हम
अपने दैनिक जीवन में देखते हैं कि शायद ही कभी कोई ऐसा दिन होता होगा जिसमें हमें
अपमान, उपेक्षा, या अनादर का सामना न करना पड़ता हो। कभी-कभी हम स्वयँ ही यह अपने
प्रति कर लेते हैं।
परमेश्वर
के वचन बाइबल में हम देखते हैं कि दाऊद के शत्रु उसके साथ ऐसा ही व्यवहार कर रहे
थे – वे उसे धमका रहे थे, डरा रहे थे, उसकी निन्दा कर रहे थे। इस कारण उसका
आत्म-सम्मान और अपने प्रति भाव बहुत गिर गिया (भजन 4:1-2) और वह इस परेशानी की
स्थिति में से निकलने का मार्ग ढूँढ़ रहा था।
फिर
दाऊद को स्मरण आया कि, “यह जान रखो कि यहोवा ने भक्त को अपने लिये अलग कर रखा
है; जब मैं यहोवा को पुकारूंगा तब वह सुन लेगा” (पद 3)। दाऊद के इस दृढ़ कथन के
भाव को समझाने के लिए भिन्न अंग्रेज़ी अनुवाद भिन्न शब्द प्रयोग करते हैं। यहाँ पर
जिस शब्द का अनुवाद “भक्त” हुआ है, मूल इब्रानी भाषा मैं वह है ‘हेसेद’
जिसका अर्थ होता है परमेश्वर द्वारा वाचा में बाँधा गया प्रेम, अर्थात दाऊद के कहने
का अभिप्राय था “वह जिससे परमेश्वर सदा काल तक प्रेम करता ही रहेगा।”
आज
हम मसीही विश्वासियों को भी यही बात सदैव स्मरण रखनी चाहिए: परमेश्वर हम से सदा
काल का प्रेम करता है, उसने हमें प्रभु यीशु मसीह में होकर एक विशेष स्थान प्रदान
किया है, जहाँ हम उसके लिए उतने ही प्रिय हैं जितना प्रभु यीशु। उसने हमें अनन्तकाल
के लिए अपनी सन्तान होने के लिए बुलाया है।
इसलिए
परिस्थितियों के कारण निराश होने के स्थान पर, हम अपने आप को परमेश्वर के उस प्रेम
के विषय जो वह हमसे करता है, सदा स्मरण दिला सकते हैं। हम परमेश्वर की अति प्रिय
सन्तान हैं, और हमारे लिए निराशा नहीं वरन आनन्द और शान्ति निर्धारित है (पद 6, 7)।
हमारे प्रति परमेश्वर की आशा सदा बनी रहती है, उसका प्रेम कभी कम नहीं होता है। -
डेविड रोपर
परमेश्वर के प्रेम की वास्तविकता है कि
उसका प्रेम असीम होता है। - बर्नार्ड क्लैरवौक्स
यहोवा ने मुझे दूर से दर्शन देकर कहा है।
मैं तुझ से सदा प्रेम रखता आया हूँ; इस कारण मैं ने तुझ पर
अपनी करुणा बनाए रखी है। - यिर्मयाह 31:3
बाइबल पाठ: भजन 4:1-8
Psalms 4:1 हे मेरे धर्ममय परमेश्वर,
जब मैं पुकारूं तब तू मुझे उत्तर दे; जब मैं
सकेती में पड़ा तब तू ने मुझे विस्तार दिया। मुझ पर अनुग्रह कर और मेरी प्रार्थना
सुन ले।
Psalms 4:2 हे मनुष्यों के पुत्रों,
कब तक मेरी महिमा के बदले अनादर होता रहेगा? तुम
कब तक व्यर्थ बातों से प्रीति रखोगे और झूठी युक्ति की खोज में रहोगे?
Psalms 4:3 यह जान रखो कि यहोवा ने भक्त को
अपने लिये अलग कर रखा है; जब मैं यहोवा को पुकारूंगा तब वह सुन
लेगा।
Psalms 4:4 कांपते रहो और पाप मत करो;
अपने अपने बिछौने पर मन ही मन सोचो और चुपचाप रहो।
Psalms 4:5 धर्म के बलिदान चढ़ाओ, और यहोवा पर भरोसा रखो।
Psalms 4:6 बहुत से हैं जो कहते हैं,
कि कौन हम को कुछ भलाई दिखाएगा? हे यहोवा तू
अपने मुख का प्रकाश हम पर चमका!
Psalms 4:7 तू ने मेरे मन में उस से कहीं
अधिक आनन्द भर दिया है, जो उन को अन्न और दाखमधु की बढ़ती से
होता था।
Psalms 4:8 मैं शान्ति से लेट जाऊंगा और सो
जाऊंगा; क्योंकि, हे यहोवा, केवल तू ही मुझ को एकान्त में निश्चिन्त रहने देता है।
एक साल में बाइबल:
- 1 राजा 8-9
- लूका 21:1-19
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें