ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

शुक्रवार, 13 नवंबर 2020

चरवाहा

 

         मेरे मित्र चाड ने एक वर्ष भेड़ों की चरवाही की थी। उसने मुझे बताया कि भेड़ें इतनी भोली और मूर्ख होती हैं कि वे केवल वही खाती हैं जो ठीक उनके सामने होता है। यदि उनके सामने की सारी घास समाप्त भी हो जाए, तो भी वे इधर-उधर देख कर अच्छे घास को ढूँढने का प्रयास नहीं करती हैं, वे सामने पड़ा कचरा और मिट्टी में धंसी घास को ही खाने के प्रयास करने लगेंगी। यह सुनकर हम दोनों ही भेड़ों की मूर्खता पर हँसे, परन्तु मैं यह सोचने के लिए विवश हुआ कि परमेश्वर के वचन बाइबल में कितनी ही बार हम मनुष्यों की तुलना भेड़ों के साथ की गई है।

         भेड़ों की मूर्खता की बात सुनने के बाद यह समझना आसान है कि क्यों उन्हें हमेशा ही एक चरवाहे की आवश्यकता रहती है। लेकिन उनके इस भोलेपन के कारण, किसी भी चरवाहे से काम नहीं चलेगा। भेड़ों को ऐसे चरवाहे की आवश्यकता होती है जो उनकी चिंता और देखभाल करता है। बाइबल में जब यहेजकेल भविष्यद्वक्ता ने निर्वासित हुए तथा बेबीलोन में बन्धुआई में रहने वाले परमेश्वर के लोगों को लिखा, तो उसने उनकी तुलना अयोग्य चरवाहों द्वारा देखभाल की गई भेड़ों से की। झुण्ड की देखभाल करने की बजाए, इस्राएल के अगुवों ने उनसे लाभ उठाया था (पद 3), और फिर उन्हें जंगली जानवरों के द्वारा आहार बनने के लिए छोड़ दिया था (पद 5)।

         परन्तु वे आशा रहित नहीं थे। परमेश्वर ने, जो उनका अच्छा चरवाहा भी था, उनसे प्रतिज्ञा की, कि वह उन्हें उनका शोषण करने वाले चरवाहों से बचाएगा, और उन्हें वापस घर लेकर आएगा, और अच्छी चरागाहों में लेकर जाएगा, उन्हें विश्राम देगा। उनमें जो घायल हैं, उन्हें चंगा करेगा, और जो भटक कर खो गए हैं, उन्हें खोजने जाएगा (पद 11-16)। वह जंगली जानवरों को दूर भगाएगा, जिससे उसका झुण्ड सुरक्षित रहे (पद 28)।

         परमेश्वर के झुण्ड के लोगों को निःसंदेह कोमल देखभाल और मार्गदर्शन की आवश्यकता रहती है। हम कितने धन्य हैं कि हमारा एक चरवाहा है जो सदा हमें हरी चराइयों में लिए चलता है (पद 14)! – एमी पीटरसन

 

क्या मैं अपने चरवाहे की आवाज़ को सुनता हूँ?


प्रभु यीशु ने कहा: अच्छा चरवाहा मैं हूं; अच्छा चरवाहा भेड़ों के लिये अपना प्राण देता है। - यूहन्ना 10:11

बाइबल पाठ: यहेजकेल 34:7-16

यहेजकेल 34:7 इस कारण, हे चरवाहों, यहोवा का वचन सुनो।

यहेजकेल 34:8 परमेश्वर यहोवा की यह वाणी है, मेरे जीवन की सौगन्ध, मेरी भेड़-बकरियां जो लुट गई, और मेरी भेड़-बकरियां जो चरवाहे के न होने के कारण सब वन-पशुओं का आहार हो गई; और इसलिये कि मेरे चरवाहों ने मेरी भेड़-बकरियों की सुधि नहीं ली, और मेरी भेड़- बकरियों का पेट नहीं, अपना ही अपना पेट भरा;

यहेजकेल 34:9 इस कारण हे चरवाहों, यहोवा का वचन सुनो,

यहेजकेल 34:10 परमेश्वर यहोवा यों कहता हे, देखो, मैं चरवाहों के विरुद्ध हूँ; और मैं उन से अपनी भेड़-बकरियों का लेखा लूंगा, और उन को फिर उन्हें चराने न दूंगा; वे फिर अपना अपना पेट भरने न पाएंगे। मैं अपनी भेड़-बकरियां उनके मुंह से छुड़ाऊंगा कि आगे को वे उनका आहार न हों।

यहेजकेल 34:11 क्योंकि परमेश्वर यहोवा यों कहता है, देखो, मैं आप ही अपनी भेड़-बकरियों की सुधि लूंगा, और उन्हें ढूंढ़ूंगा।

यहेजकेल 34:12 जैसे चरवाहा अपनी भेड़-बकरियों में से भटकी हुई को फिर से अपने झुण्ड में बटोरता है, वैसे ही मैं भी अपनी भेड़-बकरियों को बटोरूंगा; मैं उन्हें उन सब स्थानों से निकाल ले आऊंगा, जहां जहां वे बादल और घोर अन्धकार के दिन तितर-बितर हो गई हों।

यहेजकेल 34:13 और मैं उन्हें देश देश के लोगों में से निकालूंगा, और देश देश से इकट्ठा करूंगा, और उन्हीं के निज भूमि में ले आऊंगा; और इस्राएल के पहाड़ों पर और नालों में और उस देश के सब बसे हुए स्थानों में चराऊंगा।

यहेजकेल 34:14 मैं उन्हें अच्छी चराई में चराऊंगा, और इस्राएल के ऊंचे ऊंचे पहाड़ों पर उन को चराई मिलेगी; वहां वे अच्छी हरियाली में बैठा करेंगी, और इस्राएल के पहाड़ों पर उत्तम से उत्तम चराई चरेंगी।

यहेजकेल 34:15 मैं आप ही अपनी भेड़-बकरियों का चरवाहा हूंगा, और मैं आप ही उन्हें बैठाऊंगा, परमेश्वर यहोवा की यही वाणी है।

यहेजकेल 34:16 मैं खोई हुई को ढूंढ़ूंगा, और निकाली हुई को फेर लाऊंगा, और घायल के घाव बान्धूंगा, और बीमार को बलवान करूंगा, और जो मोटी और बलवन्त हैं उन्हें मैं नाश करूंगा; मैं उनकी चरवाही न्याय से करूंगा।

 

एक साल में बाइबल: 

  • विलापगीत 1-2
  • इब्रानियों 10:1-18

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें