पन्द्रह वर्षीय विलसन बेंटली हिमकणों की जटिल
किंतु अद्भुत सुंदरता देखकर उन पर मोहित हो गया। उसकी माँ ने उसे एक पुराना
सूक्ष्मदर्शी (microscope) दिया था, जिसके द्वारा वह उन हिमकणों को देखकर उनकी
अद्भुत और विशिष्ट रचना के रेखाचित्र बनाया करता था। किंतु क्योंकि वे बहुत तेज़ी
से पिघल जाते थे इसलिए वह उनका विवरण पूरी तरह से नहीं बना पाता था। कुछ वर्षों के
बाद, 1885 में, उसने सूक्ष्मदर्शी के साथ एक कैमरा जोड़ा, और अनेकों प्रयासों के
बाद हिमकण का पहला चित्र लिया। अपने जीवनकाल में बेंटली ने हिमकणों के 5,000 चित्र
लिए, और प्रत्येक हिमकण अनुपम था। उसने उन्हें “सुंदरता के छोटे आश्चर्यकर्म” और
“बर्फ के फूल” कहा।
कोई भी दो हिमकण एक समान नहीं होते हैं, लेकिन
फिर भी वे सब एक ही स्रोत से आते हैं। यही बात मसीह यीशु के अनुयायियों के साथ भी
है। हम सभी मसीही विश्वासी एक ही सृष्टिकर्ता और उद्धारकर्ता से हैं, परन्तु हम
सभी विशिष्ट हैं, भिन्न हैं। परमेश्वर की अद्भुत योजना में उसने भिन्न प्रकार के
लोगों को एकसाथ लाकर संगठित पूर्ण बनाया है, और हमें भिन्न वरदान दिए हैं।
परमेश्वर के वचन बाइबल में, मसीही विश्वासियों को दिए गए वरदानों के बारे में
लिखते हुए, प्रेरित पौलुस ने कहा, “वरदान तो कई प्रकार के हैं, परन्तु आत्मा एक ही है। और सेवा भी कई प्रकार की है, परन्तु प्रभु एक ही है। और प्रभावशाली कार्य कई प्रकार के हैं, परन्तु परमेश्वर एक ही है, जो सब में हर प्रकार का
प्रभाव उत्पन्न करता है” (1 कुरिन्थियों 12:4-6)।
दूसरों की सहायता तथा परमेश्वर की सेवकाई में
अनुपम योगदान कर पाने की क्षमता जो उसने हमें प्रदान की है, और हमारी अनुपम रचना के
लिए, परमेश्वर का धन्यवाद हो । - डेनिस फिशर
प्रत्येक
व्यक्ति परमेश्वर की प्रेम भरी रचना का अनुपम उदाहरण है।
क्योंकि
हम उसके बनाए हुए हैं;
और मसीह यीशु में उन भले कामों के लिये सृजे गए जिन्हें परमेश्वर ने
पहिले से हमारे करने के लिये तैयार किया। - इफिसियों 2:10
बाइबल
पाठ: 1 कुरिन्थियों 12:4-14
1
Corinthians 12:4 वरदान तो कई प्रकार के हैं, परन्तु
आत्मा एक ही है।
1
Corinthians 12:5 और सेवा भी कई प्रकार की है, परन्तु प्रभु एक ही है।
1
Corinthians 12:6 और प्रभावशाली कार्य कई प्रकार के हैं, परन्तु परमेश्वर एक ही है, जो सब में हर प्रकार का
प्रभाव उत्पन्न करता है।
1
Corinthians 12:7 किन्तु सब के लाभ पहुंचाने के लिये हर एक को
आत्मा का प्रकाश दिया जाता है।
1
Corinthians 12:8 क्योंकि एक को आत्मा के द्वारा बुद्धि की बातें दी
जाती हैं; और दूसरे को उसी आत्मा के अनुसार ज्ञान की बातें।
1
Corinthians 12:9 और किसी को उसी आत्मा से विश्वास; और किसी को उसी एक आत्मा से चंगा करने का वरदान दिया जाता है।
1
Corinthians 12:10 फिर किसी को सामर्थ के काम करने की शक्ति;
और किसी को भविष्यद्वाणी की; और किसी को
आत्माओं की परख, और किसी को अनेक प्रकार की भाषा; और किसी को भाषाओं का अर्थ बताना।
1
Corinthians 12:11 परन्तु ये सब प्रभावशाली कार्य वही एक आत्मा
करवाता है, और जिसे जो चाहता है वह बांट देता है।
1
Corinthians 12:12 क्योंकि जिस प्रकार देह तो एक है और उसके अंग
बहुत से हैं, और उस एक देह के सब अंग, बहुत
होने पर भी सब मिलकर एक ही देह हैं, उसी प्रकार मसीह भी है।
1
Corinthians 12:13 क्योंकि हम सब ने क्या यहूदी हो, क्या युनानी, क्या दास, क्या
स्वतंत्र एक ही आत्मा के द्वारा एक देह होने के लिये बपतिस्मा लिया, और हम सब को एक ही आत्मा पिलाया गया।
1 Corinthians
12:14 इसलिये कि देह में एक ही अंग नहीं, परन्तु
बहुत से हैं।
एक
साल में बाइबल:
- लैव्यवस्था 14
- मत्ती 26:51-75
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें