ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

शुक्रवार, 29 नवंबर 2019

हमदर्द



      यदि आप एक विशेष पोशाक – R70i को पहिनेंगे, तो तुरंत अपने आप को चालीस वर्ष अधिक आयु का अनुभव करेंगे – आप की दृष्टि धुंधली हो जाएगी, सुनाई काम देगा, और चलने फिरने में कठिनाई होगी। यह विशेष पोशाक वृद्धों की देखभाल करने वालों को प्रशिक्षित करने के लिए बनाई गई है जिससे वे अपने मरीज़ों और उनकी आवश्यकताओं को बेहतर समझ सकें और उनकी देखभाल करने में सक्षम हो सकें। Wall Street Journal के पत्रकार, ज्योफ्री फाउलर ने उस पोशाक को पहिनने के बाद अपने अनुभव के विषय लिखा, “उस अविस्मरणीय और तकलीफदेह अनुभव ने न केवल बुढ़ापे की समस्याओं पर प्रकाश डाला, वरन यह भी दिखाया कि तकनीकी के द्वारा बनाई गई कृत्रिम वास्तविकता किस प्रकार से हमें हमदर्दी रखना सिखा सकती है और अपने आस-पास के संसार के प्रति हमारे दृष्टिकोण को किस प्रकार से प्रभावित कर सकती है।”

      हमदर्दी, किसी दूसरे की भावनाओं को समझने और उन्हें साझा करने की सामर्थ्य है। परमेश्वर के वचन बाइबल में हम देखते हैं कि प्रभु यीशु मसीह के अनुयायियों पर आए कठोर सताव के समय में, इब्रानियों के लेखक ने अपने पाठकों से आग्रह किया कि वे, “कैदियों की ऐसी सुधि लो, कि मानो उन के साथ तुम भी कैद हो; और जिन के साथ बुरा बर्ताव किया जाता है, उन की भी यह समझकर सुधि लिया करो, कि हमारी भी देह है” (13:3)।

      हमारे प्रभु और समस्त जगत के उद्धारकर्ता प्रभु यीशु मसीह ने हमारे लिए यही किया है। प्रभु यीशु हमारे समान मनुष्य बनकर इस धरती पर आए, “इस कारण उसको चाहिए था, कि सब बातों में अपने भाइयों के समान बने; जिस से वह उन बातों में जो परमेश्वर से सम्बन्‍ध रखती हैं, एक दयालु और विश्वास योग्य महायाजक बने ताकि लोगों के पापों के लिये प्रायश्‍चित्त करे। क्योंकि जब उसने परीक्षा की दशा में दुख उठाया, तो वह उन की भी सहायता कर सकता है, जिन की परीक्षा होती है” (2:17-18)।

      मसीह जो प्रभु है, हमारे समान बन गए, और हमें आह्वान करते हैं कि हम औरों के साथ उनकी आवश्यकता के समयों में ऐसे खड़े हों, जैसे हम उस परिस्थिति में उनके साथ ही हों। - डेविड मैक्कैस्लैंड

प्रभु यीशु चाहते हैं कि हम औरों के साथ ऐसे खड़े रहें, 
मानो उनके स्थान पर उस परिस्थित में हम ही हैं।

जैसा मसीह यीशु का स्‍वभाव था वैसा ही तुम्हारा भी स्‍वभाव हो। - फिलिप्पियों 2:5

बाइबल पाठ: इब्रानियों 2:14-18; 13:1-3
Hebrews 2:14 इसलिये जब कि लड़के मांस और लोहू के भागी हैं, तो वह आप भी उन के समान उन का सहभागी हो गया; ताकि मृत्यु के द्वारा उसे जिसे मृत्यु पर शक्ति मिली थी, अर्थात शैतान को निकम्मा कर दे।
Hebrews 2:15 और जितने मृत्यु के भय के मारे जीवन भर दासत्‍व में फंसे थे, उन्हें छुड़ा ले।
Hebrews 2:16 क्योंकि वह तो स्‍वर्गदूतों को नहीं वरन इब्राहीम के वंश को संभालता है।
Hebrews 2:17 इस कारण उसको चाहिए था, कि सब बातों में अपने भाइयों के समान बने; जिस से वह उन बातों में जो परमेश्वर से सम्बन्‍ध रखती हैं, एक दयालु और विश्वास योग्य महायाजक बने ताकि लोगों के पापों के लिये प्रायश्‍चित्त करे।
Hebrews 2:18 क्योंकि जब उसने परीक्षा की दशा में दुख उठाया, तो वह उन की भी सहायता कर सकता है, जिन की परीक्षा होती है।
Hebrews 13:1 भाईचारे की प्रीति बनी रहे।
Hebrews 13:2 पहुनाई करना न भूलना, क्योंकि इस के द्वारा कितनों ने अनजाने स्‍वर्गदूतों की पहुनाई की है।
Hebrews 13:3 कैदियों की ऐसी सुधि लो, कि मानो उन के साथ तुम भी कैद हो; और जिन के साथ बुरा बर्ताव किया जाता है, उन की भी यह समझकर सुधि लिया करो, कि हमारी भी देह है।

एक साल में बाइबल: 
  • यहेजकेल 35-36
  • 2 पतरस 1



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें