वह पुराना कमरा हाथ से कटी हुई लकड़ी से दक्ष
हाथों द्वारा बनाया गया था, और किसी भी पत्रिका के प्रथम पृष्ठ की फोटो में दिखाए
जाने के योग्य था। परन्तु उसका निर्माण और ढाँचा केवल आधी ही कहानी थे। कमरे के
अन्दर पारिवारिक विरासत की वस्तुएँ दीवारों पर टंगी हुई थीं, जिससे वह सारा घर एक
यादगार बन गया था। मेज़ पर हाथ से बुनी हुई अंडे रखने की टोकरी, बिस्किट बनाने की
पुरानी तख्ती, और तेल से जलने वाली एक लालटेन रखी हुई थी। सामने के दरवाज़े पर एक
पुरानी टोपी टंगी हुई थी। उस कमरे और घर के मालिक ने गर्व से कहा, “प्रत्येक वस्तु
की पीछे एक कहानी है।”
परमेश्वर के वचन बाइबल में जब परमेश्वर ने
मूसा को मिलापवाला तम्बू बनाने के निर्देश दिए, तो वहाँ की प्रत्येक वस्तु के पीछे
भी एक कहानी थी (निर्गमन 25-27)। उस तम्बू का केवल एक ही प्रवेश द्वार था, जैसे कि हमारे पास परमेश्वर
तक पहुँचने के लिए केवल एक ही मार्ग है (प्रेरितों 4:12)। अन्दर टंगा मोटा पर्दा
लोगों को परमेश्वर की उपस्थिति के परम-पवित्र स्थान तक पहुँचने से रोकता था, जैसे
हमारा पाप हमें परमेश्वर की उपस्थिति में आने से रोकता है। उस परम-पवित्र स्थान
में वाचा का संदूक था, जो परमेश्वर की उपस्थिति का सूचक था। वहाँ जाकर बलिदान
चढ़ाने और सेवा करने वाला महायाजक उस आने वाले महान याजक – प्रभु यीशु मसीह का
अग्रदूत था। बलिदानों का लहू मसीह यीशु के उस सिद्ध बलिदान की छाया था: “...अपने
ही लोहू के द्वारा एक ही बार पवित्र स्थान में प्रवेश किया, और अनन्त छुटकारा प्राप्त किया”
(इब्रानियों 9:12)।
ये सभी बातें मसीह यीशु और उसके द्वारा हमारे
उद्धार के लिए किए जाने वाले कार्य की कहानी बताते हैं। मसीह यीशु ने यह सब इसलिए
किया ताकि “...बुलाए हुए लोग प्रतिज्ञा के अनुसार अनन्त मीरास को प्राप्त करें”
(पद 15)। आज सँसार के सभी लोगों के लिए मसीह यीशु का खुला निमंत्रण है कि वे स्वेच्छा
से आएं और उसके साथ जुड़कर इस कहानी का एक भाग बना जाएँ। - टिम गुस्टफसन
प्रभु
यीशु ने हमारे पापों को अपने ऊपर ले लिया जिससे हमें उद्धार मिल सके।
और
किसी दूसरे के द्वारा उद्धार नहीं; क्योंकि स्वर्ग के
नीचे मनुष्यों में और कोई दूसरा नाम नहीं दिया गया, जिस के
द्वारा हम उद्धार पा सकें। - प्रेरितों 4:12
बाइबल
पाठ: इब्रानियों 9:11-15
Hebrews 9:11 परन्तु जब मसीह आने वाली अच्छी अच्छी वस्तुओं का महायाजक हो कर आया,
तो उसने और भी बड़े और सिद्ध तम्बू से हो कर जो हाथ का बनाया हुआ
नहीं, अर्थात इस सृष्टि का नहीं।
Hebrews 9:12 और बकरों और बछड़ों के लोहू के द्वारा नहीं, पर
अपने ही लोहू के द्वारा एक ही बार पवित्र स्थान में प्रवेश किया, और अनन्त छुटकारा प्राप्त किया।
Hebrews 9:13 क्योंकि जब बकरों और बैलों का लोहू और कलोर की राख अपवित्र लोगों पर
छिड़के जाने से शरीर की शुद्धता के लिये पवित्र करती है।
Hebrews 9:14 तो मसीह का लोहू जिसने अपने आप को सनातन आत्मा के द्वारा परमेश्वर के
साम्हने निर्दोष चढ़ाया, तुम्हारे विवेक को मरे हुए कामों से
क्यों न शुद्ध करेगा, ताकि तुम जीवते परमेश्वर की सेवा करो।
Hebrews 9:15 और इसी कारण वह नई वाचा का मध्यस्थ है, ताकि उस
मृत्यु के द्वारा जो पहिली वाचा के समय के अपराधों से छुटकारा पाने के लिये हुई है,
बुलाए हुए लोग प्रतिज्ञा के अनुसार अनन्त मीरास को प्राप्त करें।
एक
साल में बाइबल:
- यहोशू 13-15
- लूका 1:57-80
Very good website, thank you.
जवाब देंहटाएंOdia Book Prajna Pradipika
Order Odia Books
Odia Books Online
I like This Post Thanks For Sharing With Us CCTV Camera Installation In Faridabad</a
जवाब देंहटाएंI Would Like To You Thanks For This Post Thanks For Sharing Us CCTV Camera Installation In Gurgaon
जवाब देंहटाएंCCTV Camera Installation In Greater-Noida
CCTV Camera installation in delhi
CCTV Camera Installation In Greater-Faridabad
CCTV Camera Installation In Bahadurgarh
Electronic Lock Biometric Installation Near Me
CCTV Camera Installation In Faridabad