ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

गुरुवार, 3 फ़रवरी 2011

सम्पूर्ण्तः विश्वासयोग्य

एक अधेड़ दम्पत्ति अपने शहर से बाहर छुट्टियां बिताने के लिये निकले। उनके नवविवाहित पुत्र और पुत्रवधु ने उनसे वायदा किया कि उनके पीछे वे दोनो उनके घर का ध्यान रखेंगे। उस अधेड़ दम्पत्ति को बाहर गए कुछ ज़्यादा समय नहीं बीता था कि उन्हें अपने घर की चिंता सताने लगी - यदि उनके पुत्र और पुत्रवधु लापरवाह रहे और घर का ध्यान नहीं रखा तो? यदि उन्होंने समय से डाक नहीं देखी और उनके कुछ चैक खो गए तो? यदि बच्चों ने समय से और ठीक से बगीचे की घास नहीं काटी तो पड़ौसी क्या सोचेंगे - आदि आदि कई चिंताएं सारी छुट्टी उनके मन में घर करे रहीं, और वे अपनी छुट्टी का ज़रा भी आनन्द नहीं लेने पाए।

जब वे घर लौटे तो पाया कि उनकी हर चिंता व्यर्थ थी, उनके पुत्र और पुत्रवधु ने अपना वायदा निभाया था और उनके पीछे घर की देखभाल बहुत अच्छे से की थी। तब उन्हें एहसास हुआ कि वे कितने मूर्ख थे और कैसे व्यर्थ ही चिंता करके अपनी सारी छुट्टियां खराब करते रहे।

कितनी ही बार हम मसीही विश्वासी भी परमेश्वर के वायदों पर पूरा भरोसा न करके, अपने जीवन को नाहक चिंताओं में व्यर्थ गंवाते रहते हैं। परमेश्वर अवश्य ही अपना प्रत्येक वायदा पूरा करता है।

यशायाह भविष्यद्वक्ता ने कहा: "घास तो सूख जाती, और फूल मुर्झा जाता है परन्तु हमारे परमेश्वर का वचन सदैव अटल रहेगा।" (यशायाह ४०:८)

जो वायदे परमेश्वर ने अपने बच्चों, अपने विश्वासियों से किये और जिनसे हम विश्वासियों का ढाढ़स बन्धता है, उनमें से कुछ ये हैं:
  • मत डर, क्योंकि मैं तेरे संग हूं, इधर उधर मत ताक, क्योंकि मैं तेरा परमेश्वर हूं; मैं तुझे दृढ़ करूंगा और तेरी सहायता करूंगा, अपने धर्ममय दाहिने हाथ से मैं तुझे सम्हाले रहूंगा। - यशायाह ४१:१०
  • जितने हथियार तेरी हानि के लिये बनाए जाएं, उन में से कोई सफल न होगा, और, जितने लोग मुद्दई होकर तुझ पर नालिश करें उन सभों से तू जीत जाएगा। यहोवा के दासों का यही भाग होगा, और वे मेरे ही कारण धर्मी ठहरेंगे, यहोवा की यही वाणी है। - यशायाह ५४:१७
  • धर्मी पर बहुत सी विपत्तियां पड़ती तो हैं, परन्त यहोवा उसको उन सब से मुक्त करता है। - भजन ३४:१९
  • क्योंकि यहोवा परमेश्वर सूर्य और ढाल है, यहोवा अनुग्रह करेगा, और महिमा देगा; और जो लोग खरी चाल चलते हैं उन से वह कोई अच्छा पदार्थ रख न छोड़ेगा। - भजन ८४:११

जिन्हें व्यर्थ शक करने और घबराए रहने की व्याधि है, वे परमेश्वर के किसी एक वायदे को थाम कर तो देखें कि परमेश्वर कैसा विश्वासयोग्य है। - डेव एगनर


हमारा चिंता करना इस बात का प्रमाण है कि हम अपनी समस्याओं पर अधिक और परमेश्वर के वायदों पर भरोसा कम रखते हैं।

मैं अपनी वाचा न तोडूंगा, और जो मेरे मुंह से निकल चुका है, उसे न बदलूंगा। - भजन ८९:३४


बाइबल पाठ: भजन ८९:३०-३७

यदि उसके वंश के लोग मेरी व्यवस्था को छोड़ें और मेरे नियमों के अनुसार न चलें,
यदि वे मेरी विधियों का उल्लंघन करें, और मेरी आज्ञाओं को न मानें,
तो मैं उनके अपराध का दण्ड सोंटें से, और उनके अधर्म का दण्ड कोड़ों से दूंगा।
परन्तु मैं अपनी करूणा उस पर से न हटाऊंगा, और न सच्चाई त्यागकर झूठा ठहरूंगा।
मैं अपनी वाचा न तोडूंगा, और जो मेरे मुंह से निकल चुका है, उसे न बदलूंगा।
एक बार मैं अपनी पवित्राता की शपथ खा चुका हूं मैं दाऊद को कभी धोखा न दूंगा।
उसका वंश सर्वदा रहेगा, और उसकी राजगद्दी सूर्य की नाईं मेरे सम्मुख ठहरी रहेगी।
वह चन्द्रमा की नाईं, और आकाशमण्डल के विश्वासयोग्य साक्षी की नाईं सदा बना रहेगा।

एक साल में बाइबल:
  • निर्गमन ३१-३३
  • मत्ती २२:१-२२

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें