ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

सोमवार, 19 जून 2017

आदर


   प्रसिद्ध लेखक चेम पोटोक ने अपने उपन्यास The Chosen का आरंभ न्यू यॉर्क शहर में दो यहूदी बेसबॉल टीमों के बीच एक स्पर्धा से किया। उस उपन्यास के मुख्य चरित्र, रयूवेन वॉलटर ने ध्यान किया कि प्रतिस्पर्धी दल की पोशाक में अनुपम बात है - प्रत्येक खिलाड़ी की कमीज़ से लटकते हुए चार फीते। उन फीतों को देखकर रयूवेन को स्मरण हो आता है कि परमेश्वर ने यहूदियों को कड़ाई से अपने वचन की आज्ञाकारिता के लिए निर्देश दिए थे, और उस वचन को उन्हें स्मरण दिलाते रहने के लिए उन फीतों को अपने वस्त्रों पर लगाने को कहा था।

   इन फीतों का इतिहास, परमेश्वर की मूसा द्वारा दी गई व्यवस्था से जुड़ा हुआ है। मूसा को इस्त्राएलियों के लिए अपनी व्यवस्था देते समय परमेश्वर ने कहा था कि वे नीले धागे से बने फीते बनाएं और उन्हें अपने बाहरी वस्त्र के चारों कोनों पर टाँक लें (गिनती 15:38)। परमेश्वर ने आगे कहा, "और वह तुम्हारे लिये ऐसी झालर ठहरे, जिस से जब जब तुम उसे देखो तब तब यहोवा की सारी आज्ञाएं तुम हो स्मरण आ जाएं; और तुम उनका पालन करो, और तुम अपने अपने मन और अपनी अपनी दृष्टि के वश में हो कर व्यभिचार न करते फिरो जैसे करते आए हो" (गिनती 15:39)। परमेश्वर की आज्ञाकारिता, उसके प्रति उसके लोगों के आदर और श्रद्धा का सूचक है।

   परमेश्वर द्वारा इस्त्राएलियों को स्मरण दिलाते रहने के लिए प्रयुक्त विधि का आज हम मसीही विश्वासियों के लिए भी एक समानन्तर है - हमारा प्रभु यीशु मसीह। प्रभु यीशु मसीह ने हमारे लिए संपूर्ण व्यवस्था का पालन किया और परमेश्वर पिता की पूर्ण आज्ञाकारिता भी की (यूहन्ना 8:29)। इसीलिए परमेश्वर का वचन बाइबल हमें कहती है कि, "वरन प्रभु यीशु मसीह को पहिन लो, और शरीर की अभिलाशाओं को पूरा करने का उपाय न करो" (रोमियों 13:14)। परमेश्वर के पुत्र और संपूर्ण जगत के उद्धारकर्ता प्रभु यीशु पर दृष्टि लगाए रखने से, हमें परमेश्वर के प्रति आज्ञाकारी बने रहने का भी स्मरण रहता है, जो उसके प्रति हमारे आदर को दिखाता है। - जैनिफर बेन्सन शुल्ट


यदि मसीह आपके जीवन का केंद्र है, तो आप सदा उस ही पर ध्यान लगाए रखेंगे।

और ये आज्ञाएं जो मैं आज तुझ को सुनाता हूं वे तेरे मन में बनी रहें; और तू इन्हें अपने बाल-बच्चों को समझाकर सिखाया करना, और घर में बैठे, मार्ग पर चलते, लेटते, उठते, इनकी चर्चा किया करना। और इन्हें अपने हाथ पर चिन्हानी कर के बान्धना, और ये तेरी आंखों के बीच टीके का काम दें। और इन्हें अपने अपने घर के चौखट की बाजुओं और अपने फाटकों पर लिखना। - व्यवस्थाविवरण 6:6-9

बाइबल पाठ: गिनती 15:37-41
Numbers 15:37 फिर यहोवा ने मूसा से कहा, 
Numbers 15:38 इस्त्राएलियों से कह, कि अपनी पीढ़ी पीढ़ी में अपने वस्त्रों के कोर पर झालर लगाया करना, और एक एक कोर की झालर पर एक नीला फीता लगाया करना; 
Numbers 15:39 और वह तुम्हारे लिये ऐसी झालर ठहरे, जिस से जब जब तुम उसे देखो तब तब यहोवा की सारी आज्ञाएं तुम हो स्मरण आ जाएं; और तुम उनका पालन करो, और तुम अपने अपने मन और अपनी अपनी दृष्टि के वश में हो कर व्यभिचार न करते फिरो जैसे करते आए हो। 
Numbers 15:40 परन्तु तुम यहोवा की सब आज्ञाओं को स्मरण कर के उनका पालन करो, और अपने परमेश्वर के लिये पवित्र बनो। 
Numbers 15:41 मैं यहोवा तुम्हारा परमेश्वर हूं, जो तुम्हे मिस्र देश से निकाल ले आया कि तुम्हारा परमेश्वर ठहरूं; मैं तुम्हारा परमेश्वर यहोवा हूं।

एक साल में बाइबल: 
  • नहेम्याह 12-13
  • प्रेरितों 4:23-37


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें