प्रभु भोज – 102
Click Here for the English
Translation
मसीही
विश्वास में आने के कितने समय के बाद? (3)
पिछले
लेख में हमने देखा था की बाइबल में बपतिस्मा लेने या प्रभु-भोज में भाग लेने के
लिए मसीही विश्वासी को विश्वास में आने के बाद, कुछ समय तक
रोके रखने का न तो कोई निर्देश है, और न कोई उदाहरण। ऐसा
करना मनुष्यों के बनाए हुए मन-गढ़न्त नियम हैं, जिन्हें
परमेश्वर के वचन से भी अधिक महत्व देकर, लोगों पर थोप दिया गया
है। सामान्यतः, इसी मन-गढ़न्त परम्परा के आधार पर, नए विश्वासियों को तुरन्त बपतिस्मा
नहीं दिया जाता है, उनके विश्वास की पुष्टि करने के लिए
उन्हें थोड़े समय तक देखा जाता है। फिर उनके विश्वास की पुष्टि होने के बाद बपतिस्मा
दिया जाता है। डिनॉमिनेशनल कलीसियाओं में इसका एक संशोधित रूप भी देखने को मिलता
है, जहाँ किशोरों को प्रभु भोज में भाग लेने की अनुमति तब ही
मिलती है जब उनका “दृढ़ीकरण” हो जाता है। जब तक उनका यह “दृढ़ीकरण” नहीं हो जाता है,
कलीसिया के किशोरों को न तो प्रभु भोज की अनुमति होती है, और न ही उन्हें दिया जाता है। प्रेरितों 2:41-42 को आधार बनाकर यह तर्क
दिया जाता है की जिनका बपतिस्मा हुआ, उन्हें ही प्रभु भोज
में सम्मिलित किया गया। आज हम इसी तर्क की वैधता को बाइबल से देखेंगे और समझेंगे।
जो
लोग इस लिखे गए क्रम के आधार पर यह करने का तर्क देते हैं, वे
इस तथ्य की भी अनदेखी करते हैं कि बाइबल में इसके अतिरिक्त कहीं भी बपतिस्मे और
रोटी तोड़ने या प्रभु भोज में भाग लेने को एक साथ नहीं दिखाया गया है। कभी किसी
मसीही विश्वासी से यह नहीं कहा गया कि अब क्योंकि उसने बपतिस्मा ले लिया है इसलिए
वह प्रभु भोज में भी भाग ले सकता है। और, न ही कभी किसी से
यह पूछा गया कि उसने बपतिस्मा लिए बिना मेज़ में भाग क्यों ले लिया; और न ही किसी से यह पूछा गया कि जब उनका बपतिस्मा हो चुका है, तो फिर वो प्रभु की मेज़ में भाग क्यों नहीं ले रहे हैं? बाइबल के खण्ड, जैसे के रोमियों 6:3-5, इफिसियों 4:4-16, और इब्रानियों 6:1-2, जिन्हें बपतिस्मे के बारे में शिक्षा देने के लिए बहुधा उपयोग किया जाता
है, इनमें भी बपतिस्मे और प्रभु भोज में कही कोई संबंध नहीं
दिखाया गया है।
साथ
ही, यदि प्रेरितों 2:41-42 में लिखी बातों का क्रम इतना
महत्वपूर्ण है कि उसके आधार पर एक धर्म-सिद्धांत बनाया और पालन करवाया जा सकता है,
तो फिर यह क्रम यहाँ लिखी सभी बातों पर एक समान लागू होना चाहिए।
इसलिए, तब तो, जब तक कि एक मसीही
विश्वासी का बपतिस्मा न हो जाए, उसे न तो बाइबल अध्ययन में,
न संगति रखने, और न प्रार्थना में भाग लेने
देना चाहिए, क्योंकि इन सभी का उल्लेख भी बपतिस्मे के बाद ही
हुआ है। तो फिर क्यों, उन कलीसियाओं या मंडलियों में,
जिनमें प्रभु की मेज़ में भाग लेने को बपतिस्मे के साथ जोड़कर
प्रतीक्षा करवाई जाती है, नए विश्वासियों को प्रार्थना करने,
संगति में आने और बाइबल अध्ययन के लिए कहा तथा प्रोत्साहित किया
जाता है? क्या ऐसा करने के द्वारा वे अपने ही तर्क और अपनी
ही गढ़ी हुई धारणा के अनुसार बनाए हुए धर्म-सिद्धांत को काट नहीं रहे हैं?
बात
का सीधा सा तथ्य और आधार यही है कि बपतिस्मा, तथा मसीही
विश्वास के चारों खंबे, इन सभी को नया जन्म पाए हुए विश्वासी
के मसीही जीवन का एक अभिन्न अंग होना है। जैसा कि प्रेरितों 2:42 में लिखा हुआ है,
मसीही विश्वासियों को इनमें “लौलीन” रहना है, निरंतर
और पूरी निष्ठा के साथ इनमें भाग लेते रहना है। कलीसिया तथा विश्वासियों के अगुवों
को परमेश्वर के वचन को सिखाने और प्रचार करने की ज़िम्मेदारी तो दी गई है, परन्तु उन्हें परमेश्वर के वचन और निर्देशों में संशोधन करने, या उसमें अपनी ही धारणाओं और बातों को घुसा देने का अधिकार नहीं दिया गया
है। बाइबल इस बारे में बिल्कुल स्पष्ट है कि यदि किसी व्यक्ति ने पापों से
पश्चाताप किया है, प्रभु यीशु को अपना उद्धारकर्ता और प्रभु
ग्रहण किया है, प्रभु से पापों की क्षमा माँगी है और प्राप्त
की है, तो वह परमेश्वर की संतान है, प्रभु
यीशु की कलीसिया का सदस्य है, प्रभु यीशु मसीह का शिष्य है;
और प्रभु यीशु मसीह में उसके विश्वास के चिह्न और प्रकटीकरण के रूप
में, उसे प्रभु भोज में भाग लेने का अधिकार है।
यदि
आप एक मसीही विश्वासी हैं, और प्रभु की मेज़ में भाग लेते रहे
हैं, तो कृपया अपने जीवन को जाँच कर देख लें कि आप वास्तव
में पापों से छुड़ाए गए हैं तथा आप ने अपना जीवन प्रभु की आज्ञाकारिता में जीने के
लिए उस को समर्पित किया है। आपके लिए यह अनिवार्य है कि आप परमेश्वर के वचन की सही
शिक्षाओं को जानने के द्वारा एक परिपक्व विश्वासी बनें, तथा
सभी शिक्षाओं को वचन की कसौटी पर परखने, और बेरिया के
विश्वासियों के समान, लोगों की बातों को पहले वचन से जाँचने
और उनकी सत्यता को निश्चित करने के बाद ही उनको स्वीकार करने और मानने वाले बनें
(प्रेरितों 17:11; 1 थिस्सलुनीकियों 5:21)। अन्यथा शैतान
द्वारा छोड़े हुए झूठे प्रेरित और भविष्यद्वक्ता मसीह के सेवक बन कर (2 कुरिन्थियों
11:13-15) अपनी ठग विद्या और चतुराई से आपको प्रभु के लिए अप्रभावी कर देंगे और आप
के मसीही जीवन एवं आशीषों का नाश कर देंगे।
यदि
आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो
अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के
पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की
आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए
- उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से
प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ
ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस
प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद
करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया,
उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी
उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को
क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और
मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे
और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए
स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।
कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और
साझा करें
और
कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार
करें
हिन्दी में मसीही विश्वास की आधारभूत बातों पर बाइबल अध्ययन के लिए यहाँ क्लिक करें
*************************************************************************
The
Holy Communion – 102
English
Translation
How Soon After Coming To
Faith? (3)
We had seen in
the last article that there is no instruction or example in the Bible of the
Christian Believers to be kept from being baptized or from partaking of the
Lord’s Table after coming to faith. Doing this is
according to man-made, contrived rules, which have been given more importance
than the Word of God, and have been imposed upon people. Generally, it is
because of these contrived traditions that the new Believers are not
immediately baptized; to affirm their faith they are kept under observation for
some time. Once their faith is confirmed, they are then given baptism. A
modified form of this is seen in the denominational Churches, where
participation in the Holy Communion is permitted only after the youth have
received their “Confirmation.” Without receiving this “Confirmation” the youth
is neither permitted, nor administered the Holy Communion. Using Acts 2:41-42
as a basis, it is argued that only those who had been baptized, took part in
the Lord’s Table. Today, we will see the validity of this argument from the
Bible.
Those
who use this sequence of recording of events fail to note that nowhere else in
the Bible has baptism ever been in any manner mentioned along with the Breaking
of Bread, i.e., participating in the Holy Communion. Nowhere was it ever stated
by anyone to any of the new Believers that having been baptized, they can now
partake of the Lord’s Table. Neither was any Christian Believer ever questioned
why he took part in the Table without having been baptized; nor was anyone
questioned why they did not participate, although they had been baptized. Even
in passages such as Romans 6:3-5, Ephesians 4:4-6,
and Hebrews 6:1-2, which are often used to teach about
baptism, no association between baptism and Holy Communion has been given.
Moreover, if the
sequence of mentioning various related events in Acts 2:41-42,
so very important that a doctrinal stand can be built upon it, then it should
be equally relevant for the other things mentioned there as well. Therefore, in
that case, until a Christian Believer is baptized, he should not be permitted
to participate in Bible studies, in gathering for fellowship with other
Believers, and saying prayers either, since all of them are mentioned after
baptism. Why then, even in those Churches and Assemblies which impose the
association of baptism with participation in the Lord’s Table, are the new
Believers encouraged to pray, study the Bible and come for fellowship, while
they wait to be baptized and be allowed to take the Holy Communion? By doing
this are they not contradicting their own logic and their contrived doctrinal
stand?
The basic fact
of the matter is that baptism and the Four Pillars of Christian Faith are all
meant to be an integral part of a Born-Again Christian Believer’s life. As it
says in Acts 2:42, the Christian Believers are to
“continue steadfastly,” unceasingly and diligently in them. The Church elders
and religious leaders are to preach and teach God’s Word, but they have not
been given the authority or responsibility of changing God’s Word, or
substituting it with their own fanciful logic and modifications. The Bible is
very clear, if a person has repented of sins, accepted Jesus as his Lord and
savior, asked for and received the forgiveness of sins from the Lord, then he
is a child of God, is a member of the Church of the Lord Jesus, is a disciple of
the Lord Jesus; and as an expression of his Faith in the Lord Jesus, he has the
right to participate in the Holy Communion.
If you are a
Christian Believer and have been participating in the Lord’s Table, then please
examine your life and make sure that you are actually a disciple of the Lord,
i.e., are redeemed from your sins, have submitted and surrendered your life to
the Lord Jesus to live in obedience to Him and His Word. You should also
always, like the Berean Believers, first check and test all teachings that you
receive from the Word of God, and only after ascertaining the truth and
veracity of the teachings brought to you by men, should you accept and obey
them (Acts 17:11; 1 Thessalonians 5:21). If you do not do this, the false apostles and prophets
sent by Satan as ministers of Christ (2 Corinthians 11:13-15), will by their trickery, cunningness, and craftiness
render you ineffective for the Lord and cause severe damage to your Christian
life and your rewards.
If you have not
yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then to ensure your eternal
life and heavenly rewards, take a decision in favor of the Lord Jesus now.
Wherever there is surrender and obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s
blessings and safety are also there. If you are still not Born Again, have not
obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your
sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said
voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and
a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You,
and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in
deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my
sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins
for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you,
and make me your disciple, take me with you." God longs for your company
and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal
decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and
opportunity to do so - the decision is yours.
Please Share the Link & Pass This Message
to Others as Well
&
Please Translate and Propagate in your Regional
Language
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें