ई-मेल संपर्क / E-Mail Contact

इन संदेशों को ई-मेल से प्राप्त करने के लिए अपना ई-मेल पता इस ई-मेल पर भेजें / To Receive these messages by e-mail, please send your e-mail id to: rozkiroti@gmail.com

मंगलवार, 3 अप्रैल 2018

सेवा



   सन 1878 में जब स्कॉटलैंड निवासी एलेक्जेंडर मैके अफ्रीका के उस इलाके में मसीही मिशनरी बनकर सेवा करने के लिए आए जो आज यूगांडा कहलाता है, तो उन्होंने सबसे पहले एक लोहारखाना लगाया। वहाँ के लोग कौतूहल के साथ एकत्रित होकर अपने हाथों से कार्य करने वाले इस अजनबी को अचरज से देखा करते थे, क्योंकि वे “जानते” थे कि कार्य करना तो महिलाओं के लिए है। उस समय यूगांडा के पुरुष कभी कार्य नहीं करते थे। वे अन्य गाँवों पर हमले करते थे उर दास बनाने के लिए लोगों को पकड़ कर उन्हें बाहर वालों को बेच देते थे। परन्तु अब उनके सामने यह विदेशी था जो अपने हाथों से कार्य कर के उनके लिए खेती करने के औज़ार बना रहा था।

    मैके के कार्य और जीवन ने गाँव वालों के साथ उनके समबन्ध विकसित किए और वहाँ के राजा मूतेसा के साथ भी उनका परिचय करवाया। मैके ने मूतेसा को चुनौती दी कि वे दास व्यापार को बन्द करे, और उसने ऐसा कर भी दिया।

   परमेश्वर के वचन बाइबल में हम बसलेल और ओहोलिआब के विषय में पढ़ते हैं कि वे परमेश्वर द्वारा चुने और विशिष्ट गुणों से भरे गए जिससे कि वे अपने हाथों के कार्य के द्वारा परमेश्वर की उपासना के लिए मिलावाला तम्बू और उसका सारा सामान बना सकें (निर्गमन 31:1-11)। जैसे मैके ने किया था, उन्होंने भी परमेश्वर का आदर तथा उस की सेवा अपनी योग्यताओं और गुणों के अनुसार परिश्रम करने के द्वारा की।

   हम अपने कार्य को या तो चर्च का कार्य अथवा सांसारिक कार्य कह कर वर्गीकृत करना चाहते हैं। लेकिन वास्तव में दोनों में कोई भिन्नता नहीं है। परमेश्वर ने हम में से प्रत्येक को ऐसे बनाया है जिससे उसके राज्य के लिए हमारे योगदान अद्वितीय एवँ सार्थक हों। चाहे हमारे पास कहाँ और क्या कार्य करना है, इसके विषय कोई अधिक विकल्प न भी हों, तो भी परमेश्वर की हमारे लिए बुलाहट रहती है कि हम जहाँ भी हैं, जो भी कर रहे हैं, वहीं और उसी के द्वारा परमेश्वर को और निकटता से तथा भरपूरी से जानें, और वह हमें दिखाएगा कि वहीं पर उसकी सेवा कैसे करनी है। - रैंडी किल्गोर


हम जहाँ भी हों, परमेश्वर वहीं पर हमें दिखाएगा कि उसकी सेवा कैसे करें।

यहोवा पर भरोसा रख, और भला कर; देश में बसा रह, और सच्चाई में मन लगाए रह। यहोवा को अपने सुख का मूल जान, और वह तेरे मनोरथों को पूरा करेगा। - भजन 37:3-4

बाइबल पाठ: निर्गमन 31:1-11
Exodus 31:1 फिर यहोवा ने मूसा से कहा,
Exodus 31:2 सुन, मैं ऊरी के पुत्र बसलेल को, जो हूर का पोता और यहूदा के गोत्र का है, नाम ले कर बुलाता हूं।
Exodus 31:3 और मैं उसको परमेश्वर की आत्मा से जो बुद्धि, प्रवीणता, ज्ञान, और सब प्रकार के कार्यों की समझ देनेवाली आत्मा है परिपूर्ण करता हूं,
Exodus 31:4 जिस से वह कारीगरी के कार्य बुद्धि से निकाल निकाल कर सब भांति की बनावट में, अर्थात सोने, चांदी, और पीतल में,
Exodus 31:5 और जड़ने के लिये मणि काटने में, और लकड़ी के खोदने में काम करे।
Exodus 31:6 और सुन, मैं दान के गोत्र वाले अहीसामाक के पुत्र ओहोलीआब को उसके संग कर देता हूं; वरन जितने बुद्धिमान है उन सभों के हृदय में मैं बुद्धि देता हूं, जिस से जितनी वस्तुओं की आज्ञा मैं ने तुझे दी है उन सभों को वे बनाएं;
Exodus 31:7 अर्थात मिलापवाला तम्बू, और साक्षीपत्र का सन्दूक, और उस पर का प्रायश्चित्तवाला ढकना, और तम्बू का सारा सामान,
Exodus 31:8 और सामान सहित मेज़, और सारे सामान समेत चोखे सोने की दीवट, और धूपवेदी,
Exodus 31:9 और सारे सामान सहित होमवेदी, और पाए समेत हौदी,
Exodus 31:10 और काढ़े हुए वस्त्र, और हारून याजक के याजक वाले काम के पवित्र वस्त्र, और उसके पुत्रों के वस्त्र,
Exodus 31:11 और अभिषेक का तेल, और पवित्र स्थान के लिये सुगन्धित धूप, इन सभों को वे उन सब आज्ञाओं के अनुसार बनाएं जो मैं ने तुझे दी हैं।


एक साल में बाइबल: 
  • न्यायियों 19-21
  • लूका 7:31-50



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें