ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

सोमवार, 31 अगस्त 2020

बचाव


         न्यू यॉर्क शहर में सन 2016 में लिफ्ट में फंस जाने की दुर्घटनाओं में इक्यावन लोगों के घायल होने और पाँच लोगों के मर जाने के बाद, लोगों को लिफ्ट के काम न करने की स्थिति में शांत रहने और सुरक्षित रहने के बारे में सिखाने के लिए विज्ञापनों को निकाला गया। यह देखा गया था कि जो सबसे अधिक घायल हुए थे, वे लोग थे जो अपने आप बाहर निकालने के प्रयास कर रहे थे। अधिकारियों के अनुसार, ऐसी स्थिति में सबसे सुरक्षित बचाव का तरीका था कि लिफ्ट में लगी आपात-स्थिति की घंटी बजाएं, और शांत होकर सहायता आने की प्रतीक्षा करें। न्यू यॉर्क शहर के अधिकारियों ने लोगों को आश्वस्त किया कि वे लोगों को चोट लगने से बचाने और उन्हें उनकी विकट स्थिति से निकालने के लिए तुरंत सहायता उपलब्ध करवाएंगे।

         परमेश्वर के वचन बाइबल में प्रेरितों के कार्य नामक पुस्तक में, पतरस ने उपदेश दिया, जिसमें अपने आप को अपने ही तरीकों से पाप से बचाने के प्रयासों के व्यर्थ होने के बारे में समझाया। लूका, जिसने यह पुस्तक लिखी थी, ने उस समय घटित हुई कुछ अद्भुत घटनाओं के बारे में लिखा, जिसमें प्रभु यीशु में विश्वास करने वाले ऐसी भाषाओं में बोल रहे थे जो उन्हें पहले नहीं आती थीं (प्रेरितों 2:1-12)। पतरस ने उठकर वहाँ एकत्रित अपने यहूदी भाइयों और बहनों समझाया कि वो लोग देख जो रहे थे – उद्धार के दिन में पवित्र आत्मा का उडेला जाना, वह एक प्राचीन भविष्यवाणी (योएल 2:28-32) की परिपूर्णता थी।

         जिन्होंने पाप और उसके दुष्प्रभावों से बचाव के लिए प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास किया था, उन पर अब पवित्र आत्मा की आशीष स्पष्ट दिखाई दे रही थी। फिर पतरस ने उन्हें बताया कि किस प्रकार यह आशीष अब संसार के सभी लोगों के लिए मुफ्त में उपलब्ध है (पद 21)। परमेश्वर के पास पहुँचने का मार्ग हमें व्यवस्था के पालन के द्वारा नहीं मिलता है वरन प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास करने, उस से अपने पापों की क्षमा माँगने और उसे अपना उद्धारकर्ता स्वीकार करने के द्वारा मिलता है।

         यदि हम पाप में फंसे हैं, तो हम अपने आप बचा नहीं सकते हैं। हमारी एकमात्र आशा प्रभु यीशु मसीह को अपना प्रभु और उद्धारकर्ता स्वीकार करके, स्वेच्छा से उसे अपना जीवन समर्पित कर देना है; बचाव का यही एक मार्ग है। - मार्विन विलियम्स

 

जो सहायता के लिए यीशु को पुकारते हैं, वे बचाए जाते हैं।


यीशु ने उस से कहा, मार्ग और सच्चाई और जीवन मैं ही हूं; बिना मेरे द्वारा कोई पिता के पास नहीं पहुंच सकता। - यूहन्ना 14:6

बाइबल पाठ: प्रेरितों 2:14-21

प्रेरितों के काम 2:14 पतरस उन ग्यारह के साथ खड़ा हुआ और ऊंचे शब्द से कहने लगा, कि हे यहूदियों, और हे यरूशलेम के सब रहने वालों, यह जान लो और कान लगाकर मेरी बातें सुनो।

प्रेरितों के काम 2:15 जैसा तुम समझ रहे हो, ये नशे में नहीं, क्योंकि अभी तो पहर ही दिन चढ़ा है।

प्रेरितों के काम 2:16 परन्तु यह वह बात है, जो योएल भविष्यद्वक्ता के द्वारा कही गई है।

प्रेरितों के काम 2:17 कि परमेश्वर कहता है, कि अन्त कि दिनों में ऐसा होगा, कि मैं अपना आत्मा सब मनुष्यों पर उडेलूंगा और तुम्हारे बेटे और तुम्हारी बेटियां भविष्यवाणी करेंगी और तुम्हारे जवान दर्शन देखेंगे, और तुम्हारे पुरिनए स्वप्न देखेंगे।

प्रेरितों के काम 2:18 वरन मैं अपने दासों और अपनी दासियों पर भी उन दिनों में अपने आत्मा में से उडेलूंगा, और वे भविष्यवाणी करेंगे।

प्रेरितों के काम 2:19 और मैं ऊपर आकाश में अद्भुत काम, और नीचे धरती पर चिन्ह, अर्थात लहू, और आग और धुएं का बादल दिखाऊंगा।

प्रेरितों के काम 2:20 प्रभु के महान और प्रसिद्ध दिन के आने से पहिले सूर्य अन्‍धेरा और चान्‍द लहू हो जाएगा।

प्रेरितों के काम 2:21 और जो कोई प्रभु का नाम लेगा, वही उद्धार पाएगा।

 

एक साल में बाइबल: 

  • भजन 132-134
  • 1 कुरिन्थियों 11:17-34

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें