साहित्य पुस्तकों में मेरा एक पसंदीदा भाग है
अंग्रजी के सुप्रसिद्ध उपन्यास David Copperfield में से, जहाँ उपन्यास के नायक, डेविड
कॉपरफील्ड की चाची, बेट्सी ट्रॉटवुड, अपने भतीजे डेविड के साथ किए गए अत्याचार और
दुर्व्यवहार के लिए डेविड के सौतेले पिता का बड़ी बेबाक और क्रुद्ध होकर सामना करती
है।
जब डेविड कॉपरफील्ड अपनी चाची के घर पहुंचता
है, तो उसके पीछे-पीछे, सौतेला पिता मर्डस्टोन भी पहुंच जाता है। बेट्सी बिना
घबराए या डरे, मर्डस्टोन के सामने उसके द्वारा किए गए दुर्व्यवहारों की सूची उसे
सुनाती है, और उसके द्वारा डेविड के साथ किए गए किसी भी अत्याचार के लिए उसे बचकर
निकलने का अवसर नहीं देती है। बेट्सी के आरोप इतने प्रबल और सत्य थे कि मर्डस्टोन,
जो सामान्यतः स्वयं बहुत आक्रामक रहता था, बिना कुछ कहे ही वहाँ से चला जाता है।
बेट्सी की भलाई और चरित्र की सामर्थ्य के कारण ही डेविड को अन्ततः न्याय मिलने
पाता है।
एक अन्य भी है जो भला और सामर्थी है, और वह एक
दिन इस सँसार की सभी बुराईयों को उलट देगा। परमेश्वर का वचन बाइबल हमें बताती है
कि जब प्रभु यीशु इस सँसार में लौट कर आएँगे, तब उनके साथ बलवान स्वर्गदूतों का एक
दल भी होगा। वह उन्हें जो क्लेश में हैं चैन देगा, और जिन्होंने उनके लोगों के लिए
समस्याएं और कठिनाईयां उत्पन्न की हैं, उन्हें नज़रंदाज़ नहीं करेगा, वरन उनसे सारा
हिसाब लेगा (2 थिस्सुलुनीकियों1:6-7)।
आज हमें सँसार में चाहे कुछ भी भोगना पड़े,
सहना पड़े, लेकिन वास्तव में हम अनन्तकाल के लिए सुरक्षित हैं। - जेनिफर बेन्सन
शुल्ट
एक
दिन प्रभु परमेश्वर प्रत्येक गलत को सही कर देगा।
फिर
मैं ने सिंहासन में से किसी को ऊंचे शब्द से यह कहते सुना, कि देख, परमेश्वर का डेरा मनुष्यों के बीच में है;
वह उन के साथ डेरा करेगा, और वे उसके लोग
होंगे, और परमेश्वर आप उन के साथ रहेगा; और उन का परमेश्वर होगा। और वह उन की आंखों से सब आंसू पोंछ डालेगा;
और इस के बाद मृत्यु न रहेगी, और न शोक,
न विलाप, न पीड़ा रहेगी; पहिली बातें जाती रहीं। - प्रकाशितवाक्य 21:3-4
बाइबल
पाठ: 2 थिस्सुलुनीकियों1:3-12
2
Thessalonians 1:3 हे भाइयो, तुम्हारे विषय
में हमें हर समय परमेश्वर का धन्यवाद करना चाहिए, और यह उचित
भी है इसलिये कि तुम्हारा विश्वास बहुत बढ़ता जाता है, और
तुम सब का प्रेम आपस में बहुत ही होता जाता है।
2
Thessalonians 1:4 यहां तक कि हम आप परमेश्वर की कलीसिया में
तुम्हारे विषय में घमण्ड करते हैं, कि जितने उपद्रव और क्लेश
तुम सहते हो, उन सब में तुम्हारा धीरज और विश्वास प्रगट होता
है।
2
Thessalonians 1:5 यह परमेश्वर के सच्चे न्याय का स्पष्ट प्रमाण
है; कि तुम परमेश्वर के राज्य के योग्य ठहरो, जिस के लिये तुम दुख भी उठाते हो।
2
Thessalonians 1:6 क्योंकि परमेश्वर के निकट यह न्याय है, कि जो तुम्हें क्लेश देते हैं, उन्हें बदले में क्लेश
दे।
2
Thessalonians 1:7 और तुम्हें जो क्लेश पाते हो, हमारे साथ चैन दे; उस समय जब कि प्रभु यीशु अपने
सामर्थी दूतों के साथ, धधकती हुई आग में स्वर्ग से प्रगट
होगा।
2
Thessalonians 1:8 और जो परमेश्वर को नहीं पहचानते, और हमारे प्रभु यीशु के सुसमाचार को नहीं मानते उन से पलटा लेगा।
2
Thessalonians 1:9 वे प्रभु के साम्हने से, और
उसकी शक्ति के तेज से दूर हो कर अनन्त विनाश का दण्ड पाएंगे।
2
Thessalonians 1:10 यह उस दिन होगा, जब वह
अपने पवित्र लोगों में महिमा पाने, और सब विश्वास करने वालों
में आश्चर्य का कारण होने को आएगा; क्योंकि तुम ने हमारी
गवाही की प्रतीति की।
2
Thessalonians 1:11 इसी लिये हम सदा तुम्हारे निमित्त प्रार्थना भी
करते हैं, कि हमारा परमेश्वर तुम्हें इस बुलाहट के योग्य
समझे, और भलाई की हर एक इच्छा, और
विश्वास के हर एक काम को सामर्थ सहित पूरा करे।
2 Thessalonians
1:12 कि हमारे परमेश्वर और प्रभु यीशु मसीह के अनुग्रह के अनुसार
हमारे प्रभु यीशु का नाम तुम में महिमा पाए, और तुम उस में।
एक
साल में बाइबल:
- 2 शमूएल 19-20
- लूका 18:1-23
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें