ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

सोमवार, 12 नवंबर 2018

रोटी



      मैं मेक्सिको के एक छोटे शहर में रहती हूँ, जहाँ प्रति प्रातः और संध्या एक विशेष आवाज़ सुनाई देती है: “रोटी!” एक व्यक्ति, अपनी मोटरसाईकिल पर एक बड़े से टोकरे में कई प्रकार की मीठी और नमकीन रोटी बेचता हुआ निकलता है। पहले मैं एक बड़े शहर में रहती थी, जहाँ रोटी खरीदने के लिए मुझे बेकरी तक जाना पड़ता था, परन्तु अब मैं घर पर ही ताज़ी रोटी प्राप्त करने का मज़ा ले सकती हूँ।

      शारीरिक भूख को मिटाने के विचार से आत्मिक भूख की ओर बढ़ाते हैं; और मुझे प्रभु यीशु द्वारा कहे, परमेश्वर के वचन बाइबल में लिखे गए शब्द स्मरण आते हैं, “जीवन की रोटी जो स्वर्ग से उतरी मैं हूं। यदि कोई इस रोटी में से खाए, तो सर्वदा जीवित रहेगा...” (यूहन्ना 6:51)।

      किसी ने कहा है कि सुसमाचार प्रचार वास्तव में एक भिखारी के द्वारा किसी अन्य भिखारी को बताना है कि उसे रोटी कहाँ से प्राप्त हुई। हम में से अनेकों कह सकते हैं कि “एक समय पर मैं आत्मिक रूप से भूखा था, अपने पापों के कारण आत्मिक कुपोषण से मर रहा था। फिर मुझे सुसमाचार मिला। किसी ने मुझे बताया कि मुझे जीवन की रोटी कहाँ मिलेगी – प्रभु यीशु में; और प्रभु यीशु में विश्वास लाने, उससे अपने पापों की क्षमा माँगने तथा उसे अपना जीवन समर्पण करने के द्वारा मेरा जीवन बदल गया, मैं अनन्त मृत्यु से अनन्त जीवन में आ गया।”

      अब हमें यह आदर तथा दायित्व है कि इस जीवन की रोटी की ओर औरों को भी आकर्षित करें, उन्हें भी इसकी बारे में बताएँ। हम प्रभु यीशु मसीह के बारे में अपने पड़ौस में, अपने कार्यस्थल में, अपने स्कूल में, अपने मनोरंजन स्थलों पर, बता सकते हैं। हम प्रभु यीशु के विषय बस में, ट्रेन में, प्रतीक्षालय में, बात कर सकते हैं। हम अपने मित्रों के साथ प्रभु यीशु के सुसमाचार को बाँट सकते हैं।

      प्रभु यीशु मसीह ही जीवन की रोटी हैं, और हम मसीही विश्वासियों को यह सुसमाचार सब तक पहुंचाना है। - कीला ओकोआ


जीवन की रोटी को आप जहाँ कहीं भी हों, औरों के साथ बांटें।

नाशमान भोजन के लिये परिश्रम न करो, परन्तु उस भोजन के लिये जो अनन्त जीवन तक ठहरता है, जिसे मनुष्य का पुत्र तुम्हें देगा, क्योंकि पिता, अर्थात परमेश्वर ने उसी पर छाप कर दी है। - यूहन्ना 6:27

बाइबल पाठ: यूहन्ना 6:34-51
John 6:34 तब उन्होंने उस से कहा, हे प्रभु, यह रोटी हमें सर्वदा दिया कर।
John 6:35 यीशु ने उन से कहा, जीवन की रोटी मैं हूं: जो मेरे पास आएगा वह कभी भूखा न होगा और जो मुझ पर विश्वास करेगा, वह कभी प्यासा न होगा।
John 6:36 परन्तु मैं ने तुम से कहा, कि तुम ने मुझे देख भी लिया है, तोभी विश्वास नहीं करते।
John 6:37 जो कुछ पिता मुझे देता है वह सब मेरे पास आएगा, उसे मैं कभी न निकालूंगा।
John 6:38 क्योंकि मैं अपनी इच्छा नहीं, वरन अपने भेजने वाले की इच्छा पूरी करने के लिये स्वर्ग से उतरा हूं।
John 6:39 और मेरे भेजने वाले की इच्छा यह है कि जो कुछ उसने मुझे दिया है, उस में से मैं कुछ न खोऊं परन्तु उसे अंतिम दिन फिर जिला उठाऊं।
John 6:40 क्योंकि मेरे पिता की इच्छा यह है, कि जो कोई पुत्र को देखे, और उस पर विश्वास करे, वह अनन्त जीवन पाए; और मैं उसे अंतिम दिन फिर जिला उठाऊंगा।
John 6:41 सो यहूदी उस पर कुड़कुड़ाने लगे, इसलिये कि उसने कहा था; कि जो रोटी स्वर्ग से उतरी, वह मैं हूं।
John 6:42 और उन्होंने कहा; क्या यह यूसुफ का पुत्र यीशु नहीं, जिस के माता पिता को हम जानते हैं? तो वह क्योंकर कहता है कि मैं स्वर्ग से उतरा हूं।
John 6:43 यीशु ने उन को उत्तर दिया, कि आपस में मत कुड़कुड़ाओ।
John 6:44 कोई मेरे पास नहीं आ सकता, जब तक पिता, जिसने मुझे भेजा है, उसे खींच न ले; और मैं उसको अंतिम दिन फिर जिला उठाऊंगा।
John 6:45 भविष्यद्वक्ताओं के लेखों में यह लिखा है, कि वे सब परमेश्वर की ओर से सिखाए हुए होंगे। जिस किसी ने पिता से सुना और सीखा है, वह मेरे पास आता है।
John 6:46 यह नहीं, कि किसी ने पिता को देखा परन्तु जो परमेश्वर की ओर से है, केवल उसी ने पिता को देखा है।
John 6:47 मैं तुम से सच सच कहता हूं, कि जो कोई विश्वास करता है, अनन्त जीवन उसी का है।
John 6:48 जीवन की रोटी मैं हूं।
John 6:49 तुम्हारे बाप दादों ने जंगल में मन्ना खाया और मर गए।
John 6:50 यह वह रोटी है जो स्वर्ग से उतरती है ताकि मनुष्य उस में से खाए और न मरे।
John 6:51 जीवन की रोटी जो स्वर्ग से उतरी मैं हूं। यदि कोई इस रोटी में से खाए, तो सर्वदा जीवित रहेगा और जो रोटी मैं जगत के जीवन के लिये दूंगा, वह मेरा मांस है।


एक साल में बाइबल: 
  • यिर्मयाह 51-52
  • इब्रानियों 9



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें