Communion – 2 - Symbolisms with OT’s First Antecedent - Exodus 12 / प्रभु भोज – 2 - पुराने नियम के पहले प्ररूप – निर्गमन 12 - से संबंधित प्रतीक

 

प्रभु भोज 2

Click Here for the English Translation

पुराने नियम के पहले प्ररूप – निर्गमन 12 - से संबंधित प्रतीक

 

       इससे पिछले लेख में, जो इस विषय का परिचय था, हमने देखा कि शैतान ने प्रभु भोज, या प्रभु की मेज़ के बारे में अर्ध-सत्य और कई गलत शिक्षाएं फैला रखी हैं; उसने लोगों को भरमा कर प्रभु भोज या प्रभु की मेज़ के उद्देश्यों तथा उसकी आवश्यकता के बारे में बहका दिया है। इस प्रकार से उसने इसे एक बिल्कुल उद्देश्यहीन, निरर्थक, और व्यर्थ रीति बना दिया है; फिर भी लोग बड़ी श्रद्धा के साथ जिसका निर्वाह और पालन करते रहते हैं। वे यह इसलिए करते हैं क्योंकि उन्हें इस गलतफहमी में डाल दिया गया है कि उनके ऐसा करने के द्वारा वे परमेश्वर को स्वीकार्य और स्वर्ग में प्रवेश करने के योग्य हो जाते हैं। वे इस गंभीर, आत्मघाती गलती में इसलिए पड़े हुए हैं क्योंकि उन्होंने स्वयं परमेश्वर के वचन का अध्ययन करने और प्रभु की मेज़ तथा अन्य विषयों के बारे में सत्य को सीखने का कोई प्रयास नहीं किया। वरन, उन्हें परमेश्वर के नाम में पुल्पिट से जो कुछ भी सुनाया और सिखाया जाता है उसे सुनने और मानने में ही संतुष्ट रहते है। उन्हें कभी गंभीर जिज्ञासा नहीं होती है कि जो कुछ भी उनसे कहा जा रहा है, सिखाया जा रहा है, बाइबल से उन बातों को जाँचें और उनकी पुष्टि करें। हमने यह भी देखा था कि इस सामान्य धारणा, कि क्रूस पर चढ़ाए जाने के लिये पकड़वाए जाने से थोड़े समय पहले प्रभु यीशु ने प्रभु भोज की स्थापना की, के विपरीत प्रभु की मेज़ के प्ररूप परमेश्वर के चुने हुए लोग, इस्राएलियों के लिये, उनके मिस्र के दासत्व से छुड़ाए जाने के समय से विद्यमान हैं। परमेश्वर के लोगों के लिये उनकी पुष्टि मूसा में होकर दी गई परमेश्वर की व्यवस्था में फसह के पर्व के रूप में भी हुई है।

        प्रभु यीशु ने संबंधित वचन की बातों और भविष्यवाणियों को पूरा करते हुए, इस मेज़ को न केवल इस्राएलियों के लिये, वरन् अपने सारे शिष्यों के लिये, चाहे वे यहूदी हों अथवा गैर-यहूदी, स्थापित किया था, और उन्हें निर्देश दिया कि “मेरे स्मरण के लिये यही किया करो” (लूका 22:19); अर्थात, उन्हें प्रभु के दूसरे आगमन तक निरंतर करते रहना है, जैसा पवित्र आत्मा ने प्रेरित पौलुस के द्वारा लिखवाया है (1 कुरिन्थियों 11:25-26)। हम आगे के लेखों में प्रभु द्वारा इस मेज़ के स्थापित किए जाने के बारे में और विस्तार से देखेंगे, लेकिन अभी के लिये एक बहुत महत्वपूर्ण संबंधित बात पर ध्यान कीजिए, कि प्रभु और उसके शिष्यों ने फसह के भोज में भाग पृथ्वी के अपने परिवार के सदस्यों के साथ नहीं लिया, वरन् अपने आत्मिक परिवार के सदस्यों के साथ, उनके साथ जिन्होंने प्रभु को ग्रहण किया और उसके शिष्य बन गए, लिया। दूसरे शब्दों में, प्रभु ने अपनी यह मेज़ अपने आत्मिक परिवार, उसके शिष्यों के लिये स्थापित की; न कि हर किसी ऐसे व्यक्ति के लिये जो किसी भी रीति से प्रभु के साथ संबंधित अथवा जुड़े हुए हों। प्रभु ने फसह का भोज को अपने इन लोगों के साथ खाया, और फसह के भोज के खाते समय, भोज से उठाकर प्रभु की मेज़ या प्रभु भोज की स्थापना की (मत्ती 26:26-27;मरकुस 14:22-23)। प्रभु यीशु ने रोटी तोड़कर शिष्यों में, उनके लिये तोड़ी गई अपनी देह के प्रतीक के रूप में बाँटी, इसी प्रकार से उसने ‘दाख रस’ का कटोरा भी लिया और उनके लिये बहाए गए लहू के प्रतीक के रूप में बाँट दिया (लूका 22:19-20)। इस प्रकार से, उस पहले “प्रभु भोज” के समय भाग लेने वाले प्रभु और उसके शिष्य थे; लिये जाने वाली वस्तुएँ फसह के पर्व के भोज में प्रयोग की जानी वाली अखमीरी रोटी थी तथा उस भोज में प्रयोग किया जाने वाला बिना खमीर के प्रभाव का दाख रस था। प्रभु के शिष्यों को, उनके तथा बहुतेरों की छुड़ौती के लिए (लूका 22:20; मरकुस 14:24) प्रभु के द्वारा शीघ्र दिये जाने वाले अपने बलिदान के इन प्रतीकों में भाग लेना था।

        यहाँ पर ध्यान देने योग्य बात यह है कि सुसमाचारों तथा 1 कुरिन्थियों के संबन्धित वृतांतों में प्रभु भोज या प्रभु की मेज़ में भाग लेने के लिये “खमीरा दाख रस” या wine का, यानि कि किसी भी खमीरी वस्तु के प्रयोग का कोई उल्लेख नहीं है। पवित्र शास्त्र में सामान्यतः खमीर गलत शिक्षाओं और सिद्धांतों, और भ्रष्ट करने वाले प्रभावों का प्रतीक रहा है (मत्ती 16:6, 11; मरकुस 8:15; 1 कुरिन्थियों 5:6-8); और इसका प्रयोग फसह के पर्व के दिनों में पूर्णतः वर्जित था (निर्गमन 12:15, 19, 39; 13:7; 23:18; व्यवस्थाविवरण 16:3-4), और न ही व्यवस्था के अनुसार यहोवा के सम्मुख आग में जलाई जाने वाली किसी भी भेंट में खमीर के होने की अनुमति थी (निर्गमन 23:18; 34:25; लैव्यव्यवस्था 2:11; 7:12; 8:2; 10:12; गिनती 6:15)। सुसमाचारों के वृतांतों में कटोरे में “दाख रस” होने की बात लिखी गई है (मत्ती 26:29; मरकुस 14:25; लूका 22:18)। इसलिए वचन के आधार पर प्रभु भोज या प्रभु की मेज़ में “खमीरा दाख रस” या wine के प्रयोग किए जाने का कोई उल्लेख, समर्थन, अथवा पुष्टि नहीं है।

        परमेश्वर के वचन बाइबल में, मिस्र परमेश्वर के लोगों की बंधुवाई और सताए जाने का प्रतीक रहा है (निर्गमन 6:7; 20:2; व्यवस्थाविवरण 6:12; यहोशू 24:17); और उनके संपूर्ण इतिहास में, इस्राएलियों ने परमेश्वर की सहायता से अपने छुड़ाए जाने को, जिसे वह स्वयं कभी नहीं कर सकते थे, स्मरण किया और उसका उत्सव मनाया है (दानिय्येल 9:15; आमोस 2:10; मीका 7:15; प्रेरितों 7:17-20, 35-36)। परमेश्वर की सहायता से ही मिस्र से इस्राएलियों का छुटकारा, पाप और शैतान के दासत्व से प्रभु के कार्य और मध्यस्थता के द्वारा छुड़ाए जाने का प्रतीक है।

        इन बातों को ध्यान में रखने के बाद, अब हम निर्गमन 12 की ओर मुड़ते हैं, जहाँ प्रभु की मेज़ के पहले प्ररूप का वर्णन दिया गया है। निर्गमन 12 में परमेश्वर यहोवा के द्वारा मूसा में होकर मिस्र के विरुद्ध किए गए अंतिम आश्चर्यकर्म का वर्णन है, और इस घटना के तुरंत बाद फिरौन और मिस्रियों ने इस्राएलियों  को बंधुवाई से मुक्त कर दिया, और उन्हें मिस्र से बाहर जाने के लिए बाध्य किया, और उन लोगों ने वाचा किए हुए देश की ओर कूच किया। अपनी चर्चा के लिये, हम इस अध्याय के तीन खंडों को देखेंगे:

1.   निर्गमन 12:1-14 फसह के भोज के बलिदान का मेमना और उसका खाया जाना

2.   निर्गमन 12:15-20 फसह के भोज से संबंधित नियम

3.   निर्गमन 12:40-49 फसह के भोज में भाग लेने वाले

        इनके मध्य के खंड, पद 21-39 में इस्राएलियों  के द्वारा मेमने के बलिदान किए जाने, उसके लहू को अपने घर पर लगाए जाने, मिस्रियों के पहिलौठों की मृत्यु, और इस्राएलियों  के दासत्व से मुक्त कर के मिस्र से बाहर भेजे जाने और उनके साथ एक बड़ी मिली-जुली भीड़ के भी जाने के बारे में है; और अंतिम दो पद, 50 और 51 इस अध्याय का निष्कर्ष है।

        अगले लेख में हम पहले खंड, निर्गमन 12:1-14 को देखेंगे और उसका आत्मिक मेमने, प्रभु यीशु मसीह के बलिदान के साथ मिलान करेंगे। यदि आप एक मसीही विश्वासी हैं, तो आपके लिए यह अनिवार्य है कि आप परमेश्वर के वचन की सही शिक्षाओं को जानने के द्वारा एक परिपक्व विश्वासी बनें, तथा निरंतर परिपक्वता में बढ़ते जाएं। साथ ही सभी शिक्षाओं को वचन की कसौटी पर परखने, और बेरिया के विश्वासियों के समान, लोगों की बातों को पहले वचन से जाँचने और उनकी सत्यता को निश्चित करने के बाद ही उनको स्वीकार करने और मानने वाले बनें (प्रेरितों 17:11; 1 थिस्सलुनीकियों 5:21)। अन्यथा शैतान द्वारा छोड़े हुए झूठे प्रेरित और भविष्यद्वक्ता मसीह के सेवक बन कर (2 कुरिन्थियों 11:13-15) अपनी ठग विद्या और चतुराई से आपको प्रभु के लिए अप्रभावी कर देंगे और आप के मसीही जीवन एवं आशीषों का नाश कर देंगे। 

        यदि आपने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं करेंगे? निर्णय आपका है।

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 

और

कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

The Holy Communion – 2

English Translation

Symbolisms with OT’s First Antecedent - Exodus 12

        In the previous article, in the introduction to this topic we have seen that Satan has spread many half-truths and wrong teachings about the Holy Communion, or The Lord’s Table; has mis-interpreted and misused Bible passages, and has beguiled and misguided the people about the Lord God’s purposes for the Holy Communion and its necessity. Thereby, essentially, turning it into an absolutely unintended, vain and meaningless ritual; but one that people nevertheless observe very reverentially. They do this because they have been misled into believing that their doing this makes them acceptable to God, worthy of gaining entry into heaven. They have fallen into this grave, suicidal error, because they have not bothered to study God’s Word for themselves and learn the truth about the Lord’s Table and other things. Instead, they are content with listening and following whatever is dished out to them in the name of God from the pulpit, never being eager to verify from the Bible all that is being told and taught to them. We had also seen that contrary to the popular belief that the Lord’s Table was established by the Lord just before His being betrayed and taken for crucifixion, the antecedents of this Table have been there for God’s chosen people Israel, since the time of Israel’s delivery from the bondage of Egypt. They have been affirmed for God’s people in the Law of God given through Moses as the Passover feast.

        The Lord Jesus, through fulfilling the related prophecies, prescribed it not just for the Israelites, but for all of His disciples, whether Jews or Gentiles, and instructed that His disciples “do this in remembrance of Me” (Luke 22:19); i.e., they were to continue practicing it till He comes again, as the Holy Spirit had it written down through the Apostle Paul (1 Corinthians 11:25-26). We will look into the Lord Jesus instituting this Table in some more detail in later articles, but for now please note a very pertinent fact that the Lord and His disciples participated in the Passover feast, not with their immediate earthly families, but together as a spiritual family by having accepted the Lord and become His disciples. In other words, this Table was meant for the Lord’s spiritual family, His disciples; and not for all and sundry, who might be associated with or related to the Lord in some manner. The Lord Jesus ate the Passover meal with these disciples, and during the meal got up and instituted the Lord’s Table (Matthew 26:26-27; Mark 14:22-23). Lord Jesus broke the bread and distributed it as a symbol of His body broken for them, and similarly asked the disciples to share the cup of the ‘fruit of the vine’ (Luke 22:18), a symbol of His blood shed for them (Luke 22:19-20). So, the participants in the first “Holy Communion” were the Lord Jesus and His disciples; the elements were the unleavened bread used for the Passover meal, and the unfermented grape-juice - the fruit of the vine, being used for that meal. The disciples were to eat and drink these symbols of the Lord’s coming sacrifice for the redemption of the disciples and many (Luke 22:20; Mark 14:24).

        The thing to note here is that the “wine”, the fermented end-product of the grape-juice, the fermentation process again involving the use of yeast, i.e., leaven, has never been used in the Gospel accounts and in 1 Corinthians in association for the elements of the Lord’s Table or The Holy Communion. Leaven, or yeast, in the Scriptures is generally a symbol of wrong teachings, doctrine and corrupting influences (Matthew 16:6, 11; Mark 8:15; 1 Corinthians 5:6-8) and was forbidden in the days of the Passover (Exodus 12:15, 19, 39; 13:7; 23:18; Deuteronomy 16:3-4) and in offerings made to the Lord by fire (Exodus 23:18; 34:25; Leviticus 2:11; 7:12; 8:2; 10:12; Numbers 6:15). In the Gospels, the content of the cup has been identified as the ‘fruit of the vine’ (Matthew 26:29; Mark 14:25; Luke 22:18). Therefore, there is no Scriptural support or sanction for using “wine” or any drink made through fermentation in the Holy Communion, the Lord’s Table.

        In God’s Word the Bible, Egypt has been a symbol of bondage and oppression of God’s people (Exodus 6:7; 20:2; Deuteronomy 6:12; Joshua 24:17); and throughout their history, the Israelites have remembered and celebrated their God given deliverance from this bondage and oppression, which they could never have accomplished on their own (Daniel 9:15; Amos 2:10; Micah 7:15; Acts 7:17-20, 35-36). Deliverance from Egypt by divine intervention, is symbolic of deliverance from bondage of sin and Satan by the intervention and work of the Lord Jesus Christ.

        With these in mind, let us now turn to Exodus 12, where the first antecedent of the Lord’s Table has been given. Exodus 12 describes the last miracle the Lord God did through Moses, the death of the firstborns of the Egyptians, and immediately following this event, Pharaoh and the Egyptians released the Israelites from their bondage, and made them go out of Egypt, and they left for the Promised Land. This chapter, for our purposes, can be considered in three sections:

1.   Exodus 12:1-14 The Lamb of the Passover meal and it’s being eaten

2.   Exodus 12:15-20 The Ordinance of the Passover meal

3.   Exodus 12:40-49 The Partakers of the Passover meal

        The in-between section from verse 21-39 describes the event of the sacrificing of the Lamb by the Israelites, applying the blood of the lamb to their houses, the death of the Egyptian firstborns, and the release of the Israelites from bondage and being sent out of Egypt; a mixed multitude also going out with them; and the last two verses 50 & 51 is the conclusion for the chapter.

        In the next article we will look at the first section, Exodus 12:1-14 and corelate it with the spiritual sacrificial lamb - the Lord Jesus Christ. If you are a Christian Believer, then it is necessary for you to be spiritually mature, learn the right teachings of God’s Word. You should also always, like the Berean Believers first check and test all teachings you receive from the Word of God, and only after ascertaining the truth and veracity of the teachings brought to you by men, should you accept and obey them (Acts 17:11; 1 Thessalonians 5:21). If you do not do this, the false apostles and prophets sent by Satan as ministers of Christ (2 Corinthians 11:13-15), will by their trickery, cunningness, and craftiness render you ineffective for the Lord and cause severe damage to your Christian life and your rewards.

        If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours.

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 

&

Please Translate and Propagate in your Regional Language

गुरुवार, 12 जून 2025

The Holy Communion – 1 - Introduction / प्रभु भोज – 1 - परिचय

 

प्रभु भोज 1

Click Here for the English Translation

परिचय

        प्रभु की मेज़, या प्रभु भोज मसीहियत का एक महत्वपूर्ण अनुष्ठान है, जिसे मसीहियत के सभी मत, संप्रदाय, और डिनॉमिनेशंस बड़ी श्रद्धा के साथ मानते हैं और एक बहुत आदरणीय स्थान प्रदान करते हैं। अधिकांशतः, लोग उनके मत या डिनॉमिनेशंस की शिक्षाओं के अनुसार सिखाई तथा निभाई जाने वाली रीति के अनुसार इसमें भाग लेते हैं। सामान्यतः, इसके विषय उनकी समझ यही होती है कि इसमें भाग लेना उनका एक विशेषाधिकार है, जिसे उन्होंने, उन्हें सिखाई और बताई गई रीतियों एवं परंपराओं के निर्वाह के द्वारा प्राप्त किया है। और वे समझते हैं कि भाग लेने से उन्हें एक विशेष ओहदा मिल जाता है, वे पवित्र और धर्मी बन जाते हैं, परमेश्वर को स्वीकार्य हो जाते हैं, और उन्हें परमेश्वर के राज्य में प्रवेश करने का अधिकार प्राप्त हो जाता है। इसीलिए, ईसाई समाज में, विशेषकर उन मत, संप्रदायों और डिनॉमिनेशंस में जिनमें प्रभु भोज महीने में एक बार या और भी अधिक लंबे अंतराल के बाद आयोजित किया जाता है, प्रभु भोज के दिन सदस्य भाग लेने के लिये अपने-अपने चर्चों में बड़ी संख्या में एकत्रित होते हैं; किन्तु अन्य दिनों में उन्हीं चर्चों में आराधना सभा में भाग लेने के लिये लोगों की उपस्थिति बहुत कम होती है। सामान्यतः, लोगों की यह आम धारणा है कि प्रभु भोज की स्थापना, प्रभु यीशु ने अपने पकड़वाए जाने और क्रूस पर चढ़ाए जाने के लिये ले जाए जाने से कुछ देर पहले, शिष्यों के साथ “अंतिम भोज” खाते समय की थी।

        ये सभी बातें अर्ध-सत्य हैं, शैतान के द्वारा करवाया गया बाइबल के तथ्यों का दुरुपयोग हैं, उसके द्वारा पवित्र शास्त्र के लेखों का सिखाया गया गलत अर्थ हैं। इन शिक्षाओं और परंपराओं के द्वारा शैतान ने परमेश्वर के वचन को बिगाड़ और भ्रष्ट करके प्रस्तुत किया है जिससे लोगों को गलत शिक्षाओं एवं अनुचित सिद्धांतों में बहला और फुसला कर फंसा ले, जैसा वह अदन की वाटिका के समय से करता आ रहा है, जहाँ उसने अपनी इसी युक्ति के द्वारा हव्वा को छल में फँसाया और उकसाया कि पाप करे। जैसा कि अदन की वाटिका में हुआ था, शैतान की आकर्षक युक्तियों और लुभाने वाले तर्कों को स्वीकार कर लेने ने, उन दोनों पहले मनुष्यों से परमेश्वर की अनाज्ञाकारिता करवा दी; क्योंकि उन्होंने अपनी समझ और दृष्टि में जो ठीक लगा उसके अनुसार कार्य किया। परिणामस्वरूप, पाप अपने विनाशक दुष्प्रभावों के साथ उनके जीवन तथा सृष्टि में प्रवेश कर गया, जिसके कारण तब से लेकर आज तक असीम दुख और परेशानियाँ सभी ओर व्याप्त हैं। तब से ही शैतान इसी युक्ति को बड़ी सफलता पूर्वक प्रयोग करता चला आ रहा है, जिससे कि मानव जाति परमेश्वर द्वारा कही गई बातों और उसके निर्देशों की सत्यता एवं वास्तविकता को सीखने और मानने न पाएँ।

        इसी प्रकार से प्रभु की मेज़, या, प्रभु भोज से संबंधित बातों को भी शैतान ने बिगाड़ दिया है, भ्रष्ट कर दिया है और उसे एक ऐसा स्वरूप जो परमेश्वर की ओर से कभी था ही नहीं दे कर सामने रख दिया है। इस से वह जो प्रभु यीशु के शिष्यों के लिये आशीषों, उनके मसीही जीवन के नवीनीकरण, और मसीही विश्वासियों के कायाकल्प का स्त्रोत होना था, वह लोगों के लिए एक व्यर्थ, निष्फल रीति बनकर रह गया है। एक ऐसी परंपरा जो बहुतेरों को इस झूठे विश्वास में बहकाए और फँसाए रखती है कि वे इसके निर्वाह के द्वारा धर्मी हैं, परमेश्वर को स्वीकार्य हैं, अनन्तकाल के लिये सुरक्षित हैं; जबकि वास्तविकता में वे अनन्तकाल के नरक के मार्ग पर हैं क्योंकि वे अपने पापों से कभी बचाए ही नहीं गए; उन्होंने कभी उद्धार पाया ही नहीं क्योंकि परमेश्वर के वचन को पढ़ने, सीखने, उसे स्वीकार करने और उसका पालन के स्थान पर, उन्होंने अपनी आँखें बंद करके, जो भी उन्हें पुल्पिट से परमेश्वर के नाम में कहा और सिखाया जाता है उसे ग्रहण कर लेने और मानते रहने का निर्णय कर रखा है। उन्होंने जान बूझकर यही चुना है कि वे परमेश्वर के वचन की बातों से अनभिज्ञ बने रहेंगे, प्रभु की मेज़ में भाग लेने से पहले उद्धार प्राप्त करने की प्रभु और उसके वचन की शिक्षा की अवहेलना करेंगे। साथ ही उन लोगों को क्रूस पर अपना बलिदान देने से कुछ देर पहले ही इस मेज़ की स्थापना के पीछे प्रभु के उद्देश्यों की कोई परवाह नहीं है।

        परमेश्वर का वचन बाइबल यह सिखाती है कि प्रभु की मेज़, या, प्रभु भोज, पुराने नियम में इस्राएलियों के मिस्र के दासत्व से छुड़ाए जाने के समय से, मूसा में होकर परमेश्वर द्वारा व्यवस्था के भी दिए जाने से पहले से, और व्यवस्था में उसकी पुष्टि किए जाने के समय से, अपने प्ररूप में स्थापित है। पुराने नियम में दी गई प्रभु की मेज़ से संबंधित बातों को प्रभु के बलिदान, तथा प्रभु के द्वारा अपनी मृत्यु, मृतकों में से पुनरुत्थान, तथा उद्धार से संबंधित शिक्षाओं के साथ मिलाकर देखने और सीखने से हम प्रभु भोज के महत्व और उद्देश्यों तथा उसकी आवश्यकता के बारे में बहुत कुछ सीख और समझ सकते हैं। अगले लेख से हम पुराने नियम में दिये गए प्रभु भोज के प्रारूप को देखना आरंभ करेंगे, और फिर आगे के लेखों में प्रभु यीशु द्वारा मेज़ के स्थापित किये जाने तक जाएंगे; मसीही विश्वासी के जीवन में उसकी अनिवार्यता को देखेंगे तथा शैतान द्वारा उसमें लाए गए बिगाड़ और गलत शिक्षाओं को देखेंगे, जिनके कारण लोग प्रभु भोज की आशीषों से वंचित रह जाते हैं।

        यदि आप एक मसीही विश्वासी हैं, तो आपके लिए यह अनिवार्य है कि आप परमेश्वर के वचन की सही शिक्षाओं को जानने के द्वारा एक परिपक्व विश्वासी बनें, तथा निरंतर परिपक्वता में बढ़ते जाएं। साथ ही सभी शिक्षाओं को वचन की कसौटी पर परखने, और बेरिया के विश्वासियों के समान, लोगों की बातों को पहले वचन से जाँचने और उनकी सत्यता को निश्चित करने के बाद ही उनको स्वीकार करने और मानने वाले बनें (प्रेरितों 17:11; 1 थिस्सलुनीकियों 5:21)। अन्यथा शैतान द्वारा छोड़े हुए झूठे प्रेरित और भविष्यद्वक्ता मसीह के सेवक बन कर (2 कुरिन्थियों 11:13-15) अपनी ठग विद्या और चतुराई से आपको प्रभु के लिए अप्रभावी कर देंगे और आप के मसीही जीवन एवं आशीषों का नाश कर देंगे।

        यदि आपने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं करेंगे? निर्णय आपका है।

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 

और

कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

The Holy Communion – 1

English Translation

Introduction

        The Lord’s Table, or, The Holy Communion is one of the sacraments of Christianity, revered and held in high esteem by all sects and denominations of Christendom. People often partake of it according to the manner taught to them and practiced in their sects, group, or denomination as a prescribed ritual. Usually, their understanding is that participating in it is a privilege earned by them by fulfilling the prescribed rites and rituals, told and taught to them. It is commonly believed by many that participating in it confers on them a special status, makes them holy and righteous, makes them acceptable to God, gives them the right of entering into God’s Kingdom. Therefore, in most of Christendom, especially amongst the sects, groups, and denominations, where the Holy Communion is held once a month or more rarely, members flock to their respective churches in large numbers to participate in it on the prescribed day; but on the other days, the church attendance for attending the worship service is much less. Commonly, the people also think that the Holy Communion was instituted and established by the Lord Jesus while eating the “Last Supper” with His disciples, a short while before His being caught and taken for crucifixion.

        These are all half-truths, mis-applications of Biblical facts, and misinterpretations of the Scriptural texts, brought in by Satan, to corrupt God’s Word, entice and entrap people in it, beguile them into accepting and living by the false teachings and wrong doctrines brought to them by him, as he has been doing since the Garden of Eden, where he encouraged and enticed Eve to commit the first sin by using this very ploy. As happened in the Garden of Eden, the accepting and following of Satan’ attractive arguments and appealing logic made the first humans disobey God, do that which seemed to be right and acceptable to them according to their own thinking and understanding; and sin, with its deleterious effects, entered into their lives and the creation, causing unfathomable brokenness and misery all around. Since then, Satan has been using this ploy very successfully against everything that God has said and commanded, to keep mankind from learning God’s truth and following it, obeying it.

        The Lord's Table, or, The Holy Communion too has been similarly corrupted and misinterpreted by Satan; given a form and purpose never intended by the Lord God for it. Thereby, that which was meant to be a source of blessing, renewal, and rejuvenation for the disciples of the Lord, has become a common, vain, fruitless ritual. A tradition that keeps many entrapped in a false sense of being religious, acceptable to God, and safe for eternity, while actually being destined to eternal hell since they have never been saved from their sins - because instead of studying, obeying, and following God’s Word, they have chosen to blindly accept whatever is dished out to them in the name of God from the pulpit, swallow it hook-line-and sinker, and follow it. They choose to deliberately remain oblivious to what the Lord God has actually said about first being saved, and only then participating in His Table; and they have no real concern for the Lord’s purpose in instituting it for His disciples, shortly before His sacrifice on the Cross of Calvary.

        God’s Word the Bible teaches us that the Lord’s Table, or the Holy Communion, in its prototypes, dates back to the time of Israel’s deliverance from the bondage of Egypt, i.e., even before the Law; and was affirmed in the Law of God given to the Israelites through Moses. Through co-relating these Old Testament antecedents of the Lord’s Table with the sacrifice of the Lord Jesus and the teachings He gave about His death, resurrection, and salvation of mankind, we can learn many things and understand the purpose and significance of the Holy Communion for us. From the next article we will start looking at the Old Testament antecedents of the Lord’s Table, and then gradually build up to it’s being instituted by the Lord Jesus, its necessity in a Christian Believer’s life, and consider the misunderstandings brought in by Satan about it, to keep people from receiving its blessings.

        If you are a Christian Believer, then it is necessary for you to become spiritually mature by learning the right teachings of God’s Word. You should also always, like the Berean Believers first check and test all teachings you get from the Word of God, and only after ascertaining the truth and veracity of the teachings brought by men, should you accept and obey them (Acts 17:11; 1 Thessalonians 5:21). If you do not do this, the false apostles and prophets sent by Satan as ministers of Christ (2 Corinthians 11:13-15), will by their trickery, cunningness, and craftiness render you ineffective for the Lord and cause severe damage to your Christian life and your rewards.

        If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours.

 

Labels:  

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 

&

Please Translate and Propagate in your Regional Language

बुधवार, 11 जून 2025

The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 124 - Growth and Edification in Christian Life & of the Church / मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 124 - कलीसिया की, तथा मसीही जीवन में उन्नति

 

मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 124

Click Here for the English Translation

कलीसिया की, तथा मसीही जीवन में उन्नति

       उन बातों को देखने के पश्चात जिनके कारण मसीही जीवन तथा कलीसिया की उन्नति बाधित होती है, मसीही विश्वासी अपरिपक्व ही बने रहते हैं, आज हम व्यक्तिगत मसीही जीवन में, तथा प्रभु की कलीसिया के द्वारा, उन्नति के मार्ग पर अग्रसर होने के बारे में देखेंगे। प्रेरित पौलुस ने पवित्र आत्मा की अगुवाई में इफिसियों 4:15 में लिखा है कि, वरन प्रेम में सच्चाई से चलते हुए, सब बातों में उस में जो सिर है, अर्थात मसीह में बढ़ते जाएं। अर्थात मसीही जीवन में उन्नति का, बढ़ोतरी का तरीका है प्रेम, और सच्चाई से रहना तथा व्यवहार करना, और जीवन की हर बात में मसीह यीशु का अनुकरण करना। इन्हीं शिक्षाओं को पवित्र आत्मा ने अन्य कलीसियाओं के लिए भी पौलुस के द्वारा लिखवाया है। वास्तव में, वचन के अनुसार, प्रेम और सच्चाई प्रभु यीशु ही के विभिन्न स्वरूप या उपनाम हैं; उसी के गुण और चरित्र हैं। इसलिए जो प्रभु यीशु मसीह का अनुकरण करेगा, वह स्वतः ही प्रेम और सच्चाई का व्यवहार भी रखेगा। साथ ही, यह हमको अपने आप को जाँचने का तरीका भी देता है, कि यदि हम में प्रेम और सच्चाई नहीं हैं, तो हम बाहर से चाहे जो भी दिखाते और करते रहें, हम प्रभु यीशु का अनुकरण नहीं कर रहे हैं, इसलिए, यदि प्रेम और सच्चाई हमारे जीवन में नहीं हैं, तो हमारी अन्य हर बात व्यर्थ है, निष्फल है। प्रेम की परिभाषा और प्रेम से चलने या व्यवहार करने के क्या गुण हैं, यह 1 कुरिन्थियों 13 अध्याय में लिखवाया गया है; और इस अध्याय के अंतिम पद, पद 13 में यहाँ तक लिखा है कि पर अब विश्वास, आशा, प्रेम थे तीनों स्थाई है, पर इन में सब से बड़ा प्रेम है। प्रेरित यूहन्ना ने पवित्र आत्मा की अगुवाई में लिखा कि परमेश्वर प्रेम है और जो इस प्रेम को नहीं जानता है, वह परमेश्वर को भी नहीं जानता है (1 यूहन्ना 4:8, 16)। यूहन्ना ने ही इस प्रेम के कलीसिया में व्यावहारिक प्रकटीकरण के विषय लिखा, (1 यूहन्ना 4:20-21) और इस संदर्भ में “भाई” शब्द के अर्थ को भी बताया - प्रभु यीशु की मण्डली के हमारे साथी, सह-विश्वासी (1 यूहन्ना 3:14)

        प्रभु यीशु मसीह ने अपने विषय कहा था, यीशु ने उस से कहा, मार्ग और सच्चाई और जीवन मैं ही हूं; बिना मेरे द्वारा कोई पिता के पास नहीं पहुंच सकता (यूहन्ना 14:6)। और मसीह यीशु का अनुकरण करने के विषय पौलुस ने लिखा, तुम मेरी सी चाल चलो जैसा मैं मसीह की सी चाल चलता हूं (1 कुरिन्थियों 11:1)। कुलुस्सियों 2 अध्याय, प्रभु यीशु मसीह का अनुसरण करते हुए उसके वचन और सच्चाई के साथ चलते रहने के बारे में है। पौलुस में होकर परमेश्वर पवित्र आत्मा ने इस 2 अध्याय लिखवाया है:

 * पद 1-2 - कलीसियाओं में परिश्रम करते रहने में पौलुस का उद्देश्य था कि कलीसियाएँ प्रेम में गठे तथा शांति से रहने वाली बन जाएँ, और वे परमेश्वर पिता तथा प्रभु यीशु के पहचान में स्थापित और दृढ़ हों। अर्थात, प्रेम में गठना, शांति से रहना, और पिता परमेश्वर तथा प्रभु यीशु की पहचान में स्थापित और दृढ़ होना परस्पर संबंधित हैं, एक-दूसरे के सहायक एवं पूरक हैं, तथा व्यावहारिक मसीही जीवन के लिए अनिवार्य हैं।

 * पद 3-8 - प्रभु यीशु मसीह ही में बुद्धि और ज्ञान के सारे भण्डार छिपे हैं; इसलिए जो मसीह यीशु की पहचान और ज्ञान में स्थापित और दृढ़ होगा, वह मनुष्यों की लुभाने वाली बातों से भरमाया भी नहीं जाएगा। जब भी कोई शंका हो, प्रभु यीशु मसीह और उसकी शिक्षाओं की ओर लौट आएं, और गलत शिक्षा तथा भरमाए जाने से बच जाएंगे।

 * पद 9-15 - मसीह यीशु ही परमेश्वर का सदेह प्रतिरूप है, और पूर्णतः परमेश्वर भी है। जो मसीह यीशु में, अर्थात उसके वचन और उसकी शिक्षाओं में बने रहते हैं, उनका पालन करते रहते हैं, वे उसकी भरपूरी के भी संभागी होते हैं। मसीह यीशु में हमारे लिए व्यवस्था की विधियों की सभी बातें पूरी कर दी गई हैं, और उन्हें पूरा करके उसने उनका हमारे द्वारा फिर से उनका पालन किए जाने को हटा दिया है, व्यवस्था के पालन से मुक्त कर दिया है। जब हम "मसीह यीशु में" हैं, हम व्यवस्था के पूरे किए जाने, हमारे सामने से हटा लिए जाने की स्थिति में हैं, और अब हमें फिर से व्यवस्था के निर्वाह में जाने की कोई आवश्यकता नहीं है। मसीह यीशु में होकर अब हम परमेश्वर की दृष्टि में धर्मी ठहरते हैं। इसलिए फिर से व्यवस्था की बातों के पालन में जाना, कर्मों द्वारा धर्मी बनने के प्रयास करना, प्रभु यीशु मसीह के कार्य को व्यर्थ करना, उसे नीचा दिखाना, उसका अपमान करना है।

 * पद 16-23 - उपरोक्त बातों को ध्यान में रखते हुए, अब किसी भी मसीही विश्वासी को किसी भी प्रकार के कर्मों की धार्मिकता के द्वारा अपने आप को धर्मी दिखाने और ठहराने की आवश्यकता नहीं है। इन पदों में कही गई ये विभिन्न बातें देखने और सुनने में अच्छी और सही लगती हैं, किन्तु किसी का भी जीवन नहीं बदल सकती हैं, उसे पापों से मुक्ति प्रदान नहीं कर सकती हैं। यह परिवर्तन और पापों से मुक्त किया जाना केवल और केवल पापों से पश्चाताप करने और प्रभु यीशु मसीह से उनके लिए क्षमा माँगकर उसे अपना जीवन समर्पित करने के द्वारा ही होता है। जैसा इस अध्याय के अंतिम पद में, अंतिम वाक्य में लिखा है, विभिन्न कर्मों और अनुष्ठानों की ये सारी बातें तो शारीरिक लालसाओं को भी नहीं रोकने पाती हैं, तो फिर उन पर विजयी कैसे बनाने पाएंगी?

        इसलिए प्रेम, सच्चाई और प्रभु यीशु में बढ़ते जाना, प्रभु यीशु को “सिर” अर्थात नियंत्रण करने और मार्गदर्शन करने वाला मानकर उसकी, तथा उसके वचन की अधीनता में बने रहना ही व्यक्तिगत रीति से मसीही जीवन में, और कलीसिया के जीवन की उन्नति और सुरक्षा का मार्ग है। इसलिए इन व्यावहारिक बातों में से किसी को भी अपने जीवन में निष्क्रिय अथवा घटने ना दें; वरन् इनमें बढ़ते ही चले जाएँ।  

        यदि आप एक मसीही विश्वासी हैं, तो आपके लिए यह अनिवार्य है कि आप प्रेम, सच्चाई और प्रभु यीशु मसीह के अनुकरण में निरंतर न केवल बने रहें, वरन बढ़ते भी जाएं। यही आपके मसीही जीवन को और उन्नत बनाने, सुधारने, और परमेश्वर के लिए उपयोगी बनाने का मार्ग है, तथा साथ ही आपको अपने स्वयं की जाँच करते रहने का एक माप-दण्ड भी प्रदान करता है, जिससे आप मसीही जीवन में अपनी प्रगति और उन्नति को जाँचते तथा देखते रहें। इसलिए अपने जीवन में इन तीन बातों के व्यावहारिक उपयोग को कभी कम न होने दें, उनमें बढ़ते ही रहने के प्रयास में लगे रहें।

        यदि आपने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं करेंगे? निर्णय आपका है।

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 

और

कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 124

English Translation

Growth and Edification in Christian Life & of the Church

        Having seen those things because of which the Christian Believer’s life and the life of the Church are adversely affected, the Believers remain immature and child-like, today we will see about growing in the Christian life and edification of the Church. The Apostle Paul, under the guidance of the Holy Spirit writes in Ephesians 4:15 but, speaking the truth in love, may grow up in all things into Him who is the head--Christ. In other words, the way to grow in Christian life and be edified is through maintaining Christian love and truth, and live accordingly, having Christ Jesus as our “head”; to emulate the Lord Jesus in everything. The Holy Spirit had these teachings written for the other churches also, through Paul. Actually speaking, Biblically, Love and Truth are the other names used in God’s Word for the Lord Jesus Christ, they are His characteristics. Therefore, whoever emulates the Lord Jesus, will also automatically live a life of following love and truth. This also give us a method to examine ourselves, if we are not walking and growing in love and truth, then outwardly whatever kind of life we may be living and exhibiting, but actually we are not really following the Lord Jesus; therefore, everything else that we say and do as a Christian Believer, is vain and fruitless. The definition of Love and the meaning of walking or living in love has been written for us in 1 Corinthians 13. It says in the last verse of this chapter, And now abide faith, hope, love, these three; but the greatest of these is love (1 Corinthians 13:13). The Apostle John, under the inspiration of the Holy Spirit wrote that God is love, and he who does not love, does not know God (1 John 4:8, 16). John also wrote about the practical demonstration of this love in the life of the Christian Believer (1 John 4:20-21); and gave the meaning of the word “brother” in this context - one who is our co-believer, our colleague in the Church of the Lord Jesus Christ (1 John 3:14).

        The Lord Jesus has said about Himself, I am the way, the truth, and the life. No one comes to the Father except through Me (John 14:6). About following the Lord Jesus, Paul wrote, Imitate me, just as I also imitate Christ (1 Corinthians 11:1). Colossians chapter 2 is about following the Lord Jesus and walking with Him in truth, obeying His Word. Through Paul, the Holy Spirit has had it written in this 2nd chapter:

* Verses 1-2 - Paul’s purpose in laboring amongst the churches was that they stay knit together in love, live with peace, and be firmly established in knowing the Lord God and Lord Jesus Christ. Implying that living together in love, in peace, and being firmly established in knowing God and the Lord Jesus, are all interconnected; all complement each other, and are essential for a practical Christian life.

 * Verse 3-8 - All the treasures of knowledge and wisdom are hidden in the Lord Jesus Christ. Therefore, he who is firmly established in the knowledge and understanding of the Lord Jesus, will not be misled into wrong things by the deceptions of men. Therefore, whenever, there is any doubt about anything, come back to the Lord and His teachings; and you will not be carried away by wrong teachings and false doctrines.

 * Verses 9-15 - Lord Jesus is the bodily manifestation of God and is fully God. Those who maintain themselves in the Lord Jesus and His Word, obey their teachings, they will also be partakers of His fullness. All the requirements of the Law have been fulfilled for us by the Lord Jesus, and having been fulfilled, there is no more need for us to try to fulfil it; the Law has been taken away as completed, by the Lord Jesus. When we are “in Him”, we are in the position of fulfillment of the Law, its being completed and taken away from us, and we are no longer required to fulfill the Law again. In God’s eyes, by being ‘in Christ’, we are now righteous. Therefore, turning back to the Law, trying to become righteous by the Law or through works, is rendering the Lord’s work to be vain, is belittling and insulting Him.

 * Verses 16-23 - Keeping the above things in mind, no Christian Believer is ever required to show or prove himself to be righteous through any works of righteousness. The various things that are said in these verses appear to be very good, pious, and reverential, but they cannot in any manner transform anyone’s life, deliver them from their sin. This transformation and being set free from sin can only happen by repenting of sins, asking the Lord Jesus to forgive them, and surrendering one’s life to the Lord Jesus. As has been written in the last verse of this chapter, all these various things of various kinds of religious works, rites and rituals are unable to even control the physical desires and lusts, then how can they make one victorious over them?

        Therefore, to grow in love, truth, and the Lord Jesus is the only way for edification and growth in Christian life and of the Church. This happens when we accept the Lord Jesus as our spiritual “head”, i.e., the one who controls, directs, and guides our life, and we remaining submitted, obedient, and surrendered to Him continue to live and do as He leads us to do.

        If you are a Christian Believer, then it is essential that you not only remain in love, truth, and the Word of the Lord God, but also grow in it. This is the only way to help you improve and mature your Christian life and make you useful for the work of the Lord. This also provides us with a method of examining and evaluating our lives, and to keep assessing the status of our growth in our Christian lives. Therefore, never let any of these practical things stagnate or decrease in your life; rather, always be growing in them.

        If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours.

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 

&

Please Translate and Propagate in your Regional Language

मंगलवार, 10 जून 2025

The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 123 - Wrong Teachings Regarding the Lord Jesus, the Holy Spirit, and the Gospel - a Brief Recapitulation (2) / मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 123 - प्रभु यीशु, पवित्र आत्मा, तथा सुसमाचार से संबंधित गलत शिक्षाएँ - संक्षिप्त पुनःअवलोकन (2)

 

मसीह यीशु की कलीसिया या मण्डली – 123

Click Here for the English Translation

प्रभु यीशु, पवित्र आत्मा, तथा सुसमाचार से संबंधित गलत शिक्षाएँ - संक्षिप्त पुनःअवलोकन (2)

        पिछले लेख में हमने इफिसियों 4:11-14 के बारे में समीक्षा को देखा था, और साथ ही यह भी देखा था कि शैतान के द्वारा झूठी शिक्षाएँ और गलत सिद्धान्त मुख्यतः तीन विषयों के बारे में सिखाए जाते हैं - प्रभु यीशु मसीह, परमेश्वर पवित्र आत्मा, और सुसमाचार। परमेश्वर ने अपने वचन में सभी बातों के बारे में सही शिक्षाएँ पहले से ही दे रखी हैं। इसलिए, जो कुछ भी बाइबल में पहले से दिया हुआ नहीं है, वह झूठा है, शैतानी है, उसे स्वीकार नहीं करना चाहिए, और इस प्रकार की गलत बातों के प्रचारकों तथा शिक्षकों को अस्वीकार कर देना चाहिए। पिछले लेख में हमने बाइबल की प्रेरितों के काम पुस्तक से प्रभु यीशु मसीह से संबंधित सही शिक्षाओं को संक्षिप्त रूप में देखा था। आज हम पवित्र आत्मा तथा सुसमाचार से सम्बन्धित सही शिक्षाओं को संक्षिप्त रूप में देखेंगे।

        प्रभु यीशु मसीह से सम्बन्धित सही शिक्षाओं को देखने के बाद, हमने परमेश्वर पवित्र आत्मा से संबंधित सही शिक्षाओं को तथा उनके बारे में सामान्यतः बताई और सिखाई जाने वाली गलत शिक्षाओं की वास्तविकता को वचन की बातों से विस्तार से देखा (अप्रैल 30 - मई 24, 2025 के लेख); जो संक्षेप में ये हैं:

        * यह बाइबल का तथ्य है कि किसी भी व्यक्ति के पापों से पश्चाताप करके प्रभु यीशु को अपना उद्धारकर्ता ग्रहण करते ही, तुरंत और उसी क्षण से परमेश्वर पवित्र आत्मा उसमें आकर निवास करने लगता है। इसके बाद पवित्र आत्मा उस व्यक्ति में से कभी नहीं जाता है, सर्वदा उसके साथ बना रहता है। इसलिए पवित्र आत्मा को प्राप्त करने के लिए किसी को भी कोई भी अलग से प्रयास या प्रार्थना करने की कोई आवश्यकता नहीं है; ऐसा करना व्यर्थ है, वचन के अनुसार नहीं है।

       * बाइबल यह भी सिखाती है कि पवित्र आत्मा से भर जाना, और पवित्र आत्मा से (“का” नहीं “से”) बपतिस्मा, मसीही विश्वास में आने के समय पवित्र आत्मा प्राप्त करने की ही अभिव्यक्तियाँ हैं, कोई अतिरिक्त या “दूसरा” अनुभव नहीं। पवित्र आत्मा कोई वस्तु नहीं है जो टुकड़ों में या अंश-अंश कर के दी जा सके, वह परमेश्वर है, और एक व्यक्ति के समान जब भी जहाँ भी होगा अपनी संपूर्णता में, अपनी पूरी सामर्थ्य के साथ होगा; अभी कुछ कम और बाद में और अधिक नहीं मिलेगा।

        * प्रेरितों 2 अध्याय में जिन अन्य भाषाओं के बोलने का उल्लेख हुआ है वे पृथ्वी के ही अन्य स्थानों की भाषाएं और बोलियाँ थीं, कोई अलौकिक भाषाएं नहीं। मुँह से निरर्थक उच्चारण और आवाज़ें निकालने के द्वारा “अन्य-भाषाएं” बोलने का दावा करना बाइबल के अनुसार गलत है।

        * बाइबल बिलकुल स्पष्ट सिखाती है कि “अन्य-भाषाएं” बोलना पवित्र आत्मा प्राप्त करने का प्रमाण नहीं है, और न ही उद्धार पाने का प्रमाण है।

        * बाइबल में कहीं इस बात का कोई संकेत अथवा प्रमाण नहीं है कि ये निरर्थक “अन्य-भाषाएं” प्रार्थना की भाषाएं हैं, इनमें की गई प्रार्थना अधिक प्रभावी होती है, या शैतान से प्रार्थना गुप्त रखने के लिए इनका प्रयोग आवश्यक है। ये सभी बाइबल से बाहर की शिक्षाएं हैं, गलत हैं।

       *अन्य-भाषा” में बोलना, परमेश्वर से बोलना नहीं है; यह दावा करना भी गलत शिक्षा है; एक ही पद को उसके संदर्भ और सही अर्थ के बाहर लेकर उसकी गलत व्याख्या करने के कारण है।

        * पवित्र आत्मा की निन्दा का पाप वह नहीं है जो आम तौर से ये गलत शिक्षाएं देने वाले बताते हैं। पवित्र आत्मा के बारे में प्रश्न करना, जिज्ञासा रखना, और जानकारी प्राप्त करने की इच्छा रखना, आदि वो क्षमा न होने वाले पाप नहीं हैं, जैसा गलत शिक्षाओं में दावा किया जाता है। वास्तव में यह निन्दा और क्षमा न किया जाने वाला पाप, प्रभु यीशु की ईश्वरीय वास्तविकता को जानते हुए भी, जान-बूझकर झूठ बोलते हुए, उसे शैतान की सामर्थ्य से कार्य करने वाला मनुष्य कहकर, जान-बूझकर उसे बदनाम करना, उसके विषय लोगों को भरमाना, और उसके विषय झूठा प्रचार करना है।

       और अन्त में हमने सुसमाचार से संबंधित शिक्षाओं के बारे में देखा (मई 25 - जून 08, 2025 के लेख), जिससे कि हम सही सुसमाचार क्या है देख और समझ सकें और गलत या भ्रष्ट को पहचान सकें, ताकि स्वयं भी गलत से बच कर रह सकें तथा औरों को भी बचा सकें। संक्षेप में ये शिक्षाएं है:

        * सुसमाचार के संदर्भ में हमने पहले तो सुसमाचार के विषय भ्रम और गलत शिक्षाओं को पहचानने के आधार को देखा;

        * फिर हमने सच्चे और उद्धार देने वाले सुसमाचार के शैतान द्वारा बिगाड़े जाने, भ्रष्ट किए जाने, और विभिन्न रीतियों से अप्रभावी किए जाने के लिए प्रयोग की जाने वाली आम युक्तियों के बारे में देखा;

       * फिर हमने गलातीयों 1 और 2 अध्याय से वास्तविक सुसमाचार के 7 गुणों या स्वभाव को देखा,

        * और उसके बाद असली सुसमाचार के मानने से व्यक्ति के जीवन में होने वाले 7 प्रभावों को देखा जिससे हम असली और नकली सुसमाचार के मध्य पहचान कर सकें।

        परमेश्वर पवित्र आत्मा, इफिसियों 4:14 में यह बताने के बाद कि किन बातों से बचकर रहना है, अगले पद इफिसियों 4:15 में बताता है कि किन बातों को करते रहना है, जिन्हें हम अगले लेख में देखेंगे।

        यदि आप एक मसीही विश्वासी हैं, तो आपके लिए यह जानना और समझना अति-आवश्यक है कि आप प्रभु यीशु मसीह, परमेश्वर पवित्र आत्मा, तथा संपूर्ण जगत के समस्त लोगों के लिए पापों की क्षमा और उद्धार के सुसमाचार से संबंधित किसी गलत शिक्षाओं अथवा धारणाओं में न पड़े हों। उपरोक्त बातों के अनुसार अपने आप को जाँचने के द्वारा यह सुनिश्चित कर लीजिए कि आपने सच्चे सुसमाचार पर सच्चा विश्वास किया है, और आप सच्चे पश्चाताप और समर्पण तथा सच्चे मन से प्रभु यीशु से पापों की क्षमा के द्वारा परमेश्वर के जन बने हैं, और परमेश्वर पवित्र आत्मा के चलाए चल रहे हैं। लोगों द्वारा कही जाने वाली ही नहीं, वरन वचन में लिखी हुई बातों पर ध्यान दें, और लोगों की बातों को वचन की बातों से मिला कर जाँचें और परखें, यदि सही हों, तब ही उन्हें मानें, अन्यथा अस्वीकार कर दें। न खुद भरमाए जाएं, और न ही आपके द्वारा कोई और भरमाया जाए।

        यदि आपने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं करेंगे? निर्णय आपका है।

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 

और

कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

The Church, or, Assembly of Christ Jesus - 123

English Translation

Wrong Teachings Regarding the Lord Jesus, the Holy Spirit, and the Gospel - a Brief Recapitulation (2)

        In the previous article we had recapitulated about Ephesians 4:11-14, and saw that the wrong teachings and false doctrines spread by Satan are mainly about the Lord Jesus, God the Holy Spirit, and the Gospel. God in His Word has already given to us all the correct teachings about everything. Therefore, whatever is not already given in the Bible, is false, satanic, should not be accepted, and the preachers and teachers of such false things should be rejected. In the last article we had also summarized the correct teachings about the Lord Jesus from the book of Acts in the Bible. Today, we will summarize the correct teachings about the Holy Spirit and about the Gospel.

        After seeing the correct teachings about the Lord Jesus, we had seen the actual Biblical teachings about the Holy Spirit and contrasted them with the commonly given and taught wrong preaching and teachings about the Holy Spirit, in the articles of April 30 - May 24, 2025. They are:

        * This is a Biblical fact that as soon as any person repents of his sins, and accepts the Lord Jesus Christ as his savior, from that very moment onwards God the Holy Spirit comes to reside in him. After this, the Holy Spirit never leaves and goes away, always stays with the person. Therefore, any other efforts or prayers to receive the Holy Spirit are vain and fruitless; are not in accordance with God’s Word.

       * The Bible also teaches that to be filled with the Holy Spirit and to be baptized with (not “by”, but “with”) the Holy Spirit are different ways to state the receiving of the Holy Spirit at the time of being saved; they are not a new or ‘second’ or different experience. The Holy Spirit is not an object that can be divided up into portions and given out in bits and pieces; He is God, and if He is present in a person, He will be there in all His fullness and power; there is nothing additional that can be added to Him and His presence later on.

        * The “tongues” mentioned in Acts 2, are languages and dialects of the earth, not anything extra-terrestrial. Making meaningless repetitive sounds is not “speaking in tongues”, and all such claims are wrong and unBiblical.

        * The Bible very clearly says that the so-called “speaking in tongues” is not proof of having received the Holy Spirit, nor is it proof of being saved.

        * There is no indication or mention in the Bible that these meaningless strange gibberish as “speaking in tongues” are prayer languages to make prayers more effective, or are necessary to keep prayers a secret from Satan. These are all extra-Biblical and wrong teachings.

        * The so-called “speaking in tongues” is not speaking with God directly; this is a false claim made on the basis of misinterpreting and misusing one verse out of its context; it is unsubstantiated by the Bible.

        * The sin of “Blasphemy against the Holy Spirit” is not what is commonly preached and taught by these preachers of wrong doctrines and false teachings. To be curious about the Holy Spirit, ask questions about Him, wanting to learn and know more about Him, etc. are not things that come under the purview of the “unforgiveable sin”, as is commonly claimed in the wrong teachings. Actually, Biblically speaking, this unforgiveable sin of the blasphemy of the Holy Spirit is having known the truth about the Lord Jesus and His power, still deliberately and falsely attributing His power to be the power of the devil, to defame Him, to spread wrong teachings about Him, and to instigate people against Him.

        And then finally we had seen about the teachings related to the Gospel, in the articles of May 25 - June 08, 2025. We have seen what the true Gospel actually is, so that we can understand and identify the wrong or corrupted gospel, and keep ourselves as well as others safe from the wrong teachings and doctrines. In brief these teachings are:

        * In context of the Gospel, we had first seen the basis of recognizing the false teachings and deceptions spread about the Gospel.

        * Then we saw the various ploys, devices, and methods through which Satan spoils and corrupts the true life-giving Gospel, and the various mechanisms by which he renders the gospel ineffective.

        * Then, from Galatians chapter 1 & 2, we first saw the 7 characteristics, i.e., the nature of the true Gospel.

        * Then we saw the 7 effects that accepting and following the true Gospel brings in the life of a person. These 7 characteristics, and the 7 effects help us to discern between the true and the false gospel.

        The Holy Spirit, after telling in Ephesians 4:14 the things to be wary of and stay safe from, in the next verse, Ephesians 4:15, tells us what all to keep doing; and we will look into these in the next article.

        If you are a Christian Believer, then it is very essential for you to know and learn that you do not get beguiled and misled into wrong teachings and doctrines about the Holy Spirit; neither should you get deceived, nor should anyone else be deceived through you. Take note of the things written in God’s Word, not on things spoken by the people; always cross-check and verify all messages and teachings from the Word of God. If you have already been entangled in wrong teachings, then by cross-checking and verifying them from the Word of God, hold to only that which is the truth, follow it, and reject the rest.

        If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours.

 

Labels: 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 

&

Please Translate and Propagate in your Regional Language