ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें : rozkiroti@gmail.com / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

बुधवार, 14 अक्टूबर 2015

बीज और भूमि


   यदि आपको कद्दू उगाने का शौक है तो संभवतः आपने विशाल डिल्स एटलांटिक प्रजाति के कद्दुओं के बारे में सुना होगा। कैनाडा के एक फार्म में विकसित किए गए इन कद्दुओं ने सारे विश्व में अपने आकार द्वारा कीर्तिमान स्थापित किए हैं। सन 2011 में क्यूबेक, कैनाडा में उगाए गए इस प्रजाति के एक कद्दू का वज़न 850 किलो था। जब समाचार पत्रों के संवादाताओं ने पूछा कि इतने बड़े कद्दू उगाना कैसे संभव हुआ तो किसान ने कहा कि यह उस भूमि के कारण है जिसमें बीज बोए गए थे। बीज तो विशाल कद्दू प्रजाति के थे लेकिन यदि भूमि सही प्रकार की ना हो तो कद्दू ठीक से बढ़ेंगे नहीं।

   प्रभु यीशु ने विभिन्न प्रकार की भूमियों के एक दृष्टांत द्वारा परमेश्वर के वचन के प्रति लोगों के प्रत्युत्तर के बारे में समझाया (मत्ती 13)। कुछ बीज मार्ग के किनारे पड़ा और चिडियों ने उसे चुग लिया, कुछ उगा तो लेकिन जड़ नहीं पकड़ पाया, कुछ उगा लेकिन झाड़ियों ने उसे दबाकर निष्फल कर दिया, लेकिन वह बीज जो अच्छी भूमि पर गिरा उग कर तीस, साठ, सौ गुणा फल लाया (मत्ती 13:8)।

   परमेश्वर चाहता है कि वह अपने वचन का बीज हम में बोए जिससे कि हम उसके अनुग्रह और पहचान में बढ़ते जाएं; लेकिन फल वहीं आएगा जहाँ भूमि तैयार होगी, अच्छी होगी। हम में से प्रत्येक को अपने आप से यह पूछने की आवश्यकता है कि परमेश्वर के वचन रूपी बीज के लिए हम किस प्रकार की भूमि हैं? - ब्रेंट हैकेट


आत्मा का फल आज्ञाकारिता की भूमि में उगता और बढ़ता है।

पर हमारे प्रभु, और उद्धारकर्ता यीशु मसीह के अनुग्रह और पहचान में बढ़ते जाओ। उसी की महिमा अब भी हो, और युगानुयुग होती रहे। आमीन। - 2 पतरस 3:18

बाइबल पाठ: मत्ती 13:1-9
Matthew 13:1 उसी दिन यीशु घर से निकलकर झील के किनारे जा बैठा। 
Matthew 13:2 और उसके पास ऐसी बड़ी भीड़ इकट्ठी हुई कि वह नाव पर चढ़ गया, और सारी भीड़ किनारे पर खड़ी रही। 
Matthew 13:3 और उसने उन से दृष्‍टान्‍तों में बहुत सी बातें कही, कि देखो, एक बोने वाला बीज बोने निकला। 
Matthew 13:4 बोते समय कुछ बीज मार्ग के किनारे गिरे और पक्षियों ने आकर उन्हें चुग लिया। 
Matthew 13:5 कुछ पत्थरीली भूमि पर गिरे, जहां उन्हें बहुत मिट्टी न मिली और गहरी मिट्टी न मिलने के कारण वे जल्द उग आए। 
Matthew 13:6 पर सूरज निकलने पर वे जल गए, और जड़ न पकड़ने से सूख गए। 
Matthew 13:7 कुछ झाड़ियों में गिरे, और झाड़ियों ने बढ़कर उन्हें दबा डाला। 
Matthew 13:8 पर कुछ अच्छी भूमि पर गिरे, और फल लाए, कोई सौ गुना, कोई साठ गुना, कोई तीस गुना। 
Matthew 13:9 जिस के कान हों वह सुन ले।

एक साल में बाइबल: 
  • यशायाह 43-44
  • 1 थिस्सलुनीकियों 2


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें