ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

शुक्रवार, 9 अगस्त 2013

झुण्ड

   भेड़-पालन में सहायता करने वाले विशेष रीति से प्रशिक्षित कुत्तों के एक प्रशिक्षक ने एक प्रदर्शन के दौरान समझाया कि शिकारी जानवरों द्वारा भेड़ों को शिकार कर लेना बहुत सरल होता है क्योंकि भेड़ों के पास अपनी रक्षा का कोई साधन नहीं होता। केवल एक झुण्ड के रूप में ही वे कुछ सुरक्षित रह सकतीं हैं; एक अकेली पड़ गई भेड़ समझो मरी हुई भेड़ है। इसलिए इन सहायक कुत्तों को प्रशिक्षित किया जाता है कि वे भेड़ों को अलग अलग ना होने दें, उन्हें एक साथ एक सघन झुण्ड में बनाए रखें।

   परमेश्वर के वचन बाइबल में परमेश्वर के लोगों को भेड़ों के समान और परमेश्वर को एक भेड़ों के चरवाहे के रूप में दिखाया गया है। यह हमारे लिए एक सशक्त चित्रण है यह स्मरण रखने का कि हम मसीही विश्वासियों को एक दूसरे के साथ एवं सहयोग की कितनी अधिक आवश्यकता है। भजनकार ने इस्त्राएलियों के मिस्त्र से निकल कर वाचा के देश में जाने के संबंध में लिखा, "परन्तु अपनी प्रजा को भेड़-बकरियों की नाईं प्रस्थान कराया, और जंगल में उनकी अगुवाई पशुओं के झुण्ड की सी की। तब वे उसके चलाने से बेखटके चले और उन को कुछ भय न हुआ, परन्तु उनके शत्रु समुद्र में डूब गए" (भजन 78:52-53)।

   परमेश्वर का झुण्ड होने के कारण, हम मसीही विश्वासी प्रभु यीशु के मार्गदर्शक और सुरक्षित हाथों में हैं और एक दूसरे के सहायक और रक्षक हैं। हमारे प्रभु यीशु से हमें मिली परस्पर संगति, तथा एक दूसरे की चिन्ता और देख-भाल करते रहने की ज़िम्मेदारी हमें एक दूसरे के प्रति जवाबदेह बनाती है। एक दूसरे के साथ बने रहकर और आवश्यकता के समयों में साथ खड़े रहकर ही हम प्रभु द्वारा दी गई इस ज़िम्मेदारी का निर्वाह कर सकते हैं। हमारे दैनिक जीवन और आपसी व्यवहार में हमारा दृष्टिकोण "मैं और मेरा" का नहीं वरन "हम, हमारा और हमारे प्रभु यीशु का" होना अनिवार्य है। जब प्रभु यीशु हमारा चरवाहा और हम एक दूसरे के साथ एक झुण्ड बने रहेंगे तो हमारी सुरक्षा भी बनी रहेगी। - डेविड मैककैसलैंड


परमेश्वर का झुण्ड होने के कारण हम परमेश्वर द्वारा और एक-दूसरे के साथ सुरक्षा पाते हैं।

तू ने मूसा और हारून के द्धारा, अपनी प्रजा की अगुवाई भेड़ों की सी की। - भजन 77:20 

बाइबल पाठ: भजन 77:11-20
Psalms 77:11 मैं याह के बड़े कामों की चर्चा करूंगा; निश्चय मैं तेरे प्राचीन काल वाले अद्भुत कामों को स्मरण करूंगा।
Psalms 77:12 मैं तेरे सब कामों पर ध्यान करूंगा, और तेरे बड़े कामों को सोचूंगा।
Psalms 77:13 हे परमेश्वर तेरी गति पवित्रता की है। कौन सा देवता परमेश्वर के तुल्य बड़ा है?
Psalms 77:14 अद्भुत काम करने वाला ईश्वर तू ही है, तू ने अपने देश देश के लोगों पर अपनी शक्ति प्रगट की है।
Psalms 77:15 तू ने अपने भुजबल से अपनी प्रजा, याकूब और यूसुफ के वंश को छुड़ा लिया है। (सेला)
Psalms 77:16 हे परमेश्वर समुद्र ने तुझे देखा, समुद्र तुझे देख कर ड़र गया, गहिरा सागर भी कांप उठा।
Psalms 77:17 मेघों से बड़ी वर्षा हुई; आकाश से शब्द हुआ; फिर तेरे तीर इधर उधर चले।
Psalms 77:18 बवण्डर में तेरे गरजने का शब्द सुन पड़ा था; जगत बिजली से प्रकाशित हुआ; पृथ्वी कांपी और हिल गई।
Psalms 77:19 तेरे मार्ग समुद्र में है, और तेरा रास्ता गहिरे जल में हुआ; और तेरे पांवों के चिन्ह मालूम नहीं होते।
Psalms 77:20 तू ने मूसा और हारून के द्धारा, अपनी प्रजा की अगुवाई भेड़ों की सी की।

एक साल में बाइबल: 
  • भजन 77-78 
  • रोमियों 10


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें