सन
2015 में उन दोनों को पता चला कि वे एक ही कंपनी में कार्य कर रहे थे जो मसीही
विश्वास पर आधारित होकर कार्य करती था। कोलिन्स स्मरण करता है, "मैंने मैकगी से कहा, 'सच कहूँ तो मेरे पास कोई स्पष्टीकरण नहीं है, मैं
अपने किए के लिए बस इतना ही कह सकता हूँ कि मैं क्षमा प्रार्थी हूँ'।" मैकगी ने कहा, "मैं बस
यही सुनना चाह रहा था" और अनुग्रहकारी हो कर उसे क्षमा कर दिया। वे दोनों एक
दूसरे के साथ अपने संबंध बहाल कर सके क्योंकि दोनों ने परमेश्वर के अतुल्य प्रेम
और क्षमा को अनुभव किया था, जो हमें एक-दूसरे को क्षमा करने की सामर्थ्य प्रदान
करता है (कुलुस्सियों 3:13)।
अब
वे दोनों घनिष्ठ मित्र हैं। वे कहते हैं, "अब हमारे पास संसार को यह बताने की संयुक्त ज़िम्मेदारी है कि यदि आप
को किसी से क्षमा माँगने की आवश्यकता है तो अपने अहम तथा कड़वाहट को एक ओर रखकर जाकर
क्षमा माँग लें। और यदि आपके मन में किसी के विरुद्ध कुछ है, तो उस कड़वाहट को निकल दें, क्योंकि यह इस अपेक्षा के साथ स्वयं ज़हर पीने
के समान है कि इससे हानि दूसरे को पहुंचेगी।"
परमेश्वर, अपने वचन बाइबल में, मसीही विश्वासियों को शान्ति और एक-मनता के साथ रहने के लिए कहता है। यदि
हमारे पास किसी पर दोष लगाने का कोई कारण हो तो हमें उस कारण को परमेश्वर के पास
लेकर आना चाहिए, और वह हमारी सहायता
करेगा कि हम क्षमा और मेल-मिलाप कर लें। - एलिसन कीडा
मसीह हमें क्षमा करने के लिए पाप से स्वतंत्र
करता है।
इसलिये यदि तुम मनुष्य के अपराध क्षमा करोगे, तो तुम्हारा स्वर्गीय पिता भी तुम्हें क्षमा करेगा।
और यदि तुम मनुष्यों के अपराध क्षमा न करोगे, तो तुम्हारा पिता भी तुम्हारे अपराध क्षमा न करेगा। - मत्ती 6:14-15
बाइबल पाठ: कुलुस्सियों 3:12-17
कुलुस्सियों 3:12 इसलिये परमेश्वर के चुने हुओं
समान जो पवित्र और प्रिय हैं, बड़ी करुणा, और भलाई, और दीनता, और नम्रता, और सहनशीलता धारण करो।
कुलुस्सियों 3:13 और यदि किसी को किसी पर दोष
देने को कोई कारण हो, तो एक दूसरे की
सह लो, और एक दूसरे के अपराध क्षमा करो:
जैसे प्रभु ने तुम्हारे अपराध क्षमा किए, वैसे ही तुम भी करो।
कुलुस्सियों 3:14 और इन सब के ऊपर प्रेम को
जो सिद्धता का कटिबन्ध है बान्ध लो।
कुलुस्सियों 3:15 और मसीह की शान्ति जिस के
लिये तुम एक देह हो कर बुलाए भी गए हो, तुम्हारे हृदय में राज्य करे, और तुम धन्यवादी बने रहो।
कुलुस्सियों 3:16 मसीह के वचन को अपने हृदय
में अधिकाई से बसने दो; और सिद्ध ज्ञान
सहित एक दूसरे को सिखाओ, और चिताओ, और अपने अपने मन में अनुग्रह के साथ परमेश्वर के
लिये भजन और स्तुतिगान और आत्मिक गीत गाओ।
कुलुस्सियों 3:17 और वचन से या काम से जो कुछ
भी करो सब प्रभु यीशु के नाम से करो, और उसके द्वारा परमेश्वर पिता का धन्यवाद करो।
एक साल में बाइबल:
- यिर्मयाह 40-42
- इब्रानियों 4
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें