ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

शुक्रवार, 24 नवंबर 2023

Blessed and Successful Life / आशीषित एवं सफल जीवन – 90 – Stewards of Holy Spirit / पवित्र आत्मा के भण्डारी – 19

 

Click Here for the English Translation

पवित्र आत्मा और सँसार – 2

 

        हम मसीही विश्वासी के, उसे परमेश्वर द्वारा प्रदान किये गए संसाधनों का भण्डारी होने के बारे में अध्ययन कर रहे हैं। परमेश्वर ने उसे ये संसाधन प्रभु के लिए गवाही का जीवन जीने, परमेश्वर द्वारा उसे सौंपी गई सेवकाई को पूरा करने, और परिणामस्वरूप परमेश्वर द्वारा पृथ्वी पर तथा अनन्त काल के लिए एक आशीषित और सफल जीवन जीने के लिए उपलब्ध करवाए हैं। परमेश्वर द्वारा अपने बच्चों – नया जन्म पाए हुए मसीही विश्वासियों को उपलब्ध करवाए गए विभिन्न संसाधनों में से एक है परमेश्वर पवित्र आत्मा, जो उसे प्रभु यीशु पर विश्वास लाने के द्वारा उद्धार पाने के पल से ही दे दिया जाता है। पवित्र आत्मा को प्रत्येक विश्वासी को उसका सहायक और साथी होने के लिए दिया जाता है, कि उसे उसके मसीही जीवन और सेवकाई के बारे में सिखा सके और उसका मार्गदर्शन कर सके। पवित्र आत्मा का योग्य भण्डारी होने के लिए, विश्वासी को उसके बारे में परमेश्वर के वचन से सीखना चाहिए। इसके बारे में मुख्य शिक्षाएँ यूहन्ना रचित सुसमाचार के 14 से 16 अध्यायों में दी गई हैं; और हम यहीं से इसी सन्दर्भ में पवित्र आत्मा के बारे में सीख रहे हैं। पहले यूहन्ना 14:16 को देख लेने के बाद अब हम यूहन्ना 14:17 को देख रहे हैं, जहाँ पर प्रभु यीशु ने पवित्र आत्मा के बारे में तीन बातें कही हैं। हम इनमें से पहली बात, पवित्र आत्मा सत्य का आत्मा है के अर्थ और अभिप्राय को देख चुके हैं, और अब पिछले लेख से हम ने इस पद में दिए गए दूसरे और तीसरे कथनों – “जिसे संसार ग्रहण नहीं कर सकता, क्योंकि वह न उसे देखता है और न उसे जानता है” को देखना आरंभ किया है। पिछले लेख में हम ने इस कथन के आरंभिक भाग “जिसे संसार ग्रहण नहीं कर सकता” को देखा था और शब्द ‘सँसार’ के अर्थ को तथा क्यों सँसार उसे ग्रहण नहीं कर सकता है को समझा था। आज से हम इस कथन के शेष भाग “क्योंकि वह न उसे देखता है और न उसे जानता है” को देखेंगे।


        हम शब्द ‘देखता’ का गलत अर्थ लगा सकते हैं कि यह पवित्र आत्मा को शारीरिक आँखों से देखने, उसके प्रत्यक्ष प्रकट होने की बात है, और इसलिए इस पद के अर्थ और तात्पर्य के बारे में असमंजस में पड़ सकते हैं। लेकिन इस से पहले कि हम इस अर्थ के उपयोग के द्वारा इस पद को समझने का प्रयास करें, हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि बाइबल की शिक्षा है कि किसी ने भी कभी भी परमेश्वर को नहीं देखा है, प्रभु यीशु, जो देह में अवतरित परमेश्वर हैं, ने उसे हम पर प्रकट किया है (निर्गमन 33:20; यूहन्ना 1:18; 1 यूहन्ना 4:12)। शब्द ‘देखना’ के सही अर्थ को समझने के लिए हमें इस शब्द को उसके मूल रूप में, मूल यूनानी भाषा में, जिस में से यह अनुवाद किया गया है, देखना होगा। यूनानी भाषा में जो शब्द उपयोग किया गया है वह ‘थ्योरियो’ है, जिसका अर्थ होता है ध्यान पूर्वक देखना, अर्थात, उद्यम के साथ उस पर ध्यान और विचार करना। इसलिए, प्रभु यीशु के शब्दों से अर्थ यह है कि सँसार पवित्र आत्मा के बारे में विचार या ध्यान नहीं करता है। मसीही विश्वासी के लिए इसका तात्पर्य है, जैसा कि इस पद के तीसरे भाग में भी दिया गया है, कि नया जन्म पाए हुए परमेश्वर के बच्चों को, जिन में पवित्र आत्मा निवास करता है, और उनकी सहायता, मार्गदर्शन करता है, जिन्हें सामर्थ्य प्रदान करता है, उन्हें उसे बड़े ध्यान से ‘देखना’ अर्थात उस पर ध्यान और विचार करना चाहिए। यह सामान्य जीवन का एक साधारण तथ्य है कि हम जितना अधिक किसी व्यक्ति या वस्तु के बारे में जानेंगे, उतना ही अधिक अच्छे से उसे उपयोग करने, उस के गुणों और योग्यताओं की सहायता लेने पाएंगे। उसी प्रकार से, मसीही विश्वासी जितना अधिक परमेश्वर पवित्र आत्मा के बारे में ध्यान और विचार करता है, उसके बारे में सीखता है, उतना ही बेहतर वह उसकी सहायता, मार्गदर्शन, और सामर्थ्य को लेने और उपयोग करने पाएगा, और परिणामस्वरूप उसका जीवन उतना अधिक आशीषित और सफल होगा।


इस वाक्याँश में प्रभु यीशु ने जो दूसरी बात कही है, वह है कि सँसार पवित्र आत्मा को नहीं जानता है। तो अब, हम उसे किस प्रकार से जान सकते हैं? यद्यपि विश्वासी भी उसे अपनी आँखों से देख नहीं सकते हैं, लेकिन फिर भी उसकी उपस्थिति को महसूस किया जा सकता है, पहचाना जा सकत है। प्रभु यीशु ने कहा है, “हवा जिधर चाहती है उधर चलती है, और तू उसका शब्द सुनता है, परन्तु नहीं जानता, कि वह कहां से आती और किधर को जाती है? जो कोई आत्मा से जन्मा है वह ऐसा ही है” (यूहन्ना 3:8)। हवा, जो कि अदृश्य होती है, के उदाहारण के द्वारा प्रभु ने समझाया है कि जिस प्रकार हवा के प्रभाव उसके उपस्थित होने का प्रमाण हैं, उसी प्रकार से विश्वासी के जीवन में पवित्र आत्मा के प्रभाव उस में उसकी उपस्थिति को प्रमाणित करते हैं, और उन से हम पवित्र आत्मा के बारे में जानने पाते हैं।

एक प्रभाव जिस के द्वारा हम व्यक्ति में पवित्र आत्मा की उपस्थिति को जानने पाते हैं है उस व्यक्ति में पवित्र आत्मा के कार्य के द्वारा उसका अंश-अंश कर के प्रभु यीशु की समानता में परिवर्तित होते चले जाना। यह बात 2 कुरिन्थियों 3:18 में कही गई है, जहाँ लिखा गया है कि पवित्र आत्मा अंश-अंश कर के निरन्तर विश्वासी को प्रभु की समानता में परिवर्तित करता रहता है। इसलिए, विश्वासी का निरन्तर मसीह की समानता और आत्मिक परिपक्वता में बढ़ते चले जाना उस के जीवन में पवित्र आत्मा के कार्यरत होने का एक प्रमाण है, जो पवित्र आत्मा के वास्तविक और क्रियाशील होने को भी दिखाता है और उसके बारे में जानने में भी सहायता करता है।

अगले लेख में हम मसीही विश्वासियों से सम्बंधित पवित्र आत्मा के अन्य प्रभावों के बारे में देखेंगे, और साथ ही बहुत ही संक्षिप्त रीति से यह भी देखेंगे के बहुधा बड़े जोर-शोर से कही जाने वाली “अन्य-भाषाएँ” क्यों न तो पवित्र आत्मा के होने का और न ही उसे जानने का प्रमाण हैं।

        यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

***********************************************************************

English Translation

Holy Spirit & The World – 2

 

    We are studying about the Christian Believer being the steward of his God given provisions for leading a life that witnesses for the Lord, fulfils the ministry entrusted to him by God, and thereby makes his life blessed and successful by God, on earth as well as for all eternity. Amongst the various provisions given by God to His children – the Born-Again Christian Believers, God the Holy Spirit is given to every Believer the moment he is saved through coming to faith in the Lord Jesus. The Holy Spirit is given to be the Helper and Companion of every Believer, to teach and guide him in his Christian life and ministry. To be a worthy steward of the Holy Spirit, the Believer has to learn about Him from God’s Word. The main teachings for this are given in John’s gospel, chapters 14 to 16; and we are studying about the Holy Spirit in this context from these chapters. Having seen John 14:16, we are now considering John 14:17, where the Lord Jesus has stated three things about the Holy Spirit. We have already seen the meaning and implications of the first of these three, i.e., the Holy Spirit is the Spirit of Truth, and since the last article have started on the second and third statements in this verse - “…whom the world cannot receive, because it neither sees Him nor knows Him…”. In the last article, we have seen about the first part of this statement, “…whom the world cannot receive…”, understood the meaning of ‘world’ and why the world cannot receive Him. From today we will consider the rest of this statement “…because it neither sees Him nor knows Him…”.

    

    We can misunderstand the word ‘sees’ as meaning to visualize or to see Him with our physical eyes, and therefore get confused about the meaning and implication of this word in this verse. But before we try to understand this verse by using this meaning, we need to remember that the Bible also teaches that no one has ever seen God, the Lord Jesus, God incarnated in flesh, has declared or manifested Him to us (Exodus 33:20; John 1:18; 1 John 4:12). To understand the proper meaning of the word ‘sees’, we need to look at the word used in the original Greek language, that has been translated as ‘sees’ in English. The word used in the Greek language is ‘theoreo’ which means to look upon closely, i.e., to diligently ponder over. So, from the Lord Jesus’s words, the world does not ponder over, or think about the Holy Spirit. For the Christian Believers, the implication, as stated in the third part of this verse, is that the Born-Again children of God, in whom God the Holy Spirit dwells, helps, guides, and empowers, should be diligently ‘seeing Him’, i.e., pondering over Him. It is a common-sense fact of life that the more and better we know about someone or something, the better we can utilize him, his abilities, and his services. Similarly, the more the Believer learns about and ponders about God the Holy Spirit, the better will he be able to utilize His help, guidance, and power for his life and ministry, and thereby the more blessed and successful he will be.


    The second thing the Lord Jesus has said in this phrase is that the world does not know the Holy Spirit. So, how can we know Him? Although, not even the Believers can see the Holy Spirit with their eyes, yet His presence can be known and perceived. The Lord Jesus has said, “The wind blows where it wishes, and you hear the sound of it, but cannot tell where it comes from and where it goes. So is everyone who is born of the Spirit” (John 3:8). Using the analogy of the wind which also is invisible, the Lord explained that just as the effects of the wind manifest and prove its presence, similarly, the effects of the Holy Spirit in a Believers life prove His presence in them and we can learn about the Holy Spirit.

    An effect by which we know of the presence of the Holy Spirit in a person is his gradual transformation into the likeness of the Lord Jesus by the working of Holy Spirit in his life. This has been stated in 2 Corinthians 3:18 it says that Holy Spirit is continually and gradually changing the Believers into the likeness of the Lord. So, this continual progressive change in the life of the Believer, his growing in ‘Christ-likeness’ and spiritually maturing, provides a way to show and know the working of the Holy Spirit in a Believer's life; an evidence of the Holy Spirit being real and working.

    In the next article we will see about the other effects of God the Holy Spirit residing in the Christian Believer, and will also very briefly see why the much touted ‘tongues’ is neither a proof of the presence of the Holy Spirit nor of knowing Him.

    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

गुरुवार, 23 नवंबर 2023

Blessed and Successful Life / आशीषित एवं सफल जीवन – 89 – Stewards of Holy Spirit / पवित्र आत्मा के भण्डारी – 18

 

Click Here for the English Translation

पवित्र आत्मा और सँसार – 1

 

    नया जन्म पाए हुए मसीही विश्वासी, परमेश्वर के द्वारा उन्हें प्रभु के लिए गवाही का जीवन जीने और परमेश्वर द्वारा उन्हें सौंपी गई सेवकाई के निर्वाह के लिए दिए गए संसाधनों के भण्डारी हैं। जैसा कि प्रभु यीशु ने अपने शिष्यों से प्रतिज्ञा की है, परमेश्वर ने उन्हें अपना पवित्र आत्मा भी प्रदान किया है, कि उनका सहायक और साथी हो, उन्हें सिखाए, उनकी जिम्मेदारियों के निर्वाह में उनका मार्गदर्शन करे। उन्हें प्रदान किए गए पवित्र आत्मा की सामर्थ्य का उचित और सही उपयोग करने के लिए, मसीही विश्वासियों को पवित्र आत्मा के बारे में सीखना चाहिए, बजाए उन्हें यूँ ही हलके में ले लेने, और अपनी इच्छा के अनुसार उनके विषय कुछ भी कहने और करने के। प्रभु यीशु ने अपने शिष्यों को पवित्र आत्मा के बारे में सिखाया है, और प्रभु की ये शिक्षाएँ मुख्यतः यूहन्ना रचित सुसमाचार के अध्याय 14 से 16 में दी गई हैं। हम इन्हीं अध्यायों से विश्वासी के पवित्र आत्मा का भण्डारी होने के बारे में सीखते आ रहे हैं। पिछले कुछ समय से हम यूहन्ना 14:17 पर अध्ययन कर रहे हैं, जहाँ पर प्रभु यीशु ने पवित्र आत्मा के बारे में तीन बातें कही हैं। इन तीन में से हमने पहली बात, पवित्र आत्मा  सत्य का आत्मा है, और उसके तात्पर्यों तथा व्यावहारिक उपयोग को देखा है। अब हम इस पद में प्रभु यीशु द्वारा कही गई दूसरी बात, तो पवित्र आत्मा और सँसार के बारे में है, “...जिसे संसार ग्रहण नहीं कर सकता, क्योंकि वह न उसे देखता है और न उसे जानता है...” को देखेंगे।


    इस वाक्याँश में प्रभु यीशु ने पवित्र आत्मा और सँसार के बारे में तीन बातें कही हैं; पहली, सँसार पवित्र आत्मा को ग्रहण नहीं कर सकता है, और फिर प्रभु उसके दो कारण बताता है – क्योंकि वह न तो उसे देखता है, और न ही उसे जानता है। बाइबल में शब्द ‘सँसार’ केवल इस भौतिक जगत के लिए ही उपयोग नहीं किया गया है, जिस में हम तथा अन्य सभी प्राणी रहते हैं। वरन पवित्र शास्त्र में ‘सँसार’ लोगों की एक श्रेणी भी है, वे लोग जो अभी तक परमेश्वर के परिवार का भाग नहीं बने हैं, क्योंकि वे परमेश्वर की सँतान नहीं है, चाहे उनके कर्म, जीवन, धर्म, और धार्मिक रीति-रिवाज़ कुछ भी हों, और इसमें इसाई धर्म तथा उसके सभी उप-समुदाय, दल, और डिनौमिनेशन भी सम्मिलित हैं। यह बात यूहन्ना 1:12-13, “परन्तु जितनों ने उसे ग्रहण किया, उसने उन्हें परमेश्वर के सन्तान होने का अधिकार दिया, अर्थात उन्हें जो उसके नाम पर विश्वास रखते हैं। वे न तो लोहू से, न शरीर की इच्छा से, न मनुष्य की इच्छा से, परन्तु परमेश्वर से उत्पन्न हुए हैं”, में बहुत स्पष्ट कही गई है कि परमेश्वर की सँतान होने के लिए व्यक्ति को ‘उसे’ ग्रहण करना पड़ता है, ‘उसके’ नाम पर विश्वास करना पड़ता है; जैसा हम इस से पहले और बाद के पदों के सन्दर्भ से देखते हैं, यह ‘उसे’ और ‘उसके’ प्रभु यीशु मसीह के लिए उपयोग हुआ है।

    इसलिए, परमेश्वर की सँतान होने के लिए, हर किसी को प्रभु यीशु को ग्रहण करना और उसमें विश्वास करना अनिवार्य है। यह अपने आप में व्यक्तिगत रीति से एक स्वेच्छा से और जानते-बूझते किए हुए निर्णय का तात्पर्य देता है; यह कोई ऐसी बात नहीं है जो विरासत में प्राप्त होती है या किसी परिवार-विशेष में जन्म लेने, और इसलिए उस परिवार के धार्मिक अनुष्ठानों और रीतियों का पालन करने के कारण मिल जाती है। यही बात यहाँ पद 13 में किसी भी तरह के संदेह की संभावना को हटाते हुए, के बिलकुल स्पष्ट कह दी गई है, “...वे न तो लोहू से, न शरीर की इच्छा से, न मनुष्य की इच्छा से, परन्तु परमेश्वर से उत्पन्न हुए हैं।” दूसरे शब्दों में, परमेश्वर की सँतान होने का मानवीय जन्म से कोई संबंध नहीं है। इस विशेषाधिकार को प्राप्त करने के लिए व्यक्ति को परमेश्वर से उत्पन्न होना पड़ेगा। प्रभु यीशु ने इसी बात पर यूहन्ना 3:3, 5 में निकुदेमुस से हुए अपने वार्तालाप में भी बल दिया था। निकुदेमुस फरीसियों का एक बहुत शिक्षित धार्मिक अगुवा था, जो प्रभु के पास परमेश्वर के राज्य में प्रवेश करने के बारे में सीखने के लिए आया था। उस धार्मिक अगुवे से भी, जो पवित्र शास्त्र को भली-भांति जानता था और व्यवस्था का कड़ाई से पालन करता था, प्रभु का यही कहना था कि उसे भी परमेश्वर के राज्य में प्रवेश करने के लिए नया-जन्म लेना ही पड़ेगा, जल और आत्मा से जन्म लेना होगा। अर्थात, परमेश्वर के राज्य में प्रवेश किसी भी प्रकार के धर्म या कर्म के द्वारा संभव नहीं है।


    जो प्रभु यीशु को ग्रहण करने और उसके नाम में विश्वास करने के द्वारा नया जन्म प्राप्त करते हैं, उन्हें परमेश्वर यह विशेषाधिकार प्रदान करता है कि वे परमेश्वर की सँतान हों। जिस पल वे विश्वास के द्वारा परमेश्वर की संतान बनते हैं, उसी पल परमेश्वर पवित्र आत्मा भी उन्हें दे दिया जाता है, जो उनमें आजीवन रहने के लिए आ जाता है। तो इस प्रकार से हमारे पास दो प्रकार के लोगों की श्रेणियाँ हो जाती हैं – एक वे जो परमेश्वर की सँतान, मसीह के संगी-वारिस हैं (रोमियों 8:17), और उन्हें यह विशेषाधिकार उनके किसी कर्मों, धर्म, परिवार के कारण नहीं मिला है; और सँसार, अर्थात वे जिन्होंने अभी भी व्यक्तिगत रीति से, यीशु को अपना प्रभु और उद्धारकर्ता ग्रहण नहीं किया है। ये लोग, जिन्होंने सँसार के लोगों के समान रहने का निर्णय किया है, फिर अपने इस चुनाव के कारण, अन्ततः उसी नियति को भोगेंगे जो सँसार की है – अनन्त विनाश।


    जिस पद को हम ले कर चल रहे हैं – यूहन्ना 14:17, उस में प्रभु यीशु मसीह ने एक निर्णयात्मक बात कही है, ‘सँसार पवित्र आत्मा को ग्रहण नहीं कर सकता है’ – पवित्र आत्मा, सत्य का आत्मा, कभी भी किसी भी ऐसी बात के साथ संलग्न नहीं होगा जो सत्य नहीं है। क्योंकि सारा सँसार उस दुष्ट के वश में है (1 यूहन्ना 5:19), इसलिए यह असंभव है कि पवित्र आत्मा किसी सँसार के व्यक्ति में निवास करे। उसे और उसकी सामर्थ्य को प्राप्त करने के लिए, व्यक्ति को स्वेच्छा से जानते-बूझते हुए सँसार से अलग हो कर परमेश्वर के राज्य में प्रवेश करने का निर्णय लेना होगा, जैसा कि अगले परिच्छेद में समझाया गया है। अगले लेख में हम यूहन्ना 14:17 के इस दूसरे वाक्याँश का अध्ययन ज़ारी रखेंगे।


    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।

 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

***********************************************************************

English Translation

Holy Spirit & The World – 1

 

    The Born-Again Christian Believers are the stewards of their provisions, given to them by God for their life of witnessing for the Lord and fulfilling the ministry entrusted to them by God. As the Lord Jesus has promised to His disciples, God has also given to them His Holy Spirit, to be their Helper and Companion, to teach and guide them in fulfilling their responsibilities. To be able to properly utilize the power of the Holy Spirit made available to them, the Believers have to learn about the Holy Spirit, instead of taking Him for granted, saying and doing whatever suits their fancy about Him. The Lord Jesus taught about the Holy Spirit to the disciples, and we find the Lord’s teachings about this mainly in John’s gospel, chapters 14 to 16. From these chapters we have been learning about the Believer being a steward of the Holy Spirit. For some time now, we have been looking at John 14:17, where the Lord Jesus has mentioned three things about the Holy Spirit. Of these three, we have considered the first one, that the Holy Spirit is the Spirit of Truth, and seen its various implications and applications. We will now look into the second thing mentioned by the Lord Jesus in this verse, about the Holy Spirit and the world, “…whom the world cannot receive, because it neither sees Him nor knows Him…”.


    The Lord Jesus has said three things about the Holy Spirit and the world in this phrase; one, the world is unable to receive the Holy Spirit, and then He gives two reasons for it – because it neither sees Him, nor knows Him. In the Bible, the term ‘world’ is not only used for the physical world that we and all creatures live in. But ‘world’ is also used in the Scriptures for the category of people who, are not yet a part of the family of God, because they are not the children of God, no matter what their works, life, religion and religious practices may be, the Christian ‘religion’ and all its sects, groups, and denominations included. This has been made very clear in John 1:12-13, “But as many as received Him, to them He gave the right to become children of God, to those who believe in His name: who were born, not of blood, nor of the will of the flesh, nor of the will of man, but of God”, that to be a child of God one has to receive ‘Him’, to believe in ‘Him’; the ‘Him’, as we see from the context in the preceding and succeeding verses, is the Lord Jesus Christ.

    So, to be a child of God, everyone has to receive the Lord Jesus and believe in Him. This by itself implies a conscious, voluntary decision made by everyone individually; it is not something that is inherited or passed along by virtue of birth in a particular family, and therefore observing certain religious rites and rituals practiced by the family. This also has been made unambiguously clear in verse 13, “…who were born, not of blood, nor of the will of the flesh, nor of the will of man, but of God.” In other words, human birth has nothing to do with being a child of God; to attain this privilege, one has to be born of God. The Lord Jesus emphasized this in John 3:3, 5, to Nicodemus, the learned religious leader of the Pharisees. Nicodemus had come to the Lord to learn from Him about entering the Kingdom of God, and the Lord’s answer even to that religious person, well versed in the Scriptures and strictly following the Law was that even he had to be Born-Again, of the water and the Spirit, to enter the God’s Kingdom, i.e., entering God’s Kingdom cannot be done through any works or religion.

    Those who are Born-Again by receiving the Lord Jesus and believing in His name, to them God gives the right, the privilege to become the children of God. The moment they become the children of God through faith, God the Holy Spirit is also given to them, to reside in them throughout their lives. So, we have two categories of people – those who are the children of God, the co-heirs with the Lord Jesus (Romans 8:17), and they have received this privilege not because of any works, religion, or family; and the world, i.e., those who have not yet personally and individually come to accept the Jesus as their Lord and savior. These, who have chosen to live according to and with the world, will then also, as per their choice, suffer the fate of the world – eternal destruction.

    In our lead verse – John 14:17, the Lord Jesus has made a categorical statement, ‘the world cannot receive the Holy Spirit’ – the Holy Spirit, the Spirit of Truth, will never in any manner be associated with anything that is not the truth. The whole world is under the influence of the evil one (1 John 5:19), therefore, it is impossible for the Spirit of Truth, God the Holy Spirit to be present in a person of the world. To receive Him and His power, one has to take the conscious voluntary decision to step away from the world, into the Kingdom of God, as explained in the next paragraph. In the next article we will continue to look into this second phrase of John 14:17.

    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

बुधवार, 22 नवंबर 2023

Blessed and Successful Life / आशीषित एवं सफल जीवन – 88 – Stewards of Holy Spirit / पवित्र आत्मा के भण्डारी – 17

 

Click Here for the English Translation

पवित्र आत्मा – सत्य का आत्मा – 6

 

    प्रत्येक नया जन्म पाया हुआ मसीही विश्वासी, उसे परमेश्वर के द्वारा उसके जीवन और सेवकाई के लिए दिए गए संसाधनों का भण्डारी है। इसीलिए विश्वासी को परमेश्वर पवित्र आत्मा, जो उसे उद्धार होने के पल से ही परमेश्वर द्वारा प्रदान कर दिया जाता है, का भी योग्य भण्डारी होना है, और सीखना है कि अपने जीवन और सेवकाई के लिए उसकी सहायता कैसे ली जाए और उपयोग कैसे किया जाए। भण्डारी होने के बारे में सीखते हुए, वर्तमान में हम यूहन्ना 14:17 के पहले वाक्याँश, पवित्र आत्मा सत्य का आत्मा है, और इसलिए कभी भी किसी भी ऐसी बात के साथ जो बाइबल के अनुसार सही नहीं है, पर विचार कर रहे हैं। क्योंकि पवित्र आत्मा ने हमें बाइबल में वह सब कुछ पहले से ही दे दिया है जो जीवन और भक्ति के लिए हमें चाहिए (2 पतरस 1:3), इसलिए वह अब किसी को भी, कोई भी नई शिक्षाएँ अथवा प्रकाशन नहीं देता है; वरन वह केवल जो बाइबल में दे दिया गया है, उसे स्मरण करवाता है, उसका उपयोग करने में सहयता करता है, मार्गदर्शन करता है (यूहन्ना 16:13-15)।


    हमने पिछले लेख में देखा था कि लोगों को धोखा देने और गलत मार्ग पर डालने के लिए शैतान ज्योतिर्मय स्वर्गदूत का भेस धारण करता है, और उसके सेवक भी झूठे प्रेरित और धर्म के सेवकों का रूप धारण करते हैं (2 कुरिन्थियों 11:13-15)। इस से सम्बंधित एक और बहुत महत्वपूर्ण तथ्य है कि ऐसा कोई नहीं है, परमेश्वर के समर्पित और प्रतिबद्ध लोग भी नहीं, जो कभी गलती नहीं करते हैं (याकूब 3:2; 1 यूहन्ना 1:8), और हमने इस के कुछ उदाहरण पिछले लेख में देखे हैं। इसलिए यह मसीही विश्वासियों के लिए अनिवार्य है कि कभी भी किसी भी बात को यूँ ही नहीं मान लें, चाहे उस शिक्षा को देने वाला कोई भी क्यों हो, या वह शिक्षा कितनी भी प्रभावी, तर्कसंगत, रोचक, और आकर्षक क्यों न प्रतीत हो। वरन हमेशा उसे पहले परमेश्वर के वचन से जाँच-परख कर देखें, पुष्टि करें, और तब ही उसे स्वीकार करें (प्रेरितों 17:11; 1 थिस्सलुनीकियों 5:21)।


    परमेश्वर के लोगों के द्वारा की जाने वाली एक आम गलती है, जिसे वे सामान्यतः परमेश्वर के प्रति भक्ति, आदर, और श्रद्धा के विचार से करते हैं; यह गलती है बाइबल के शब्दों और वाक्यांशों को उन बातों को कहने और अभिप्राय देने के लिए उपयोग करना, जैसा बाइबल में उनके विषय नहीं किया गया है। बाइबल के किसी वाक्याँश अथवा तथ्य का अपनी ही इच्छा के अनुसार किसी भी मनमाने तरीके से किसी बात में उपयोग करने से वह बात बाइबल के अनुसार सही नहीं हो जाती है। प्रभु यीशु मसीह की परीक्षाओं को स्मरण कीजिए जो मत्ती 4:1-11 और लूका 4:1-13 में दर्ज है, शैतान ने परमेश्वर के वचन को गलत रीति से उपयोग किया, उसका अनुचित हवाला दिया, जैसा कि वचन में कहीं भी, कभी भी, किसी ने कहा या उपयोग नहीं किया था; और प्रभु ने उसकी बात को वचन से ही काटा और गलत प्रमाणित किया। इसी प्रकार से, मत्ती 7:21-23 में प्रभु के नाम के दुरुपयोग का एक और उदाहरण है, जिसके लिए किसी को कोई श्रेय अथवा लाभ नहीं मिला, वरन घोर हानि उठानी पड़ी।


    लेकिन लोग बहुधा, यद्यपि श्रद्धा, भक्ति, और भले उद्देश्यों से, किन्तु गलत रीति से बाइबल के शब्दों और तथ्यों का, कई वाक्यांशों और कथनों में उस रीति से उपयोग करते हैं जैसा उनके लिए बाइबल में नहीं दिया गया है, अर्थात उनका दुरुपयोग करते हैं। वे ऐसा परमेश्वर को प्रसन्न करने के प्रयास में, प्रार्थनाओं को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए, और जो प्रार्थना वे कर रहे हैं उसका उत्तर उसी रीति से जैसा वे चाहते हैं प्राप्त करने के लिए, करते हैं। इस तरह से दुरुपयोग किये जाने वाले कुछ शब्द और वाक्याँश हैं, प्रभु यीशु का लहू, कलवारी का क्रूस या मसीह का क्रूस, शैतान को बाँधना, किसी पर आशीषों को खोल देना, यह मान कर चलना कि उनकी प्रार्थनाओं का वही उत्तर दे दिया गया है जैसा उन्होंने माँगा है, आदि। वे अपने इन मनगढ़ंत कथनों को “मन्त्र” के समान उपयोग करते हैं कि परमेश्वर को, जो वे चाहते हैं, वही करने के लिए बाध्य कर सकें। ये, बाइबल पर आधारित, किन्तु बाइबल से असंगत वाक्याँश और कथन उस बात को करने के समान हैं जो अय्यूब के मित्र कह रहे थे, वे परमेश्वर के पक्ष में तो बोल रहे थे किन्तु वैसे नहीं जैसा सही था (अय्यूब 42:7), इसलिए परमेश्वर उन से प्रसन्न नहीं किन्तु क्रोधित हुआ। परमेश्वर को मनुष्यों के द्वारा गढ़े गए शब्दों और वाक्यांशों में बाँधा नहीं जा सकता है, चाहे वे शब्द उसके वचन में से लेकर ही क्यों न अनुचित रीति से उपयोग किए जाएँ। और न ही परमेश्वर की किसी भी सँतान को, अपनी प्रार्थना अथवा आराधाना चढ़ाने के लिए, बारंबार अपनी पहचान और परमेश्वर के पास आने का आधार बताते हुए, परमेश्वर के पास आने की आवश्यक्ता है। परमेश्वर अपने लोगों को पहले से ही जानता है, और उसके लोगों को वह जो ‘अधर्म’ है, गलत है, उससे बचे रहने की आवश्यक्ता है (2 तीमुथियुस 2:19)।


    प्रभु यीशु ने अपने पहाड़ी उपदेश में अपने शिष्यों को प्रार्थना का एक साधारण और सीधा सा नमूना दिया है, जो परमेश्वर के सामुख आने, प्रार्थनाओं के विषय, और प्रार्थना को अन्त करने के बारे में बताता है (मत्ती 6:7-13); और साथ ही प्रभु ने इस बात पर भी बल दिया कि अन्य-जातियों के समान न बनें, जो व्यर्थ बातें दोहराते रहते हैं। प्रभु द्वारा दी गई इस नमूने की प्रार्थना में ऐसा कोई भी शब्द अथवा वाक्याँश नहीं है जिन्हें ये लोग अपनी प्रार्थनाओं और आराधना में बारंबार दोहराते हैं; और कुछ तो अपनी प्रार्थानाओं और आराधना के हर वाक्य में कुछ निश्चित शब्दों और वाक्याँशों को बोलते ही रहने के आदि हैं; उन्हें सभोपदेशक 5:2 की चेतावनी पर विशेष ध्यान देना चाहिए।


    ज़रा विचार कीजिए, परमेश्वर के वचन में लिखी गई किसी भी प्रार्थना अथवा आराधना में क्या वे शब्द और वाक्याँश कहे गए हैं जिन्हें व्यर्थ ही दोहराते रहने के लिए ये लोग इतने प्रतिबद्ध हैं? साथ ही इस तथ्य पर भी ध्यान कीजिए कि जो लोग इन शब्दों और वाक्यांशों का उपयोग नहीं करते हैं, क्या परमेश्वर द्वारा उनकी प्रार्थनाएँ सुनी नहीं जाती हैं; क्या परमेश्वर उनके उत्तर नहीं देता है? और फिर, इन शब्दों और वाक्याँशों का उपयोग करने से क्या हर प्रार्थना सुन ली जाती है और उसका वाँछित उत्तर मिल जाता है? क्या इन शब्दों और वाक्याँशों के उपयोग के बावजूद प्रार्थनाएँ अनुत्तरित नहीं रहती हैं? तो फिर बाइबल के शब्दों और वाक्याँशों को बाइबल के बाहर तात्पर्य के साथ, एक “मन्त्र” के समान उपयोग करने का क्या औचित्य अथवा उपयोगिता है?


    परमेश्वर पवित्र आत्मा सत्य का आत्मा है। वह कभी भी उस के साथ किसी भी रीति से संलग्न नहीं होगा जो बाइबल के अनुसार सही और सत्य नहीं है, चाहे वह असत्य बाइबल ही के किसी तथ्य पर आधारित क्यों न हो। इसलिए, उसकी सामर्थ्य कभी भी किसी भी भक्तिपूर्ण प्रतीत होने वाली किन्तु मनगढ़ंत बात के साथ कार्य नहीं करेगी। पवित्र आत्मा का बाइबल से बाहर रीति से दुरुपयोग करने का प्रयास, परमेश्वर की आशीषों का अयोग्य भण्डारी होना है।


    अगले लेख से हम यूहन्ना 14:17 के दूसरी वाक्याँश, अर्थात, “सँसार उसे न तो ग्रहण कर सकता है, न देख सकता है, और न जान सकता है।”


    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

***********************************************************************

English Translation

Holy Spirit – The Spirit of Truth – 6

 

    Every Born-Again Christian Believer is a steward of his God given provisions, given to him for his Christian life and Ministry. Therefore, the Believer is to be a worthy steward of God the Holy Spirit, who is given to him by God at the moment of his salvation, and has to learn to utilize His help for his life and ministry. In learning about this stewardship, presently we are considering the first phrase from John 14:17, that the Holy Spirit is the Spirit of Truth; and therefore, cannot in any manner be associated with anything that is not a Biblical truth. Since the Holy Spirit has already given to us in the Bible everything we need for life and godliness (2 Peter 1:3), therefore He no longer gives any fresh or new teachings and revelations to anyone; He only reminds, helps, and guides in utilizing what has been given in the Bible (John 16:13-15).


    We have seen in the last article that to deceive and mislead the people, Satan turns himself into an angel of light, and his ministers also present themselves as apostles of the Lord and ministers of righteousness (2 Corinthians 11:13-15). Another very important related fact is that there is no one, not even the committed people of God who do not make mistakes (James 3:2; 1 John 1:8), and we have seen some examples of this in the last article. Therefore, it is imperative for the Christian Believers to not assume anything, no matter who it is who is giving the teaching, or how impressive, logical, interesting, and attractive it may seem; but to always cross-check and verify every teaching from God’s Word, and only then accept them (Acts 17:11; 1 Thessalonians 5:21).

    One common error committed by God’s people, usually out of reverence and godliness, is to use Biblical facts and phrases, in ways and to say things that have not been given in the Bible. Simply using a Biblical phrase or fact, in any manner, according to one’s own fancy, does not make it Biblically true. Remember, in the temptations of the Lord Jesus, given in Matthew 4:1-11 and Luke 4:1-13, the devil misused and misquoted God's Word in a manner that was neither intended, nor was similarly used or applied in God's Word, and the Lord proved him wrong using God’s Word. Similarly, Matthew 7:21-23 is another example of misusing Lord's name, but not getting any credit for it. Doing this with God's Word, this misuse, neither made the assumptions the truth, nor gave any one any benefit; rather caused grave harm.

    But people often, though reverentially, piously, and with good intentions, misuse Biblical terms and facts in many phrases and statements in a manner that is not given in the Bible about them. They do this to try and please God, to seemingly make prayers more effective, and make sure that they are fulfilled the way they are being asked for. Some commonly misused terms and phrases are the blood of the Lord Jesus, the Cross of Calvary or the Cross of Christ, binding Satan, opening blessings upon others, taking for granted that their prayers have been answered by God in just the manner they have asked them for them, etc. They use these, their contrived statements, like a "mantra" trying to compel God to do what they ask Him to do. These Bible based, but unbiblically used phrases and statements are like what Job's friends were doing, speaking in favour of God but unlike what the truth actually was (Job 42:7), which angered God instead of pleasing Him. God cannot be bound and coerced by man-made words and phrases, even if they have been taken from His Word, but are being used inappropriately. Nor does any child of God need to repeatedly identify himself to God and state the basis of his approaching God, every time he comes to Him for prayer or worship, since God already knows those who are His, and His people are to stop doing what is wrong (2 Timothy 2:19).

    In His Sermon on the Mount, the Lord Jesus gave His disciples a simple, straightforward pattern of prayer, showing how to approach God and begin their prayers, what the contents of their prayers should be about, and then how to close the prayer (Matthew 6:7-13); and the Lord emphasized not to be like the heathens, using vain repetitions. This Lord’s model of prayer does not contain any of the phrases and words that people keep repeating time and again in their prayers or worship to God; and some are also habituated to vainly repeating a few words and phrases in every sentence of their prayer; they should pay particular attention to Ecclesiastes 5:2.

    Think it over, do any of the prayers, or any worship, given in God’s Word, ever contains any of these words and phrases that some people are so committed to repeating unnecessarily? Moreover, consider the fact that the prayers of those who do not use these phrases are also heard and answered by God, while many prayers of those habituated to use these vain unBiblical phrases go unanswered. So, what is the rational or necessity of using these Biblical words and phrases in an unBiblical manner, like a "mantra" to get things done from God?

    God the Holy Spirit is the Spirit of Truth. He will never be associated with anything that is not the truth according to the Bible, even though that untruth may be based on a Biblical fact. Therefore, His power will never be available or applicable to such seemingly pious but presumptive and misguided phrases and words. To try to misuse the Holy Spirit in any unBiblical way, is to be poor Stewards of God's blessings.

    From the next article we will start considering the second phrase of John 14:17, i.e., ‘World cannot receive Him, see Him, or know Him.’

    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.


Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well

मंगलवार, 21 नवंबर 2023

Blessed and Successful Life / आशीषित एवं सफल जीवन – 87 – Stewards of Holy Spirit / पवित्र आत्मा के भण्डारी – 16


Click Here for the English Translation

पवित्र आत्मा – सत्य का आत्मा – 5

 

    हम यूहन्ना 14:17 से परमेश्वर पवित्र आत्मा के सत्य का आत्मा होने के बारे में सीख रहे हैं, मसीही विश्वासी के पवित्र आत्मा, जो उसे उद्धार पाने के पल से ही परमेश्वर द्वारा दे दिया जाता है, का योग्य और भला भण्डारी होने के लिए। पिछले लेख में हमने देखा था कि पवित्र आत्मा बाइबल की सभी पुस्तकों का मूल लेखक है, अर्थात, उसी की प्रेरणा और अगुवाई में लोगों ने भिन्न समयों में उन पुस्तकों को लिखा, जिन्हें फिर संकलित कर के बाइबल के रूप में रखा गया है। इसलिए पवित्र आत्मा कभी भी उसके अतिरिक्त और कुछ नहीं कहेगा जो उसने पहले से ही बाइबल में लिखवा कर दे दिया है। साथ ही हमने 2 पतरस 1:3 से भी देखा था कि मसीही विश्वासी को जीवन और भक्ति के लिए जो कुछ भी चाहिए वह पहले से ही उसे लिखित वचन, अर्थात, बाइबल में उपलब्ध करवा दिया गया है। इसलिए पवित्र आत्मा को किसी भी विश्वासी को कोई भी नई शिक्षा, प्रकाशन, अथवा दर्शन देने की कोई आवश्यकता नहीं है। प्रभु यीशु ने भी यही बात कही है, कि पवित्र आत्मा उसके शिष्यों को प्रभु के शब्दों के बारे में स्मरण करवाएगा, उनका मार्गदर्शन करेगा; लेकिन वह अपनी ओर से कोई नई बात नहीं कहेगा, वरन जो कह दिया गया है उसे ही बताएगा (यूहन्ना 16:13-15)।


    इस के दो बहुत महत्वपूर्ण तात्पर्य हैं जो हमें गलत दावों और झूठी शिक्षाओं को पहचानने तथा सही और गलत में भिन्नता करने में सहायता करते हैं। पहला है कि जो कोई भी बाइबल से बाहर की किसी शिक्षा को पवित्र आत्मा द्वारा दिए गए प्रकाशन या दर्शन से प्राप्त करने की बात करता है, वह सच नहीं बोल रहा है; चाहे उसका आत्मिक स्तर, लोकप्रियता, और मसीहियत में स्थान कुछ भी हो। दूसरा, ऐसी कोई भी बात जो सिखाई, प्रचार की जा रही, या व्यवहार में लाई जा रही है, यदि वह बाइबल से बाहर की है, अर्थात, पहले से ही बाइबल में नहीं दी गई है, तो वह बाइबल के अनुसार सत्य नहीं हो सकती है, एक बार फिर, चाहे उसे सिखाने, प्रचार करने, और करने के लिए कहने वाले का आत्मिक स्तर, लोकप्रियता, और मसीहियत में स्थान कुछ भी हो।


    इस सन्दर्भ में, पिछले लेख में हम इस बिंदु पर आ कर रुके थे कि परमेश्वर के लोग भी शैतान द्वारा भरमाए और गलत मार्ग पर डाल दिए जाते हैं कि गलत बातें, जो बाइबल के अनुसार सही नहीं हैं, उनका प्रचार करें और सिखाएं। सामान्यतः यह तब होता है जब परमेश्वर के लोग, उसके प्रति अपने भक्ति और आदर की अभिव्यक्ति के रूप में बाइबल के तथ्यों और बातों को ऐसी रीति से कहने और उपयोग करने लगते हैं, जैसा उनके विषय में बाइबल में नहीं कहा गया है – वे बातें और तथ्य तो बाइबल से हैं, किन्तु उनका उपयोग और उनके साथ व्यवहार बाइबल से बाहर का है, जिस से यह वास्तविक नहीं वरन एक मनगढ़ंत बात हो जाती है। इसीलिए इस बात को बल देकर कहा गया था कि बाइबल की शिक्षा यही है कि प्रत्येक मसीही, जो भी प्रचार किया जा रहा है या सिखाया जा रहा, पहले उसे बाइबल से जांच-परख कर देखे, और उसकी पुष्टि होने बाद ही उसे स्वीकार करे (प्रेरितों 17:11; 1 थिस्सलुनीकियों 5:21)। आज हम कुछ भक्त परमेश्वर के लोगों के उदहारण देखेंगे जिन्होंने गलत कहा या किया, तथा औरों को भी गलतियों में डाला, या औरों को भी उनकी मनगढ़ंत गलतियों का पालन करने के कारण गंभीर परिणाम भुगतने पड़े।

·        पतरस, यद्यपि उसने पुनरुत्थान हुए प्रभु को देखा था, फिर भी अधीर हो गया, और वापस मछली मारने को जाने का निर्णय किया, और छः अन्य शिष्यों ने भी उसके समान करने का निर्णय किया। प्रभु को उन्हें वापस उनकी बुलाहट में लौटाने के लिए एक हल्की सी डाँट का उपयोग करना पड़ा (यूहन्ना 21:1-19)।

·        पतरस, जब कुछ यहूदी उसके पास आए, तब अन्य-जातियों के मध्य दोगलेपन को दिखाने लगा। पवित्र आत्मा ने पौलुस में होकर उसके इस व्यवहार के लिए उसे अच्छे से डाँटा (गलातियों 2:11-14)।

·        पौलुस, एक शिक्षित और प्रशिक्षित भक्त फरीसी था, जो परमेश्वर के लिए बहुत जलन रखता था, अपने परिवर्तित होने से पहले, अपने प्रशिक्षण और पवित्र शास्त्र के ज्ञान के आधार पर यही समझता था कि मसीहियों को सताने के द्वारा वह परमेश्वर की सेवा कर रहा है, और बहुत से अन्य लोग उसके साथ इस में संलग्न थे, जब तक कि प्रभु ने वास्तविकता के प्रति उसकी आँखें नहीं खोल दीं (प्रेरितों 22:3-5; 26:9-11)।

·        पौलुस, यूहन्ना मरकुस से निराश होने के कारण उसे फिर से सेवकाई के लिए उपयोग नहीं करना चाहता था। पौलुस अपनी इस ज़िद पर इतना दृढ़ था कि उसने, बजाए मरकुस को स्वीकार करने के, अपने मित्र और सहकर्मी बरनबास से अलग होना चुन लिया (प्रेरितों:15:36-41)। लेकिन बाद में, मरकुस के प्रति उसका व्यवहार बदल गया, उसने उसे स्वीकार किया और कहा कि सेवकाई में वह उसके बहुत काम का था (प्रेरितों 4:11)।

·        शैतान ने दाऊद को उकसाया कि इस्राएल की जनगणना करे। यद्यपि उसके सेनापति योआब ने उसे इससे हटाना चाहा, किन्तु दाऊद नहीं माना। परमेश्वर इस से बहुत क्रुद्ध हुआ और इस्राएल को इसका दण्ड भुगतना पड़ा (1 इतिहास 21:1, 3-4, 7)।

·        सुलैमान, जो सबसे बुद्धिमान व्यक्ति था, जिसे परमेश्वर ने दो बार दर्शन दिए थे, अपने जीवन के बाद के समय में मूर्ति-पूजा में पड़ गया, और परमेश्वर की इच्छा के विरुद्ध किए गए अन्य-जातियों में विवाहों की अपनी पत्नियों के लिए, उनके देवी-देवताओं के लिए मूर्तियाँ और मंदिर बनवाए। परिणामस्वरूप परमेश्वर उस से बहुत क्रोधित हुआ, और उसके वंशजों से राज्य को लेकर दो में विभाजित कर दिया (1 राजाओं 11:1-13)।


    इस प्रकार हम परमेश्वर के वचन से देखते हैं कि न केवल भक्त लोग, वरन परमेश्वर के लोग भी शैतान द्वारा बहकाए जा सकते हैं, गंभीर गलतियाँ कर सकते हैं, तथा औरों को भी गलतियों में डाल सकते हैं, उन पर भी परमेश्वर से गंभीर ताड़ना को ला सकते हैं। हम इसके बारे में अगले लेख में और आगे देखेंगे।


    यदि आपने प्रभु की शिष्यता को अभी तक स्वीकार नहीं किया है, तो अपने अनन्त जीवन और स्वर्गीय आशीषों को सुनिश्चित करने के लिए अभी प्रभु यीशु के पक्ष में अपना निर्णय कर लीजिए। जहाँ प्रभु की आज्ञाकारिता है, उसके वचन की बातों का आदर और पालन है, वहाँ प्रभु की आशीष और सुरक्षा भी है। प्रभु यीशु से अपने पापों के लिए क्षमा माँगकर, स्वेच्छा से तथा सच्चे मन से अपने आप को उसकी अधीनता में समर्पित कर दीजिए - उद्धार और स्वर्गीय जीवन का यही एकमात्र मार्ग है। आपको स्वेच्छा और सच्चे मन से प्रभु यीशु मसीह से केवल एक छोटी प्रार्थना करनी है, और साथ ही अपना जीवन उसे पूर्णतः समर्पित करना है। आप यह प्रार्थना और समर्पण कुछ इस प्रकार से भी कर सकते हैं, “प्रभु यीशु, मैं अपने पापों के लिए पश्चातापी हूँ, उनके लिए आप से क्षमा माँगता हूँ। मैं आपका धन्यवाद करता हूँ कि आपने मेरे पापों की क्षमा और समाधान के लिए उन पापों को अपने ऊपर लिया, उनके कारण मेरे स्थान पर क्रूस की मृत्यु सही, गाड़े गए, और मेरे उद्धार के लिए आप तीसरे दिन जी भी उठे, और आज जीवित प्रभु परमेश्वर हैं। कृपया मुझे और मेरे पापों को क्षमा करें, मुझे अपनी शरण में लें, और मुझे अपना शिष्य बना लें। मैं अपना जीवन आप के हाथों में समर्पित करता हूँ।” सच्चे और समर्पित मन से की गई आपकी एक प्रार्थना आपके वर्तमान तथा भविष्य को, इस लोक के और परलोक के जीवन को, अनन्तकाल के लिए स्वर्गीय एवं आशीषित बना देगी।


 

कृपया इस संदेश के लिंक को औरों को भी भेजें और साझा करें

***********************************************************************

English Translation

Holy Spirit – The Spirit of Truth – 5

 

    We are learning from John 14:17, about God the Holy Spirit being the Spirit of Truth, for the ministry of a Christian Believer to be the worthy steward of the Holy Spirit, given to him by God at the moment of his salvation. In the last article we have seen that the Holy Spirit being the actual author of all the books of the Bible, i.e., being the one who inspired and motivated people to write the various books over time, which were then compiled to give us the Bible, will never go over and above what He has already got written in the Bible. Moreover, we have seen from 2 Peter 1:3 that all a Christian Believer will ever need for his life and godliness, has already been provided to him in the written Word, i.e., the Bible. So, there is no need for the Holy Spirit to give any new teachings, revelations, or visions to any Believer about anything. The Lord Jesus has said this too, that the Holy Spirit will remind His disciples about the Lord’s Words, guide them; but He will not say anything new on His own authority, but will only say what has been said (John 16:13-15).

    This has two very important implications that help us in recognizing false claims and wrong teachings, and discerning between right and wrong. The first is that anyone who claims to have received some new extra-Biblical teachings through revelations or visions from the Holy Spirit, cannot be speaking the truth; irrespective of his spiritual status, popularity, and stature in Christianity. Secondly, anything preached, taught, practiced by anyone that is extra-Biblical, i.e., has not already been given in the Bible, again, irrespective of the spiritual status, popularity, and stature in Christianity of the preacher or teacher, cannot be the Biblical truth.

In this context, we had stopped in the last article at the point that even God’s people are deceived and misled by Satan to say, preach, and teach things that are not Biblically true. This usually happens when God’s people as an expression of their reverence, and of godliness, misuse Biblical terms and facts in a manner that has not been stated about them in the Bible – the terms and facts are Biblical, but their application and utilization is extra-Biblical, making it something contrived, and not factual. Hence it had been emphasized that the Biblical teaching is for every Christian to first verify whatever is being preached and taught, from God’s Word the Bible, and only then accept it, if it is Biblically found to be true (Acts 17:11; 1 Thessalonians 5:21). Today we will see some examples of godly people saying and doing wrong things, and misleading others into errors, or of others having to suffer the serious consequences of their presumptive behavior.

·        Peter, though having seen the resurrected Lord, became impatient, and decided to go back to fishing, and six other disciples decided to follow him. The Lord had to give them a gentle rebuke while restoring them back into the calling He had given to them (John 21:1-19).

·        Peter, amongst the Gentiles behaved hypocritically, when some Jews came to him; and with him some others also fell into the same hypocrisy. The Holy Spirit through Paul gave them a sharp rebuke for this (Galatians 2:11-14).

·        Paul, a learned godly Pharisee, and very zealous for God, before his conversion, through his training and scriptural knowledge thought he was serving God by persecuting the Christians, and many others were involved with him, till the Lord opened his eyes to the actual truth (Acts 22:3-5; 26:9-11).

·        Paul, because of his disappointment about John Mark, refused to consider him again for being with him for ministry. Paul was so adamant that he chose to separate from his friend and colleague Barnabas, rather than to accept Mark (Acts 15:36-41). But later, he reconciled with John Mark, and called him one who was useful for him in ministry (2 Timothy 4:11).

·        David was incited by Satan to take a census of Israel. Though his commander Joab tried to dissuade him, but David did not listen. This greatly displeased God and He struck Israel for it (1 Chronicles 21:1, 3-4, 7).

·        Solomon, the wisest man ever, to whom God had appeared twice, in his later years fell into idolatry, built temples for gods and goddesses of the Gentile women he had married against God’s Word. Consequently, God was angry with him and tore away the Kingdom from his posterity (1 Kings 11:1-13).

    So, we see from God’s Word that not just godly people, even God’s people, can be misled by Satan, and can commit gross errors, often in their devotion and godliness, thinking that they are being reverential; but actually, they are being used by Satan to misuse God’s Word and teach their errors to others, leading others into wrong things, even severe chastisement from God. We will continue with this in the next article.

    If you have not yet accepted the discipleship of the Lord, make your decision in favor of the Lord Jesus now to ensure your eternal life and heavenly blessings. Where there is obedience to the Lord, where there is respect and obedience to His Word, there is also the blessing and protection of the Lord. Repenting of your sins, and asking the Lord Jesus for forgiveness of your sins, voluntarily and sincerely, surrendering yourself to Him - is the only way to salvation and heavenly life. You only have to say a short but sincere prayer to the Lord Jesus Christ willingly and with a penitent heart, and at the same time completely commit and submit your life to Him. You can also make this prayer and submission in words something like, “Lord Jesus, I am sorry for my sins and repent of them. I thank you for taking my sins upon yourself, paying for them through your life.  Because of them you died on the cross in my place, were buried, and you rose again from the grave on the third day for my salvation, and today you are the living Lord God and have freely provided to me the forgiveness, and redemption from my sins, through faith in you. Please forgive my sins, take me under your care, and make me your disciple. I submit my life into your hands." Your one prayer from a sincere and committed heart will make your present and future life, in this world and in the hereafter, heavenly and blessed for eternity.

Please Share the Link & Pass This Message to Others as Well