वीनस फ्लाए ट्रैप नामक पौधा अपने अन्दर फंसे
किसी कीट को 10 दिन में पचा लेता है। यह प्रक्रिया आरंभ होती है जब कोई कीड़ा,
संदेह किए बिना उस पौधे के फंदे को बनाने वाले पत्तों पर लगे मधुरस की गंध से
आकर्षित होकर उन पत्तों पर आकर बैठता है, और उस मधुरस का स्वाद लेते हुए और अधिक
पाने के प्रयास में पत्तों के फंदे में और अन्दर तक चला जाता है, और अन्दर पहुँचकर
फंदे में फंस जाता है, आधे सेकेंड के अन्दर पत्ते उस पर बन्द हो जाते हैं और वह
कीट अन्दर ही फंसा रह जाता है, जहाँ उसे पचाने वाले पदार्थ होते हैं जो उसे समाप्त
कर देते हैं।
यह मांसाहारी पौधा मुझे पाप की याद दिलाता है
जो हमारे लिए भूखा रहता है और यदि हम आकर्षित होकर उसमें फंस जाएँ तो हमें नाश कर देता है। परमेश्वर के वचन बाइबल
में परमेश्वर ने कैन को सचेत किया, “यदि तू भला करे, तो क्या तेरी भेंट ग्रहण न की जाएगी? और यदि तू भला
न करे, तो पाप द्वार पर छिपा रहता है, और
उसकी लालसा तेरी और होगी, और तू उस पर प्रभुता करेगा”
(उत्पत्ति 4:7); परन्तु इसके कुछ समय बाद ही कैन ने जाकर अपने भाई हाबिल की हत्या
कर दी और सदा के लिए श्रापित हो गया।
हमें फंसाने के लिए पाप हमें किसी नए अनुभव का
आनन्द लेने के लिए लुभाता है, हमें आश्वस्त करने का प्रयास करता है कि सही और
ईमानदारी का जीवन जीने से कोई लाभ नहीं होता, या हमारे शरीर की इन्द्रियों के
आकर्षणों के द्वारा हमें परीक्षाओं में डालने के प्रयास करता है। परन्तु बाइबल
हमें मार्ग बताती है कि हम पाप को अपने ऊपर जयवंत होने देने के स्थान पर किस
प्रकार पाप पर जयवंत रह सकते हैं। बाइबल कहती है, “पर मैं कहता हूं, आत्मा के अनुसार चलो, तो तुम शरीर की लालसा किसी
रीति से पूरी न करोगे” (गलतियों 5:16); “पर हे
परमेश्वर के जन,
तू इन बातों से भाग; और धर्म, भक्ति, विश्वास, प्रेम,
धीरज, और नम्रता का पीछा कर”
(1 तिमुथियुस 6:11)।
हम जब भी परीक्षाओं का सामना करें, हमें पाप
से अकेले संघर्ष करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इसके लिए हमारे प्रभु परमेश्वर
ने हमें अलौकिक सामर्थ्य प्रदान की है। परमेश्वर के आत्मा की सामर्थ्य पर भरोसा
रखने और उसके निर्देशों के पालन के द्वारा हम परमेश्वर की महिमा के लिए पाप और
परीक्षाओं पर विजयी जीवन जी सकते हैं। - जेनिफर बेन्सन शुल्ट
यदि
हम परीक्षाओं से भागेंगे नहीं, तो उनमें गिर जाएँगे।
तुम
किसी ऐसी परीक्षा में नहीं पड़े, जो मनुष्य के सहने से बाहर है:
और परमेश्वर सच्चा है: वह तुम्हें सामर्थ से बाहर परीक्षा में न पड़ने देगा,
वरन परीक्षा के साथ निकास भी करेगा; कि तुम सह
सको। - 1 कुरिन्थियों 10:13
बाइबल
पाठ: उत्पत्ति 4:1-8
Genesis 4:1 जब आदम अपनी पत्नी हव्वा के पास गया तब उसने गर्भवती हो कर कैन को
जन्म दिया और कहा, मैं ने यहोवा की सहायता से एक पुरूष पाया
है।
Genesis 4:2 फिर वह उसके भाई हाबिल को भी जन्मी, और हाबिल तो
भेड़-बकरियों का चरवाहा बन गया, परन्तु कैन भूमि की खेती
करने वाला किसान बना।
Genesis 4:3 कुछ दिनों के पश्चात कैन यहोवा के पास भूमि की उपज में से कुछ भेंट ले
आया।
Genesis 4:4 और हाबिल भी अपनी भेड़-बकरियों के कई एक पहिलौठे बच्चे भेंट चढ़ाने ले
आया और उनकी चर्बी भेंट चढ़ाई; तब यहोवा ने हाबिल और उसकी
भेंट को तो ग्रहण किया,
Genesis 4:5 परन्तु कैन और उसकी भेंट को उसने ग्रहण न किया। तब कैन अति क्रोधित
हुआ, और उसके मुंह पर उदासी छा गई।
Genesis 4:6 तब यहोवा ने कैन से कहा, तू क्यों क्रोधित हुआ?
और तेरे मुंह पर उदासी क्यों छा गई है?
Genesis 4:7 यदि तू भला करे, तो क्या तेरी भेंट ग्रहण न की
जाएगी? और यदि तू भला न करे, तो पाप
द्वार पर छिपा रहता है, और उसकी लालसा तेरी और होगी, और तू उस पर प्रभुता करेगा।
Genesis 4:8 तब कैन ने अपने भाई हाबिल से कुछ कहा: और जब वे मैदान में थे, तब कैन ने अपने भाई हाबिल पर चढ़ कर उसे घात किया।
Genesis 4:9 तब यहोवा ने कैन से
पूछा, तेरा भाई हाबिल कहां है? उसने
कहा मालूम नहीं: क्या मैं अपने भाई का रखवाला हूं?
Genesis
4:10 उसने कहा, तू ने क्या किया है? तेरे भाई का लोहू भूमि में से मेरी ओर चिल्ला कर मेरी दोहाई दे रहा है!
Genesis
4:11 इसलिये अब भूमि जिसने तेरे भाई का लोहू तेरे हाथ से पीने के
लिये अपना मुंह खोला है, उसकी ओर से तू शापित है।
Genesis
4:12 चाहे तू भूमि पर खेती करे, तौभी उसकी
पूरी उपज फिर तुझे न मिलेगी, और तू पृथ्वी पर बहेतू और
भगोड़ा होगा।
एक
साल में बाइबल:
- 1 शमूएल 19-21
- लूका 11:29-54
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें