ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

शनिवार, 5 दिसंबर 2020

सहायक

 

         हमारे निवास स्थान की बर्फीली सर्दियों में हमारे बच्चों ने घर के पीछे के आँगन में बने बर्फ पर स्केटिंग करने के स्थान में स्केटिंग करने का मज़ा लिया है। जब वे छोटे ही थे, तो उनके लिए स्केटिंग करना सीखना एक चुनौती थी। जमी हुई कठोर और फिसलन भरी सतह पर उनसे पाँव रखवाना कठिन था क्योंकि वे फिसल कर गिरने से होने वाली पीड़ा को जानते थे। किन्तु जब भी उनके पाँव फिसलते, मैं, या मेरे पति उन्हें थामने, उनके शरीरों को स्थिर करने, और उन्हें उठाकर फिर से खड़ा करने के लिए हाथ बढ़ाते थे।

         हम जब भी गिरें, तब हमें उठाने के लिए किसी सहायक की उपस्थिति आश्वस्त करने वाली होती है। परमेश्वर के वचन बाइबल में सभोपदेशक की पुस्तक में भी यह दिखाया गया है। किसी अन्य के साथ मिलकर कार्य करने से हमारा कार्य मधुर तथा प्रभावशाली हो जाता है (4:9), और किसी मित्र की मौजूदगी हमारे जीवनों को प्रसन्न करती है। जब भी हमें चुनौतियों का सामना करना पड़े, तो अच्छा लगता है जब कोई सहायक साथ में आकर व्यावहारिक और भावनात्मक सहायता प्रदान करता है।

         हम जब भी अपने आप को जीवन की किसी कठोर सतह पर गिरा हुआ पाएँ, तब क्या हमें फिर से खड़ा करने के लिए हमारे साथ कोई सहायक होता है? यदि हाँ, तो संभव है कि वह परमेश्वर की ओर से है। या, जब किसी और व्यक्ति अथवा मित्र को सहायक की आवश्यकता होती है, तब क्या हम उन्हें उठा कर खड़ा करने के लिए परमेश्वर का प्रावधान होते हैं? जब हम औरों के सहायक होते हैं, तब हमारी आवश्यकता में हमें भी सहायक मिलते हैं। यदि ऐसा लगे कि पास में कोई ऐसा नहीं है जो हमारा सहायक बने और हमें उठाकर हमारे पैरों पर खड़ा करने में सहायता करे, तब भी हम इस बात से आश्वस्त और निश्चिन्त रह सकते हैं कि परमेश्वर सदा हमारा सहायक है (भजन 46:1)। जब हम उसकी ओर हाथ बढ़ाते हैं, वह हमारे हाथ को थामकर हमें स्थिर करने के लिए हमारा सहायक सदा बना रहता है। - कर्स्टन होल्मबर्ग

 

आप अपने आप को अपने जीवन में परमेश्वर की उपस्थिति के लिए और खुला कैसे कर सकते हैं?

परमेश्वर हमारा शरणस्थान और बल है, संकट में अति सहज से मिलने वाला सहायक। - भजन 46:1

बाइबल पाठ: सभोपदेशक 4:8-12

सभोपदेशक 4:8 कोई अकेला रहता और उसका कोई नहीं है; न उसके बेटा है, न भाई है, तौभी उसके परिश्रम का अन्त नहीं होता; न उसकी आंखें धन से सन्तुष्ट होती हैं, और न वह कहता है, मैं किस के लिये परिश्रम करता और अपने जीवन को सुख रहित रखता हूं? यह भी व्यर्थ और निरा दु:ख भरा काम है।

सभोपदेशक 4:9 एक से दो अच्छे हैं, क्योंकि उनके परिश्रम का अच्छा फल मिलता है।

सभोपदेशक 4:10 क्योंकि यदि उन में से एक गिरे, तो दूसरा उसको उठाएगा; परन्तु हाय उस पर जो अकेला हो कर गिरे और उसका कोई उठाने वाला न हो।

सभोपदेशक 4:11 फिर यदि दो जन एक संग सोए तो वे गर्म रहेंगे, परन्तु कोई अकेला क्योंकर गर्म हो सकता है?

सभोपदेशक 4:12 यदि कोई अकेले पर प्रबल हो तो हो, परन्तु दो उसका सामना कर सकेंगे। जो डोरी तीन तागे से बटी हो वह जल्दी नहीं टूटती।

 

एक साल में बाइबल: 

  • दानिय्येल 1-2
  • 1 यूहन्ना 4

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें