जीवन का मार्ग बहुधा कठिन होता है; इसलिए
यदि हम यह आशा रखकर चलते हैं कि परमेश्वर हमें सरल मार्ग पर ही चलावाएगा, तो जब
मार्ग कठिन हो जाएगा तब हम उसे अपनी पीठ दिखाने की परीक्षा में पड़ सकते हैं।
यदि आपने कभी ऐसा करने का विचार किया है, तो
इस्राएल के लोगों के बारे में भी सोचें। सैंकडों वर्षों की बंधुवाई के पश्चात, जब
उन्हें मिस्र की गुलामी से स्वतंत्रता मिली, तब उन्होंने कनान देश की ओर कूच किया।
परन्तु परमेश्वर ने उन्हें सीधे मार्ग से उनके होने वाले घर को नहीं भेजा, “तब
यद्यपि पलिश्तियों के देश में हो कर जो मार्ग जाता है वह छोटा था; तौभी परमेश्वर ...उन को उस मार्ग से नहीं ले गया”
(निर्गमन 13:17)। वरन वह उन्हें मरुभूमि के कठिन मार्ग से लेकर गया। अल्पकाल के
लिए, परमेश्वर द्वारा ऐसा करने के द्वारा वे युद्धों में पड़ने से बच गए (पद 17),
और दीर्घकाल में, कुछ और बड़ी बात उनमें कार्य कर रही थी।
परमेश्वर ने मरुभूमि के उनके समय का उपयोग
अपने लोगों को निर्देश देने और उन्हें परिपक्व बनाने के लिए किया। छोटा और सरल
मार्ग उन्हें संकट में डाल देता; लंबे और कठिन मार्ग ने इस्राएल को वाचा के देश
में सफल प्रवेश पाने के लिए तैयार किया।
हमारा परमेश्वर विश्वासयोग्य है, और हम
भरोसा रख सकते हैं कि वह सदा ही हमारी देखभाल तथा मार्गदर्शन करेगा, चाहे
परिस्थिति कोई भी और कैसी भी क्यों न हो। जिस मार्ग पर वह हमें चला रहा है, हम
उसका कारण चाहे न भी समझें, परन्तु हम भरोसा रख सकते हैं कि वह हमें परिपक्व और
विश्वास में दृढ़ बनाने के लिए उस मार्ग पर लेकर चला रहा है। - डेव ब्रैनन
परमेश्वर
का समय सदा सही होता है – धैर्य के साथ उसकी प्रतीक्षा करें।
व्यवस्था
की यह पुस्तक तेरे चित्त से कभी न उतरने पाए, इसी में दिन रात
ध्यान दिए रहना, इसलिये कि जो कुछ उस में लिखा है उसके
अनुसार करने की तू चौकसी करे; क्योंकि ऐसा ही करने से तेरे
सब काम सफल होंगे, और तू प्रभावशाली होगा। क्या मैं ने तुझे
आज्ञा नहीं दी? हियाव बान्धकर दृढ़ हो जा; भय न खा, और तेरा मन कच्चा न हो; क्योंकि जहां जहां तू जाएगा वहां वहां तेरा परमेश्वर यहोवा तेरे संग
रहेगा। - यहोशू 1:8-9
बाइबल
पाठ: निर्गमन 13:17-22
Exodus 13:17 जब फिरौन ने लोगों को जाने की आज्ञा दे दी, तब
यद्यपि पलिश्तियों के देश में हो कर जो मार्ग जाता है वह छोटा था; तौभी परमेश्वर यह सोच कर उन को उस मार्ग से नहीं ले गया, कि कहीं ऐसा न हो कि जब ये लोग लड़ाई देखें तब पछताकर मिस्र को लौट आएं।
Exodus 13:18 इसलिये परमेश्वर उन को चक्कर खिलाकर लाल समुद्र के जंगल के मार्ग से
ले चला। और इस्राएली पांति बान्धे हुए मिस्र से निकल गए।
Exodus 13:19 और मूसा यूसुफ की हड्डियों को साथ लेता गया; क्योंकि
यूसुफ ने इस्राएलियों से यह कहके, कि परमेश्वर निश्चय
तुम्हारी सुधि लेगा, उन को इस विषय की दृढ़ शपथ खिलाई थी,
कि वे उसकी हड्डियों को अपने साथ यहां से ले जाएंगे।
Exodus 13:20 फिर उन्होंने सुक्कोत से कूच कर के जंगल की छोर पर एताम में डेरा
किया।
Exodus 13:21 और यहोवा उन्हें दिन को मार्ग दिखाने के लिये मेघ के खम्भे में,
और रात को उजियाला देने के लिये आग के खम्भे में हो कर उनके आगे आगे
चला करता था, जिससे वे रात और दिन दोनों में चल सकें।
Exodus 13:22 उसने न तो बादल के खम्भे को दिन में और न आग के खम्भे को रात में
लोगों के आगे से हटाया।
एक
साल में बाइबल:
- भजन 4-6
- प्रेरितों 17:16-34
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें