ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

शनिवार, 13 अप्रैल 2019

स्मरण



      सूर्यास्त में ऐसा क्या है कि उसे देखने के लिए लोग अपने काम रोक कर उसे होता हुई देखने लग जाते हैं, उसकी तस्वीरें लेते हैं, उसके सुंदरता से आनन्दित होते हैं? हाल ही में मैंने और मेरी पत्नि ने मेक्सिको की खाड़ी में होते हुए सूर्यास्त को देखा; वहाँ समुद्र के किनार हमारे साथ और भी बहुत से लोग खड़े थे, और जैसे ही सूर्य क्षितिज से नीचे गया, उस अद्भुत सुन्दर दृश्य को देखने वाले आनन्द के मारे तालियाँ बजाने लगे!

      लोग ऐसा क्यों करते हैं? परमेश्वर के वचन बाइबल में भजन संहिता नामक पुस्तक हमें संकेत देती है। भजनकार ने लिखा है कि परमेश्वर ने सूर्य को अपने सृष्टिकर्ता की महिमा करने की आज्ञा दी है (भजन 148:3)। जहाँ भी पृथ्वी पर सूर्य की किरणें पहुँचती हैं, उस स्थान पर लोग परमेश्वर की महिमा करने के लिए प्रेरित हो जाते हैं।

      प्रकुति की सुन्दरता जैसे हमारे मनों से बातें करती है वैसे शायद ही कुछ और करता हो। उस अद्भुत प्राकृतिक सुन्दरता में न केवल हमें स्तव्ध कर देने तथा अपनी ओर हमारा ध्यान खींच लेने की क्षमता है, उससे प्रेरित हो कर हम अपने सृष्टिकर्ता की ओर भी अपना ध्यान केंद्रित कर लेते हैं, उसे तथा उसकी महानता को स्मरण करते हैं।

      परमेश्वर की विशाल और भव्य सृष्टि हमें थम कर वह स्मरण करने के लिए उकसा सकती है जो वास्तव में महत्वपूर्ण है – सृष्टिकर्ता परमेश्वर। सृष्टि हमें स्मरण करवाती है कि प्रकृति की प्रत्येक बात के पीछे सृष्टिकर्ता है; ऐसा सृष्टिकर्ता जिसने अपनी रचना से इतना प्रेम रखा कि उसके उद्धार के लिए उसने स्वयँ सृष्टि में प्रवेश ले लिया, जिससे उसे बचा ले और बहाल कर दे। - जेफ़ ओल्सन


परमेश्वर के साथ मिलकर उसकी सृष्टि में आनदित हों।

क्योंकि सृष्टि बड़ी आशाभरी दृष्टि से परमेश्वर के पुत्रों के प्रगट होने की बाट जोह रही है। - रोमियों  8:19

बाइबल पाठ: भजन  148:1-6
Psalms 148:1 याह की स्तुति करो! यहोवा की स्तुति स्वर्ग में से करो, उसकी स्तुति ऊंचे स्थानों में करो!
Psalms 148:2 हे उसके सब दूतों, उसकी स्तुति करो: हे उसकी सब सेना उसकी स्तुति कर!
Psalms 148:3 हे सूर्य और चन्द्रमा उसकी स्तुति करो, हे सब ज्योतिर्मय तारागण उसकी स्तुति करो!
Psalms 148:4 हे सब से ऊंचे आकाश, और हे आकाश के ऊपर वाले जल, तुम दोनों उसकी स्तुति करो।
Psalms 148:5 वे यहोवा के नाम की स्तुति करें, क्योंकि उसी ने आज्ञा दी और ये सिरजे गए।
Psalms 148:6 और उसने उन को सदा सर्वदा के लिये स्थिर किया है; और ऐसी विधि ठहराई है, जो टलने की नहीं।

एक साल में बाइबल:  
  • 1 शमूएल 22-24
  • लूका 12:1-31



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें