ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

भाग-लेना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
भाग-लेना लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

बुधवार, 3 सितंबर 2025

The Holy Communion – 84 - Judgment for Unworthy Participation (2) / प्रभु भोज – 84 - अनुचित भाग लेने के लिए न्याय (2)

 

प्रभु भोज 84

Click Here for the English Translation

प्रभु की मेज़ - अनुचित भाग लेने के लिए न्याय (2)


    पिछले लेख में हमने देखा था कि परमेश्वर अपने बच्चों, अपने लोगों से असीम प्रेम करता है, उन्हें नाश होते देखना नहीं चाहता है, और उन्हें वापस अपने साथ बहाल करने के लिए हर प्रयास करता है, आवश्यकता के अनुसार उनकी ताड़ना भी करता है। हम यह बात अदन की वाटिका से लेकर, नूह द्वारा जहाज बनाए जाने, फिर इस्राएल के इतिहास, और अब वास्तव में नया-जन्म पाए हुए मसीही विश्वासियों के साथ परमेश्वर के व्यवहार में देखते हैं। आज हम, इसकी तुलना में, अविश्वासियों के साथ, उनके साथ जो परमेश्वर की सन्तान नहीं हैं, उनके पाप के प्रति परमेश्वर के व्यवहार के बारे में देखेंगे।

    अपने बच्चों, अपने लोगों के लिए उनके पाप के प्रति उसके व्यवहार की तुलना में, सामान्यतः, हम परमेश्वर को वैसा व्यवहार अन्य-जातियों या अविश्वासियों के लिए करते हुए नहीं देखते हैं। परमेश्वर ने अन्य-जातियों को उनके पाप के लिए चेतावनी देता है, उनसे भी पश्चाताप करने के लिए कहता है, उन्हें भी हानि से बचने के अवसर देता है, जैसे कि योना, ओबद्याह, और नहूम की पुस्तकें, तथा दानिय्येल के द्वारा राजा नबूकदनेस्सर और उसके पुत्र राजा बेलशस्सर को चिताना, आदि से प्रकट है। परन्तु जितनी बार और जिस प्रकार से परमेश्वर ने अपने लोगों, इस्राएलियों को ताड़ना देकर सुधारने का प्रयास किया है, वह उसने अन्य-जातियों के लिए नहीं किया। यह एक बार फिर से उस बात की पुष्टि करता है जिसे हमने पिछले लेख में देखा था कि परमेश्वर की ताड़ना उसके बच्चों के प्रति उसके प्रेम का प्रमाण है, तथा जिनकी ताड़ना होती है उनका परमेश्वर की संतान होने का प्रमाण है। परन्तु पथभ्रष्ट तथा संसार के साथ समझौते का जीवन जीते रहने वाले लोगों की परमेश्वर से ताड़ना नहीं होना परमेश्वर की संतान न होने का प्रमाण है। भजन 37, और भजन 73, दोनों ही इसी विषय पर लिखे गए हैं, और इस बात को लेकर भजनकारों में असमंजस, और फिर परमेश्वर के मार्गों को समझने पर शान्ति को दिखाते हैं। इसलिए चाहे कोई अपने बारे में कुछ भी कहता रहे, कोई भी दावा करता रहे; जो मसीही होने के दावे करते हैं, किन्तु संसार और पाप के जीवन में रहते हैं, और इसके लिए उनकी ताड़ना नहीं होती हैं, वे सचेत हो जाएं और समय तथा अवसर के होते हुए सुधार जाएँ, क्योंकि अपने सभी दावों, सोच, और धारणाओं के बावजूद, वे वास्तव में परमेश्वर के लोग, उसकी सन्तान नहीं हैं।

    यहाँ 1 कुरिन्थियों 11:31 में, पवित्र आत्मा पौलुस प्रेरित में होकर मसीही विश्वासियों को बचने का मार्ग दिखा रहा है - परमेश्वर अपनी दया, अनुग्रह, और धैर्य में होकर प्रभु की मेज़ में भाग लेने वालों को अवसर दे रहा है कि वे अपने आप को सही कर लें और फिर उचित रीति से भाग लें। उन लोगों को, जिनमें पौलुस भी सम्मिलित था, पहले अपने आप को जाँचना है, और तब ही भाग लेना है; ऐसा करने के द्वारा वे अपने आप को परमेश्वर द्वारा जाँचे जाने से बचा लेंगे। लेकिन एक बार फिर, यह ध्यान रखना है कि व्यक्ति द्वारा अपने आप को जाँचना कोई ऊपरी और हल्के में किया गया, निष्ठा रहित, निरर्थक, मात्र औपचारिकता निभाने वाला कार्य न हो, जिसका उद्देश्य केवल परमेश्वर के निर्देश के शब्दों का पालन करना हो न कि उन शब्दों के भावार्थ का निर्वाह करना। एक बार फिर ध्यान कीजिए, कोई भी परमेश्वर का मूर्ख नहीं बना सकता है; परमेश्वर अपने निर्णय स्वयं लेता है, अपने मानकों के अनुसार, अपनी विधियों के द्वारा, न कि किसी मनुष्यों की बनाई विधि अथवा कसौटी के या सिफारिश के अनुसार। जो कोई भी परमेश्वर का मूर्ख बनाने का प्रयास करता है, वह अपनी पापी दशा को और भी बिगाड़ लेता है, उसमें एक पाप और जोड़ लेता है - परमेश्वर का ठट्ठा करने का पाप।

    अगले लेख में हम परमेश्वर के न्याय और परमेश्वर द्वारा पश्चाताप न करने वाले उसके लोगों के साथ उनके पापों के लिए व्यवहार करने के बारे में और आगे देखेंगे। यदि आप एक मसीही विश्वासी हैं, और प्रभु की मेज़ में भाग लेते रहे हैं, तो कृपया अपने जीवन को जाँच कर देख लें कि आप वास्तव में पापों से छुड़ाए गए हैं तथा आप ने अपना जीवन प्रभु की आज्ञाकारिता में जीने के लिए उस को समर्पित किया है। आपके लिए यह अनिवार्य है कि आप परमेश्वर के वचन की सही शिक्षाओं को जानने के द्वारा एक परिपक्व विश्वासी बनें, तथा सभी शिक्षाओं को वचन की कसौटी पर परखने, और बेरिया के विश्वासियों के समान, लोगों की बातों को पहले वचन से जाँचने और उनकी सत्यता को निश्चित करने के बाद ही उनको स्वीकार करने और मानने वाले बनें (प्रेरितों 17:11; 1 थिस्सलुनीकियों 5:21)। अन्यथा शैतान द्वारा छोड़े हुए झूठे प्रेरित और भविष्यद्वक्ता मसीह के सेवक बन कर (2 कुरिन्थियों 11:13-15) अपनी ठग विद्या और चतुराई से आपको प्रभु के लिए अप्रभावी कर देंगे और आप के मसीही जीवन एवं आशीषों का नाश कर देंगे।

    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 

और

कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

The Holy Communion – 84

English Translation

The Lord’s Table - Judgment for Unworthy Participation (2)


    In the previous article we had seen that God loves His children immeasurably, is not willing to see them being destroyed, and does whatever is required to restore them into His fellowship, even chastening them as and when required. We see this from God’s handling of sin, from the Garden of Eden, to Noah preparing the Ark, then throughout the history of Israel, and now in the lives of the truly Born-Again Christian Believers now. Today, we will see in contrast, how God handles sin in the unbelievers, those not the children of God.

    In comparison to His manner of handling sin in His children, His people, generally speaking, we do not see God handling the sins of the Gentiles, of the unbelievers, in a similar manner. God does warn the Gentiles for their sins and asks them to repent, gives them opportunity to be saved from harm, as is evident the books of Jonah, Obadiah, and Nahum, and from Daniel warning King Nebuchadnezzar and his son King Belshazzar, etc. But the way and the number of times God has chastened and tried to correct His people, the Israelites, He has not chastened and punished the Gentiles, the unbelievers. Which once again affirms what we had seen in the previous article that God’s chastening is a proof of His love for His children, and of those being chastened being the children of God. Whereas, not being chastened by God despite their ungodly life, is proof of such people not being the children or people of God. Psalm 37, and Psalm 73 are both on this topic, and in both the Psalmist express their confusion and dismay about this, till they understood God’s ways, and received peace and comfort. Therefore, those who think and claim themselves to be Christians, consider themselves as God’s people, but live a life of worldliness and sin, and are not chastised for it, should beware, that whatever they may claim, say, or assume for themselves, they are actually not the children of God; therefore they should correct themselves while they have the time and opportunity.

    Here in 1 Corinthians 11:31, the Holy Spirit, through Paul is showing the escape route to the Christian Believers – God in His mercy, grace, and longsuffering, is giving an opportunity to the partakers in His Table to correct themselves and partake worthily. They, including Paul, should first judge themselves, and only then participate; by doing this, they will spare themselves God’s judging them. But again, this cannot be a superficial, insincere, meaningless, perfunctory exercise, meant more to fulfill the letter rather than the spirit of the Lord’s instructions. Again, take heed, no one can fool God; He decides on His own, by His own standards and methods, and not according to any man-made methods or criteria. Anyone trying to fool God on this will only compound his already sinful state, by adding another sin – of mocking God, to his already existing list.

    In the next article we will see some more about God’s judgment and God’s dealing with His unrepentant people for their sin. If you are a Christian Believer and have been participating in the Lord’s Table, then please examine your life and make sure that you are actually a disciple of the Lord, i.e., are redeemed from your sins, have submitted and surrendered your life to the Lord Jesus to live in obedience to Him and His Word. You should also always, like the Berean Believers, first check and test all teachings that you receive from the Word of God, and only after ascertaining the truth and veracity of the teachings brought to you by men, should you accept and obey them (Acts 17:11; 1 Thessalonians 5:21). If you do not do this, the false apostles and prophets sent by Satan as ministers of Christ (2 Corinthians 11:13-15), will by their trickery, cunningness, and craftiness render you ineffective for the Lord and cause severe damage to your Christian life and your rewards.

    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then to ensure your eternal life and heavenly rewards, take a decision in favor of the Lord Jesus now. Wherever there is surrender and obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s blessings and safety are also there. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so - the decision is yours.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 

&

Please Translate and Propagate in your Regional Language

बुधवार, 27 अगस्त 2025

The Holy Communion – 77 - Participate Duly Honoring The Lord’s Body (1) / प्रभु भोज – 77 - प्रभु की देह के योग्य आदर के साथ (1)

 

प्रभु भोज 77

Click Here for the English Translation

प्रभु की मेज़ - प्रभु की देह के योग्य आदर के साथ (1)

 

पिछले लेखों में 1 कुरिन्थियों 11:28 से अध्ययन करने के बाद, अब हम आगे, 1 कुरिन्थियों 11:29-30 पर आते हैं। प्रेरित पौलुस में होकर पवित्र आत्मा इस पद से मसीही विश्वासियों के सामने प्रभु की मेज़ में अयोग्य रीति से भाग लेने के बहुत गंभीर तथा हानिकारक प्रभावों के बारे में बताता है। कुछ ही समय पहले हमने 1 कुरिन्थियों 11:27 से देखा था कि प्रभु की मेज़ में योग्य रीति से तथा अयोग्य रीति से भाग लेने का क्या अर्थ होता है। संक्षेप में, प्रभु की मेज़ में योग्य रीति से भाग लेना, उसमें किसी अनुष्ठान के समान या डिनॉमिनेशन की परंपरा पूरी करने के लिए नहीं, परन्तु उस अभिप्राय और रीति से भाग लेना है जो प्रभु यीशु ने प्रभु भोज को स्थापित करते समय निर्धारित किया था। अकसर, वे लोग जो प्रभु भोज में रीति या परंपरा के अनुसार भाग लेते हैं, यह गलत धारणा रखते हैं कि इससे वे धर्मी बन जाते हैं, परमेश्वर को स्वीकार्य हो जाते हैं, तथा स्वर्ग में प्रवेश पाने के योग्य हो जाते हैं। किन्तु यह बिल्कुल गलत और बाइबल के विपरीत धारणा है; परमेश्वर के वचन में कहीं भी, न तो प्रभु यीशु द्वारा, न पौलुस, अथवा अन्य किसी के द्वारा ऐसा कुछ भी कहा गया, न ही कोई ऐसा अभिप्राय दिया गया है। परमेश्वर द्वारा दिए गए उद्देश्यों - प्रभु यीशु के जीवन और बलिदान को स्मरण करना तथा उसकी मृत्यु का प्रचार करना, अर्थात उसकी गवाही देना, से भिन्न कोई भी उद्देश्य देना अयोग्य रीति से भाग लेना है।

योग्य रीति से भाग लेने से संबंधित एक और बहुत महत्वपूर्ण शिक्षा है कि भाग लेने वाले को पहले अपने आप को जाँच लेना चाहिए, अपने पापों, गलतियों, और कमज़ोरियाँ को प्रभु के सामने मान कर, प्रभु से उनके लिए क्षमा माँगनी चाहिए, और तब योग्य रीति से भाग लेना चाहिए। किन्तु इसे भी एक व्यर्थ की परंपरा बना दिया गया है, अब कलीसिया के एकत्रित लोग, अपने पादरी के पीछे-पीछे अनुष्ठान की विधि के अनुसार कही जाने वाली कुछ बातों को दोहराते हैं, अधिकांशतः औपचारिकता पूरी करने के लिए, न कि सार्थक रीति से अथवा किसी श्रद्धा या खराई के साथ, और फिर जा कर मेज़ में भाग ले लेते हैं।

हमें 1 कुरिन्थियों 11:29 में अयोग्य रीति से प्रभु भोज में भाग लेने के बारे में एक बहुत गंभीर चेतावनी दी गई है - ऐसा करने वाले इस खाने और पीने से अपने ऊपर दण्ड लाते हैं। और अगला ही पद, पद 30, हमें बताता है कि ये दण्ड यहीं, इसी पृथ्वी पर ही उनके जीवनों में आने लग जाते हैं, इससे पहले कि व्यक्ति प्रभु यीशु के सामने अपने जीवन का हिसाब देने के लिए, और भले या बुरे प्रतिफल पाने के लिए खड़ा हो (प्रेरितों 17:30-31; 2 कुरिन्थियों 5:10)। परमेश्वर ने जो कुछ भी कहा है, जो भी निर्देश दिए हैं, उन्हें कभी भी हल्के में नहीं लिया जा सकता है, और न ही यह मान कर चला जा सकता है कि कोई बात नहीं, अन्ततः इसकी अनदेखी हो जाएगी। नया जन्म पाए हुए मसीही विश्वासियों, परमेश्वर की संतानों को भी यह धारणा नहीं रखनी चाहिए कि वे परमेश्वर के निर्देशों के साथ समझौते कर सकते हैं, और वे हल्के में बच जाएंगे। बल्कि, 1 पतरस 4:17-18 कहता है कि परमेश्वर के न्याय का आरंभ विश्वासियों से होगा, और 1 कुरिन्थियों 3:13-15 बताता है कि यह काम कितनी बारीकी और गंभीरता से किया जाएगा। विश्वासियों का यह न्याय उनके उद्धार पाने या न पाने के लिए नहीं है, परन्तु अनन्तकाल के प्रतिफलों के लिए है, जैसा कि 1 कुरिन्थियों 3:15 स्पष्ट कर देता है कि कुछ ऐसे लोग भी होंगे जो उद्धार पाए हुए तो होंगे किन्तु स्वर्ग में अनन्तकाल के लिए छूछे हाथ रहेंगे क्योंकि उनके कोई भी कार्य किसी प्रतिफल के योग्य नहीं थे।

अगले लेख में हम परमेश्वर की बात को हल्के में लेने से आने वाले दण्ड के बारे में देखेंगे।

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 

और

कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

The Holy Communion – 77

English Translation

The Lord’s Table - Participate Duly Honoring The Lord’s Body (1)

 

Having studied from 1 Corinthians 11:28 in the previous articles, we will now move to 1 Corinthians 11:29-30. The Holy Spirit, through Paul, from this verse onwards puts before the Christian Believers the serious and very harmful consequences of unworthy participation in the Lord’s Table. A short while back, from 1 Corinthians 11:27, we had seen what participating in the Lord’s Table worthily and unworthily means. Essentially, to participate worthily is to participate in the Lord’s Table, not as a ritual, or a denominational tradition to be fulfilled, but in the manner and with the purpose instituted by the Lord Jesus. Often those who participate in the Holy Communion ritualistically have this false notion that their participation makes them righteous, acceptable to God, and worthy of gaining entry into heaven. But this is an absolutely unBiblical idea; nowhere in God’s Word did the Lord Jesus, or Paul, or anyone else ever say or even imply this. Ascribing any other purpose than what God has given - a remembrance of the Lord Jesus’s life and sacrifice, and proclaiming the Lord’s death, i.e., witnessing for Him, makes it an unworthy participation.

Another very important teaching associated with participating worthily is that the participant should first examine himself, confess his sins, errors and short-comings before the Lord, seek His forgiveness for them, and having been forgiven, then to take part in a worthy manner, i.e., with the person’s sins dealt with and his being made worthy by the Lord. But this too has been made into a vain ritual, where the congregation simply repeats after the Pastor, a series of liturgical statements, more perfunctorily, than meaningfully or with any sincerity of heart, and then goes ahead to partake of the Lord’s Table.

In 1 Corinthians 11:29, we have a very serious word of caution for those who do not partake of the Holy Communion in a worthy manner - they eat and drink judgment to themselves. And the next verse, i.e., verse 30 shows us that the effects of this judgment come upon the person here on earth itself, even before the person eventually stands before the Lord Jesus to give an account of his life to the Lord, and receive the consequent rewards – good, or bad (Acts 17:30-31; 2 Corinthians 5:10). Nothing that God has said and instructed, can ever be taken lightly or presumed that it will be ignored. Even the Born-Again Christian Believers, the children of God cannot presume to compromise with God’s instructions and get away with it lightly. Rather, 1 Peter 4:17-18 say that God’s judgment will begin with the Believers, and 1 Corinthians 3:13-15 tells us how minutely and seriously it will be done. This judgment of the Believers is not to decide on their salvation, but for their eternal rewards, as is made clear in 1 Corinthians 3:15, that there will be some who will remain saved but also remain empty handed for eternity, since none of their works were worthy of any rewards.

In the next article we will consider about the retribution that comes because of taking God's instructions for granted.

If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then to ensure your eternal life and heavenly rewards, take a decision in favor of the Lord Jesus now. Wherever there is surrender and obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s blessings and safety are also there. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so - the decision is yours.

 

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 

&

Please Translate and Propagate in your Regional Language

गुरुवार, 21 अगस्त 2025

The Holy Communion – 71 - Being Worthy to Participate (1) / प्रभु भोज – 71 - भाग लेने योग्य बनना (1)

 

प्रभु भोज 71

Click Here for the English Translation

प्रभु की मेज़ - भाग लेने योग्य बनना (1)

 

पिछले दो लेखों में हमने 1 कुरिन्थियों 11:27 से देखा था कि प्रभु भोज में अयोग्य तथा योग्य रीति से भाग लेने का क्या अभिप्राय है। मूल यूनानी भाषा में प्रयोग किए गए जिस शब्द का अनुवाद “अनुचित रीति से” हुआ है, उसका शब्दार्थ होता है मूल से यदि कुछ भी भिन्न है। प्रभु यीशु द्वारा मेज़ की स्थापना के समय दिए गए उसके अभिप्राय, तरीके, और उद्देश्य से भिन्न जो भी अन्य कोई भी अभिप्राय, तरीका, या उद्देश्य होगा, वह “अनुचित रीति से” भाग लेना होगा। पिछले लेख में हमने साथ ही यह भी देखा था कि इसका यह अर्थ कदापि नहीं है कि केवल जो निष्पाप सिद्ध हों, केवल वही प्रभु भोज में भाग ले सकते हैं; क्योंकि यह तो एक असंभवता है - प्रभु भोज की स्थापना के समय प्रभु के साथ जो शिष्य बैठे हुए थे, वे भी निष्पाप और सिद्ध नहीं थे। लेकिन इसका यह अर्थ अवश्य है कि भाग लेने वालों को प्रभु यीशु के सामने अपने पापों का अंगीकार करने, उन्हें मान लेने, उनके लिए पश्चाताप करने वाले होना है, जिससे कि वे परमेश्वर से 1 यूहन्ना 1:7-10 की प्रतिज्ञा, विशेषकर पद 9 में दी गई प्रतिज्ञा का लाभ ले सकें, और प्रभु भोज में योग्य रीति से भाग लेने वाले बन सकें, अपने पापों को छुपाने या ढिठाई से उनमें बने रहने की बजाए।

इसी आधार पर, पवित्र आत्मा ने पौलुस के द्वारा 1 कुरिन्थियों 11:28 में प्रभु भोज में भाग लेने के लिए योग्य बनने की विधि दी है, चाहे भाग लेने वाले का जीवन पहले योग्य नहीं भी रहा हो। ध्यान रखें, जैसे कि हम पहले 1 कुरिन्थियों 11:25-26 से देख चुके हैं, प्रभु भोज में भाग लेने वालों को भाग लेते समय प्रभु यीशु के जीवन और उनके लिए दिए गए बलिदान को याद करना है, और भाग लेने के द्वारा वे प्रभु की मृत्यु का प्रचार करते हैं। इसलिए, प्रभावी रीति, उस समय पर वे आत्मा और मानसिकता में प्रभु के जीवन, उसके स्वर्ग छोड़कर पृथ्वी पर आने, उसके द्वारा उनके लिए अपने आप को बलिदान करने के उद्देश्य, आदि के समक्ष होते हैं। अब इस स्थिति में, भाग लेने वाले को अपने आप से यह प्रश्न पूछना चाहिए, “क्योंकि मेरे प्रति अपने प्रेम और देखभाल के कारण, प्रभु ने अपने आप को मेरे लिए बलिदान कर दिया, जिससे कि मैं पाप से छुड़ाया जा सकूँ, और सदा के लिए परमेश्वर के साथ मेल में रहूँ (रोमियों 5:1, 11), इसलिए मेरे जीवन में क्या ऐसा कुछ है जो जिससे परमेश्वर को घृणा है, उसे पसंद नहीं है, उसके वचन के विरुद्ध है, तथा मेरे और परमेश्वर के मध्य बाधा (यशायाह 59:1-2) बन रहा है?” भाग लेने वाले को, भाग लेने से पहले परमेश्वर से प्रार्थना करते हुए कि वह उसके जीवन में विद्यमान पापों को दिखाए, अपने जीवन को जाँचना है; और परमेश्वर जो भी पाप दिखाता है उनका अंगीकार करके, उन्हें मान के, उनके लिए पश्चाताप करके प्रभु से उनके लिए क्षमा माँगनी है, और 1 यूहन्ना 1:9 के आधार पर परमेश्वर से अपने आप को ठीक करवाना है।

कुरिन्थुस की मण्डली को लिखी अपनी दूसरी पत्री में भी पौलुस उन्हें स्वयं को जाँचने के लिए  कहता है, “अपने आप को परखो, कि विश्वास में हो कि नहीं; अपने आप को जाँचो, क्या तुम अपने विषय में यह नहीं जानते, कि यीशु मसीह तुम में है, नहीं तो तुम निकम्मे निकले हो” (2 कुरिन्थियों  13:5)। मसीही विश्वासियों के लिए, यह स्वयं को जाँचते रहना बहुत आवश्यक है। वे कभी निश्चिन्त होकर नहीं बैठ सकते हैं, क्योंकि शैतान किसी न किसी रीति से उन्हें मलिन करने के लिए कुछ न कुछ करता ही रहता है। इस जाँचने में सहायता के लिए परमेश्वर ने विश्वासियों को दो बहुत महत्वपूर्ण साधन दिए हैं। पहला है परमेश्वर पवित्र आत्मा, जो उन्हें पाप के लिए कायल करता हैं (यूहन्ना 16:8-9); और दूसरा है परमेश्वर का वचन (इब्रानीयों 4:12), जो मनों को छेदता है, अन्दर की बातों, और सच्चाईयों को प्रकट करता है। और प्रत्येक विश्वासी को प्रभु भोज में भाग लेने से पहले, प्रभु द्वारा दिए गए इन संसाधनों का अपने जीवन में प्रयोग करना चाहिए।

अगले लेख में हम प्रभु द्वारा अपने लोगों को साफ करने से सम्बन्धित कुछ और बातों को देखेंगे।

यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 

और

कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

The Holy Communion – 71

English Translation

The Lord’s Table - Being Worthy to Participate (1)

 

        In the last two articles, we have seen from 1 Corinthians 11:27, what it means to participate in the Holy Communion in an unworthy manner and then in a worthy manner, respectively. Based on the word used in the original Greek language, translated “unworthily” or in an “unworthy manner”; any participation in a manner, or purpose, in any way any different from the one instituted by the Lord Jesus while establishing the Lord’s Table for His committed disciples, will be participating “unworthily” or in an “unworthy manner.” We had also seen in the last article that this does not mean that only those who are sinless and perfect can participate in the Holy Communion; for this will be an impossibility - even the disciples sitting with the Lord at the time of the initiation of the Holy Communion were not sinless or perfect. What it means is that the participants should be willing to acknowledge, confess, and repent of their sins before the Lord, and get the promised benefit of 1 John 1:7-10, particularly of verse 9 here, from God, and be made worthy of participating in the Holy Communion, instead of hiding their sins or persisting in them.

On this basis, the Holy Spirit, through Paul, in 1 Corinthians 11:28, gives the method of participating worthily in the Lord’s Table, even though the participant’s life initially may not be worthy of doing so. Remember, as we have seen earlier from 1 Corinthians 11:25-26, the participants in the Lord’s Table at the time of participation are remembering the Lord Jesus’s life and sacrifice for them, and through their participation, they are proclaiming His death. So, in effect, mentally and spiritually, they are in the presence of the Lord’s life, the purpose of His coming to earth, the reason of His sacrificing His life for them. Now, in this state, the participant should ask himself the question, “since the Lord out of His love and care for me, sacrificed His life, so that I can be delivered from sin, be eternally reconciled with God and be at peace with Him (Romans 5:1, 11), therefore, is there anything in my life that is offensive to God, is not pleasing to Him, is contrary to His Word, and is creating a barrier between God and myself (Isaiah 59:1-2) and hindering my spiritual life?” The Participant, before partaking in the Table, has to examine his own life, praying to God to show him the sins he has to acknowledge, confess, and seek forgiveness for. Then whatever God points out in his life, he should get it corrected from God on the basis of 1 John 1:9.

In his second letter to the Church in Corinth, Paul again asks them to examine themselves, “Examine yourselves as to whether you are in the faith. Test yourselves. Do you not know yourselves, that Jesus Christ is in you?--unless indeed you are disqualified” (2 Corinthians 13:5). This repeatedly examining themselves, is very important for the Christian Believers. They can never take things for granted, and rest assured, since Satan is continually doing something or the other to ‘dirty’ them in one way or another. To help in this examination, God has given two very important resources to the Believers. The first is God the Holy Spirit, who convicts them of their sins (John 16:8-9); and the second is God’s Word (Hebrews 4:12), that pierces the hearts, and exposes the inner things, and all truth. Every Believer, before participating in the Holy Communion, must use these resources given by the Lord in their lives.

In the next article, we will see a couple of things about the Lord’s cleansing of His disciples.

If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then to ensure your eternal life and heavenly rewards, take a decision in favor of the Lord Jesus now. Wherever there is surrender and obedience towards the Lord Jesus, the Lord’s blessings and safety are also there. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so - the decision is yours.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 

&

Please Translate and Propagate in your Regional Language

बुधवार, 18 जून 2025

The Holy Communion – 7 - Exodus 12:6 - The Sacrificial Lamb & The Holy Communion (1) / प्रभु भोज – 7 - निर्गमन 12:6 - बलिदान का मेमना और प्रभु की मेज़ (1)

 

प्रभु भोज 7

Click Here for the English Translation

निर्गमन 12:6 - बलिदान का मेमना और प्रभु की मेज़ (1)

        प्रभु भोज के हमारे इस अध्ययन में हमने देखा है कि प्रभु भोज के प्ररूप पुराने नियम में निर्गमन 12 में; तथा व्यवस्था में फसह के रूप में पाए जाते हैं। प्रभु की मेज़ या प्रभु भोज को प्रभु ने अपने शिष्यों के लिये स्थापित किया था, फसह की उस सामग्री में से लेकर जिसे परमेश्वर ने अपने चुने हुए लोगों, इस्राएल, के लिये तय किया था। न तो फसह, और न ही प्रभु भोज, कभी भी परमेश्वर के लोगों के अतिरिक्त किसी अन्य के भाग लेने के लिये दिये गए थे। फसह पर आधारित प्रभु की मेज़ को स्थापित करते समय न तो प्रभु यीशु ने, और न ही बाद में नए नियम की पत्रियों को लिखवाते समय पवित्र आत्मा ने कभी भी फसह से संबंधित परमेश्वर के किसी भी निर्देश को न तो निरस्त किया, न उस में कोई बदलाव किया, और न ही उस की किसी बात के स्थान पर कोई अन्य बात डाली; केवल उन्हीं के आधार पर और आगे के निर्देश दिये। हमने यह भी देखा है कि न तो फसह में भाग लेने से कभी कोई इस्राएली या परमेश्वर का चुना हुआ बना; और, आम धारणा के विपरीत, न ही प्रभु भोज में भाग लेने से कोई परमेश्वर को स्वीकार्य या स्वर्ग में प्रवेश के योग्य ठहराया गया। वरन, प्रभु भोज में भाग लेना केवल नया जन्म पाए हुए मसीही विश्वासियों ही के लिये है; और इसमें अनुचित रीति से भाग लेना परमेश्वर के न्याय और दण्ड को निमंत्रण देना है (1 कुरिन्थियों 11:28-30)। शैतान परमेश्वर की बातों से संबंधित अनेकों गलत शिक्षाओं और सिद्धांतों को मसीहियत में इसलिए घुसाने और स्थापित करने पाया है क्योंकि लोग अपने लिये परमेश्वर के वचन का अध्ययन करने और उसे सीखने के प्रति उदासीन और बेपरवाह हो गए हैं; उन्हें परमेश्वर के नाम में जो भी बताया और सिखाया जाता है उसे स्वीकार करने से पहले वचन से जाँचने और परखने में उन्हें कोई रुचि नहीं है; और वो परमेश्वर को नहीं मनुष्यों को प्रसन्न करने वाले बन गए हैं, अर्थात, परमेश्वर के निर्देशों को जानने और मानने की बजाए, अपने धार्मिक अगुवों की बातों को मानने और पालन करने के लिए तत्पर रहने वाले हो गए हैं।

       इससे पिछले लेख में हमने फसह के बलि के मेमने के विषय परमेश्वर द्वारा कहे गए गुणों देखा था और यह देखा था कि वे सभी गुण प्रभु यीशु मसीह का पूर्वाभास हैं; उस प्रभु का जो परमेश्वर का मेमना है और सारे संसार के सभी लोगों के पाप से छुटकारे और उद्धार के लिए बलिदान किया गया। आज हम फसह के मेमने के प्रभु यीशु के बलिदान का पूर्वाभास होने को और आगे देखेंगे, तथा यह भी देखेंगे कि प्रभु की मेज़ में भाग लेना कोई हल्की बात नहीं है, और इसे किसी भी रीति से एक औपचारिकता के समान यूं ही नहीं लिया जा सकता है।

        निर्गमन 12:6 - निर्गमन 12:3 में लिखा है कि इस्राएलियों को निर्धारित गुणों वाले एक मेमने को महीने के दसवें दिन लेना था, और 6 पद कहता है कि चौदहवें दिन, गोधूलि के समय मेमने को बलि चढ़ाया जाना था। उसे बलि चढ़ाने तक, जब भी उस घर के लोग उस मेमने को देखते होंगे, उसे खाना-पानी देते होंगे, उनके मनों में यह विचार आता होगा कि हमारे मिस्र के दासत्व से छुटकारे के लिये इस निर्दोष और मासूम को बलि होना पड़ेगा।

        आज ईसाई या मसीही समाज जिसे “खजूर का इतवार” के नाम से मनाता है, यह वह दिन है जब प्रभु यीशु यरूशलेम गदहे पर सवार होकर आया था (यूहन्ना 12:12-15), और बाइबल के विद्वान तथा व्याख्याकर्ताओं ने आँकलन करके यह निर्धारित किया है कि यह दिन निर्गमन 12:3 का वही महीने का दसवां दिन था जब फसह की बलि के लिये मेमना ले कर रखा जाना था। फसह के उस मेमने के विषय केवल परमेश्वर के लोग, इस्राएली ही यह जानते थे कि इसी सप्ताह में वह मेमना बलि चढ़ा दिया जाएगा और उन्हें दासत्व से छुटकारा मिल जाएगा। किन्तु गैर-यहूदियों को यह बात पता नहीं थी। इसी प्रकार से प्रभु भी अपने शिष्यों को अपने क्रूस पर होने वाले बलिदान के बारे में बताता आ रहा था (मत्ती 16:21; 17:12; 20:17-19; मरकुस 8:31; लूका 9:22; 13:33), अर्थात, समस्त मानव जाति के पापों के प्रायश्चित के लिये उसका बलिदान होना, किन्तु उन्होंने तब उसकी यह बात नहीं समझी, उन्हें बाद में समझ में आई (यूहन्ना 12:16)। प्रभु यीशु को महीने के चौदहवें दिन, दोपहर के लगभग क्रूस पर चढ़ाया गया; और तब “दो पहर से लेकर तीसरे पहर तक” उस इलाके पर अंधियारा छाया रहा (मत्ती 27:45; मरकुस 15:33; लूका 23:44), अर्थात लगभग 12 बजे से लेकर तीन बजे तक, और तीसरे पहर के समय, जब इस्राएल के लोग फसह के मेमने को बलिदान कर रहे थे, प्रभु यीशु ने अपने प्राण त्याग दिये, और निर्गमन 12:6 की बलि के दिन, और समय को पूरा किया - चौदहवें दिन की गोधूलि के समय बलिदान दिया जाना।

        हम अगले लेख में फसह के मेमने के बलिदान और प्रभु-भोज के मध्य समानता और सम्बन्धों को और आगे देखेंगे। जिस प्रकार फसह के मेमने का बलिदान करना और मिस्र के दासत्व से निकलने की तैयारी करके रखना प्रत्येक इस्राएली के लिए एक गंभीर और महत्वपूर्ण विषय था; उसी प्रकार प्रभु की मेज़ में सम्मिलित होना, तथा पाप के दासत्व से मुक्त होकर, परमेश्वर और उसके राज्य के लिए जीवन जीना प्रत्येक मसीही विश्वासी के लिए एक गंभीर और महत्वपूर्ण बात है।

        यदि आपने अभी तक प्रभु की शिष्यता को स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी उसके पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। यदि आपने अभी तक नया जन्म, उद्धार नहीं पाया है, प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा नहीं माँगी है, तो अभी आपके पास समय और अवसर है कि यह कर लें। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” परमेश्वर आपके साथ संगति रखने की बहुत लालसा रखता है तथा आपको आशीषित देखना चाहता है, लेकिन इसे सम्भव करना आपका व्यक्तिगत निर्णय है। सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी। क्या आप अभी समय और अवसर होते हुए, इस प्रार्थना को नहीं करेंगे? निर्णय आपका है।

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें 

और

कृपया अपनी स्थानीय भाषा में अनुवाद और प्रसार करें

*************************************************************************

The Holy Communion – 7

English Translation

Exodus 12:6 - The Sacrificial Lamb & The Holy Communion (1)

       In our study on the Holy Communion, we have seen that the antecedents of the Communion are found in the Old Testament instances of the Passover, in Exodus 12; and in the Law as the Passover festival. The Lord’s Table or the Holy Communion was established by the Lord Jesus Christ for His disciples, using the elements of the Passover meal, which was given in the OT by the Lord God for His chosen people, the Israelites. Neither the Passover, nor the Holy Communion was ever meant for anyone other than the people of God. In establishing the Lord’s Table based on the Passover, neither the Lord Jesus at the initiation of the Table, nor the Holy Spirit in the New Testament writings subsequently ever annulled, changed, or replaced any of God’s ordinances related to the Passover, but only built upon them. We have also seen that neither participating in the Passover made the participant an Israelite or chosen of God; nor, contrary to the popular belief, participating in the Holy Communion makes one acceptable to God and worthy of entry into heaven. Rather, only those who are the Born-Again children of God are to partake of the Table; and partaking in an unworthy manner invites God’s judgement and retribution (1 Corinthians 11:28-30). Satan has been able to bring in and establish many wrong teachings about the things by God, since people have become uncaring and unconcerned about studying God’s Word for themselves, about cross-checking what is taught to them in the name of God, and have become pleasers of men rather than of God, i.e., are more worried about following the teachings of men - their religious leaders, than of knowing God’s instructions and fulfilling them.

        In the previous article we had seen that the God ordained characteristics of the sacrificial Lamb to be used for the Passover were a foreshadow of the Lord Jesus - the Lamb of God sacrificed for the salvation and redemption of mankind. Today we will see further, how the Passover lamb foreshadows the Lord Jesus Christ and participating in the Lord’s table is no frivolous matter, it can in no way be done casually, perfunctorily.

        Exodus 12:6 - It is written in Exodus 12:3 that the Israelites were to take a lamb with the given characteristics on the tenth day of the month; and verse 6 says that on the fourteenth day that lamb was to be sacrificed at twilight. Till the time of sacrifice, the sacrificial lamb was to be with the household, being seen and observed by them, and then on the fourth day it was to be sacrificed in the evening. Every time they looked at it, fed and watered it, the thought crossing their minds would have been, that this lamb will have to die, so that we can be delivered from the bondage of Egypt.

        What Christendom celebrates as the “Palm Sunday”, was the day that the Lord Jesus rode into Jerusalem seated on a donkey (John 12:12-15), and Bible scholars and commentators have calculated this to be the same “tenth day” of Exodus 12:3 for the Passover. For the Passover lamb, only the people of God, the Israelites knew that within the week the lamb would be sacrificed and they would be delivered from their bondage. But this was not apparent to the non-Israelites. Similarly, the Lord had been instructing His disciples about His coming crucifixion (Matthew 16:21; 17:12; 20:17-19; Mark 8:31; Luke 9:22; 13:33), i.e., His being sacrificed to atone for the sins of all of mankind, although they had not understood it then, but they did later (John 12:16). Lord Jesus was crucified on the fourteenth day of the month, at around noon; there was darkness over the land “from the sixth to the ninth hour” (Matthew 27:45; Mark 15:33; Luke 23:44), i.e., from noon till around 3pm and soon after the ninth hour, while the people of Israel were sacrificing the Passover lamb, the Lord Jesus gave up His Spirit, fulfilling the day and time and sacrifice of Exodus 12:6, which was to be carried out in the evening on the fourteenth day of the month.

        In the next article we continue considering the similarity and relationship between the sacrifice of the Passover lamb and Holy-Communion. Just as sacrificing the Passover lamb, as well making preparations and being ready to come out of the bondage of Egypt were serious and important things for the Israelites; similarly, participating in the Lord's Table, and having being delivered from the bondage of sin, to live for the Lord and His Kingdom are serious and important things for every Christian Believer.

        If you have not yet accepted the discipleship of the Lord Jesus, then take a decision in its favor now to secure your eternal life and heavenly blessings. The Lord's security and blessings are present where there is obedience of the Lord, where His Word is honored and followed. If you are still not Born Again, have not obtained salvation, or have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the time and opportunity to do so right now. Ask the Lord Jesus to forgive your sins, and voluntarily and sincerely surrender yourselves into His hands - this is the only way to salvation and heavenly life. All you have to do is say a short prayer, voluntarily and with a sincere heart, with heartfelt repentance for your sins, and a fully submissive attitude. You can do this in this manner, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company and wants to see you blessed, but to make this possible, is your personal decision. One prayer said with a sincere and surrendered heart will turn your present and future, your life here on earth and in the next world, forever and make you heavenly and blessed. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so? The decision is yours.

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well 

&

Please Translate and Propagate in your Regional Language