मुझे रिले दौड़ देखना पसन्द है। उन धावकों की
शारीरिक सामर्थ्य, तीव्र गति, कौशल, और सहनशक्ति मुझे चकित करते हैं। परन्तु उस
दौड़ का एक निर्णायक पल सदा ही मेरे ध्यान को खींचता है और मुझे व्याकुल करता है।
यह वह पल है जब एक धावक से दूसरे को बैटन (डंडा) पकड़ाया जाता है। विलम्ब का एक
क्षण, एक चूक, और दौड़ हारी जा सकती है।
एक रीति से मसीही विश्वासी भी, अपने विश्वास
और प्रभु तथा उसके वचन के ज्ञान के “बैटन” को लिए हुए, एक प्रकार की रिले दौड़ में
हैं। परमेश्वर का वचन बाइबल हमें इस “बैटन” को एक से दूसरी पीढ़ी को थमाने के
दायित्व के बारे में बताती है । भजन 78 में भजनकार आसाप ने कहा: “...मैं
प्राचीन काल की गुप्त बातें कहूंगा, जिन बातों को हम ने
सुना, और जान लिया, और हमारे बाप दादों
ने हम से वर्णन किया है। उन्हे हम उनकी
सन्तान से गुप्त न रखेंगें, परन्तु होनहार पीढ़ी के लोगों से,
यहोवा का गुणानुवाद और उसकी सामर्थ और आश्चर्यकर्मों का वर्णन
करेंगें” (पद 2-4)।
मूसा ने भी कुछ ऐसा ही इस्राएलियों से भी
कहा: “यह अत्यन्त आवश्यक है कि तुम अपने विषय में सचेत रहो, और अपने मन की बड़ी चौकसी करो, कहीं ऐसा न हो कि जो
जो बातें तुम ने अपनी आंखों से देखीं उन को भूल जाओ, और वह
जीवन भर के लिये तुम्हारे मन से जाती रहे; किन्तु तुम उन्हें
अपने बेटों पोतों को सिखाना” (व्यवस्थाविवरण 4:9)।
हम मसीही विश्वासियों के लिए निर्देश है कि,
प्रेम और साहस के साथ भरसक प्रयास करें कि “...जिसने तुम्हें अन्धकार में से अपनी
अद्भुत ज्योति में बुलाया है, उसके गुण...” (1 पतरस 2:9), और
उसकी शिक्षाओं को आने वाली पीढ़ियों को सौंपें जिससे वे भी परमेश्वर की निकटता और
समझ-बूझ में बढ़ सकें, मसीही जीवन में अग्रसर हो सकें। - लॉरेंस दरमानी
आज मसीह के
लिए जीवन व्यतीत करने के द्वारा
हम भावी पीढ़ियों पर भला प्रभाव डालते हैं।
और जो
बातें तू ने बहुत गवाहों के साम्हने मुझ से सुनी हैं, उन्हें विश्वासी मनुष्यों को सौंप दे; जो औरों को भी
सिखाने के योग्य हों। - 2 तिमुथियुस 2:2
बाइबल पाठ:
भजन 78:1-8
Psalms 78:1 हे मेरे लोगों, मेरी शिक्षा सुनो; मेरे वचनों की ओर कान लगाओ!
Psalms 78:2 मैं अपना मूंह नीतिवचन कहने के लिये खोलूंगा; मैं
प्राचीन काल की गुप्त बातें कहूंगा,
Psalms 78:3 जिन बातों को हम ने सुना, और जान लिया, और हमारे बाप दादों ने हम से वर्णन किया है।
Psalms 78:4 उन्हे हम उनकी सन्तान से गुप्त न रखेंगें, परन्तु
होनहार पीढ़ी के लोगों से, यहोवा का गुणानुवाद और उसकी सामर्थ्य
और आश्चर्यकर्मों का वर्णन करेंगें।
Psalms 78:5 उसने तो याकूब में एक चितौनी ठहराई, और
इस्त्राएल में एक व्यवस्था चलाई, जिसके विषय उसने हमारे
पितरों को आज्ञा दी, कि तुम इन्हे अपने अपने लड़के बालों को
बताना;
Psalms 78:6 कि आने वाली पीढ़ी के लोग, अर्थात जो लड़के
बाले उत्पन्न होने वाले हैं, वे इन्हे जानें; और अपने अपने लड़के बालों से इनका बखान करने में उद्यत हों, जिस से वे परमेश्वर का आसरा रखें,
Psalms 78:7 और ईश्वर के बड़े कामों को भूल न जाएं, परन्तु
उसकी आज्ञाओं का पालन करते रहें;
Psalms 78:8 और अपने पितरों के समान न हों, क्योंकि उस
पीढ़ी के लोग तो हठीले और झगड़ालू थे, और उन्होंने अपना मन
स्थिर न किया था, और न उनकी आत्मा ईश्वर की ओर सच्ची रही।
एक
साल में बाइबल:
- श्रेष्ठगीत 4-5
- गलतियों 3
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें