ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

गुरुवार, 13 अगस्त 2020

उपहार


         मैं बड़ी जल्दी में डाक-खाने में घुसा; मेरे पास करने के लिए बहुत से काम थे, परन्तु घुसते ही सामने लगी लम्बी कतार देख कर मैं हताश हो गया। मैं अपनी घड़ी को देखते हुए अपने मन में बड़बड़ाया, “जितनी जल्दी करना चाह रहा था, उतनी ही देर लग रही है।” इतने में एक वृद्ध अजनबी मेरे पास आकर हमारे पीछे रखी एक मशीन की ओर संकेत करके बोला, “मैं इस कॉपियर को चला नहीं पा रहा हूँ; इसने मेरे पैसे तो ले लिए, पर अब मुझे समझ नहीं आ रहा है कि क्या करूं?” मैं तुरंत समझ गया कि परमेश्वर क्या चाहता था कि मैं करूं। मैं कतार से बाहर निकला और लगभग दस मिनिट में उस वृद्ध की समस्या का समाधान कर सका। उस वृद्ध ने मुझे धन्यवाद कहा, और बाहर चला गया। मैं जब वापस कतार में खड़े होने के लिए मुड़ा तो पाया कि एक मैं ही बचा था, बाकी सभी जा चुके थे। मैं सीधा काउंटर पर गया, अपना काम करवाया और बाहर आ गया।

         उस दिन के मेरे अनुभव ने मुझे परमेश्वर के वचन बाइबल में प्रभु यीशु द्वारा कहे गए कुछ शब्द स्मरण करवाए: “दिया करो, तो तुम्हें भी दिया जाएगा: लोग पूरा नाप दबा दबाकर और हिला हिलाकर और उभरता हुआ तुम्हारी गोद में डालेंगे, क्योंकि जिस नाप से तुम नापते हो, उसी से तुम्हारे लिये भी नापा जाएगा” (लूका 6:38)।

         उस दिन मेरी प्रतीक्षा करने की घड़ियाँ समाप्त हो गईं क्योंकि परमेश्वर ने मेरी जल्दबाजी में हस्तक्षेप किया। मेरी आँखों को किसी अन्य की आवश्यकताओं की ओर लगाने और अपने समय को उसे देने के द्वारा परमेश्वर ने मुझे एक उपहार दिया।

         यह उपहार एक ऐसी शिक्षा है जिसे मैं चाहता हूँ कि मैं सदा याद रख सकूँ, विशेषकर तब जब मैं जल्दी में हूँ और अपनी घड़ी की ओर देखने लगूँ। - जेम्स बैंक्स

 

कभी-कभी हमें हमारे द्वारा किए जाने वाले कार्यों की सूची को अलग रखना पड़ता है।


उदार प्राणी हृष्ट पुष्ट हो जाता है, और जो औरों की खेती सींचता है, उसकी भी सींची जाएगी। - नीतिवचन 11:25

बाइबल पाठ: लू्का 6:37-38

लू्का 6:37 दोष मत लगाओ; तो तुम पर भी दोष नहीं लगाया जाएगा: दोषी न ठहराओ, तो तुम भी दोषी नहीं ठहराए जाओगे: क्षमा करो, तो तुम्हारी भी क्षमा की जाएगी।

लू्का 6:38 दिया करो, तो तुम्हें भी दिया जाएगा: लोग पूरा नाप दबा दबाकर और हिला हिलाकर और उभरता हुआ तुम्हारी गोद में डालेंगे, क्योंकि जिस नाप से तुम नापते हो, उसी से तुम्हारे लिये भी नापा जाएगा।

 

एक साल में बाइबल: 

  • भजन 87-88
  • रोमियों 13

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें