प्रभु भोज – 64
Click Here for the English Translation
प्रभु
की मेज़ – अभिमान, पाप होने का प्रमाण
(2)
पिछले लेख में हमने
देखा था कि पौलुस के कुरिन्थुस की मण्डली के प्रति प्रेम, उनकी भलाई चाहने, उन्हें सुधार कर परमेश्वर के और निकट लाने, परमेश्वर के लिए और भी उपयोगी बनाने की भावना
के बावजूद, उस मण्डली के कुछ लोग
उससे सहमत नहीं थे, उसका विरोध करते
थे, और वहां पर अपनी ही बातों को चलाना माँगते थे, और इसलिए पौलुस को नीचा तथा अविश्वासयोग्य दिखाना चाहते थे। यदि हम बाइबल
के पात्रों के बारे में देखें, तो
यही प्रकट होता है कि सांसारिकता से समझौते के जीवन में तथा पाप में पड़े, और परमेश्वर के वचन के सत्यों से दूर रहने वाले
लोग हमेशा ही परमेश्वर के नबियों का, परमेश्वर द्वारा उन्हें सुधरने और सही मार्ग दिखाने वाले लोगों का विरोध
और तिरस्कार ही करते आए हैं (प्रेरितों 7:51-52)। इस्राएलियों को दासत्व से छुड़ाकर
लाने वाले मूसा को भी, जिसे
परमेश्वर ने पृथ्वी का सबसे दीन और विश्वासयोग्य व्यक्ति कहा था, उस को अपने ही
परिवार के लोगों से (निर्गमन 12:3,
7), इस्राएल के लोगों की मण्डली से (गिनती 16:1-3), इस तिरस्कार का सामना करना पड़ा
था। स्वयं प्रभु यीशु को भी अपने परिवार जनों (यूहन्ना 7:5), और अपने इलाके के
लोगों के अविश्वास और तिरस्कार का सामना करना पड़ा था (मत्ती 13:54-57; मरकुस 3:21; 6:1-6)। इसलिए पौलुस के प्रति कुरिन्थुस की मण्डली के कुछ लोगों का यह व्यवहार, कोई अनोखी या अनपेक्षित बात नहीं थी। परन्तु
पौलुस का प्रत्युत्तर, हमारे लिए
शिक्षा है कि प्रभु के लोगों को, आत्मिक लोगों को इस स्थिति में क्या करना चाहिए।
और पौलुस ने जैसा किया, वैसा ही उपरोक्त
अन्य सभी ने भी किया था। आज हम पौलुस के इस प्रत्युत्तर के बारे में देखेंगे।
कुरिन्थुस की मण्डली
के कुछ लोगों के उसके प्रति रखे गए इस व्यवहार और रवैये की तुलना में, पौलुस चाहे परमेश्वर के वचन और सिद्धांतों को
लेकर खरा और स्पष्टवादी था, किन्तु
उनके प्रति दीन बना रहा, समझ-बूझ
रखे रहा, उसके प्रति उनकी
गलतफहमियों और गलत धारणाओं के प्रति धैर्य रखने वाला बना रहा, जिससे कि वह उन्हें उनकी गलतियों से और शैतान
के हाथों से, जहाँ उन्होंने अपने आप
को फंसा दिया था, निकाल सके, उन्हें बचा सके। उनमें जो कुछ भी गलत था, केवल उसके बारे ही में नहीं, किन्तु उनके आत्मिक जीवनों में और प्रभु यीशु
की कलीसिया होने के नाते, उसके कारण
उसने कभी उनके परमेश्वर के नया जन्म पाई हुई संतान होने, मसीही विश्वासी होने पर कोई प्रश्न नहीं उठाया; वरन उन्हें सदा ही उद्धार पाए हुए और परमेश्वर के परिवार के लोग होने को
स्मरण दिलाकर उनसे रखी गई अपेक्षाओं को याद दिलाता रहा, इस ज़िम्मेदारी के नाते उन्हें कैसा व्यवहार और जीवन जीना है बताता रहा। यह
तुलनात्मक रवैया हमारे सामने एक ठोस प्रकट तथ्य को लेकर आता है, कि पाप के कारण अभिमान,
गलतफहमियाँ, गलत
धारणाएं, और हृदयों की कठोरता आती
है; किन्तु परमेश्वर की भक्ति का
जीवन दीनता, धैर्य, सहनशीलता, और समझ-बूझ से काम करने वाला होता है, खरे और स्पष्टवादी होने के बावजूद भी। प्रभु की मेज़ में भाग लेने वालों के
लिए इस बात का प्रकट तात्पर्य है कि यदि किसी मसीही के जीवन में अभिमान, असहनशीलता, पीठ-पीछे चुगली और बुराई करना, किसी विश्वासी को नीचा दिखाने या अपमानित करने की भावना, दूसरों पर दोषारोपण करने की प्रवृत्ति, और हृदय की कठोरता है,
आदि हैं, तो
फिर उसके जीवन में कोई पाप छिपा हुआ है, जिसका अभी तक उसने प्रभु के साथ समाधान नहीं किया है। और क्योंकि वह पाप
झपटा मारकर गिरा देने के अवसर की प्रतीक्षा कर रहा है, इसलिए इससे पहले कि वह कोई विनाश जीवन में लाए, इससे पहले कि वह प्रभु द्वारा दी गई आशीषों को बर्बाद करे, पहले उसे प्रभु के सामने लाकर उसका निवारण कर
लें और तब योग्य रीति से प्रभु की मेज़ में भाग लें।
यदि आप एक मसीही
विश्वासी हैं, और प्रभु की मेज़ में
भाग लेते रहे हैं, तो कृपया अपने
जीवन को जाँच कर देख लें कि आप वास्तव में पापों से छुड़ाए गए हैं तथा आप ने अपना
जीवन प्रभु की आज्ञाकारिता में जीने के लिए उस को समर्पित किया है। आपके लिए यह
अनिवार्य है कि आप परमेश्वर के वचन की सही शिक्षाओं को जानने के द्वारा एक परिपक्व
विश्वासी बनें, तथा सभी शिक्षाओं को
वचन की कसौटी पर परखने, और बेरिया
के विश्वासियों के समान, लोगों की
बातों को पहले वचन से जाँचने और उनकी सत्यता को निश्चित करने के बाद ही उनको
स्वीकार करने और मानने वाले बनें (प्रेरितों 17:11; 1 थिस्सलुनीकियों 5:21)।
अन्यथा शैतान द्वारा छोड़े हुए झूठे प्रेरित और भविष्यद्वक्ता मसीह के सेवक बन कर (2 कुरिन्थियों 11:13-15)
अपनी ठग विद्या और चतुराई से आपको प्रभु के लिए अप्रभावी कर
देंगे और आप के मसीही जीवन एवं आशीषों का नाश कर देंगे।
यदि आपने प्रभु की
शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी
प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु
यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए
- उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से
प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और
समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और
समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के
लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज
जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें,
और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में
समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान
तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक
के जीवन को, अनन्तकाल के लिए
स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।
कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें
*************************************************************************
The Holy Communion – 64
English Translation
The Lord’s Table -
Arrogance, an Evidence of Sin (2)
In the previous
article we had seen that despite Paul’s love and care for them, wanting to do
good for them, correct them and bring them nearer to God, his desire to make
them even more useful for God, some people of the Corinthian Assembly did not
agree with him, opposed him. They wanted to control the Assembly and run it in
the way they wanted; therefore, they wanted to demean Paul and show him to be untrustworthy.
If we consider the characters of the Bible, then it becomes evident that the people
living a life of compromise with the world and in sin, and staying away from
the truths of God’s Word, they have always opposed and rejected God’s people, and
God’s attempts to correct and bring them to the right path (Acts 7:51-52).
Moses, who delivered the Israelites from the bondage of Egypt, and who was
called the humblest person on earth and most faithful by God, had to face this
from his own family (Numbers 12:3, 7), and also the congregation of Israel
(Numbers 16:1-3). Even the Lord Jesus had to suffer the same from His family
(John 7:5), and from the people of His region (Matthew 13:54-57; Mark 3:21;
6:1-6). Therefore, this behavior of the Corinthian Church towards Paul was
nothing unique or unusual. But Paul’s response to the situation provides a
lesson for us, about how the Lord’s people, the spiritual people, should deal
with such a situation. The way Paul responded was similar to the way all the
others mentioned above had also responded. Today we will look into Paul’s
response to this situation.
In contrast to
the attitude that some in the Corinthian Church had developed towards him, Paul
though forthright for the Word of God and doctrines, remains humble,
understanding, and willing to put up with their misunderstandings and
misconceptions about him, so that he may deliver them from their errors and
Satan’s hand into which they had placed themselves. Despite all that was wrong
with them, not just about him, but in their spiritual lives and as the Church
of the Lord Jesus, he never ever questions their being the Born-Again children
of God, being the Christian Believers; rather always keeps reminding them of
their being saved and being the family of God, teaches them what was expected
of them and how they ought to conduct themselves. This contrast places before
us the stark fact that sin brings arrogance, misunderstandings, misconceptions,
and hardening of hearts; but godly living brings humility, forbearance, and a
tolerant, understanding attitude, even while being forthright and committed to
the Word of God. The evident implication for the participants in the Lord’s
Table is that if, in the life of a Christian Believer, there is any arrogance,
intolerance, back-biting, desire to bring down or humiliate a Believer, casting
aspersions on others, a hardening of heart, etc. then there is sin that has not
yet been settled in that person’s life, and is lurking to pounce. Instead of
letting it simmer inside and wreak havoc at some opportune moment, first bring
it to the Lord and settle it before it destroys the blessings of the Lord, and
then participate in the Holy Communion in a worthy manner.
If you are a
Christian Believer and have been participating in the Lord’s Table, then please
examine your life and make sure that you are actually a disciple of the Lord,
i.e., are redeemed from your sins, have submitted and surrendered your life to
the Lord Jesus to live in obedience to Him and His Word. You should also
always, like the Berean Believers, first check and test all teachings that you
receive from the Word of God, and only after ascertaining the truth and
veracity of the teachings brought to you by men, should you accept and obey
them (Acts 17:11; 1 Thessalonians 5:21). If you do not do this, the false
apostles and prophets sent by Satan as ministers of Christ (2 Corinthians
11:13-15), will by their trickery, cunningness, and craftiness render you
ineffective for the Lord and cause severe damage to your Christian life and
your rewards.
If you have not
yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then to ensure your eternal
life and heavenly rewards, take a decision in favor of the Lord Jesus now.
Wherever there is surrender and obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s
blessings and safety are also there. If you are still not Born Again, have not
obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your
sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said
voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and
a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You,
and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in
deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my
sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins
for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you,
and make me your disciple, take me with you." God longs for your company
and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal
decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and
opportunity to do so - the decision is yours.
Please Share the Link & Pass This Message to Others as
Well
&
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें