ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

सोमवार, 8 जुलाई 2019

विश्राम



      एक इतवार, मैं हमारी उत्तरी लंडन के रिहायशी इलाके से होकर बहने वाली छोटी सी नदी के किनारे खड़ी थी और उसे निहार रही थी, उसके द्वारा उस आबादी क्षेत्र को मिलने वाली सुन्दरता और मनोहरता में आनन्दित हो रही थी। उस बहते हुए पानी की धवनी और चिड़ियों के चहचहाने की आवाजों को सुनने से मुझे आराम मिला और मैंने प्रभु को धन्यवाद दिया कि किस प्रकार वह हमारे मनों को आराम मिलने के प्रावधान करता है।

      प्रभु परमेश्वर ने अपने लोगों, इस्राएलियों, के लिए एक विश्राम का दिन – सब्त, निर्धारित कर के दिया, जिस दिन वे विश्राम करें और उसकी आराधना में समय बिताएं, तथा अपने जीवनों को नवीनीकृत करें; क्योंकि वह उन्हें बढ़ता तथा फलते-फूलते देखना चाहता था। जैसा हम परमेश्वर के वचन बाइबल में निर्गमन की पुस्तक में देखते हैं, परमेश्वर ने छः दिन कार्य करके सातवें दिन विश्राम करने को कहा, और उन्हें भूमि को भी विश्राम देने के लिए कहा; परमेश्वर ने इस्राएलियों को निर्देश दिए कि वे छः वर्ष अपने खेत में अन्न उपजाएँ और सातवें वर्ष में कोई फसल न बोएं और न काटें। इस्राएलियों की यह जीवन शैली उन्हें और सभी जातियों से पृथक करती थी, क्योंकि विश्राम के इस नमूने का पालन न केवल उन्होंने, वरन उनके घर में रहने वाले परदेसी और उनके दास-दासियों को भी करना था।

      हम अपने विश्राम दिन का निर्वाह आशापूर्ण तथा रचनात्मक रीति से कर सकते हैं, परमेश्वर द्वारा उसकी आराधना करने में समय बिताने तथा अपनी आत्माओं को पोषित करने के अवसर का सदुपयोग कर सकते हैं। अपने शरीर और आत्मा को विश्राम तथा पोषण देने के लिए लोग विभिन्न तरीके अपनाते हैं। कुछ लोग सामूहिक खेल खेलते हैं, कुछ बागबानी करते हैं, कुछ परिवार या मित्र जनों के साथ सामूहिक भोजन करते हैं; तो कुछ सो कर आराम करते हैं।

      हम विश्राम दिन को अपने जीवन का अभिन्न भाग बना कर उसमें परमेश्वर के साथ संगति तथा शारीरिक विश्राम द्वारा अपने जीवनों को सुव्यवस्थित, आनन्दमय, और पोषित बना सकते हैं। - एमी बाउचर पाई


हमारे विश्वास और सेवा में विश्राम का भी कार्य के समान ही महत्व है।

उस[प्रभु यीशु]ने उन से कहा; तुम आप अलग किसी जंगली स्थान में आकर थोड़ा विश्राम करो; क्योंकि बहुत लोग आते जाते थे, और उन्हें खाने का अवसर भी नहीं मिलता था। - मरकुस 6:31

बाइबल पाठ: निर्गमन 23:10-13
Exodus 23:10 छ: वर्ष तो अपनी भूमि में बोना और उसकी उपज इकट्ठी करना;
Exodus 23:11 परन्तु सातवें वर्ष में उसको पड़ती रहने देना और वैसा ही छोड़ देना, तो तेरे भाई बन्धुओं में के दरिद्र लोग उस से खाने पाएं, और जो कुछ उन से भी बचे वह बनैले पशुओं के खाने के काम में आए। और अपनी दाख और जलपाई की बारियों को भी ऐसे ही करना।
Exodus 23:12 छ: दिन तक तो अपना काम काज करना, और सातवें दिन विश्राम करना; कि तेरे बैल और गदहे सुस्ताएं, और तेरी दासियों के बेटे और परदेशी भी अपना जी ठंडा कर सकें।
Exodus 23:13 और जो कुछ मैं ने तुम से कहा है उस में सावधान रहना; और दूसरे देवताओं के नाम की चर्चा न करना, वरन वे तुम्हारे मुंह से सुनाईं भी न दें।

एक साल में बाइबल: 
  • अय्यूब 36-37
  • प्रेरितों 15:22-41



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें