बच्चों
की एक लोकप्रिय पुस्तक में एक गाँव के बार्थोलोमियो नामक एक निर्धन बच्चे की कहानी
है। एक दिन जब राजा उसके गाँव से होकर निकला तो मार्ग के किनारे खड़े बार्थोलोमियो
ने राजा के आदर में अपने टोपी उतारी, किन्तु तुरंत ही उसके सिर पर एक नई टोपी आ
गई; उसके सिर पर टोपी देख राजा ने अपमानित अनुभव किया और उससे क्रोधित हुआ, और उसे
पकड़कर महल में लाने के लिए कहा जिससे उसे दण्ड दिया जाए। सारे रास्ते, बार्थोलोमियो
अपने सिर से टोपी उतारता रहा, और जैसे ही वह उतारता, एक नई टोपी उसके सिर पर आ
जाती, और हर टोपी पहले वाली से अधिक सुन्दर, अधिक मूल्यवान, और मणिकों तथा सुन्दर
पंखों से जड़ी हुई होती। उसकी 500वीं टोपी राजा को बहुत पसन्द आई, और राजा ने न
केवल बार्थोलोमियो को क्षमा कर दिया, वरन उस टोपी को बार्थोलोमियो से सोने के 500
सिक्कों में खरीद भी लिया। और तब बार्थोलोमियो के सिर पर टोपी आनी बन्द हो गईं, और
वह स्वतंत्र तथा धनी होकर अपने घर लौट सका, अपने परिवार की देखभाल करने के लिए।
परमेश्वर
के वचन बाइबल में हम पाते हैं कि एक निर्धन विधवा एलिशा के पास आई, उसके पास एक हांड़ी
तेल को छोड़ अपना ऋण चुकाने के लिए कुछ नहीं था, इसलिए महाजन उसके बच्चों को लेकर
दासत्व में बेचना चाहता था (2 राजाओं 4)। एलिशा के कहे के अनुसार कार्य करने से,
परमेश्वर ने उसके उस तेल को कई गुणा बढ़ा दिया, इतना कि उसके पास जितने बर्तन थे और
वे भी जो उसने अपने पड़ौसियों से तेल रखने के लिए मांगे थे, वे सभी भर गए। वह तेल
इतना हो गया कि वह अपना ऋण भी चुका सकी और उसके पास अपने जीवन-यापन के लिए भी
पर्याप्त हो गया (पद 7)।
परमेश्वर
ने उस विधवा के लिए वैसे ही आर्थिक प्रावधान किया, जैसे आज वह मेरे और आपके लिए
उद्धार और अनन्त जीवन का प्रावधान करता है। पाप ने हमारे जीवनों को खोखला और
परमेश्वर के गुणों से खाली कर रखा है। परन्तु प्रभु यीशु मसीह ने अपने जीवन के
बलिदान के द्वारा मेरे और आपके, सारे सँसार के सभी लोगों के समस्त पापों की पूरी
कीमत चुका दी; और अब उसपर विश्वास लाने वाले सभी लोगों को वह अपना अनन्त जीवन
प्रदान करता है।
प्रभु
यीशु के बिना हम सभी गाँव के उस निर्धन बालक के समान हैं, जिसके पास अपने दण्ड को
चुकाने के लिए कुछ भी नहीं था। परन्तु परमेश्वर ने हमारी छुड़ौती के लिए एक अद्भुत
और बहुमूल्य प्रावधान किया; अब जो कोई परमेश्वर के इस प्रावधान को स्वीकार करता
है, वह भरपूरी के अनन्त जीवन को पा लेता है। - कर्स्टन होल्म्बर्ग
प्रभु यीशु के बलिदान के द्वारा हमारा
आत्मिक ऋण चुकाया जाता है।
इसलिये कि सब ने पाप किया है और परमेश्वर
की महिमा से रहित हैं। - रोमियों 3:23
बाइबल पाठ: 2 राजाओं 4:1-7
2 Kings 4:1
भविष्यद्वक्ताओं के चेलों की पत्नियों में से एक स्त्री ने एलीशा की दोहाई देकर
कहा, तेरा दास मेरा पति मर गया, और तू
जानता है कि वह यहोवा का भय माननेवाला था, और जिसका वह
कर्जदार था वह आया है कि मेरे दोनों पुत्रों को अपने दास बनाने के लिये ले जाए।
2 Kings 4:2 एलीशा ने
उस से पूछा, मैं तेरे लिये क्या करूं? मुझ
से कह, कि तेरे घर में क्या है? उसने
कहा, तेरी दासी के घर में एक हांड़ी तेल को छोड़ और कुछ तहीं
है।
2 Kings 4:3 उसने कहा,
तू बाहर जा कर अपनी सब पड़ोसियों खाली बरतन मांग ले आ, और थोड़े बरतन न लाना।
2 Kings 4:4 फिर तू
अपने बेटों समेत अपने घर में जा, और द्वार बन्द कर के उन सब
बरतनों में तेल उण्डेल देना, और जो भर जाए उन्हें अलग रखना।
2 Kings 4:5 तब वह
उसके पास से चली गई, और अपने बेटों समेत अपने घर जा कर द्वार
बन्द किया; तब वे तो उसके पास बरतन लाते गए और वह उण्डेलती
गई।
2 Kings 4:6 जब बरतन
भर गए, तब उसने अपने बेटे से कहा, मेरे
पास एक और भी ले आ, उसने उस से कहा, और
बरतन तो नहीं रहा। तब तेल थम गया।
2 Kings 4:7 तब उसने
जा कर परमेश्वर के भक्त को यह बता दिया। ओर उसने कहा, जा तेल
बेच कर ऋण भर दे; और जो रह जाए, उस से
तू अपने पुत्रों सहित अपना निर्वाह करना।
एक साल में बाइबल:
- यशायाह 1-2
- गलातियों 5
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें