फ्रांज़ काफ्का (1883-1924) ने अपने उपन्यासों,
The Trial, और The Castle में जीवन को अमानवीय बनाने वाले अस्तित्व के रूप में
प्रस्तुत किया है जिसमें लोग भावशून्य चेहरों, तथा बिना किसी पहचान और मूल्य के हो
जाते हैं। काफ्का ने कहा, “जीवन की वाहकपट्टी आपको आगे ही लिए चलती है, यह कोई
नहीं जानता है कि कहाँ। व्यक्ति जीवित प्राणी से अधिक एक वस्तु, एक पदार्थ बन जाता
है।”
अपनी सेवकाई के आरंभिक समय में प्रभु यीशु
नासरत के एक आराधनालय में गए, और लोगों के सामने खड़े होकर उन्होंने यशायाह की
पुस्तक में से पढ़ा: “प्रभु का आत्मा मुझ पर है, इसलिये कि उसने कंगालों को सुसमाचार सुनाने के लिये मेरा अभिषेक किया है,
और मुझे इसलिये भेजा है, कि बन्धुओं को
छुटकारे का और अन्धों को दृष्टि पाने का सुसमाचार प्रचार करूं और कुचले हुओं को
छुड़ाऊं। और प्रभु के प्रसन्न रहने के वर्ष का प्रचार करूं”
(लूका 4:18-19)।
इसके पश्चात प्रभु बैठ गए और, “तब वह उन से
कहने लगा,
कि आज ही यह लेख तुम्हारे साम्हने पूरा हुआ है”
(लूका 4:21)। इस घटना से सदियों पहले यशायाह भविष्यद्वक्ता ने उनके लिए भविष्यवाणी
में ये शब्द कहे थे (यशायाह 61:1-2)। अब प्रभु यीशु ने लोगों से कहा कि भविष्यवाणी
के वे शब्द उनमें पूरे हुए हैं।
भविष्यवाणी के उन शब्दों में ध्यान करें कि
प्रभु यीशु किन को छुड़ाने आया था – कंगालों, बंदियों, अन्धों, और कुचले हुओं को।
वे पाप, दुःख, सताव, और शोषण के कारण अमानवीय हो गए लोगों को, वह हमें बचाने के
लिए आए थे। - बिल क्राउडर
सँसार
चाहे कितना भी अव्यैक्तिक लगे,
प्रभु यीशु हम में से प्रत्येक से ऐसे प्रेम करता
है मानों हम उसके एकलौते हों
यहोवा
टूटे मन वालों के समीप रहता है, और पिसे हुओं का उद्धार करता
है। - भजन 34:18
बाइबल
पाठ: लूका 4:14-21
Luke 4:14 फिर यीशु आत्मा की सामर्थ से भरा हुआ गलील को लौटा, और उस की चर्चा आस पास के सारे देश में फैल गई।
Luke 4:15 और वह उन की आराधनालयों में उपदेश करता रहा, और
सब उस की बड़ाई करते थे।
Luke 4:16 और वह नासरत में आया; जहां पाला पोसा गया था;
और अपनी रीति के अनुसार सब्त के दिन आराधनालय में जा कर पढ़ने के
लिये खड़ा हुआ।
Luke 4:17 यशायाह भविष्यद्वक्ता की पुस्तक उसे दी गई, और
उसने पुस्तक खोल कर, वह जगह निकाली जहां यह लिखा था।
Luke 4:18 कि प्रभु का आत्मा मुझ पर है, इसलिये कि उसने
कंगालों को सुसमाचार सुनाने के लिये मेरा अभिषेक किया है, और
मुझे इसलिये भेजा है, कि बन्धुओं को छुटकारे का और अन्धों
को दृष्टि पाने का सुसमाचार प्रचार करूं और कुचले हुओं को छुड़ाऊं।
Luke 4:19 और प्रभु के प्रसन्न रहने के वर्ष का प्रचार करूं।
Luke 4:20 तब उसने पुस्तक बन्द कर के सेवक के हाथ में दे दी, और बैठ गया: और आराधनालय के सब लोगों की आंख उस पर लगी थीं।
Luke
4:21 तब वह उन से कहने लगा, कि आज ही यह लेख
तुम्हारे साम्हने पूरा हुआ है।
एक साल में बाइबल:
- निर्गमन 25-26
- मत्ती 20:17-34
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें