ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

Opportunity लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
Opportunity लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 28 नवंबर 2023

Blessed and Successful Life / आशीषित एवं सफल जीवन – 94 – Stewards of Holy Spirit / पवित्र आत्मा के भण्डारी – 23


Click Here for the English Translation

पवित्र आत्मा से सीखना – 3

 

    परमेश्वर द्वारा प्रत्येक मसीही विश्वासी को, उसका सहायक, साथी, मार्गदर्शक, और शिक्षक होने के लिए प्रदान किए गए परमेश्वर पवित्र आत्मा का भण्डारी होने के नाते, यह प्रत्येक मसीही विश्वासी की ज़िम्मेदारी है कि वह पवित्र आत्मा के बारे में सीखे। यह करना पवित्र आत्मा की सहायता को सही रीति से उपयोग कर पाने के लिए अनिवार्य है, ताकि विश्वासी अपने जीवन और सेवकाई के द्वारा परमेश्वर की सेवा कर सके। यह करना इस लिए भी अनिवार्य है ताकि विश्वासी पवित्र आत्मा के बारे में फैली हुई गलत शिक्षाओं से भ्रमित न हो जाए, और न ही उस के बारे में कोई भी मन-गढ़न्त धारणा बना ले, और शैतान द्वारा किसी गलत मार्ग पर न डाल दिया जाए।


    पिछले कुछ लेखों से हम यूहन्ना 14:17 से से अध्ययन करते आ रहे हैं। आरंभ में हमने देखा था कि पवित्र आत्मा सत्य का आत्मा है, और फिर सीखा था कि सँसार उन्हें नहीं जान सकता है, किन्तु विश्वासी जान सकता है, और वह विश्वासी में निवास करता है। व्यक्ति में पवित्र आत्मा के विद्यमान होने का प्रमाण वे बदलाव हैं जो पवित्र आत्मा उस व्यक्ति में लाता है, अर्थात, उन की उपस्थिति के कारण उस व्यक्ति पर पड़ने वाले प्रभाव। इन प्रभावों में से एक है विश्वासी का पवित्र आत्मा से परमेश्वर के वचन को सीख पाना। लेकिन अधिकांश विश्वासी यहाँ पर आ कर समस्या का सामना करते हैं, अपने आप को सही रीति से परमेश्वर का वचन सीख पाने में असमर्थ पाते हैं, और इसलिए वे मनुष्यों और पुस्तकों से वचन को सीखने की ओर मुड़ जाते हैं, बजाए पवित्र आत्मा से सीखने के प्रयासों में लगे रहने के।


    तीन मुख्य कारण हैं जिन के कारण विश्वासी पवित्र आत्मा से परमेश्वर का वचन नहीं सीखने पाता है, यद्यपि वह प्रत्येक विश्वासी में निवास करता है। हमने पिछले लेख में इन तीन में से पहले कारण को देखा था – विश्वासी में परमेश्वर के वचन का पर्याप्त संग्रह या भण्डार उपलब्ध न होना जिससे कि पवित्र आत्मा उसे परमेश्वर के वचन में लिखी हुई बातों को याद दिला सके। हमने यूहन्ना 14:26 और यूहन्ना 16:14-15 से देखा था कि पवित्र आत्मा द्वारा सिखाए जाने का तरीका है विश्वासी जिस परिस्थिति का सामना कर रहा है उसके अनुसार परमेश्वर के वचन के भाग उसे याद दिलाना। इसलिए, पवित्र आत्मा से सीखने के लिए, विश्वासी को यत्न के साथ परमेश्वर के वचन को पढ़ना और अध्ययन करना है; उसे प्रार्थना के साथ नियमित, योजनाबद्ध रीति से क्रमवार पढ़ना है और अपने अन्दर वचन को भर लेना है। आज से हम दूसरे कारण को देखना आरंभ करेंगे, विश्वासी का परमेश्वर के वचन को पढ़ने और अध्ययन करने के लिए पर्याप्त और उचित समय न लगाना, और सामान्यतः यह तब होता है, जब विश्वासी का पवित्र आत्मा के निर्देशों को जानने और मानने के लिए प्रतिबद्ध नहीं होता है।


    यदि अधिकांश नहीं तो बहुतेरे विश्वासियों के लिए, नया-जन्म पा लेने के बाद परमेश्वर और साँसारिक धन के मध्य संघर्ष रहता है (मत्ती 6:24)। प्रभु यीशु मसीह ने जो मत्ती 6:25-34 में कहा है, वे उस पर भरोसा नहीं करने पाते हैं, और अपने जीवन में सही प्राथमिकताओं को नहीं रखते हैं। उनके जीवनों में सँसार तथा सँसार की बातें ही प्राथमिकता रखती हैं, और उसके बाद ही, यदि समय बचा तो वे परमेश्वर, परमेश्वर के वचन, और परमेश्वर के कार्य के बारे में सोचते हैं। सामान्यतः पालन किया जाने वाला नमूना है, मिल सकने वाले धन और लाभ के आधार पर प्रस्ताव, नौकरी, और अवसर कितने अच्छे हैं, उसके अनुसार स्वयं ही अपने लिए निर्णय ले लेना, विशेषकर कमाई और पारिवारिक बातों के बारे में। पहले अपने ही आँकलन के आधार पर स्वयं ही काम को कर लेने का निर्णय ले लेने के पश्चात, फिर एक औपचारिकता को पूरी करने के लिए वे उसके लिए प्रार्थना और परमेश्वर की आशीष मांगते हैं। लेकिन कुछ समय के बाद उन्हें यह एहसास होता है कि जो साँसारिक धन-संपत्ति और समृद्धि के लिए बहुत लाभदायक है, वही उनके आत्मिक जीवन के लिए एक फँदा बन गया है। उस ने उन्हें परमेश्वर और आत्मिक जीवन से दूर कर दिया है; अब उनके पास परमेश्वर, परमेश्वर के वचन, और परमेश्वर के काम के लिए न तो इच्छा है, न ही समय या सामर्थ है; और अब वे केवल औपचारिकता निभाने वाले ‘इतवार के मसीही’ से अधिक और कुछ नहीं रह गए हैं। वह विश्वासी याकूब 4:3 और 1 यूहन्ना 2:15-17 की अनदेखी करने के जाल में फँस गया है। वह विश्वासी उस जाल में फँसा हुआ नाशमान साँसारिक बातों के लिए कार्य करने और उन्हें एकत्रित करने में पड़ गया है, जो अन्ततः नष्ट हो जाएँगी, उसे अनन्त काल के लिए छूछे हाथ छोड़ देंगी (1 कुरिन्थियों 3:13-15)।


    विश्वासी यह भूल जाते हैं कि परमेश्वर के राज्य में नया-जन्म लेने के पल से ही, उनमें निवास करने वाले पवित्र आत्मा का मंदिर होने के नाते, वे अब अपने नहीं रहे हैं, परमेश्वर के हो गए हैं (1 कुरिन्थियों 6:19)। उस पल के बाद से उन्हें प्रभु के अनुसार और प्रभु के लीए जीना है (2 कुरिन्थियों 5:15), उन के लिए परमेश्वर द्वारा निर्धारित की गई ज़िम्मेदारी (इफिसियों 2:10) के बारे में जानना और सीखना है तथा उसे निभाना है, क्योंकि उनके जीवन की सफलता और आशीष उसी पर निभर करती है। जब विश्वासी परमेश्वर के लिए काम करता है, तब परमेश्वर भी उसके लिए काम करता है (1 कुरिन्थियों 5:58; 2 इतिहास 15:2, 7), और उसे समृद्ध बनाता है, भौतिक रीति से भी (व्यवस्थाविवरण 8:18; व्यवस्थाविवरण 15:4-5; व्यवस्थाविवरण 26:11; नीतिवचन 10:22; सभोपदेशक 5:19)। एक मसीही विश्वासी की समृद्धि उसकी आत्मिक उन्नति के प्रयास करने के साथ जुड़ी है और उसी के अनुपात में है (3 यूहन्ना 1:2)। वह अपनी आत्मा की उन्नति के लिए, परमेश्वर, परमेश्वर के वचन, और परमेश्वर के कार्य को समय और प्राथमिकता देने के द्वारा जितना अधिक प्रयास करेगा, उतना ही अधिक परमेश्वर उसे इस सँसार में तथा आने वाले सँसार में आशीषित करेगा (मरकुस 10:29-30)।


    शैतान भी साँसारिक लाभ और समृद्धि के द्वारा मसीही विश्वासी को बहका कर परमेश्वर, परमेश्वर के वचन, और परमेश्वर के कार्य से दूर कर सकता है। तो फिर यह कैसा पहचान जा सकता है कि कौन सी समृद्धि परमेश्वर से है, और कौन सी शैतान से? परमेश्वर जब ये भौतिक आशीषें देता है तो उनके साथ कोई दुःख नहीं मिलाता है (नीतिवचन 10:22)। जब समृद्धि परमेश्वर की ओर से होती है, तब परमेश्वर की सँतान, मसीही विश्वासी, अपनी साँसारिक ज़िम्मेदारियाँ भी पूरी कर सकता है, और साथ ही उसके पास परमेश्वर के लिए सक्रीय बने रहने की लालसा, समय, और अवसरों का सदुपयोग करने की प्रवृत्ति भी रहेगी, और वह परमेश्वर की निकटता में बढ़ता रहेगा। किन्तु जो साँसारिक समृद्धि शैतान उपलब्ध करवाता है, उसका उद्देश्य होता है विश्वासी को परमेश्वर की सेवा और उसके कार्यों से दूर करना और रखना। इसलिए, शैतानी समृद्धि में हमेशा ही परमेश्वर और उसके कार्यों के प्रति अनिच्छा, समय का अभाव, और अवसरों का परमेश्वर के लिए सदुपयोग नहीं करने की प्रवृत्ति होगी। वरन, ऐसा विश्वासी प्रभु के लिए काम करने से कतराता रहेगा, उसके पास वचन के अध्ययन के लिए समय नहीं होगा, और परमेश्वर के काम में जुड़ने से बचने के लिए वह बहाने बनाता रहेगा। लेकिन, इसकी तुलना में, उसके पास हमेशा ही साँसारिक कार्यों, जिम्मेदारियों, मौज-मस्ती, और अन्य बातों के लिए इच्छा, समय, समझ-बूझ, और अवसरों का उपयोग करने की प्रवृत्ति होगी। साथ ही या तो उसके व्यक्तिगत जीवन में, या परिवार में, या कार्य और व्यवसाय के जीवन में, या इन सभी में अथवा किसी न किसी में, कोई न कोई विरोध या अशान्ति बनी रहेगी; वह अपने जीवन में, किसी न किसी बात के कारण, कभी भी शान्ति से नहीं होगा।


    विश्वासी को इसका भी एहसास रखना चाहिए कि परमेश्वर, परमेश्वर है, सर्वोच्च हस्ती; वह कभी भी कहीं भी कोई निचला स्तर स्वीकार नहीं करेगा, अपने मंदिर – मसीही विश्वासी में तो कदापि नहीं। या तो वह विश्वासी के जीवन में हर बात के लिए प्राथमिक स्थान रखने वाला परमेश्वर रहेगा, (मत्ती 22:37; लूका 14:26-27; फिलिप्पियों 3:7-9), नहीं तो वह कोई अन्य स्थान ग्रहण नहीं करेगा। कहने का तात्पर्य यह है कि, तब वह एक ओर हट जाएगा और विश्वासी को उसकी ही युक्तियों और मार्गों पर चलने के लिए छोड़ देगा, उड़ाऊ पुत्र के समान, वह जो करना चाहे उसे कर लेने देगा, जब तक कि वह कठोर दुःखदायी अनुभवों से होकर जीवन की शिक्षाओं को सीख नहीं लेगा, और पूरे समर्पण के साथ मुड़कर वापस नहीं आ जाएगा। इसलिए परमेश्वर पवित्र आत्मा से सीखने के लिए, विश्वासी को पहले उसे जीवन में प्राथमिकता देना सीखना होगा, उसका आज्ञाकारी बनना होगा, अर्थात, उसे ‘आत्मा के अनुसार चलना’ (गलतियों 5:16, 25) सीखना पड़ेगा। अगले लेख में हम इस से आगे देखेंगे।


    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

***********************************************************************

English Translation

Learning from the Holy Spirit – 3

 

    As stewards of the Holy Spirit given by God to every Born-Again Christian Believer, to be his Helper, Companion, Guide, and Teacher it is the responsibility of every Believer to learn about the Holy Spirit. This is necessary or him to be able to worthily utilize the Holy Spirit’s services, and thereby to serve God through their lives and ministry. It is also necessary to avoid being carried away into wrong teachings, or assuming things about the Holy Spirit, and being misled by Satan.


    For the past few articles, we have been studying from John 14:17. Initially we had seen that the Holy Spirit is the Spirit of truth, and then learnt how the world cannot know Him, but the Believer can, and he dwells in the Believer. The evidence of the Holy Spirit being in a person are the changes He brings in that person, i.e., the effects of His presence in him. One of the effects is the Believer being able to learn God’s Word from the Holy Spirit. But this is where most Believers face a problem, find themselves being unable to learn God’s Word properly, and therefore they turn to learning form persons and books, instead of striving to learn from the Holy Spirit.


    There are three main factors that do not allow the Believer to learn God’s Word from the Holy Spirit, though He resides in the Believer. We have seen the first of these factors in the last article – the Believer not having a ‘stock’ or repository of God’s Word in him, for the Holy Spirit to be able to bring things written in God’s Word to the Believer’s remembrance. We have seen from John 14:26 and John 16:14-15 that the Holy Spirit’s method of teaching is by bringing to the remembrance of the Believer, portions of God’s Word appropriate to the situation the Believer is facing. Hence, to learn from the Holy Spirit, the Believer has to diligently read and study God’s Word; do it prayerfully, regularly, systematically and sequentially, to fill himself up with God’s Word. From today we will take up the second factor, the Believer’s lack of giving adequate time to read and study God’s Word; and this usually is due to the Believer’s not being committed enough to follow and obey the instructions of the Holy Spirit.


    For many, if not most of the Believers, after being Born-Again, there is a struggle between God and mammon (Matthew 6:24). They fail to trust what the Lord Jesus said in Matthew 6:25-34, and do not maintain the correct priorities in their lives. The world and things of the world still get the first priority in their lives, and then if time permits, they think about God, God’s Word, and God’s Work. The usual pattern is to take one’s own decisions, especially for earnings and family matters, depending upon how lucrative or beneficial the offer, job, or opportunity seems. First having accepted based on their own assessment, they then perfunctorily pray and ask for God’s blessings upon what they have already decided to do. Only to realize after some time that what is very rewarding in terms of worldly wealth and prosperity, has become a snare for their spiritual lives. It has drawn them away from God and spiritual living; now they simply do not have the will, the time, or the energy to give to God, His Word, and His work; and they are unable to rise above fulfilling the formality of being a “Sunday Christian”. The Believer has fallen into the trap of going contrary to James 4:3 and 1 John 2:15-17. The Believer has got himself ensnared in working for and accumulating temporary things of the world, which will eventually perish, leaving him empty-handed for eternity (1 Corinthians 3:13-15).


    The Believer forgets that from the moment of his being Born-Again into the Kingdom of God, as the temple of the Holy Spirit residing in him, he is no longer his own, but belongs to God (1 Corinthians 6:19). From that moment onwards he has to live for and according to the Lord (2 Corinthians 5:15), learn about and fulfil his God determined responsibility (Ephesians 2:10), because his blessings and success in life are dependent on it. When the Believer works for God, God works for him (1 Corinthians 15:58; 2 Chronicles 15:2, 7), and prospers him even materially (Deuteronomy 8:18; Deuteronomy 15:4-5; Deuteronomy 26:11; Proverbs 10:22; Ecclesiastes 5:19). A Believer’s physical prosperity is linked to, and proportional to his laboring to prospering his soul (3 John 1:2). The more he labors to prosper his soul, by giving God, God’s Word, and God’s work the first priority, the more God will bless and prosper him in this world and the next (Mark 10:29-30).


    Satan can also entice the Believers through worldly gains and prosperity, to draw them away from God, His Word, and from working for God. How can one discern whether prosperity is from God or from Satan? When God gives these material blessings, He gives no sorrow with them (Proverbs 10:22). When the prosperity is from God, God’s child, the Believer can fulfil his secular responsibilities, and also have the will, the time, and opportunities to stay active for the Lord, and grow in the Lord. But the worldly prosperity Satan provides is primarily to draw the Believer away from serving God and being useful in God’s work. Hence in the satanic prosperity there will always be a lack of willingness, of time, and of utilizing opportunities to serve the Lord. Rather, the Believer will keep shying away from working for the Lord, spending time with God’s Word, and will keep finding excuses for not being involved in God’s work. But, in contrast, he will always have the willingness, time, mind, and desire of capitalizing on opportunities related to worldly works, responsibilities, pleasures, and other things. Moreover, either his personal, or family, or his work life, any or all of them, will always have some discord or the other going on; he will never be at peace in his life, because of one thing or the other.


    The Believer should also realize that God being God, the Supreme personality, He will never take a secondary place anywhere, least of all in His temple – the Believer. Either He will be God, having the primary place in the Believer’s lives for everything (Matthew 22:37; Luke 14:26-27; Philippians 3:7-9), or He will take no place in our lives. That is to say, He will step aside and leave the Believer to his own ways and devices, to do what he feels like; till like the Prodigal Son, he learns the bitter lessons the hard way, and turns back to Him whole-heartedly. So, to learn from God the Holy Spirit, the Believer has to learn and be willing accord Him the first priority in his life, has to submit fully to Him, become obedient to Him, i.e., he has to learn to ‘walk in the Spirit’ (Galatians 5:16, 25). We will carry on from here in the next article.


    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

मंगलवार, 14 जून 2022

बाइबल – पाप और उद्धार / The Bible, Sin, and Salvation – 32


Click Here for the English Translation

पाप का समाधान - उद्धार - 28 -

कुछ संबंधित प्रश्न और उनके उत्तर (ज़ारी)

 

पिछले लेख में हमने उद्धार से संबंधित कुछ सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नों को देखा था। आज भी हम प्रश्नों की इसी शृंखला को ज़ारी रखेंगे, और एक अन्य महत्वपूर्ण प्रश्न को देखेंगे। 

प्रश्न: क्या उद्धार खोया जा सकता है? क्या व्यक्ति का उद्धार उससे वापस लिया जा सकता है? 

उत्तर: जैसा हम उद्धार से संबंधित पिछले लेखों में बारंबार देखते चले आ रहे हैं, परमेश्वर ने अपने अनुग्रह में होकर हमें उद्धार एक उपहार के समान मुफ़्त में दिया है। उसका दिया गया यह उद्धार अनन्तकालीन है; कभी समाप्त नहीं होगा; कभी वापस नहीं लिया जाएगा; कोई व्यक्ति किसी भी रीति से अपने उद्धार को खो नहीं सकता है। 

इस प्रश्न के उत्तर को समझने के लिए, पहले परमेश्वर के कुछ गुणों का एक संक्षिप्त अवलोकन आवश्यक है; और फिर उन गुणों के आधार पर हम उत्तर को बेहतर समझने पाएंगे। 

परमेश्वर के गुण: संक्षेप में परमेश्वर के कुछ गुण और चरित्र हैं:     

  • वह ईमानदार है, कभी झूठ नहीं बोलता है और कभी धोखा नहीं देता है (तीतुस 1:2)।

  • वह न तो कभी गलती करता है, और न कभी बदलता है (इब्रानियों 6:17-18; याकूब 1:17)।

  • वह जो कहता है, वही करता है (गिनती 23:19; भजन 89:34), और जो वह कहता है, वह हो कर रहता है, कोई उसे रोक नहीं सकता है।

  • वह सर्वशक्तिमान परमेश्वर है (उत्पत्ति 17:1; प्रकाशितवाक्य 21:22)। कोई भी, किसी भी रीति से, किसी भी शक्ति, बुद्धि, या युक्ति से, उस पर या उसकी योजनाओं और इच्छाओं पर प्रबल नहीं हो सकता है, उन्हें बदल नहीं सकता है, मिटा नहीं सकता है।

  • वह हर बात के बारे में सब कुछ जानता है – सर्वज्ञानी है – आरंभ से ही अन्त को भी जानता है (यशायाह 46:10)।

  • उसका वचन मनुष्य के अंदर के सबसे गहरे स्थान तक भी छेदता और उसे खोलता है, और हर बात को स्पष्ट एवं प्रकट कर देता है (इब्रानियों 4:12)।

  • वह मनुष्य के विचारों के पीछे की मनसा तक को भी भली-भांति जानता है (1 इतिहास 28:9)।

  • वह समय द्वारा सीमित नहीं है – उसके लिए समय का कोई अस्तित्व नहीं है (भजन 90:4; 2 पतरस 3:8) – वह कभी नहीं बदलता, कल आज और युगानुयुग तक एक समान है (मलाकी 3:6; इब्रानियों 13:8)।

 

    इसलिए परमेश्वर या परमेश्वर से संबंधित कोई भी धारणा या विचार यदि उसके उपरोक्त तथा बाइबल में वर्णित अन्य गुणों के अनुरूप नहीं है, तो वह धारणा या विचार अपूर्ण है, गलत है, परमेश्वर को अस्वीकार्य है; उसका तिरस्कार कर देना चाहिए। चाहे वह धारणा या विचार रखने वाला व्यक्ति परमेश्वर के प्रति कितने भी श्रद्धा या भक्ति-भाव रखने वाला क्यों न हो, किन्तु उसके वचन से असंगत किसी का भी कोई भी विचार परमेश्वर को कदापि स्वीकार्य नहीं है। इस अति-महत्वपूर्ण बात को ध्यान में रखते हुए बाइबल के परमेश्वर ने उद्धार के विषय जो कहा है, उसमें से कुछ बातें, और उनसे संबंधित अभिप्रायों को देखते हैं: 

 

उद्धार के विषय परमेश्वर के कुछ कथन:

  • उसका उद्धार अनन्तकाल का है (2 तिमुथियुस 2:10; इब्रानियों 5:9) – ऐसी कोई भी शिक्षा जो इसे अस्वीकार, या इसका इनकार करती है, तो ऐसा करने से वह शिक्षा यह अभिप्राय देती है कि परमेश्वर और उसका वचन झूठा है, अविश्वासयोग्य है, उनमें त्रुटियाँ तथा झूठे आश्वासन हैं।

  • चाहे हम अविश्वासी भी हों, तो भी वह हमारे प्रति विश्वासी बना रहेगा (2 तिमुथियुस 2:13 – यहाँ पद 12 उनके लिए है जो उद्धार के लिए प्रभु की पुकार को अस्वीकार करते रहते हैं; फिर मृत्योपरांत प्रभु भी उन्हें अस्वीकार कर देगा; 13 पद उद्धार पा लेने वालों, विश्वास करने वालों, के प्रति परमेश्वर का रवैया है); और वह हमें कभी नहीं छोड़ेगा न त्यागेगा (इब्रानियों 13:5)।

  • इसी प्रभु परमेश्वर ने यूहन्ना 10:27-29 में अपने लोगों/भेड़ों के लिए कहा है कि:

    • वह अपनी भेड़ों को जानता है

    • वह उन्हें अनन्त जीवन देता है

    • वे कभी नाश न होंगी

    • कोई उन्हें उसके हाथों से नहीं छीन सकता है

   

    अभिप्राय यह कि प्रभु के उपरोक्त दावों के होते हुए भी यह धारणा रखने और मानने/सिखाने कि उद्धार जा सकता है, का अर्थ यह कहना और सिखाना है कि:

  • परमेश्वर झूठा तथा अविश्वासयोग्य है – उसके कहने और करने में फर्क है। उसके दावों के बावजूद न तो वह अपनी भेड़ों को जानता है, न उन्हें अनन्त जीवन देता है, और न ही यह सुनिश्चित कर सकता है कि वे कभी नाश नहीं होंगी। अर्थात, इसलिए यह भी संभव है कि अपने दावे के बावजूद वह अपने विश्वासी के प्रति विश्वासयोग्य बना न रहे और किसी समय पर उसे त्याग दे या छोड़ दे।

  • परमेश्वर सर्वशक्तिमान नहीं है – वरन सृजा गया प्रधान स्वर्गदूत लूसिफर, जो परमेश्वर के विरुद्ध की गई बगावत के कारण शैतान बन गया, सृष्टिकर्ता परमेश्वर से अधिक शक्तिशाली है – वह परमेश्वर के हाथों में से उसके उद्धार पाए हुए लोगों को अपनी किसी युक्ति अथवा शक्ति द्वारा छीन के ले जा सकता है (मत्ती 12:29; मरकुस 3:27 के साथ मिलाकर देखिए), और परमेश्वर कुछ नहीं करने पाता।

  • परमेश्वर गलती कर सकता है – वह सर्वज्ञानी नहीं है; अर्थात, आदि से अन्त को नहीं जानता है, मनुष्य के विचारों और मनसा, उसके हृदय की गहराइयों को नहीं जानता है। तात्पर्य यह कि जब उसने उद्धार को अनन्तकाल का कहा, तब उसे पता नहीं था कि लोग उसके अनुग्रह का दुरुपयोग करेंगे और उद्धार पा लेने को निश्चिंत होकर पाप करते रहने का आधार बना लेंगे। उसने गलती से एक बात तो कह दी, किन्तु अब उसे निभा पाने में असमर्थ है, इसलिए अब चुपचाप से लोगों से उनके उद्धार को वापस ले लेता है।

  • उद्धार पा लेने के बाद मनुष्य अपने कर्मों और व्यवहार से इतना धर्मी बना रह सकता है कि परमेश्वर को उसे स्वर्ग में स्वीकार करना ही पड़ेगा (यशायाह 64:6; अय्यूब 14:4; 15:4; 25:4-6; इफिसियों 2:1-9 से तुलना करें)। यदि यह संभव होता, तो मनुष्य फिर उद्धार से पहले भी यह कर सकता था; तो फिर प्रभु यीशु मसीह को संसार में आने, अपमानित होने, एक घृणित मृत्यु सहने की क्या आवश्यकता थी? वह तो स्वर्ग से ही मनुष्यों को प्रोत्साहित कर सकता था, उनका मार्गदर्शन कर सकता था, कि अपने कर्मों के द्वारा उद्धार प्राप्त कर लें। 

   

    उपरोक्त अभिप्रायों से प्रकट है कि उद्धार के खोए जा सकने का विचार परमेश्वर के गुणों, चरित्र, अनुग्रह, और प्रेम, के विरुद्ध कितना गलत और निन्दनीय है; इसलिए पूर्णतः अस्वीकार्य है। ऐसा विचार रखने वाले को दीन होकर पश्चाताप करने, परमेश्वर से उसके विरुद्ध ऐसे कुविचार रखने के लिए क्षमा माँगने की आवश्यकता है। एक अन्य इससे संबंधित प्रश्न उठाया जाता है कि यदि उद्धार कभी नहीं जा सकता है, तब तो परमेश्वर ने मनुष्यों को पाप करने का लाइसेंस दे दिया है - एक बार उद्धार पा लो, और फिर उसके बाद जैसा चाहो वैसा करो, क्योंकि उद्धार तो जाएगा नहीं, स्वर्ग तो हर हाल में मिलेगा ही। यह भी शैतान द्वारा फैलाई जाने वाली एक गलत शिक्षा, एक गलत धारणा है, और इसे हम कल देखेंगे। अभी के लिए, आप से विनम्र निवेदन है कि यदि आप ने अभी तक प्रभु यीशु को अपना उद्धारकर्ता स्वीकार नहीं किया है, उसके शिष्य नहीं बने हैं, तो आज और अभी, जब यह अवसर आपके पास है, तो इसे व्यर्थ न जाने दें; प्रभु के इस आह्वान को स्वीकार कर लें, अपने जीवन में कार्यान्वित कर लें। कल तो क्या, अगले पल को भी किसी ने नहीं देखा है, कब क्या हो जाए, कोई नहीं जानता है; इसलिए अवसर को बहुमूल्य समझें और सही निर्णय ले लीजिए। स्वेच्छा से, सच्चे और पूर्णतः समर्पित मन से, अपने पापों के प्रति सच्चे पश्चाताप के साथ आपके द्वारा की गई एक छोटी प्रार्थना, “हे प्रभु यीशु मैं मान लेता हूँ कि मैंने जाने-अनजाने में, मन-ध्यान-विचार और व्यवहार में आपकी अनाज्ञाकारिता की है, पाप किए हैं। मैं मान लेता हूँ कि आपने क्रूस पर दिए गए अपने बलिदान के द्वारा मेरे पापों के दण्ड को अपने ऊपर लेकर पूर्णतः सह लिया, उन पापों की पूरी-पूरी कीमत सदा काल के लिए चुका दी है। कृपया मेरे पापों को क्षमा करें, मेरे मन को अपनी ओर परिवर्तित करें, और मुझे अपना शिष्य बना लें, अपने साथ कर लें” आपका सच्चे मन से लिया गया मन परिवर्तन का यह निर्णय आपके इस जीवन तथा परलोक के जीवन को आशीषित तथा स्वर्गीय जीवन बना देगा। अभी अवसर है, अभी प्रभु का निमंत्रण आपके लिए है - उसे स्वीकार कर लीजिए।


एक साल में बाइबल: 

  • एज्रा 9-10

  • प्रेरितों 1

****************************************************************

English Translation

The Solution for Sin - Salvation - 28

Some Related Questions and their Answers (Contd.)


In the previous article, we had seen some commonly asked questions regarding salvation, and their answers. We will continue looking at further questions, and today we will be considering one very important question.


Question: Can salvation be lost? Can a person’s salvation be taken away from him?


Answer: As we have been repeatedly seeing in the previous articles concerning salvation, God has given salvation to us in His grace, as a free gift. This salvation that He has bestowed upon us is eternal; it will never come to an end; it will never be taken back; no person, once saved, can ever lose his salvation by any means.


To understand this answer, we need to first do a quick review of some of God’s characteristics and attributes; and then based on them, we will be able to understand the answer better.


Some Attributes and Characteristics of God, in brief, are:

  • He is completely honest, and never lies, never deceives anybody (Titus 1:2).

  • He neither makes any mistake, nor ever changes (Hebrews 6:17-18; James 1:17).

  • He always does what He says (Numbers 23:19; Psalms 89:34), and whatever He has said, always happens; no one stop it from being fulfiled.

  • He is the omnipotent God (Genesis 17:1; Revelations 21:22). No one, by any means, or power, or wisdom, or trick, can ever overpower or outwit Him, His will, or His plans - they cannot be changed or overturned by anyone.

  • He knows everything about everything - is omniscient - He knows the end from the beginning (Isaiah 46:10).

  • His Word pricks and lays open the deepest part of man, exposing and making evident everything inside him (Hebrews 4:12).

  • He very well knows even the intents behind the thoughts of man (1 Chronicles 28:9).

  • He is not limited by time - time does not exist for Him (Psalm 90:4; 2 Peter 3:8) - He never changes, remains the same, yesterday, today and tomorrow (Malachi 3:6; Hebrews 13:8).

    Therefore, if any notion, any thought or point-of-view is not in accordance with the attributes and characteristics of God, then it is false, incomplete, unacceptable before God, and has to be rejected. It is absolutely inconsequential, how pious and religious the person having such wrong notions is, but anything inconsistent with what God’s Word teaches about God, is never to be accepted from anyone. Keeping this extremely important fact in mind, let us look at some of the things that the God of the Bible has stated about salvation, and their implications.


Some Statements of God regarding Salvation:

  • His salvation is eternal (2 Timothy 2:10; Hebrews 5:9) - any teaching or doctrine that negates or rejects these verses, implies that God is a liar and His Word is a lie, they cannot be relied and believed upon, there are errors and false assurances in them.

  • Even if we are unbelieving and faithless towards Him, yet He always remains faithful towards us (2 Timothy 2:13; Note - this verse 13 is God’s attitude towards those who are Believers, who have obtained salvation; the preceding verse 12 is regarding those who keep on rejecting God’s call to salvation to them; therefore, after their death, God too will reject them); and He has promised to never leave nor forsake us, ever (Hebrews 13:5). 

  • That is why, in John 10:27-29, God has said about His sheep, i.e., His people:

    • He knows them

    • He gives them eternal life

    • They will never perish

    • No one can snatch them out of His hands

    Therefore, the evident implication of the above statements is that despite the afore-mentioned facts about God and His salvation, if someone still maintains, and teaches that salvation can be lost, then what that person believes in and teaches is tantamount to saying: 

  • God is a liar, and cannot be relied upon - there is no consistency between what He says and what He does. Despite His claims to the contrary, He neither knows all His sheep, nor does He give all of them eternal life, nor can He make sure that they will never perish. Therefore, He cannot be relied upon to always remain faithful towards His Believers, and is liable to abandon His people at any time.

  • God is not omnipotent - rather, the created archangel Lucifer, who became Satan because of rebelling against God, he is more powerful and wiser than God - because he can by his power and devious tricks, take the people away, out of the hands of God (read Matthew 12:29 along with Mark 3:27), and God can do nothing, remaining helpless about it.

  • God can make mistakes - He is not omniscient; i.e., does not actually know the end from the beginning, does not know what is in the heart of man, nor knows the intents and thoughts of man. Meaning, when He called salvation to be “eternal”, He had not actually realized that people will misuse His grace, and having been saved, will become complacent about salvation, continue to sin with impunity, being assured of heaven for eternity. He erroneously gave an assurance, a statement, and is now incapable of fulfilling it, therefore quietly, He takes away the salvation from people.

  • After salvation, man can, through his works and behavior, make himself so holy and righteous, that God will be compelled to accept him in heaven (compare this thought with Isaiah 64:6; Job 14:4; 15:4; 25:4-6; Ephesians 2:1-9). If this would be possible, then man could have done the same works and behavior before being saved, and there would have been no need for the Lord Jesus Christ to come to earth, be humiliated, and suffer a shameful and demeaning death? Instead, He could have encouraged and guided people from heaven itself, how they could be saved and become righteous by their works and behavior.

    It is clear from the above, how wrong and abhorrent to God’s attributes, characteristics, love, and grace this notion of salvation being lost is; and is absolutely unacceptable. Anyone harboring such thoughts should repent, humble himself, and ask for God’s forgiveness for allowing such thoughts against God to come in him. Another related question that is raised with this question is that if salvation can never be lost, then God has given an unbridled licence to sin to man - be saved once, and after that do what you feel like, live as you want to, since salvation will not be lost, entry into heaven will never be denied. This too is a wrong teaching taught and popularized by Satan, and we will start considering it from the next article.


For now, rest assured that the Lord Jesus has done His part; He has made ready and available salvation with all the benefits freely to everyone; but have you accepted His offer? Have you taken His hand of love and grace extended towards you and the free gift He offers; or are you still determined to do that which no man can ever accomplish through his own efforts?


If you are still not Born Again, have not obtained salvation, have not asked the Lord Jesus for forgiveness for your sins, then you have the opportunity to do so right now. A short prayer said voluntarily with a sincere heart, with heart-felt repentance for your sins, and a fully submissive attitude, “Lord Jesus, I confess that I have disobeyed You, and have knowingly or unknowingly, in mind, in thought, in attitude, and in deeds, committed sins. I believe that you have fully borne the punishment of my sins by your sacrifice on the cross, and have paid the full price of those sins for all eternity. Please forgive my sins, change my heart and mind towards you, and make me your disciple, take me with you." God longs for your company, wants to see you blessed; but to make this possible, is your personal decision. Will you not say this prayer now, while you have the time and opportunity to do so - the decision is yours.


Through the Bible in a Year: 

  • Ezra 9-10

  • Acts 1