मार्च
1974 में चीन में कुछ किसानों द्वारा कूँआ खोदते समय एक चौंका देने वाली खोज हुई:
मध्य चीन की उस सूखी भूमि में चीन की प्रसिद्ध टेराकोटा सेना छुपी हुई थी – मिट्टी
की आदम-कद मूर्तियाँ जिन्हें आग में पका कर मजबूत किया गया था, और जो ईसा-पूर्व
तीसरी शताब्दी में बनाई गई थीं। उस अद्भुत खोज में 8000 सैनिकों, 150 अश्वरोही
सेना, 130 रथ, जिन्हें 520 घोड़े खींच रहे थे पाए गए। वह टेराकोटा सेना चीन के
प्रमुख सैलानी स्थलों में से एक बन गई है, जहाँ दस लाख से भी अधिक सैलानी प्रति
वर्ष आते हैं। वह अद्भुत खज़ाना शताब्दियों तक छिपा पड़ा रहा, परन्तु अब उसे सँसार
के साथ साझा किया जा रहा है।
परमेश्वर
के वचन बाइबल में प्रेरित पौलुस ने लिखा, कि हम मसीही अनुयायियों में एक खज़ाना
उपलब्ध करवाया गया है, जिसे हमें संसार के साथ बाँटना है: “परन्तु हमारे पास यह
धन मिट्ठी के बरतनों में रखा है, कि यह असीम सामर्थ
हमारी ओर से नहीं, वरन परमेश्वर ही की ओर से ठहरे” (2 कुरिन्थियों 4:7)। हमारे अन्दर रखा गया वह खज़ाना मसीह यीशु के प्रेम
और उसमें सँसार के प्रत्येक व्यक्ति को मिल सकने वाली पापों की क्षमा तथा उद्धार
का सन्देश है।
इस
खजाने को हमें छिपा कर नहीं रखना है वरन इसे सँसार के साथ बाँटना है जिससे
परमेश्वर के प्रेम और अनुग्रह में होकर सँसार के प्रत्येक स्थान के लोग परमेश्वर
के परिवार में सम्मिलित हो सकें। आज, हम मसीही विश्वासियों में निवास करने वाली परमेश्वर
की पवित्र आत्मा की सहायता से, इस अद्भुत खजाने को किसी के साथ बाँटें। - बिल
क्राउडर
औरों को मसीही जीवन की अपनी गवाही को देखने
और सुनने दें।
और लोग दिया जलाकर पैमाने के नीचे नहीं
परन्तु दीवट पर रखते हैं, तब उस से घर के सब लोगों को प्रकाश
पहुंचता है। उसी प्रकार तुम्हारा उजियाला मनुष्यों के साम्हने चमके कि वे तुम्हारे
भले कामों को देखकर तुम्हारे पिता की, जो स्वर्ग में हैं,
बड़ाई करें। - मत्ती 5:15-16
बाइबल पाठ: 2 कुरिन्थियों 4: 1-7
2 Corinthians 4:1
इसलिये जब हम पर ऐसी दया हुई, कि हमें यह सेवा मिली, तो हम हियाव नहीं छोड़ते।
2 Corinthians 4:2
परन्तु हम ने लज्ज़ा के गुप्त कामों को त्याग दिया, और न
चतुराई से चलते, और न परमेश्वर के वचन में मिलावट करते हैं,
परन्तु सत्य को प्रगट कर के, परमेश्वर के
साम्हने हर एक मनुष्य के विवेक में अपनी भलाई बैठाते हैं।
2 Corinthians 4:3
परन्तु यदि हमारे सुसमाचार पर परदा पड़ा है, तो यह नाश होने
वालों ही के लिये पड़ा है।
2 Corinthians 4:4 और
उन अविश्वासियों के लिये, जिन की बुद्धि को इस संसार के
ईश्वर ने अन्धी कर दी है, ताकि मसीह जो परमेश्वर का
प्रतिरूप है, उसके तेजोमय सुसमाचार का प्रकाश उन पर न चमके।
2 Corinthians 4:5
क्योंकि हम अपने को नहीं, परन्तु मसीह यीशु को प्रचार करते
हैं, कि वह प्रभु है; और अपने विषय में
यह कहते हैं, कि हम यीशु के कारण तुम्हारे सेवक हैं।
2 Corinthians 4:6
इसलिये कि परमेश्वर ही है, जिसने कहा, कि
अन्धकार में से ज्योति चमके; और वही हमारे हृदयों में चमका,
कि परमेश्वर की महिमा की पहिचान की ज्योति यीशु मसीह के चेहरे से
प्रकाशमान हो।
2 Corinthians 4:7
परन्तु हमारे पास यह धन मिट्ठी के बरतनों में रखा है, कि यह
असीम सामर्थ हमारी ओर से नहीं, वरन परमेश्वर ही की ओर से
ठहरे।
एक साल में बाइबल:
- उत्पत्ति 46-48
- मत्ती 13:1-30
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें