टेक्सस
प्रांत के ‘ए एण्ड एम’ विश्वविद्यालय के फुटबॉल स्टेडियम में एक बड़ा सा चिन्ह लग
है, “12वें खिलाड़ी का स्थान।” खेल में प्रत्येक टीम को मैदान में ग्यारह खिलाड़ी
रखने होते हैं, और वह ‘12वां खिलाड़ी’ खेल
के समय उपस्थित हज़ारों ‘ए एण्ड एम’ विश्वविद्यालय के छात्र होते हैं जो सारे खेल
के दौरान खड़े रहकर अपनी टीम को प्रोत्साहित करते रहते हैं। इस परंपरा का आरंभ 1922
में हुआ था जब टीम के प्रशिकक्षक ने दर्शक दीर्घा में उपस्थित एक छात्र को बुलाया
और उसे तैयार होकर खेल मैदान के किनारे पर खड़े रहने के लिए कहा, जिससे कि यदि कोई खेलने
वाला खिलाड़ी चोटिल हो जाए तो वह बाहर वाला खिलाड़ी तुरंत मैदान में जाकर उस घायल
हुए खिलाड़ी का स्थान लेकर खेलना आरंभ कर दे। यद्यपि इस ‘12वें खिलाड़ी’ को सारे खेल
के दौरान अन्दर आकर खेलना नहीं पड़ा, परन्तु उसकी उपस्थिति ने खेलने वाले खिलाड़ियों
को खेल के दौरान बहुत प्रोत्साहित बनाए रखा।
परमेश्वर
के वचन बाइबल में इब्रानियों के मसीही विश्वासियों को लिखी गई पत्री के 11वें अध्याय
में परमेश्वर के प्रति विश्वासी, उन महान नायकों का उल्लेख है जिन्होंने अपने इस
विश्वास के लिए बहुत कठिनाईयों और परीक्षाओं का सामना किया, परन्तु विश्वास में परमेश्वर
के प्रति दृढ़ बने रहे। इसके बाद 12वें अध्याय का आरंभ इन शब्दों के साथ होता है, “इस कारण जब कि
गवाहों का ऐसा बड़ा बादल हम को घेरे हुए है, तो आओ,
हर एक रोकने वाली वस्तु, और उलझाने वाले पाप
को दूर कर के, वह दौड़ जिस में हमें दौड़ना है, धीरज से दौड़ें” (इब्रानियों 12:1)।
अपने
मसीही विश्वास की यात्रा में हम मसीही विश्वासी अकेले नहीं हैं। वे महान संत और
सामान्य जन जो प्रभु परमेश्वर के प्रति विश्वासयोग्य बने रहे हैं, अपने जीवन की
गवाही, उदाहरण और अब स्वर्ग में अपनी उपस्थिति के द्वारा हमारा प्रोत्साहन करते
हैं। हम जब इस सँसार के मैदान में अपने मसीही विश्वास के लिए जूझते हैं, तो ऐसे
में हमारे अनुसरणीय वे जन हमारे लिए उस ‘12वें खिलाड़ी’ के समान प्रोत्साहक का
कार्य करते हैं।
हम
जब अपने ‘विश्वास के कर्ता और सिद्ध करने वाले यीशु की
ओर’ (इब्रानियों 12: 2)
ताकते रहते हैं तो हम से पहले हुए मसीही विश्वासी हमें प्रोत्साहित करते हैं कि हम
अपने विश्वास में स्थिर और दृढ़ बने रहें। - डेविड मैक्कैस्लैंड
बीते समय के मसीही विश्वासी आज हमारे लिए
प्रोत्साहक हैं।
यह मतलब नहीं, कि मैं
पा चुका हूं, या सिद्ध हो चुका हूं: पर उस पदार्थ को पकड़ने
के लिये दौड़ा चला जाता हूं, जिस के लिये मसीह यीशु ने मुझे
पकड़ा था। हे भाइयों, मेरी भावना यह नहीं कि मैं पकड़ चुका
हूं: परन्तु केवल यह एक काम करता हूं, कि जो बातें पीछे रह
गई हैं उन को भूल कर, आगे की बातों की ओर बढ़ता हुआ। निशाने
की ओर दौड़ा चला जाता हूं, ताकि वह इनाम पाऊं, जिस के लिये परमेश्वर ने मुझे मसीह यीशु में ऊपर बुलाया है। - फिलिप्पियों
3:12-14
बाइबल पाठ: इब्रानियों 11:32-12:3
Hebrews 11:32 अब और क्या कहूँ क्योंकि समय
नहीं रहा, कि गिदोन का, और बाराक और
समसून का, और यिफतह का, और दाऊद का और
शामुएल का, और भविष्यद्वक्ताओं का वर्णन करूं।
Hebrews 11:33 इन्होंने विश्वास ही के
द्वारा राज्य जीते; धर्म के काम किए; प्रतिज्ञा
की हुई वस्तुएं प्राप्त की, सिंहों के मुंह बन्द किए।
Hebrews 11:34 आग की ज्वाला को ठंडा किया;
तलवार की धार से बच निकले, निर्बलता में बलवन्त
हुए; लड़ाई में वीर निकले; विदेशियों
की फौजों को मार भगाया।
Hebrews 11:35 स्त्रियों ने अपने मरे हुओं
को फिर जीवते पाया; कितने तो मार खाते खाते मर गए; और छुटकारा न चाहा; इसलिये कि उत्तम पुनरुत्थान के
भागी हों।
Hebrews 11:36 कई एक ठट्ठों में उड़ाए जाने;
और कोड़े खाने; वरन बान्धे जाने; और कैद में पड़ने के द्वारा परखे गए।
Hebrews 11:37 पत्थरवाह किए गए; आरे से चीरे गए; उन की परीक्षा की गई; तलवार से मारे गए; वे कंगाली में और क्लेश में और
दुख भोगते हुए भेड़ों और बकिरयों की खालें ओढ़े हुए, इधर उधर
मारे मारे फिरे।
Hebrews 11:38 और जंगलों, और पहाड़ों, और गुफाओं में, और
पृथ्वी की दरारों में भटकते फिरे।
Hebrews 11:39 संसार उन के योग्य न था: और
विश्वास ही के द्वारा इन सब के विषय में अच्छी गवाही दी गई, तौभी
उन्हें प्रतिज्ञा की हुई वस्तु न मिली।
Hebrews 11:40 क्योंकि परमेश्वर ने हमारे
लिये पहिले से एक उत्तम बात ठहराई, कि वे हमारे बिना सिद्धता
को न पहुंचे।
Hebrews 12:1 इस कारण जब कि गवाहों का ऐसा
बड़ा बादल हम को घेरे हुए है, तो आओ, हर
एक रोकने वाली वस्तु, और उलझाने वाले पाप को दूर कर के,
वह दौड़ जिस में हमें दौड़ना है, धीरज से
दौड़ें।
Hebrews 12:2 और विश्वास के कर्ता और सिद्ध
करने वाले यीशु की ओर ताकते रहें; जिसने उस आनन्द के लिये जो
उसके आगे धरा था, लज्ज़ा की कुछ चिन्ता न कर के, क्रूस का दुख सहा; और सिंहासन पर परमेश्वर के दाहिने
जा बैठा।
Hebrews 12:3 इसलिये उस पर ध्यान करो,
जिसने अपने विरोध में पापियों का इतना वाद-विवाद सह लिया कि तुम
निराश हो कर हियाव न छोड़ दो।
एक साल में बाइबल:
- यहेजकेल 3-4
- इब्रानियों 11:20-40
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें