आज के दिन, सितंबर 4, में क्या विशेष है? हो सकता है कि यह दिन आपका या आपके किसी प्रीय जन का जन्मदिन हो, या शादी की वर्षगांठ हो, जो इसे विशेष बनाए, और उन बातों का आप उत्सव मनाएं। या फिर चाहे यह आपके साथ जुड़ा हुआ ना हो परन्तु जो ऐतिहासिक घटनाएं इस दिन के साथ जुड़ी हैं, आप उन से आनन्दित हों, जैसे कि इसी दिन सन 1781 में कैलिफोर्निया में लॉस एन्जेलेस शहर की स्थापना हुई; या फिर यदि आप बेसबॉल के खेल में रुचि रखते हैं तो 1993 की वह ऐतिहासिक घटना जब न्यू यॉर्क यैंकीस के गेंदबाज़ जिम ऐबट द्वारा फेंकी गई किसी भी गेंद को प्रतिद्वन्दी टीम का कोई भी खिलाड़ी मार नहीं सका, जबकि जिम ऐबट बिना दाहिने हाथ के पैदा हुआ था। या फिर, यदि आप टी.वी. में रुचि रखते हैं तो इसी दिन सन 1951 में सैन-फ्रांसिस्को से अमेरिका के एक छोर से दूसरे छोर तक दिखाया जाने वाला पहला प्रसारण हुआ था।
लेकिन यदि इनमें से कोई भी बात आपके लिए 4 सितंबर को विशेष नहीं बनाते, तो परमेश्वर के वचन बाइबल में से इस दिन से संबंधित कुछ बातों पर विचार कीजिए:
- आज के दिन परमेश्वर आपको उसमें मगन और आनन्दित रहने के नए अवसर प्रदान करता है - "आज वह दिन है जो यहोवा ने बनाया है; हम इस में मगन और आनन्दित हों" (भजन 118:24)।
- आज के दिन परमेश्वर आपसे विश्वास चाहता है क्योंकि आज वह आपकी आवश्यकताओं को पूरा करेगा - "हमारी दिन भर की रोटी हर दिन हमें दिया कर" (लूका 11:3)।
- आज के दिन परमेश्वर आपसे अपने वचन बाइबल का अध्ययन चाहता है जिससे वह आप से बातें कर सके - बेरिया के मसीही विश्वासी प्रतिदिन पवित्र शास्त्र से ढूंढ़ते थे (प्रेरितों 17:11)।
- आज के दिन परमेश्वर आपके भीतरी मनुष्य को नूतन करना चाहता है - "इसलिये हम हियाव नहीं छोड़ते; यद्यपि हमारा बाहरी मनुष्यत्व नाश भी होता जाता है, तौभी हमारा भीतरी मनुष्यत्व दिन प्रतिदिन नया होता जाता है" (2 कुरिन्थियों 4:16)।
यदि परमेश्वर आपका मार्गदर्शक और साथी है, तो ना केवल आज का यह दिन वरन आने वाला हर दिन एक आपके लिए विशेष दिन होगा। - डेव ब्रैनन
हर नया दिन हमारे लिए परमेश्वर की स्तुति आराधना करने के नए अवसर प्रदान करता है।
फिर उसने उन से कहा, कि जा कर चिकना चिकना भोजन करो और मीठा मीठा रस पियो, और जिनके लिये कुछ तैयार नहीं हुआ उनके पास बैना भेजो; क्योंकि आज का दिन हमारे प्रभु के लिये पवित्र है; और उदास मत रहो, क्योंकि यहोवा का आनन्द तुम्हारा दृढ़ गढ़ है। - नहेम्याह 8:10
बाइबल पाठ: लूका 11:1-4
Luke 11:1 फिर वह किसी जगह प्रार्थना कर रहा था: और जब वह प्रार्थना कर चुका, तो उसके चेलों में से एक ने उस से कहा; हे प्रभु, जैसे यूहन्ना ने अपने चेलों को प्रार्थना करना सिखलाया वैसे ही हमें भी तू सिखा दे।
Luke 11:2 उसने उन से कहा; जब तुम प्रार्थना करो, तो कहो; हे पिता, तेरा नाम पवित्र माना जाए, तेरा राज्य आए।
Luke 11:3 हमारी दिन भर की रोटी हर दिन हमें दिया कर।
Luke 11:4 और हमारे पापों को क्षमा कर, क्योंकि हम भी अपने हर एक अपराधी को क्षमा करते हैं, और हमें परीक्षा में न ला।
एक साल में बाइबल:
- भजन 143-145
- 1 कुरिन्थियों 14:21-40
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें