ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

रविवार, 13 मई 2018

त्यागा नहीं



   अपनी माँ के 50वें जन्मदिन के उत्सव के समय, सैंकड़ों लोगों की उपस्थिति में, पहलौठी बेटी कुकुआ ने लोगों को बताया कि उसकी माँ ने उसके लिए क्या कुछ किया था। समय बहुत कठिन थे, घर में पैसे की कमी थी, परन्तु पिता के न होते हुए भी, उसकी एकल माँ ने अपने व्यक्तिगत आराम का त्याग किया, अपने जेवर और अन्य बहुमूल्य वस्तुएँ बेचीं और कुकुआ को हाई स्कूल की पढाई करवाई। आँखों में आंसुओं के साथ कुकुआ ने स्मरण किया कि परिस्थितियां चाहे जितनी भी कठिन क्यों न रही हों, उनकी माँ ने अपने बच्चों को कभी नहीं छोड़ा।

   परमेश्वर के वचन बाइबल में परमेश्वर ने अपने लोगों के प्रति अपने प्रेम की तुलना एक माँ के अपने बच्चों के प्रति प्रेम से की। जब अपने विस्थापित होने पर इस्राएल के लोगों को लगा कि परमेश्वर ने उन्हें त्याग दिया है, और उन्होंने शिकायत की, “...यहोवा ने मुझे त्याग दिया है, मेरा प्रभु मुझे भूल गया है”(यशायाह 49:14); तब परमेश्वर ने उत्तर दिया, “क्या यह हो सकता है कि कोई माता अपने दूधपिउवे बच्चे को भूल जाए और अपने जन्माए हुए लड़के पर दया न करे? हां, वह तो भूल सकती है, परन्तु मैं तुझे नहीं भूल सकता” (पद 15)।

   हम जब कठिनाईयों में हों, परिस्थितियाँ समझ में न आ रही हों; समाज, परिवार और मित्रों द्वारा त्यागा हुआ अनुभव करें, तब भी विश्वास रखें कि परमेश्वर हमें कभी नहीं त्यागता है। यह बहुत प्रोत्साहन की बात है कि परमेश्वर हमें यह दिखाने के लिए कि वह हमें कितनी गहराई से जानता, चाहता और हमारी रक्षा करता है, इस बात द्वारा आश्वस्त करता है कि, “देख, मैं ने तेरा चित्र हथेलियों पर खोदकर बनाया है” (पद 16)।

   चाहे सँसार के लोग हमें छोड़ दें, त्याग दें, किन्तु परमेश्वर अपने लोगों को कभी नहीं त्यागेगा। - लॉरेंस दरमानी


परमेश्वर कभी नहीं भूलता है।

तुम्हारा स्‍वभाव लोभरिहत हो, और जो तुम्हारे पास है, उसी पर संतोष किया करो; क्योंकि उसने आप ही कहा है, कि मैं तुझे कभी न छोडूंगा, और न कभी तुझे त्यागूंगा। - इब्रानियों 13:5

बाइबल पाठ: यशायाह 49:13-21
Isaiah 49:13 हे आकाश, जयजयकार कर, हे पृथ्वी, मगन हो; हे पहाड़ों, गला खोल कर जयजयकार करो! क्योंकि यहोवा ने अपनी प्रजा को शान्ति दी है और अपने दीन लोगों पर दया की है।
Isaiah 49:14 परन्तु सिय्योन ने कहा, यहोवा ने मुझे त्याग दिया है, मेरा प्रभु मुझे भूल गया है।
Isaiah 49:15 क्या यह हो सकता है कि कोई माता अपने दूधपिउवे बच्चे को भूल जाए और अपने जन्माए हुए लड़के पर दया न करे? हां, वह तो भूल सकती है, परन्तु मैं तुझे नहीं भूल सकता।
Isaiah 49:16 देख, मैं ने तेरा चित्र हथेलियों पर खोदकर बनाया है; तेरी शहरपनाह सदैव मेरी दृष्टि के साम्हने बनी रहती है।
Isaiah 49:17 तेरे लड़के फुर्ती से आ रहे हैं और खण्डहर बनाने वाले और उजाड़ने वाले तेरे बीच से निकले जा रहे हैं।
Isaiah 49:18 अपनी आंखें उठा कर चारों ओर देख, वे सब के सब इकट्ठे हो कर तेरे पास आ रहे हैं। यहोवा की यह वाणी है कि मेरे जीवन की शपथ, तू निश्चय उन सभों को गहने के समान पहिल लेगी, तू दुल्हिन के समान अपने शरीर में उन सब को बान्ध लेगी।
Isaiah 49:19 तेरे जो स्थान सुनसान और उजड़े हैं, और तेरे जो देश खण्डहर ही खण्डहर हैं, उन में अब निवासी न समाएंगे, और, तुझे नष्ट करने वाले दूर हो जाएंगे।
Isaiah 49:20 तेरे पुत्र जो तुझ से ले लिये गए वे फिर तेरे कान में कहने पाएंगे कि यह स्थान हमारे लिये सकेत है, हमें और स्थान दे कि उस में रहें।
Isaiah 49:21 तब तू मन में कहेगी, किस ने इन को मेरे लिये जन्माया? मैं तो पुत्रहीन और बांझ हो गई थी, दासत्व में और यहां वहां मैं घूमती रही, इन को किस ने पाला? देख, मैं अकेली रह गई थी; फिर ये कहां थे?
                                                 

एक साल में बाइबल: 
  • 2 राजा 17-18
  • यूहन्ना 3:19-36



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें