कड़ाके की सर्दी के एक दिन क्रिस्टा झील
के किनारे खड़ी हुई बर्फ से ढके हुए लाईटहाउस के सुन्दर दृश्य को निहार रही थी, और उसके मन
में उस दृश्य को अपने फोन के कैमरे में उतर लेने का विचार आया। तस्वीरें लेने के
लिए फोन को बाहर निकालते समय, उसकी ऐनक पर धुंध जम गई, और उसे कुछ भी
साफ़ दिखना बन्द हो गया। क्रिस्टा ने उस लाईटहाउस की ओर कैमरा कर के तीन भिन्न कोणों
से उसकी तस्वीरें खींच लीं। बाद में उन तस्वीरों को देखते समय उसे पता चला कि उसके
फोन का कैमरा तो सेल्फी लेने के लिए सेट किया हुआ था, इसलिए तीनों
तस्वीरों में उसे केवल अपना ही चेहरा दिखाए दे रहा था। उसने हँसते हुए कहा, “मेरे ध्यान का
केंद्र तो मैं स्वयं ही थी, इसलिए मुझे सिर्फ मैं ही दिखाई दी।” क्रिस्टा की उस
गलती से मैं उस जैसी ही गलती, जो हम करते रहते हैं, के बारे में सोचने
लगी – हम कभी-कभी अपने ही पर इतना केन्द्रित हो जाते हैं कि परमेश्वर की योजना के
बड़े दृश्य को अनदेखा करने लग जाते हैं।
परमेश्वर के वचन बाइबल में यूहन्ना बपतिस्मा
देने वाला जानता था कि उसकी सेवकाई का केंद्र वह स्वयं नहीं था। वह अपनी सेवकाई के
आरंभ से ही जानता था कि उसकी बुलाहट और कार्य औरों को परमेश्वर के पुत्र प्रभु
यीशु की ओर संकेत करना था। जब उसने प्रभु यीशु को अपने तथा अपने शिष्यों के ओर आते
देखा, तो उसने अपने शिष्यों से कहा “देखो परमेश्वर का मेमना”
(यूहन्ना 1:29)। उसने उन से यह भी कहा, कि वह इसलिए बपतिस्मा देता हुआ आया था जिससे कि प्रभु
प्रकट हो जाए। बाद में जब यूहन्ना के शिष्यों ने उससे कहा कि यीशु के अनुयायी बहुत
बढ़ने लगे हैं, तो यूहन्ना ने उन्हें याद दिलाया कि उसने उनसे पहले ही कह
दिया था कि वह मसीहा नहीं है, परन्तु उसका मार्ग तैयार करने के लिए भेजा गया था, और यह अवश्य
होना था कि प्रभु बढ़े और वह घटे।
हमारे जीवनों का केंद्र भी प्रभु यीशु
और उससे अपने पूरे मन से प्रेम करना, उसके गवाह बनकर उसके लिए जीवन जीना हो। - ऐनी सेटास
हे प्रभु मेरा
ध्यान मुझ पर से हटा कर अपने पर केन्द्रित कर।
पर मसीह को प्रभु
जान कर अपने अपने मन में पवित्र समझो, और जो कोई तुम से तुम्हारी आशा के विषय में कुछ पूछे, तो उसे उत्तर देने
के लिये सर्वदा तैयार रहो, पर नम्रता और भय के साथ। - 1 पतरस 3:15
बाइबल पाठ:
यूहन्ना 3:22-35
यूहन्ना 3:22 इस
के बाद यीशु और उसके चेले यहूदिया देश में आए; और वह वहां उन के साथ रहकर बपतिस्मा देने लगा।
यूहन्ना 3:23 और
यूहन्ना भी शालेम के निकट ऐनोन में बपतिस्मा देता था। क्योंकि वहां बहुत जल था और लोग
आकर बपतिस्मा लेते थे।
यूहन्ना 3:24 क्योंकि
यूहन्ना उस समय तक जेलखाने में नहीं डाला गया था।
यूहन्ना 3:25 वहां
यूहन्ना के चेलों का किसी यहूदी के साथ शुद्धि के विषय में वाद-विवाद हुआ।
यूहन्ना 3:26 और
उन्होंने यूहन्ना के पास आकर उस से कहा, हे रब्बी, जो व्यक्ति यरदन के पार तेरे साथ था, और जिस की तू ने गवाही दी है देख, वह बपतिस्मा देता है, और सब उसके पास आते हैं।
यूहन्ना 3:27 यूहन्ना
ने उत्तर दिया, जब तक मनुष्य को
स्वर्ग से न दिया जाए तब तक वह कुछ नहीं पा सकता।
यूहन्ना 3:28 तुम
तो आप ही मेरे गवाह हो, कि मैं ने कहा, मैं मसीह नहीं, परन्तु उसके आगे भेजा गया हूं।
यूहन्ना 3:29 जिस
की दुलहन है, वही दूल्हा है:
परन्तु दूल्हे का मित्र जो खड़ा हुआ उस की सुनता है, दूल्हे के शब्द से बहुत हर्षित होता है; अब मेरा यह हर्ष पूरा हुआ है।
यूहन्ना 3:30 अवश्य
है कि वह बढ़े और मैं घटूं।
यूहन्ना 3:31 जो
ऊपर से आता है, वह सर्वोत्तम है, जो पृथ्वी से आता है वह पृथ्वी का है; और पृथ्वी की ही बातें कहता है: जो
स्वर्ग से आता है, वह सब के ऊपर है।
यूहन्ना 3:32 जो
कुछ उसने देखा, और सुना है, उसी की गवाही देता है; और कोई उस की गवाही ग्रहण नहीं करता।
यूहन्ना 3:33 जिसने
उस की गवाही ग्रहण कर ली उसने इस बात पर छाप दे दी कि परमेश्वर सच्चा है।
यूहन्ना 3:34 क्योंकि
जिसे परमेश्वर ने भेजा है, वह परमेश्वर की बातें कहता है: क्योंकि वह आत्मा नाप नापकर नहीं
देता।
यूहन्ना 3:35 पिता
पुत्र से प्रेम रखता है, और उसने सब वस्तुएं उसके हाथ में दे दी हैं।
एक साल में बाइबल:
- निर्गमन 34-35
- मत्ती 22:23-46
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें